Wednesday, October 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

मांडूल दुर्लभ जाति के सवा करोड़ के सांप के साथ 2 गिरफ्तार

मांडूल दुर्लभ जाति के सवा करोड़ के सांप के साथ 2 गिरफ्तार

पालघर : महाराष्ट्र की पालघर क्राइम ब्रांच की बोइसर यूनिट ने मांडूल दुर्लभ प्रजाति के सांप की तस्करी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है। सांप की कीमत एक करोड़ 20 लाख बताई जा रही है। सांप औषधि बनाने और काला जादू में बिक्री के लिए लाया गया था। पालघर क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र वनकोटि को सूचना मिली कि दो तस्कर नालासोपारा में किसी दुर्लभ प्रजाति का सांप बेचने आने वाले हैं। सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच की बोईसर यूनिट के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रताप दराडे और उनकी टीम ने नालासोपारा (पश्चिम) में रेलवे स्टेशन के बाहर शशांत योगेश मोदलीयर (32) और मोहसिन रहीम कुरैशी (30) को हिरासत में ले लिया। वनकोटि ने बताया कि दोनों के पास से तलाशी में लगभग 4 फुट लंबा, 1.5 किलो वजनी मांडूल प्रजाति का एक सांप बरामद हुआ। फिलहाल, नालासोपारा पुलिस वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला
महाराष्ट्र विधानसभा विधायक दल के नेता चुनेंगे राहुल गांधी

महाराष्ट्र विधानसभा विधायक दल के नेता चुनेंगे राहुल गांधी

मुंबई : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी महाराष्ट्र विधानसभा में विधायक दल के नेता का चयन करेंगे। सोमवार को विधानभवन में हुई कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में लोकसभा में विपक्ष के नेता व महाराष्ट्र कांग्रेस पार्टी प्रभारी मल्लिकार्जुन खडगे ने प्रत्येक विधायक से अलग-अलग बात की। बैठक में दर्जनभर विधायक नहीं आए। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद ही महाराष्ट्र विधानसभा को कांग्रेस संसदीय दल को नया नेता मिलेगा। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता व कांग्रेस संसदीय दल के नेता राधाकृष्ण विखे पाटील ने पार्टी से नाराज होकर पद से इस्तीफा दे दिया है, जिसके चलते पार्टी को नया नेता चुनना पड़ेगा। इसके लिए सोमवार को पार्टी ने बैठक बुलाई थी। बताया जा रहा है कि ज्यादातर विधायक विजय वडेट्टीवार को संसदीय दल का नेता चुने जाने पर सहमत हैं, लेकिन वडेट्टीवार के नाम पर अंतिम मोहर कांग्रे
रेंगने वाली गठबंधन सरकार देशहित में नहीं: शिवसेना

रेंगने वाली गठबंधन सरकार देशहित में नहीं: शिवसेना

मुंबई : एग्जिट पोल आने के बाद शिवसेना ने कहा है कि कई छोटे दलों के समर्थन से ''रेंगने वाली'' गठबंधन सरकार देश हित में नहीं है। विपक्ष को सच्चाई स्वीकार कर लेना चाहिए कि इस चुनाव में उनके लिए विरोधी दल में बैठने के अलावा कोई जगह नहीं बचा है। रविवार को लोकसभा के चुनाव खत्म हो गए। गुरुवार 23 को मतगणना होगी। चुनाव खत्म होते ही एग्जिट पोल आए जिसमें एनडीए को पूर्व बहुमत की सरकार बताया गया है। शिवसेना का कहना है कि जिस तरह से एग्जिट पोल आए हैं उससे ऐसा लगता है कि विपक्ष की एकजुटता शायद ही चुनाव नतीजे आने तक टिकी रहे। पार्टी का कहना है कि तेदेपा प्रमुख चंद्रबाबू नायडू कांग्रेस नेताओं के अलावा राकांपा प्रमुख शरद पवार से दिल्ली मुलाकात की। नायडू के इधर से उधर भाग कर स्वयं को थका रहे हैं क्योंकि इस 'संभावित गठबंधन' के 23 मई को चुनाव परिणाम आने के बाद टिके रहने की कोई गारंटी नहीं है। पार्टी ने कहा, ना
गर्म पानी से जल गई महिला यात्री, एयरलाइन ने मुआवजा देने से किया इनकार

