Friday, July 11metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

मुंबई की लोकल ट्रेन है टूरिस्ट की फर्स्ट क्लास पसंद

मुंबई की लोकल ट्रेन है टूरिस्ट की फर्स्ट क्लास पसंद

मुंबई : दुनिया में सबसे सस्ती परिवहन व्यवस्था शायद मुंबई में ही है। इसमें भी मुंबई लोकल तो सबसे सस्ती है। इसलिए सैरसपाटे के लिए आने वाले पर्यटकों की पहली पसंद मुंबई लोकल होती है। इसका एक प्रमाण यह भी है कि पश्चिम रेलवे ने अप्रैल 2018 से मार्च 2019 तक 4.69 करोड़ रुपये के टूरिस्ट टिकट बेचे हैं। टूरिस्ट टिकट का मतलब है 1 दिन, 3 दिन या 5 दिन का वह टिकट, जिसे एक बार खरीदने पर मुंबई उपनगरीय रूट पर कहीं भी उतने दिनों के लिए घूमा जा सकता है। पश्चिम रेलवे से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में औसतन 356 फर्स्ट क्लास टूरिस्ट टिकटों की बिक्री होती है, जबकि रोजाना औसतन 223 टिकट सेकंड क्लास के बिकते हैं। आमतौर पर मुंबई की उपनगरीय ट्रेनों में क्षमता से कहीं ज्यादा भीड़ होती है। ऐसे में बाहर से सैरसपाटे के लिए आने वालों की पहली पसंद फर्स्ट क्लास होती है, जहां अपेक्षाकृत कम भीड़ होती है। फर्स्ट क्लास
अगवा किए गए युवकों को धारदार हथियार से काटा, नवादा में मिली लाशें

अगवा किए गए युवकों को धारदार हथियार से काटा, नवादा में मिली लाशें

बिहार: बिहार के नवादा जिले में तीन युवकों की लाशें मिलने से सनसनी फैल गई. तीनों युवकों को जमुई से अगवा किया गया था. तीनों को तेजधार हथियार से काटकर मौत के घाट उतारा गया है. जमुई पुलिस उन्हें तलाश कर रही थी. अब पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक जमुई के सिकंदरा इलाके में रहने वाले तीन युवकों राजकुमार उर्फ पल्लू, जितेंद्र कुमार और विक्की कुमार को 24 मई की शाम अगवा कर लिया गया था. तभी से परिजन और पुलिस उन तीनों को खोज रहे थे. लेकिन उनका कुछ पता नहीं चला. इसी दौरान बुधवार की सुबह तीनों युवकों के शव नवादा के कौआकोल थाना क्षेत्र में स्थित भोरमबाग पहाड़ से बरामद किए गए. किसी ने पुलिस को वहां तीन शव पड़े होने की सूचना दी थी. कौआकोल थाने के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जमुई के सिकंदरा के रहने वाले अगवा किए गए तीनों युवकों के शव भोरमबाग पहाड़ से
मुंबई के हाइवे को ग्रीन हाइवे में बदलेगा सिख समुदाय

मुंबई के हाइवे को ग्रीन हाइवे में बदलेगा सिख समुदाय

मुंबई : देश में बढ़ते तापमान को देखते हुए सिख समाज ने पर्यावरण सुधारने की कवायद शुरू की है। महाराष्ट्र सिख असोसिएशन की तरफ से मुंबई और सटे उपनगर में ग्रीन हाइवे मिशन की शुरुआत मानखुर्द चुंगी नाका के पास पद्मश्री संत बाबा सेवा सिंह के हाथों हुआ। मिशन के तहत सायन- पनवेल हाइवे पर मानखुर्द से लेकर पनवेल तक 11 हजार पौधे लगाए गए। सिख समाज इन पौधों का तीन साल तक रखरखाव करेगा। दक्षिण मध्य मुंबई के सांसद राहुल शेवाले ने कहा कि गुरूनानक की 550वें प्रकाश परब पर मुंबई और महाराष्ट्र में पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण एक सराहनीय प्रयास है। सिख समुदाय हमेशा समाज की सेवा करता रहा है। ऐसे ही अन्य समाज और सामाजिक संस्थाओं को पर्यावरण को लेकर पहल की शुरुआत करनी चाहिए। असोसिएशन के संयोजक बाल मलकीत सिंह ने कहा, 'गुरूनानक की 550वीं जयंती के उपलक्ष्य में ग्रीन हाइवे मिशन की शुरुआत की गई है। इस मिशन के तहत म
खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में डॉक्टर गिरफ्तार

खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में डॉक्टर गिरफ्तार

मुंबई : बीएमसी के बीवाईएल नायर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में रेजिडेंट डॉक्टर पायल तडवी की खुदकुशी के मामले में आरोपी तीन सीनियरों में से एक महिला डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जातिसूचक तानों और रैगिंग से परेशान होकर पायल ने 22 मई को खुदकुशी कर ली थी। पुलिस के मुताबिक, खुदकुशी से पहले पायल ने अपनी मां से फोन पर कहा था कि वह अपनी तीनों सीनियर डॉक्टरों के उत्पीड़न से परेशान है और अब इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। आरोपी डॉ. भक्ति माहिरे को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है। डॉ. भक्ति को बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। बाकी दो आरोपियों ने अग्रिम जमानत के लिए कोर्ट में आवेदन किया है। अस्पताल की सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर हेमा आहुजा, डॉ. भक्ति महिरे और डॉ. अंकिता खंडेलवाल पर डॉ. पायल का मानिसक शोषण करने का आरोप है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी अस्पताल से कार्रवाई करने
पावर लूम में शेड से गिरने पर मजदूर की मौत

पावर लूम में शेड से गिरने पर मजदूर की मौत

भिवंडी: न्यू कनेरी स्थित कल्पना कंपाउंड के एक पावर लूम कारखाने के शेड में लगा सीमेंट का पतरा बदलते समय नीचे गिरने के कारण एक मजदूर की मौत हो गई। गायत्रीनगर का रहने वाला मजदूर गणेश शामल (45) न्यू कनेरी स्थित कल्पना कंपाउंड में पावर लूम मालिक रामल्लु दिटी के कारखाने के शेड में लगा सीमेंट का पतरा बदल रहा था। तभी वह टूट गया, जिससे वह नीचे गिर गया। बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
आदित्य लड़ सकते हैं चुनाव, हो सकते हैं CM फेस

आदित्य लड़ सकते हैं चुनाव, हो सकते हैं CM फेस

मुंबई : शिवसेना के भीतर करीब 52 साल बाद (1966 में पार्टी बनी थी) एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है। अभी तक पार्टी में सिर्फ 'रिमोट कंट्रोल' की भूमिका में रहते आए ठाकरे परिवार (बालासाहेब ठाकरे और उद्धव ठाकरे) में अब शायद पहली बार कोई चुनाव लड़कर सामने से राजनीतिक लड़ाई लड़ने को तैयार है। जी हां, उद्धव ठाकरे के बेटे और युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र में अक्टूबर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में बतौर शिवसेना प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में देशभर में एनडीए की प्रचंड जीत और महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन के शानदार प्रदर्शन के बाद 28 साल के आदित्य ने अब चुनाव के जरिए अब सामने से राजनीति में आने का मन बनाया है। 'महाराष्ट्र आपका इंतजार कर रहा है...आदित्य' दरअसल, सोमवार को आदित्य के चचेरे भाई और युवा सेना में उनके सहायक
5 करोड़ हफ्ता नहीं मिला, तो तोड़ दिए हाथ

5 करोड़ हफ्ता नहीं मिला, तो तोड़ दिए हाथ

कल्याण : जमीन का व्यवहार करने के लिए एक 70 वर्षीय बुजुर्ग रियल एस्टेट ब्रोकर को पहले बुलाया और एक कमरे में ले जाकर उसके साथ मारपीट की। इतना मारा कि उसके शरीर के कई जगहों पर फैक्चर हो गया और फिर 5 करोड रुपये हफ्ते की मांग की। न देने पर बाद में और पिटाई की धमकी दी। यह घटना डोंबिवली के मानपाड़ा पुलिस स्टेशन की है। मानपाडा पुलिस ने सखाराम गायकर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 70 वर्षीय बुजुर्ग गंभीर अवस्था में डोंबिवली के एम्स हॉस्पिटल में अपना इलाज करा रहे हैं। डोंबिवली पूर्व रीजेंसी में रहने वाले डॉक्टर मोती चंद गुप्ता 70 रियल एस्टेट ब्रोकर का काम करते हैं। रविवार शाम सखाराम गायकर ने गुप्ता को जमीन का व्यवहार करने के लिए रिद्म बार के बगल में एक बंद पड़े कमरे में बुलाया और वहां बुलाकर गुप्ता को कहने लगा कि तुम गांव वालों की जमीन बहुत बेचे हो और खूब पैसा कमाए हो, मुझे पांच करोड़ रुपये दो।
हेल्मेट नहीं पहनने वाले 5 लाख लोगों पर कार्रवाई

