Wednesday, July 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

एनसीपी को झटका, शिवसेना में शामिल हुए हारून खान

एनसीपी को झटका, शिवसेना में शामिल हुए हारून खान

मुंबई : लोकसभा चुनाव के ऐन वक्त पर एनसीपी के पूर्व नगरसेवक हारून खान ने शिवसेना का दामन थाम लिया। हारून के शिवसेना में शामिल होने से उत्तर-पूर्व मुंबई लोकसभा चुनाव क्षेत्र से एनसीपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। हारुन की पत्नी ज्योति हारून खान विक्रोली से नगरसेविका हैं। उनकी पत्नी एनसीपी से जीती थीं। शिवसेना में शामिल होने को बताया घरवापसी शनिवार को हारून मातोश्री पहुंचे। हारून का स्वागत शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने किया। शिवसेना में शामिल होने पर हारून खान ने बताया कि शिवसेना में उनकी घर वापसी हुई है। अपने क्षेत्र का विकास करने के लिए घर वापसी की है। मुझे मेरे मतदान क्षेत्र का विकास करना है, रुके काम को गति देना और इसमें शिवसेना मेरी मदद कर रही है। उत्तर पूर्व मुंबई लोकसभा चुनाव क्षेत्र से एनसीपी के उम्मीदवार संजय पाटील और हारून खान में एकदम से नहीं पटती। विक्रोली पार्क साइट में ह
लोकल पर पत्थरबाजी, आरपीएफ जवान घायल

लोकल पर पत्थरबाजी, आरपीएफ जवान घायल

ठाणे : ठाणे से सीएसएमटी की तरफ जा रही एक लोकल ट्रेन पर अज्ञात व्यक्ति ने कल शनिवार सुबह ९.२५ बजे पत्थर फेंका, जिससे लोकल में ड्यूटी कर रहा जवान घायल हो गया। जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत ठीक है। आरपीएफ ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार ठाणे में तैनात कांस्टेबल अजय कुमार शनिवार को अंबरनाथ से दादर जानेवाली लोकल ट्रेन के दिव्यांग डिब्बे में ड्यूटी कर रहा था। तभी कांजूरमार्ग से विक्रोली स्टेशन के बीच आरओबी (रोड ओवर ब्रिज) से किसी ने पत्थर मार दिया, जो अजय कुमार की नाक और माथे के बीच में लगा। घायल अवस्था में अजय कुमार को घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उन्हें भायखला के रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अजय कुमार का सिटी स्वैâन कराने के बाद पता चला की उनकी नाक की हड्डी नहीं टूटी है। फिल
एक प्रेमी का गजब इश्क, प्रेमिका के बच्चे को ले भागा पुराना प्रेमी

एक प्रेमी का गजब इश्क, प्रेमिका के बच्चे को ले भागा पुराना प्रेमी

ठाणे : रबाले पुलिस थाने में एक प्रेमी का गजब इश्क देखने को मिला है। गिरफ्तार आरोपी ने अपनी पुरानी प्रेमिका को फिर पाने के लिए उसके साढ़े तीन साल के बेटे का अपहरण कर लिया लेकिन प्रेमिका तो मिली नहीं उल्टे वह जेल पहुंच गया। आगे की जांच रबाले पुलिस थाने द्वारा की जा रही है। बता दें कि १८ अप्रैल के दिन आरोपी हेमंत सुभाष मोरे (३२) ने साढ़े तीन साल के रवींद्र शेलार का अपहरण उसके ही घर से कर लिया था। बच्चे के परिवार ने इसकी शिकायत रबाले पुलिस थाने में दर्ज की थी। पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि आरोपी एपीएमसी मार्केट के समीप आनेवाला है जिसके आधार पर पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को उसकी मां के हवाले कर दिया। पुलिस जांच में आरोपी ने बताया कि बच्चे की मां और आरोपी शादी के पहले एक दूसरे से प्रेम करते थे। शादी के बाद भी आरोपी प्रेमिका से प्रेम करता था। आरोपी ने कई बार प्रेमिक
पानी चोरी करनेवाले दोनों आरोपी बाप-बेटे फरार