गर्म पानी से जल गई महिला यात्री, एयरलाइन ने मुआवजा देने से किया इनकार

मुंबई : स्पाइसजेट एयरलाइन की एक फ्लाइट में क्रू मेंबर की लापरवाही का मामला सामने आया है, जिसके चलते एक महिला यात्री के शरीर में जलने के निशान पड़ गए और उसे कोचीन एयरपोर्ट में इलाज के लिए रुकना पड़ा। दरअसल मुंबई से कोचीन जाने वाली फ्लाइट एसजी-153 में एक अटेंडेंट ने एक वरिष्ठ नागरिक को खौलता हुआ पानी सर्व किया, जिसे वह संभाल नहीं सके और गिलास का पानी बगल में बैठी महिला यात्री पर गिर गया। महिला काम के सिलसिले में यात्रा कर रही थी लेकिन इस घटना में उनकी जांघ में 20 फीसदी तक बर्न इंजरी हो गई। इसके चलते महिला को कोचीन एयरपोर्ट में ही रुकना पड़ा। महिला ने एयरलाइन से मुआवजे की मांग की, जिसके लिए उन्हें मना कर दिया गया। मामला 28 मार्च का है, नविता सिंह (बदला हुआ नाम) सीट नंबर 32एफ में बैठी थीं। उन्होंने बताया, 'एक बुजुर्ग शख्स उनके बगल वाली सीट में बैठे थे और एयर होस्टेज से गर्म पानी मंगवाया। अगर
भाजपा जिलाध्यक्ष को मीरा-भाईंदर मनपा का झटका

भाजपा जिलाध्यक्ष को मीरा-भाईंदर मनपा का झटका

मीरा-भाईंदर: मीरा-भाईंदर मनपा आयुक्त ने भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत म्हात्रे को झटका देते हुए बीते वर्ष हुए 'सीएम चषक' का बकाया उनके संपत्ति कर में जोड़कर वसूलने का आदेश दिया है। वहीं, म्हात्रे ने आयुक्त के इस फैसले को गलत बताते हुए शुल्क न भरने की बात कही है। बीते वर्ष भाजपा ने राज्य स्तर पर 'सीएम चषक' का आयोजन किया था। मीरा-भाईंदर में भी बड़े पैमाने पर आयोजन किया गया था, जिसमें भाईंदर (पश्चिम) स्थित सुभाषचंद्र बोस मैदान भाड़े पर लिया गया था। मैदान का इस्तेमाल 30 दिन के लिए हुआ था, लेकिन भाजपा ने केवल 7 दिन का ही शुल्क मनपा की तिजोरी में जमा किया। इसी को लेकर आरटीआई ऐक्टिविस्ट कृष्णा गुप्ता ने मनपा में शिकायत कर दी। बार-बार नोटिस दिए जाने के बाद भी जब भाजपा ने 8 लाख 66 हजार रुपये का बकाया शुल्क नहीं भरा, तो आयुक्त बालाजी खतगवकर ने इसे म्हात्रे के संपत्ति कर में जोड़कर वसूलने का आदेश दिया है। गौरत
पिता के सामने लॉरी ने बेटे को कुचला

पिता के सामने लॉरी ने बेटे को कुचला

मुंबई : मुंबई में 13 साल के किशोर की शनिवार को सड़क दुघर्टना में मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त रणजीत कनौजिया के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, रणजीत दोपहर करीब एक बजे अपने पिता मनीष के साथ स्कूटी पर बैठा था। पिता की स्कूटी एम. ए. रोड पर ओम शक्ति बिल्डिंग के पास से गुजर रही थी, कि तभी पीछे से आ रही एक लॉरी ने स्कूटी को जोर से टक्कर मारी। टक्कर इतनी जोर से लगी थी कि पिता और पुत्र दोनों सड़क पर गिर गए। लॉरी की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि उसका टायर सड़क पर गिरे रणजीत के ऊपर से निकल गया। पिता मनीष का हाथ भी बुरी तरह कुचल गया। पिता और पुत्र दोनों को सायन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने रणजीत को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने लॉरी ड्राइवर अजब पॉल को घेर लिया। पब्लिक ने उसे बहुत पीटा। कुछ मिनट बाद जब अंटॉप हिल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो पब्लिक ने उसे पुलिस को सौंप दि
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों के जवाब ना देने के मामले में मोदी के साथ आई शिवसेना

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों के जवाब ना देने के मामले में मोदी के साथ आई शिवसेना

मुंबई : राजधानी नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मुख्यालय पर शुक्रवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सवालों का जवाब नहीं देने के मामले में शिवसेना ने शनिवार को उनका समर्थन किया। गौरतलब है कि इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने ही सारे सवालों के जवाब दिए। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मोदी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ मंच पर मौजूद थे लेकिन उन्होंने पार्टी के अनुशासन का हवाला देते हुए किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया। शिवसेना के नेता और राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा, ‘संवाददाता सम्मेलन अमित शाह का था और मोदी वहां पार्टी कार्यकर्ता की हैसियत से मौजूद थे। ऐसा नहीं है कि वह सवाल का जवाब नहीं देते। उन्होंने प्रिंट और टीवी दोनों को साक्षात्कार दिया है।’ मीडिया से बातचीत में संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री अपने भाषणों के जरिए
फोनी तूफान पीड़ितों को मुंबई से भेजी गई राहत सामग्री