हेल्मेट नहीं पहनने वाले 5 लाख लोगों पर कार्रवाई

मुंबई : महाराष्ट्र में दुपहिया वाहन चलाते समय हेल्मेट नहीं पहनने वाले लगभग 5 लाख चालकों पर अब तक कार्रवाई की जा चुकी है। यह कार्रवाई जनवरी से अप्रैल 2019 के बीच हुई है। इनमें से 3 लाख, 39 हजार, 982 राज्य में और 1 लाख, 41 हजार, 730 लोगों पर मुंबई में कार्रवाई हुई है। इतनी बड़ी कार्रवाई का मतलब है कि सुरक्षा अभियान चलाने के बावजूद लोग हेल्मेट पहनने की प्रति सचेत नहीं हुए हैं। वसूला गया 8 करोड़ का जुर्माना पांच लाख लोगों पर की गई कार्रवाई में अब तक 8 करोड़, 32 लाख रुपये का जुर्माना वसूला जा चुका है। इस मामले में सूचना देते हुए परिवहन मंत्री दिवाकर रावते ने बताया कि बिना हेल्मेट दुपहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई बढ़ा दी गई है। फिलहाल राज्य सरकार की ओर से हेल्मेट पहनने को लेकर नियम सख्त नहीं किए गए हैं। अभी केवल मौजूदा नियमों को अमल में लाने का जनता से निवेदन किया जा रहा है। परिवहन
जल्द मिलेगी इन बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए जमीन

जल्द मिलेगी इन बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए जमीन

मुंबई : आचार संहिता समाप्त हो चुकी है। सरकार वही है, जो पहले थी। इसीलिए अब उन सभी परियोजनाओं में ऊर्जा फूंकी जा रही है, जिनकी योजना गत पांच वर्षों में बनी थी। मुंबई उपनगरीय रेलवे के लिए पश्चिम रेलवे पर विरार से डहाणू के बीच दो और पटरियां बिछाना और पनवेल-डहाणू के बीच नया कॉरिडोर बनाना जरूरी है। एमयूटीपी 3 का हिस्सा रहीं ये परियोजनाएं प्लानिंग स्टेज पर तैयार हैं। इन्हें साकार करने के लिए जमीन की जरूरत होगी, जो राज्य सरकार की ओर से मुहैया कराई जाएगी। जल्दी मिलेगी जमीन सोमवार को एमयूटीपी-3 की प्रगति पर राज्य सरकार और मुंबई रेल विकास निगम (एमआरवीसी) की एक बैठक हुई। इस बैठक में एमयूटीपी के विभिन्न प्रॉजेक्ट्स पर बात हुई लेकिन खासतौर पर पनवेल-कर्जत और विरार-डहाणू प्रॉजेक्ट पर बात हुई। इन दोनों प्रॉजेक्ट्स के लिए रेलवे की जमीन तैयार है, लेकिन कुछ हिस्से का अधिग्रहण करना है। विरार-डहाणू रूट पर द
विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी-शिवेसना में उत्साह

विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी-शिवेसना में उत्साह

मुंबई : लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद महाराष्ट्र विधानसभा में एक बार फिर भगवा फहराने की संभावना बढ़ गई है। हालिया लोकसभा चुनाव में राज्य की 226 विधानसभा सीटों पर बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को बढ़त मिली है, जबकि विपक्षी कांग्रेस-राकांपा गठबंधन ने 56 सीटों पर बीजेपी-शिवसेना गंठबंधन से ज्यादा वोट हासिल किया है। छह सीटों पर अन्य को बढ़त मिली है। लोकसभा के चुनाव में विधानसभाओं में मिली बढ़त से बीजेपी-शिवेसना खेमा उत्साहित है, वहीं कांग्रेस-राकांपा महागठबंधन में निराशा छाई है। कांग्रेस में अभी इस्तीफों का दौर चल रह है। महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर बीजेपी-शिवसेना गंठबंधन और कांग्रेस-राकांपा ने मिलकर चुनाव लड़ा था। इन चुनावों में बीजेपी ने 23, शिवसेना ने 18, राकांपा ने पांच, कांग्रेस ने एक और एक लोकसभा सीट वंचित बहुजन आघाडी ने जीती। राज्य की 48 लोकसभा सीटों में 288 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं। इस 28