Thursday, October 24metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

टीचर ने की छात्रा की पिटाई, अस्पताल में भर्ती

टीचर ने की छात्रा की पिटाई, अस्पताल में भर्ती

नालासोपारा: तुलिंज पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अलकापुरी स्थित एक स्कूल में शुक्रवार दोपहर एक टीचर ने चौथी क्लास की छात्रा की जमकर पिटाई कर दी। इससे वह बेहोश हो गई। उसे पास स्थित अलायंस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, मिथिलेश मिश्रा की 9 साल की बेटी संध्या अलकापुरी स्थित जेडी आइडल हाई स्कूल में हिंदी मीडियम में पढ़ती है। वह अन्य विद्यार्थियों के साथ मस्ती कर रही थी, तभी इंग्लिश टीचर रोजी ने उसे बुलाया और स्टील की पट्टी से उसके सिर पर मारा, जिससे वह बेहोश हो गई। होश में आने के बाद उसे घर भेज दिया। घर पहुंचते ही वह फिर बेहोश हो गई। फिलहाल, बच्ची का इलाज चल रहा है। बच्ची के पिता पुलिस स्टेशन पहुंचे, तो पुलिस ने अस्पताल की रिपोर्ट आने तक टाल दिया। हालांकि उच्च अधिकारियों के दखल के बाद स्कूल टीचर पर मामला दर्ज किया गया।
‘अंपायर्स से बहस’ पर बोले वीरेंदर सहवाग, धोनी पर 2-3 मैच का प्रतिबंध लगना चाहिए था

‘अंपायर्स से बहस’ पर बोले वीरेंदर सहवाग, धोनी पर 2-3 मैच का प्रतिबंध लगना चाहिए था

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन के एक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ 'नोबॉल' फैसले को लेकर चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर उतर गए थे और फील्ड अंपायर्स से बहस भी की थी। इस गर्मागर्म बहस के बाद मैच रेफरी ने उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी मानते हुए मैच फीस के पचास प्रतिशत का जुर्माना लगाया था, लेकिन कुछ सीनियर्स खिलाड़ी इस सजा से खुश नहीं हैं। पहले पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी सजा को मजाक बताया था अब वीरेंदर सहवाग ने कहा कि धोनी पर कम से कम दो या तीन मैच का निलंबन लगना चाहिए था। पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने हमारी सहयोगी स्पोर्ट्स साइट 'क्रिकबज' से इस बारे में प्रतिक्रिया दी। उन्होंने धोनी के फैसले को गलत बताते हुए कहा, 'मेरे ख्याल से धोनी को मैदान पर नहीं उतरना चाहिए था। वहां मैदान पर बल्लेबाज थे, जो अंपायर्स से नोबॉल पर
कार्तिक या पंत? दूसरे विकेटकीपर के लिए बहस गरम

कार्तिक या पंत? दूसरे विकेटकीपर के लिए बहस गरम

नई दिल्ली : वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा का दिन करीब आ चुका है। सोमवार को मुंबई में मिशन वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा। ऐसे में दूसरे विकेटकीपर के लिए रेस और तेज हो गई है। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को मिली जानकारी के अनुसार टीम प्रबंधन और चयनकर्ता उपलब्ध विकल्पों, दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत के नामों को लेकर काफी गंभीरता से विचार कर रही है। खबरों के अनुसार चयनकर्ता मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई घरेलू वनडे सीरीज के लिए चुनी गई टीम में ज्यादा बदलाव करने के पक्ष में भी नहीं हैं। एमएसके प्रसाद के नेतृत्व वाली चयन समिति की बैठक सोमवार 15 अप्रैल को मुंबई में होगी। और दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए टीम से पर्दा हटाया जाएगा। एक करीबी सूत्र ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'चयनकर्ताओं ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई सीरीज में ही वर्ल्
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को आचार संहिता उल्लंघन के उस मामले में मिली क्लीन चिट

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को आचार संहिता उल्लंघन के उस मामले में मिली क्लीन चिट

