
हेड ऑन जनरेशन तकनीक यात्रियों को मिलेगा कन्फर्म टिकट
मुंबई : रेलवे आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर कम ऊर्जा से टे्रनों को चलाने का प्रयास कर रही है। रेलवे इन दिनों हेड ऑन जनरेशन (एचओजी) तकनीक पर विशेष जोर दे रही है। इस तकनीक से रेलवे को दोहरा फायदा हो रहा है। दरअसल रेलवे इस तकनीक की मदद से डीजल तो बचा ही रही है साथ ही कोच भी बढ़ा रही है, जिसके चलते डिब्बा बढ़ने से यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलना कुछ हद तक आसान हो जाएगा।
बता दें कि हेड ऑन जनरेशन तकनीक के प्रयोग से ट्रेनों में बिजली की सप्लाई इंजन के जरिए होने से पावर कार की जरूरत खत्म हो जाएगी। वर्तमान में एक एसी ट्रेन में दो पावर कार लगाए जाते हैं परंतु हेड ऑन जनरेशन तकनीक के कारण ट्रेन में पावर कार की जरूरत खत्म होने पर उसकी जगह पर एक सामान्य यात्री कोच बढ़ जाता है। इस तकनीक की मदद से यदि किसी ट्रेन में दो कोच बढ़ा दिए जाते हैं तो कम से कम १४० यात्रियों को कन्फर्म सीट मिलने से आरामदायक सफर करने का र