Thursday, October 24metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

शिवड़ी में कार्रवाई कर पुलिस ने १२ लाख रुपये नकद किया जब्त

शिवड़ी में कार्रवाई कर पुलिस ने १२ लाख रुपये नकद किया जब्त

मुंबई : रात ढाई बजे शिवड़ी में कार्रवाई कर पुलिस ने १२ लाख रुपये नकद जब्त किया है। चुनाव आयोग के अनुसार, शिवड़ी पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक चंदन शिवे ने रात में गश्त के दौरान शक के आधार पर एक वाहन को रोका। गाड़ी की जांच के दौरान उसमें १२ लाख ५०० रुपये से भरा एक बैग मिला। गाड़ी में बैठे जुबेर समिउल्ला खान से पूछने पर उसने बताया कि वह बिजनस के लिए यह पैसे इकट्ठा किया है। पुलिस ने पूछा कि यह पैसे उसे कहां से मिले, इस पर वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। उसके बाद पुलिस ने जुबेर के साथ सैयद शाहबाज मोहम्मद शाह आलम, युसुफ उस्मान शेख और अकबर सलीम पठान को पुलिस स्टेशन लाई। पुलिस ने यह मामला आयकर विभाग को सौंप दिया है। मामले की जांच आयकर विभाग के उपायुक्त कर रहे हैं।
होर्डिंग के लिए पांच लाख का हफ्ता लेने वाला सांसद कौन:  जितेंद्र आव्हाड

होर्डिंग के लिए पांच लाख का हफ्ता लेने वाला सांसद कौन: जितेंद्र आव्हाड

ठाणे : ठाणे के हीरानंदानी मिडॉज स्थित काशीनाथ घाणेकर सभागृह के करीब मोबाइल विज्ञापन के होर्डिंग गिरने का मामला गरमा गया है। राकांपा के राष्ट्रीय सचिव व विधायक जितेंद्र आव्हाड ने एक सांसद पर हफ्ता लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि होर्डिंग को लगाते समय उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया है और होर्डिंग को अवैध रूप से लगाया गया था। आव्हाड ने आरोप लगाया कि ठाणे के एक सांसद ने होर्डिंग लगाने के लिए पांच लाख रुपये का हफ्ता लिया है। आव्हाड ने उक्त सांसद का नाम उजागर करने की मांग की है। गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में आव्हाड ने बताया कि मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ ने होर्डिंग लगाने के लिए कुछ दिशा-निर्दश दिए हैं, लेकिन ठाणे शहर में इन निर्देशों का पालन नहीं किया गया है। इस अवसर पर आव्हाड के साथ ठाणे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के राकांपा-कांग्रेस आघाडी के प्रत्याशी
अदालतों के बीच डॉन की भागदौड़ बंद

अदालतों के बीच डॉन की भागदौड़ बंद

मुंबई : अमेरिका से प्रत्यर्पित होने के बाद डॉन रवि पुजारी के प्रâंटमैन ओबेद रेडियोवाला को पिछले तीन दिन से मुंबई में दो अदालतों के बीच कस्टडी के लिए दौड़ाया जा रहा था। अंतत: शुक्रवार को ३७ मेट्रोपोलिटन कोर्ट ने उसे महेश भट्ट की हत्या की साजिश केस में ११ अप्रैल तक क्राइम ब्रांच कस्टडी में भेज दिया। इसका दूसरा मतलब यह हुआ कि रेडियोवाला पर इस केस में अब मकोका के तहत मुकदमा नहीं चलेगा। दरअसल पांच साल पहले जब रवि पुजारी के एक दर्जन लोगों को अली मोरानी के बंगले के बाहर हुई गोलीबारी और महेश भट्ट की हत्या की साजिश में गिरफ्तार किया गया था, तब दोनों केसों में क्राइम ब्रांच ने मकोका लगाया था। मोरानी केस में अभी फैसला नहीं आया है। पर महेश भट्ट केस में दस आरोपियों को पांच-पांच साल की सजा सुनाने के बावजूद सेशन कोर्ट ने सभी आरोपियों को मकोका के आरोपों से मुक्त कर दिया था। इसीलिए पिछले तीन दिन से यह सवाल
चुनाव आया है, वादों की नई फसल लाया है