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को आचार संहिता उल्लंघन के उस मामले में क्लीन चिट मिल गई है, जिसकी जानकारी जिला निर्वाचन कार्यालय को दी गई थी। कांग्रेस के एक प्रवक्ता द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को एक मौखिक शिकायत की गई थी, जिसमें कहा गया था कि फडणवीस आचार संहिता (10 मार्च को) लागू होने के बाद राजनीतिक बैठकें करने के लिए अपने सरकारी आवास 'वर्षा' का इस्तेमाल कर रहे हैं। आचार संहिता में कहा गया कि सरकारी आवासों का इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्यों के लिए नहीं किया जा सकता। मुंबई शहर के कलेक्टर और निर्वाचन अधिकारी शिवाजी जोंधले ने कहा, ‘हमने शिकायत की जांच की लेकिन हमें कोई ठोस सबूत नहीं मिले। हमें सूचित किया गया था कि मुख्यमंत्री प्रत्येक दिन अपने आवास पर काफी आगंतुकों से मिलते हैं लेकिन यह कोई उल्लंघन नहीं है।’ निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि यदि ऐसी कोई बैठक हुई भी त
मुंबई पुलिस ने आग से बचाई दो जिंदगियां

मुंबई पुलिस ने आग से बचाई दो जिंदगियां

मुंबई : मलाड के बांगुर नगर थाने में कार्यरत पुलिस उपनिरीक्षक रमेश आंबेडकर बुजुर्ग भाई-बहन रणबीर और रणजीत के लिए शनिवार को फरिश्ता बनकर आए। मुंबई पुलिस के अधिकारी की हिम्मत की जहां साईं अमर सोसायटी वाले तारीफ कर रहे हैं, वहीं मुंबई पुलिस के आयुक्त ने भी अपने जवान की बहादुरी पर प्रशस्ति पत्र देकर हौसलाअफजाई की है। घटना शनिवार शाम की है, जब मलाड के बांगुर नगर थाने के तहत एवरशाइन नगर स्थित साईं अमर बिल्डिंग की पहली मंजिल पर अचानक आग लग गई। बिल्डिंग में ज्वलनशील वस्तु होने के कारण आग तेजी से फैलने लगी। इस बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में 67 वर्षीय रणबीर और उनके भाई 65 वर्षीय भाई रणजीत रहते हैं, जो आग की जद में आ गए थे। सोसायटी के लोगों ने बताया कि रणबीर कौर कमरे की खिड़की से मदद के लिए आवाज लगा रही थीं और वहां से बाहर निकलने की कोशिश भी कर रही थीं। लेकिन रणजीत को चलने की तकलीफ की वज
26 अप्रैल तक जमा करना होगा जरूरी कागजात

26 अप्रैल तक जमा करना होगा जरूरी कागजात

मुंबई : शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत वंचित व गरीब समुदाय के लिए आरक्षित 25 फीसदी आरक्षण की पहली ऑनलाइन लॉटरी नवी मुंबई मनपा के शिक्षा विभाग द्वारा 10 अप्रैल को जारी की जा चुकी है। इससे संबंधित सभी लॉटरी विजेताओं को उनके बताये मोबाईल फोन पर एसएमएस द्वारा संदेश भी भेजे जा चुके हैं। मनपा के शिक्षा विभाग का कहना है कि यदि जिन पालकों को अभी तक ऐसे एसएमएस संदेश नहीं मिले हैं, वे स्वयं 'लॉग-इन' ओपन करके अपने बच्चे के लिए इच्छित स्कूल में मिले प्रवेश को जांच लें। जिन बच्चों को प्रवेश मिल गया है, उनके पालकों से मनपा शिक्षा विभाग ने अपील किया है कि वे प्रवेश पत्र सहित व आवेदन में उल्लिखित सभी कागजातों की मूल प्रति तथा उनके दो छायांकित प्रतियों की जांच के लिए जल्द से जल्द वाशी सेक्टर 15/16 स्थित मनपा स्कूल क्रमांक 28 में जाएं। कागजातों की यह जांच दिनांक 11 अप्रैल से 26 अप्रैल 2019 तक सुबह 11.00
पबजी पर नाराज बॉम्बे हाई कोर्ट ने अभिभावकों को दी नसीहत

पबजी पर नाराज बॉम्बे हाई कोर्ट ने अभिभावकों को दी नसीहत

मुंबई :  बॉम्बे हाई कोर्ट ने शुक्रवार को पबजी गेम पर बैन लगाने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए अभिभावकों को भी जिम्मेदारी का एहसास दिलाया। हाई कोर्ट ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों के हाथ में महंगे मोबाइल फोन क्यों देते हैं, जिसकी वजह से वे ऐसे गेम खेलते हैं। अभिभावक अपने मोबाइल फोन पर पासवर्ड डालकर सुरक्षित रखने की जरूरत है, जिससे बच्चे मोबाइल पर गेम नहीं खेल सकें। पबजी गेम के चलते बच्चे पढ़ाई पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। गेम की लत की वजह से खाना-पीना और सोना भी हराम हो गया है। इससे अभिभावक बच्चों को लेकर चिंतित हैं। इसे देखते हुए एक 11 वर्षीय लड़के ने अपने अभिभावक के जरिए हाई कोर्ट में याचिका दायर कर स्कूलों में पबजी गेम पर बैन लगाने की मांग की। इस पर मुख्य जस्टिस प्रदीप नंदराजोग और जस्टिस नितीन जमादार की खंडपीठ में सुनवाई हुई। जस्टिस ने कहा कि वे भी अभिभावक हैं। किसी भी स्कूल में पबजी और मोब
चुनाव बाद सबका चिट्ठा खोलूंगा:  एनसीपी नेता अजित पवार

