Friday, October 25metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

मुंबई

लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों का जोरशोर से प्रचार शुरू

लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों का जोरशोर से प्रचार शुरू

मुंबई : लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने जोरशोर से प्रचार शुरू कर दिया है। दक्षिण मुंबई से शिवसेना-भाजपा युती के उम्मीदवार और मौजूदा सांसद अरविंद सावंत ने मुंबादेवी मंदिर में मत्था टेककर सोमवार से प्रचार शुरू कर दिया है, तो मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा की प्रचार यात्रा भी शुरू हो चुकी है। 2014 में जहां डोर-टू-डोर कैंपेन का बोलबाला था, तो 2019 में इस पारंपरिक प्रचार के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी प्रचार जोरशोर से शुरू है। दोनों ही प्रत्याशियों ने अब तक किए गए प्रचार और जनसभाओं में दक्षिण मुंबई में चाल में रहने वालों को लुभाने का प्रयास किया है। इस कड़ी में अरविंद सावंत ने 30 मार्च को ट्वीट करते हुए बताया है कि लोकसभा में शिवड़ी बीडीडी चाल के मुद्दे को उन्होंने उठाया है। इस मामले में उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से किए गए प्रश्न का विडियो पोस्ट किया है
राजस्थान रॉयल्स ने खाता खोला, बैंगलोर की लगातार चौथी हार

राजस्थान रॉयल्स ने खाता खोला, बैंगलोर की लगातार चौथी हार

जयपुर : श्रेयस गोपाल (12 रन देकर 3 विकेट) की ‘गुगली’ की जादूगरी और जोस बटलर (59) की अगुआई में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को यहां संघर्षरत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ राजस्थान ने आईपीएल 2019 में अपना जीत का खाता खोला। बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर पार्थिव पटेल (41 गेंदों पर 67 रन) के अर्धशतक की मदद से 4 विकेट पर 158 रन बनाए। लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल के सामने उसका शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया। पार्थिव के अलावा स्टोइनिस (28 गेंदों पर नाबाद 31) और मोईन अली (9 गेंदों पर नाबाद 18 रन) ने अंतिम ओवरों में रन बटोरकर बैंगलोर को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। युजवेंद्र चहल (17 रन देकर 2 विकेट) ने भी अपनी गुगली का जादू दिखाया लेकिन जब तक उन्हें गेंद मिली बटलर (43 गेंदों पर 59 रन) पांव जमा चुके थे। राजस्थान की तरफ से दूस
स्कूल में टीचर की खौफनाक हरकत, 23 बच्चों को दिया जहर

स्कूल में टीचर की खौफनाक हरकत, 23 बच्चों को दिया जहर

चीन : चीन के हेनान प्रांत में एक टीचर ने खौफनाक वारदात को अंजाम दे डाला. किंडरगार्टन के उस टीचर ने 23 बच्चों को नाइट्रेट के रूप में जहर दे दिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी टीचर को हिरासत में ले लिया है. जबकि जिआओजुओ के मेंगमेंग किंडरगार्टन के पीड़ित बच्चों को बेहोशी और उल्टी के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्टेट मीडिया के अनुसार मामला जिआओजुओ के मेंगमेंग किंडरगार्टन का है. एक रिपोर्ट के अनुसार, हालत में सुधार होने के बाद ज्यादातर बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. लेकिन उसके बावजूद बच्चे और उनके परिवार वाले इस घटना से काफी सहमे हुए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, एक बच्चे के परिजन ने कहा कि 25 मार्च को उन्हें किंडरगार्टन के एक शिक्षक ने फोन कर बताया कि उनके बच्चे ने कुछ खा लिया है. जिसके बाद उसने उल्टी की और बेहोश हो गया. स्टेट मीडिया ने उसी परिजन ली के हवाले से बताया कि वहां पहुंचन
हत्या जैसे जघन्य अपराधों में गिरफ्तारी से बचने के लिए हत्यारेकी सबूत मिटाने कोशिश

हत्या जैसे जघन्य अपराधों में गिरफ्तारी से बचने के लिए हत्यारेकी सबूत मिटाने कोशिश