पानी चोरी करनेवाले दोनों आरोपी बाप-बेटे फरार

ठाणे : पानी की भारी किल्लत के बीच जलवाहिनी में छेद कर प्रतिदिन करीब ५ लाख लीटर पानी की चोरी करने के आरोप में मुंब्रा पुलिस ने बाप-बेटे के विरुद्ध विभिन्न आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपी फरार हैं। फिलहाल पानी चोरी करनेवाले दोनों आरोपी बाप-बेटे फरार हैं। उल्लेखनीय है कि दिवा तथा मुंब्रा के विभिन्न इलाकों में जहां लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है, वहीं दिवा से सटे आगासन रेलवे लाइन के बगल में स्थित जलवाहिनी में छेद कर प्रतिदिन ५ लाख लीटर पानी की चोरी करने का मामला पूरे परिसर में चर्चा का विषय बना हुआ है। एक शिकायत के आधार पर मुंब्रा जल आपूर्ति विभाग के सहायक आयुक्त मनीष जोशी, कार्यकारी अभियंता धनंजय गोसावी के साथ मनपा के अन्य अधिकारियों ने छापेमारी की तो टैंकर माफियाओं की काली करतूतों का भंडाफोड़ हुआ। मनीष जोशी ने बताया कि दिवा के अगासन परिसर स्थित रेलवे फाटक के बग
मीरा रोड में नाबालिग से बलात्कार

मीरा रोड में नाबालिग से बलात्कार

मीरा रोड : मीरा रोड पुलिस ने बलात्कार के दो मामले दर्ज किए हैं। दोनों ही बलात्कारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पहले मामले में एक १६ वर्षीय लड़का उत्तर प्रदेश से मुंबई छुट्टियां बिताने आया था। वह पड़ोस में रहनेवाली एक सात वर्षीय मासूम को इमारत की छत पर ले जाकर दुष्कर्म किया। काफी देर से मासूम घर में नहीं दिखी तो उसकी मां उसे खोजते हुए छत पर पहुंची तो वहां का माजरा देख वह सन्न रह गई। पीड़िता ने अपनी मां को बताया कि इससे पूर्व भी दुष्कर्मी ने उसके साथ दो बार दुष्कर्म किया था। वहीं दूसरे मामले में एक युवक को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। युवक का नाम सोहेल खान (२७) है।
युवकों को बरगला रही थी बासित की दूसरी बीवी, आईएस मॉड्यूल का पर्दाफाश

युवकों को बरगला रही थी बासित की दूसरी बीवी, आईएस मॉड्यूल का पर्दाफाश

मुंबई : कुख्यात आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़े मोहम्मद अब्दुल्ला बासित की दूसरी बीवी महाराष्ट्र के वर्धा में रहकर युवकों को जेहादी बनने तथा आइसिस से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रही थी। एनआईए की जांच में इसका खुलासा हुआ है। वर्ष २०१६ से आइसिस के अबुधाबी मॉडल की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उसे गिरफ्तार किया है।  उधर, एनआईए ने दिल्ली से राजधानी और उत्तर प्रदेश में आतंकी हमलों को अंजाम देने की साजिश रचने के मामले में मोहम्मद गुफरान नामक आइसिस के एक और संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि आइसिस के हिंदुस्थान में मौजूद आतंकी मुस्लिम युवाओं की पहचान करके उन्हें कट्टरता के लिए उकसाते हैं। उन्हें आतंकी हमले करने के लिए ट्रेनिंग देते हैं। एनआईए ने जनवरी २०१६ में तीन आरोपी शेख अजहर उल इस्लाम, अदनान हसन, मोहम्मद फरहान शेख को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। ये अबू धाबी से हिंदुस्थान
गर्मी के चलते थोक बाजार में सब्जियों की आवक ३० प्रतिशत कम