चुनाव आया है, वादों की नई फसल लाया है

मुंबई: पांच साल बाद फिर चुनाव आया है, पिछली बार जो वोट लेकर गया था वह फिर वादों की नई फसल लाया है। पिछली बार भी वादे बड़े-बडे थे, लेकिन सब झूठे निकले। यह दास्तान है गोरेगांव की आरे कॉलोनी नंबर-३० में रहने वाले मतदाताओं की, जो वर्षों से पानी की भीषण किल्लत से जूझ रहे हैं। जहां कुएं और बाबड़ी को गर्मी ले सूखा दिया है और पानी के जो वैकल्पिक स्रोत हैं उन्हें आरे प्रशासन सुखाने पर तुला है। आलम यह है कि स्थानीय महिलाएं, पुरूष और बच्चे हंडी-मटके के साथ सड़क पर आकर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। स्थानीय निवासी विठ्ठल कोरगांवकर ने बताया कि लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। यहां पीने का पानी तो दूर, कप़डे धोने तक के लिए भी पानी खरीदकर लाना पड़ता है। वह कहते हैं स्थानीय सत्ता पर शिवसेना का राज है। स्थानीय निवासी शीतला मानेकर बताते हैं, ‘स्थानीय विधायक ने अपने फंड ने यहां नल लगवाया गया है, जो वर्ष
मुंबई उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ लेंगे नंदराजोग

मुंबई उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ लेंगे नंदराजोग

मुंबई, न्यायाधीश प्रदीप नंदराजोग रविवार को यहां राज भवन में बंबई उच्च न्यायालय के नए मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ लेंगे। राज भवन द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान के अनुसार, महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव रविवार को मनोनीत मुख्य न्यायाधीश को पद की शपथ दिलाएंगे। न्यायाधीश नंदराजोग राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे। वह निवर्तमान मुख्य न्यायाधीश नरेश पाटिल का स्थान लेंगे जो छह अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
बॉस का दाऊद ने करवाया था मर्डर

बॉस का दाऊद ने करवाया था मर्डर

मुंबई : जिस ओबेद रेडियोवाला को दो दिन पहले अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित करके लाया गया, वह दो-ढाई दशक पहले मुंबई में अंडरवर्ल्ड सरगना हुसैन बस्तरा के यहां ड्राइवर था। बाद में उसका दाऊद इब्राहिम ने मुंबई में मर्डर करवा दिया। अंडरवर्ल्ड नेटवर्क की जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया कि हुसैन बस्तरा दाऊद के प्रतिद्वंद्वी गिरोह के लिए काम करता था। उसने दाऊद के परिवार की एक महिला को अपने यहां रखैल बनाकर रखा हुआ था। उस महिला के जरिए उसने डी कंपनी के बारे में अंदर की काफी जानकारी निकाली और प्रतिद्वंद्वी गिरोह के अलावा पुलिस को भी डी कंपनी की बहुत सी टिप्स दीं। उन दिनों डी कंपनी के काफी लोग जब मुंबई में एनकाउंटर में मारे गए, तो दाऊद को उस पर शक गया कि वह ही पुलिस को उसके गैंग के लोगों की जानकारी दे रहा है। इसके बाद दाऊद ने ब्यूटी पॉर्लर में काम करने वाली एक लड़की के जरिए उसके खिलाफ ट्रैप लगाया और
पीटर मुखर्जी की जमानत याचिका खारिज

पीटर मुखर्जी की जमानत याचिका खारिज

मुंबई : विशेष सीबीआई अदालत ने गुरुवार को शीना बोरा हत्याकांड के आरोपी पीटर मुखर्जी की जमानत याचिका खारिज कर दी। मुखर्जी ने हार्ट सर्जरी कराने के बाद स्वास्थ्य का हवाला देते हुए छह महीने के लिए जमानत मांगी थी। पिछले सप्ताह अदालत की अनुमति से मुखर्जी का एक निजी अस्पताल में हार्ट सर्जरी हुई है। उसे अस्पताल से जल्द छुट्टी मिल सकती है। इसीलिए मुखर्जी के स्वास्थ्य का हवाला देते हुए श्रीकांत शिवडे ने विशेष सीबीआई अदालत के न्यायमूर्ति जे.सी. जगदाले से जमानत की गुहार लगाई। उन्होंने ने कहा कि हार्ट सर्जरी के बाद मुखर्जी को शांतिपूर्ण और स्वस्थ माहौल में जीवन बिताने की जरूरत है। कई बार ऑपरेशन के बाद स्वस्थ होने में मरीज को सालभर का समय लग जाता है, इसलिए अदालत कम से कम 6 महीने के लिए जमानत दे। शिवडे ने अदालत से गुहार लगाई थी कि अगर मुखर्जी को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद जेल भेजा गया, तो उसकी मृत्य
बंद हुआ कुर्ला का फुटओवर ब्रिज, यात्री परेशान