मुंबई : हत्या जैसे जघन्य अपराधों में गिरफ्तारी से बचने के लिए हत्यारे अक्सर सबूत मिटाने की कोशिश करते हैं। इसके लिए लाश को गुम करने या मृतक का चेहरा बिगाड़ कर उसकी पहचान को छिपाने का प्रयास किया जाता है लेकिन अब ऐसे मामलों में हत्यारों का बचना आसान नहीं होगा। नई तकनीकों से मृतक का कृत्रिम चेहरा उनकी पहचान उजागर कर देगा और यह हत्यारों को दबोचने में पुलिस के लिए मददगार सिद्ध होगा। नवघर पुलिस की हद में मिली एक लावारिस लाश के मामले में केईएम अस्पताल के डॉक्टरों की मदद से पुलिस कुछ ऐसी ही तरकीब अपना रही है। बता दें कि २७ जनवरी को मुलुंड में ईस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे के पास पुलिस को एक लावारिस लाश मिली थी। किसी भारी वस्तु से कूच कर तथा बाद में जलाकर मृतक का चेहरा बुरी तरह बिगाड़ दिया गया था। हत्यारे नहीं चाहते थे कि मृतक की पहचान सामने आए। उक्त मृतक की शिनाख्त के लिए मामले की जांच कर रही नवघर पुलिस
विद्यार्थियों को उच्च दर्जे का शिक्षण मिले, इसके लिए राज्य सरकार ने ‘शिक्षा का अधिकार’ (आरटीई) के तहत प्रवेश प्रक्रिया

विद्यार्थियों को उच्च दर्जे का शिक्षण मिले, इसके लिए राज्य सरकार ने ‘शिक्षा का अधिकार’ (आरटीई) के तहत प्रवेश प्रक्रिया

भाइंदर : आर्थिक रूप से कमजोर और पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों को उच्च दर्जे का शिक्षण मिले, इसके लिए राज्य सरकार ने ‘शिक्षा का अधिकार’ (आरटीई) के तहत प्रवेश प्रक्रिया शुरू की है। इस प्रवेश प्रक्रिया को मीरा-भाइंदर में उचित प्रतिसाद नहीं मिल रहा है। इस वर्ष स्कूलों में प्रवेश के लिए मात्र १६० आवेदन ही शिक्षा विभाग को प्राप्त हुए, जिनमें से ७० पात्र विद्यार्थियों के आवेदन मान्य किए गए हैं। इस योजना का अत्यल्प प्रतिसाद मिलने में ठाणे जिले में मीरा-भाइंदर दूसरे क्रमांक का शहर सिद्ध हुआ है। इस योजना का सबसे कम प्रतिसाद मुरबाड़ में मिला, जहां सिर्फ ५१ आवेदन ही प्रवेश के लिए प्राप्त हुए और सर्वाधिक प्रतिसाद अंबरनाथ शहर को मिला, जहां १ हजार १२४ आवेदन प्राप्त हुए। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्रवेश देने के लिए मीरा-भाइंदर शहर में ९१ स्कूलों का चयन किया गया है, जिनमें दुर्बल घटक के विद्यार्थिय
कोस्टल रोड परियोजना पर रोक लगाने से हाई कोर्ट का इनकार

कोस्टल रोड परियोजना पर रोक लगाने से हाई कोर्ट का इनकार

मुंबई : बॉम्बे हाई कोर्ट ने शुक्रवार को बीएमसी की महत्वाकांक्षी परियोजना कोस्टल रोड के कार्य को एक बार फिर रोकने से इनकार कर दिया। हाई कोर्ट ने यह फैसला याचिकाकर्ता, बीएमसी और राज्य सरकार का पक्ष सुनने के बाद दिया। बीएमसी के वकील अनिल साखरे ने कोर्ट को बताया कि वर्तमान में प्राथमिक स्तर पर शुरू हुए काम को रोकने पर हर दिन 11 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। राज्य सरकार के वकील मिलिंद साठे ने कहा कि सीआरजेड-एक के तहत आने वाले कोस्टल रोड के अतिसंवेदनशील भाग को सभी आवश्यक अनुमतियां मिली हैं इसलिए याचिकाकर्ता के दावे में तथ्य नहीं है। सुनवाई के दौरान वरली कोलीवाड़ा नाखवा और वरली मच्छीमार सर्वोदय सहकारी सोसायटी ने अपना पक्ष रखा। इस दौरान प्रियदर्शिनी पार्क से वरली कोलीवाड़ा के दरम्यान 9 किलोमीटर तक कोस्टल रोड परियोजना के कार्य को स्थगित करने की मांग की गई। याचिकाकर्ताओं की मांग का प्रशासन ने विरोध किय
चुनावी सीजन में शहर की सेहत बिगाड़ रहा कचरा

चुनावी सीजन में शहर की सेहत बिगाड़ रहा कचरा

मुंंबई : पालघर लोकसभा चुनाव को लेकर वसई विरार मनपा के अधिकारियों की व्यस्तता वसईकर पर भारी पड़ रही है। स्वच्छता विभाग लावारिश नजर आ रहा है। बेलगाम हुए सुस्त सफाईकर्मी कचरा नहीं उठा रहे हैं। हाल यह है कि वसई-विरार मनपा क्षेत्र की सड़कों के किनारे जगह-जगह कचरों के ढेर लगे हैं। साफ-सफाई न होने से फैली गंदगी से मच्छरों की तादाद बढ़ गई है। लोग पहले ही उमस व गर्मी से परेशान थे, मच्छरों ने उनकी मुसीबत और बढ़ा दी है। सड़कों किनारे पड़े कचरे से न सिर्फ इंसानों पर, बल्कि हानिकारक प्लास्टिक खाने से पशुओं पर बुरा असर पड़ रहा है। हालत यह है कि जिस आमजन के भरोसे राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवार को जिताने की तैयारियां कर रही है, उसकी ही सुध लेने वाला कोई नही दिखाई दे रहा है। मनपा अधिकारी चुनाव में व्यस्त होने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे है। वहीं लोगों का कहना है कि इन दिनों मनपा के सफाईकर्मी बहुत कम दिखाई देते
बीजेपी उम्मीदवार डॉ. जय सिद्धेश्वर स्वामी ने खुद को भगवान कहा