गर्मी के चलते थोक बाजार में सब्जियों की आवक ३० प्रतिशत कम

 मुंबई : राज्य के कई हिस्सों में पारा ४० डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है। सूरज के तेवर से जनता परेशान है लेकिन इस बढ़ी गर्मी ने सब्जियों के दाम भी चढ़ा दिए हैं। गर्मी के चलते थोक बाजार में सब्जियों की आवक ३० प्रतिशत कम हो गई है और डिमांड अधिक। नतीजतन मार्च की तुलना में सब्जियों के दाम में ३० से ४० रुपयों का इजाफा हुआ है। बता दें कि पूर्वी और मध्य महाराष्ट्र में इन दिनों गर्मी कहर बरपा रही है, ऐसे में हरी सब्जियों की फसल पर इसका काफी असर पड़ा है। आमतौर पर नई मुंबई स्थित एपीएमसी मार्वेâट में सब्जियों के ५६० से ५८० ट्रक आते हैं लेकिन विगत कुछ दिनों से लगभग ४४० से ४५० ट्रक माल ही आ रहा है। डिमांड बढ़ रही है लेकिन आवक घट रही है। मार्च में ६० रुपए प्रति किलो बिकनेवाला मटर अब ८० रुपए प्रति किलो बिक रहा है, मिर्ची ४० से ८० रुपए प्रति किलो, फूल गोभी २० से ४० रुपए प्रति किलो, टमाटर २० से ४० रुपए प्
पालघर में सिर कटी लाशें मिलने से दहशत, पुलिस भी हैरान

पालघर में सिर कटी लाशें मिलने से दहशत, पुलिस भी हैरान

पालघर : महाराष्ट्र के पालघर में महिलाओं का सिर काटकर हत्या की वारदातों से जिले में दहशत है। लगातार दो महिलाओं का धड़ मिलने की घटना से पुलिस प्रशासन भी हैरान है। 8 अप्रैल को वालीव पुलिस स्टेशन की हद में महिला का धड़ मिला था, अब मनोर पुलिस स्टेशन की हद में महिला का धड़ मिला है। पुलिस के अनुसार, हत्या के बाद महिला का सिर, हाथ-पैर काट लिए गए हैं। पिछली घटना भी ठीक इसी तरह की थी। पिछला मामला भी अब तक अनसुलझा है। पुलिस के अनुसार, सिर, हाथ-पैर ही शिनाख्त में अहम भूमिका निभाते हैं, पर इन वारदातों में पहचान मिटाने के लिए ये हिस्से गायब कर दिए गए हैं।  पुलिस के अनुसार, बुधवार दोपहर मनोर पुलिस को संतोष रामा पाडोसा ने सूचना दी कि मुंबई-अहमदाबाद हाइवे से सटे साये गांव के पास एक सुनसान जगह पर चादर में लिपटी कोई चीज पड़ी है, जिससे तेज दुर्गंध आ रही है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब चादर खोली
बॉम्बे हाई कोर्ट का आदेश, फायर ब्रिगेड की एनओसी के बिना चल रहे अस्पतालों को करो सील

बॉम्बे हाई कोर्ट का आदेश, फायर ब्रिगेड की एनओसी के बिना चल रहे अस्पतालों को करो सील

मुंबई : बॉम्बे हाई कोर्ट ने फायर ब्रिगेड के अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) के बिना के चलने वाले निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम को लेकर गुरुवार को महत्वपूर्ण निर्देश दिया है। हाईकोर्ट ने ठाणे महानगर पालिका (टीएमसी) को निर्देश दिया कि वह फायर ब्रिगेड से एनओसी लिए बिना चल रहे सभी निजी अस्पतालों और नर्सिंग को सील करे। आरटीआई कार्यकर्ता सपन श्रीवास्तव ने हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की थी। इस पर मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नंदराजोग और न्यायमूर्ति एन.एम जामदार की खंडपीठ में सुनवाई हुई। खंडपीठ ने कहा कि यदि अग्नि सुरक्षा मानदंडों का पालन करने के लिए टीएमसी और फायर ब्रिगेड ने अस्पतालों को नोटिस दिया और इसके बाद भी अस्पतालों पर कुछ असर नहीं पड़ा, तो इस तरह की स्वास्थ्य सुविधाओं को बंद करना ही बेहतर है। याचिका के मुताबिक, इस साल की शुरुआत में ठाणे फायर ब्रिगेड के एक सर्वेक्षण से खुलासा हुआ कि ठाणे में
बुजुर्ग की हत्या, आरोपी फरार

बुजुर्ग की हत्या, आरोपी फरार

मुंबई: बोरीवली पुलिस के अंतर्गत 70 साल के एक बुजुर्ग की दो अज्ञात लोगों ने गला और नाक दबाकर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी लूटपाट करने के इरादे से फैक्ट्री लेन स्थित बुजुर्ग के घर में घुसे थे। मृतक की पहचान वामन जोशी के तौर पर की गई है। वामन के बेटे विलास की शिकायत पर घटना की जांच बोरीवली पुलिस कर रही है।