बंद हुआ कुर्ला का फुटओवर ब्रिज, यात्री परेशान

मुंबई : मुंबई में मध्य रेलवे ने मंगलवार सुबह कुर्ला के पश्चिम और पूर्व को जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिज को बंद कर दिया है। यात्रियों को इसकी बजाय पश्चिम-पूर्व को जोड़ने वाले भूमिगत मार्ग को इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है, जो इस समय गंदगी से भरा हुआ है। इस ब्रिज की खस्ता हालत की जिम्मेदारी न तो रेलवे प्रशासन लेना चाहता है और न मुंबई महानगरपालिका। रेल ऐक्टिविस्ट सुभाष गुप्ता ने बताया कि ब्रिज बंद करने की वजह पूछने पर बीएमसी और रेलवे प्रशासन एकदूसरे पर डाल रहे हैं। यह ब्रिज बंद करने के बजाय इससे सटे हुए रेलवे के अंदरूनी ब्रिज की मरम्मत की जरूरत है। रेलवे की हद से बाहर वाले फुटओवर ब्रिज से कुर्ला के सभी प्लैटफॉर्मों को जोड़ने वाले ब्रिज की स्थिति कहीं बदतर है। सुभाष ने दावा किया कि लोकल रेल के आने-जाने पर यह ब्रिज हिलने लगता है। रेलवे ने बिना नोटिस दिए अचानक ब्रिज बंद कर दिया और वैकल्पिक भूमिगत म
लोकसभा चुनाव में राज ठाकरे की पार्टी का कोई भी प्रत्‍याशी मैदान में नहीं है

लोकसभा चुनाव में राज ठाकरे की पार्टी का कोई भी प्रत्‍याशी मैदान में नहीं है

मुंबई : कहा जाता है कि राजनीति संभावनाओं का खेल है। शुक्रवार को यह एक बार फिर से सच साबित हो गया जब महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना के चीफ राज ठाकरे को कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन का स्‍टार प्रचारक बना दिया गया। मजेदार बात यह है कि लोकसभा चुनाव में एमएनएस कोई भी प्रत्‍याशी मैदान में नहीं है। यही नहीं एमएनएस का कोई भी विधायक विधानसभा में नहीं है। बीएमसी में उनका एक पार्षद भर है। इसके बाद भी कांग्रेस और एनसीपी ने मुंबई और राज्‍य के अन्‍य हिस्‍सों में उन्‍हें चुनाव प्रचार के लिए उतारा है। राज ठाकरे इसे एक मौके के रूप में देख रहे हैं। उनकी कोशिश है कि पार्टी को गुमनामी से बाहर निकालकर इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अपने पक्ष में हवा बना सकें। उधर, कांग्रेस-एनसीपी उनका इस्‍तेमाल शिवसेना के वोट काटने के लिए करना चाहती हैं। यही नहीं कांग्रेस-एनसीपी लंबे समय के लिए एमएनएस को जिंदा रखना चाहती हैं ता
पार्टियों को देना होगा प्रचार के समय का ध्यान 

पार्टियों को देना होगा प्रचार के समय का ध्यान 

मुंबई : केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के लिए लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों के दूरदर्शन और आकाशवाणी पर प्रक्षेपण और प्रसारण के लिए घंटे तय किए हैं। पार्टियां इतनी ही समय तक प्रचार-प्रसार कर सकती हैं। आयोग की तरफ से 7 राष्ट्रीय और 52 राज्यस्तरीय पार्टियों के लिए प्रचार के प्रक्षेपण और प्रसारण का मिनटों में समय तय किया गया है। दूरदर्शन और आकाशवाणी पर प्रचार करते समय पर प्रसारभारती महामंडल की तरफ से दिए गए समय, प्रचार सामग्री देना होगा। पार्टियों को हिदायत दी गई है कि प्रचार करते समय देश, जाति,धर्म और न्यायालय पर टीका-टिप्पणी न करें। सात राष्ट्रीय पार्टियों को प्रचार के लिए राष्ट्रीय चैनलों पर प्रक्षेपण और प्रसारण के लिए 600 मिनट मिलेंगे। राज्यस्तरीय माध्यमों पर प्रक्षेपण और प्रसारण के लिए 900 मिनट होंगे। 52 राज्यस्तरीय पार्टियों को राज्य में चैनलों पर प्रक्षेपण और प्रसारण