बीजेपी उम्मीदवार डॉ. जय सिद्धेश्वर स्वामी ने खुद को भगवान कहा

मुंबई : चुनावी कैंपेन के दौरान आपने नेताओं को अटपटे भाषण देते हुए सुना होगा। कुछ ऐसा ही महाराष्ट्र में भी हुआ है। वहां सोलापुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार डॉ. जय सिद्धेश्वर स्वामी ने खुद के भगवान होने का दावा किया है। उन्होंने मतदाताओं से कहा है कि चुनाव के दौरान छुट्टियों का सीजन है, इसलिए देवदर्शन के लिए मत चले जाना। भगवान तुमसे बात नहीं करेंगे। मैं ही तुम्हारा बोलने वाला भगवान हूं। डॉ. जय सिद्धेश्वर स्वामी ने आगे कहा, 'अगर तुम दर्शन करने गए, तो तुम्हें पुण्य नहीं मिलेगा, भगवान नहीं मिलेगा, तुम्हें उल्टे पैर लौटना होगा। तुम्हारे पैसे खर्च होंगे, तुम्हें समाधान भी नहीं मिलेगा।' बता दें कि जयसिद्धेश्वर स्वामी लिंगायत समाज के धर्मगुरु हैं और पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने उन्हें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार शिंदे के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है। दलित नेता प्रका
दहेज के लिये बहू को रखते थे भूखा, पुलिस ने पति और सास को किया गिरफ्तार

दहेज के लिये बहू को रखते थे भूखा, पुलिस ने पति और सास को किया गिरफ्तार

कोल्लम : भारत में वैसे तो दहेज लेना अपराध है, लेकिन अभी भी देश में लोग इस परंपरा से उबर नहीं पाए हैं. आज भी शादी विवाह में दहेज के लेन-देन की परंपरा चली आ रही है, जिसकी खामियाजा महिलाएं भुगतती हैं. कुछ ऐसा ही मामला केरल के कोल्लम से आई, जब कथित रूप से दहेज की मांग को लेकर एक 27 वर्षीय महिला को उसके ही पति और सास ने कई दिनों तक भूखा रखा, जिसके बाद उस महिला की मौत हो गई. पुलिस ने शनिवार को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद स्थानीय लोगों के बीच आक्रोश उत्पन्न हो गया. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पड़ोसियों के हवाले से कहा कि कोल्लम के नजदीक करुनागापल्ली निवासी तुषारा को कई दिन तक उचित भोजन नहीं दिया गया. वह महिला भीगे चावल और चीनी के घोल पर ही जी रही थी. जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन उसने यहां सरकारी अस्पताल में दम तोड़ दिया. पुलिस के मुताबिक
बनावटी शराब के अड्डे पर पुलिस का छापा,२० पर मामला दर्ज

बनावटी शराब के अड्डे पर पुलिस का छापा,२० पर मामला दर्ज

विनोद तिवारी पालघर : जिला पुलिस मादक पदार्थ,बनावटी शराब के अड्डे,गैरकानूनी तरीके से शराब विक्री व जुआर जैसे अवैध धंधों के पर अभियान चला रही है,जिसको लेकर जिले की पुलिस विभिन्न पुलिस स्टेशन के क्षेत्रों में कार्यवाई पर जोर दिये है,गैर कानूनी शराब के कारोबार पर पालघर पुलिस ने 24 स्थानों पर छापा मार कार्रवाई के साथ २० लोगों पर मामला भी दर्ज की है कार्यवाई में पुलिस ने लाखों रुपये का माल भी जप्त किया है।मिली जानकारी से पालघर जिला के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह के आदेशानुसार वसई,अपर पुलिस अधीक्षक विजयकांत सागर और योगेश चव्हाण के मार्गदर्शन में जिले के अलग - अलग पुलिस स्टेशन क्षेत्र में अवैध रूप से शराब विक्री और दारू बनाने वाली हाथभट्टी पर कार्यवाई कर रही है।पुलिस अधीक्षक कार्यालय के जनसंपर्क अधिकारी(पी एस आई) हेमंत काटकर ने प्रेस नोट के माध्यम से बताया कि जिले के मनोर,वाड़ा,वसई,वालीव,बोईसर,सातपाट