चुनाव बाद सबका चिट्ठा खोलूंगा: एनसीपी नेता अजित पवार

मुंबई : एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा है चुनाव के समय विपक्ष के जो नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं उसकी असली वजह क्या है, इस बारे में वह चुनाव के बाद दस्तावेजों के साथ सबका चिट्ठा खोलेंगे। अजित पवार ने कहा कि जो नेता बीजेपी में गए हैं, वे टिकट काटे जाने के कारण नहीं, बल्कि बीजेपी द्वारा उन पर दबाव बनाए जाने के कारण शामिल हुए हैं। एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में अजित पवार ने दावा किया, जो नेता बीजेपी में गए हैं उनमें से कुछ को अपना कारखाना बचाने के लिए पैसे की जरूरत थी, कुछ की सहकारी संस्थाएं मुश्किल में हैं और कुछ लोगों पर कर्ज का बोझ है। इसीलिए वह बीजेपी के दबाव में आ गए। बता दें कि एनसीपी के बड़े नेता और माढा लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद प्रतापसिंह मोहितेपाटील के बेटे रणजीत सिंह मोहितेपाटील, महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राधाकृष्ण विखेपाटील के बेटे सुजय विखेपाटील और कांग्रेस-राकां
फेसबुक पर विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता पीएम नरेंद्र मोदी

फेसबुक पर विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट-फेसबुक पर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। मोदी के पर्सनल पेज पर 4.37 करोड़ लाइक्स हैं जबकि उनके आधिकारिक पेज पर 1.37 करोड़ लाइक्स हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मोदी का वर्चस्व इस सच्चाई के बीच बना हुआ है कि हाल के दिनों मे कई वैश्विक नेताओं ने अपने पोस्ट्स को प्रोमोट करने के लिए फेसबुक पर विज्ञापन दिया है। प्रमुख वैश्विक संचार एंजेसी बीसीडब्ल्यू (बर्सन कोहन एंड वोल्फ) द्वारा तैयार ट्वीप्लोमेसी के वार्षिक शोध 2019 वर्ल्ड लीडर ऑन फेसबुक का कहना है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2.3 करोड़ लाइक्स के साथ जहां दूसरे स्थान पर हैं, वहीं जॉर्डन की रानी राएना 1.69 करोड़ लाइक्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं। फेसबुक एल्गोरिदम के हालिया बदलाव के बाद विश्व के कई नेता फेसबुक विज्ञापन के जरिए अपने पोस्ट और पेजों का प्रचार कर रहे हैं। फेसबुक एड लाइब्रेरी के अन
मंत्रीजी के सामने मंच पर ही भिड़े BJP के पदाधिकारी

मंत्रीजी के सामने मंच पर ही भिड़े BJP के पदाधिकारी

मुंबई : मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के चहेते मंत्री गिरीश महाजन के सामने ही जलगांव अमलनेर के चुनाव प्रचार में मंच पर ही मारपीट की घटना हुई। मारपीट के दौरान मंत्री महोदय भी हाथ चलाते हुए दिखाई दिए। दरअसल, लोकसभा टिकट के विवाद को लेकर जलगांव लोकसभा मतदान क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच काफी मनमुटाव है। यही मनमुटाव मंगलवार को चुनावी सभा के दौरान मारपीट में बदल गया। बताया जाता है कि शुरूआत पूर्व विधायक बी एस पाटील के मंच पर बैठने से हुई। बीजेपी के जिला अध्यक्ष उदय वाघ और पूर्व विधायक के बीच मंच पर बैठने को लेकर विवाद से शुरू हुआ और जल्द ही मारपीट में बदल गया। उस वक्त मंच के नीचे से 'वाघ आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं' के नारे लगाए जा रहे थे। गौरतलब है कि बीजेपी ने वहां से वर्तमान सांसद के टी पाटील का टिकट काटकर स्मिता वाघ को दिया था। बाद में उनका भी टिकट काट दिया गया। वहां से पार्टी