फोनी तूफान पीड़ितों को मुंबई से भेजी गई राहत सामग्री

मुंबई : मुंबई में रह रहे लाखों उड़िया प्रवासी और देश के अन्य प्रवासियों की अथक मेहनत से अब फोनी समुद्री तूफान से पीड़ित ओडिशावासियों को राहत सामग्री भेजी जाने लगी है। पिछले दिनों 12,000 लीटर पानी की बोतलें रवाना की गई थीं। इसी कड़ी में शुक्रवार शाम 5 बजे नवी मुंबई शहर के केरल भवन से 25 टन खाद्य राहत सामग्री व अन्य सामग्री संग्रहित करके 18 पहियों वाले ट्रक से रवाना कर दी गई। पेशे से सीए आर.के. महापात्रा ने बताया कि प्रवासी उड़िया समाज की तरफ से तीन चरणों में सहायता करने की योजना बनाई है। इसमें एक तात्कालिक सहायता, दूसरी विस्तारित सहायता, तीसरी लंबे समय के लिए सहायता है। तात्कालिक सहायता अभियान में 12,000 लीटर पानी की बोतलें तूफान के 12 घंटे के भीतर रवाना की गई थीं। विस्तारित सहायता में 20 टन खाद्य व अन्य सामग्री भेजने का लक्ष्य रखा था, लेकिन सहायता अधिक मिलने से 25 टन सामग्री भेजी है। लंबे स
महाराष्ट्र में 34 प्रतिशत बच्चों को नहीं लगा हेपेटायटिज-बी का टीका

महाराष्ट्र में 34 प्रतिशत बच्चों को नहीं लगा हेपेटायटिज-बी का टीका

मुंबई : महाराष्ट्र में पिछले साल पैदा हुए 34 प्रतिशत बच्चों को हेपेटायटिज-बी का टीका नहीं लगाया जा सका। यह बात सामने आई है, हेल्थ मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम (एचएमआईएस) से मिले आंकड़ों में जिसकी गाइडलाइन्स के अनुसार, जन्म के बाद हर बच्चे को उपरोक्त टीका दिया जाना जरूरी है, ताकि बच्चों में बीमारी का संक्रमण न फैले। आंकड़ों के अनुसार, 2018 में महाराष्ट्र में 14,87,829 बच्चे पैदा हुए थे, इसमें से 9,87,280 बच्चों को हेपेटायटिज-बी का टीका दिया गया, जबकि 5,00,549 बच्चे छूट गए। आंकड़ों पर नजर डालें, तो 66 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण हुआ, जबकि 34 प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण नहीं किया जा सका। जेजे अस्पताल की बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बेला वर्मा ने कहा कि गाइड लाइन्स के अनुसार, बच्चों को यह टीका लगाया जाना चाहिए। यह एक गंभीर संक्रमण है, जो खून, संक्रमति सूई या मां से बच्चों में फैलता है। टीकाकरण न दिए
मॉनसून से पहले तैयारियों पर महाबैठक, महानगर पालिका और रेलवे ने गिनाई समस्याएं

मॉनसून से पहले तैयारियों पर महाबैठक, महानगर पालिका और रेलवे ने गिनाई समस्याएं

मुंबई : मॉनसून के दौरान मुसीबतों को टालने के लिए मई सबसे महत्वपूर्ण महीना होता है। इसी दौरान महानगरपालिका और रेलवे को तालमेल बिठाने की भी जरूरत होती है। पिछले कुछ वर्षों से दोनों एजेंसियां इस तरह की तैयारियों को लेकर सतर्क हुई हैं। बीएमसी के नवनियुक्त आयुक्त प्रवीण परदेसी ने पद संभालने के दूसरे दिन ही पश्चिम रेलवे मुख्यालय पहुंचकर मॉनसून की तैयारियों पर बैठक की। पश्चिम रेलवे द्वारा बारिश के पानी की निकासी के लिए नालों की सफाई, रेलवे ट्रैक के पास कचरे की डम्पिंग, ट्रैक के ऊपर से निकलने वाली ओवरहेड पाइप लाइनों की शिफ्टिंग, रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) और फुटओवर ब्रिज (एफओबी) से जुड़े मुद्दों पर बात हुई। गोखले ब्रिज और हाल ही में सीएसटी के पास स्थित हिमालय ब्रिज के हादसे के बाद पुलों की मजबूती को लेकर दोनों एजेंसियां गंभीर हुई हैं। दूसरा मुद्दा पानी के बिलों का था। बीएमसी द्वारा रेलवे को पानी सप्ला