
राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नै सुपर किंग्स, आंकड़ों में कौन है किस पर भारी
जयपुर : इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में बुधवार को राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला चेन्नै सुपर किंग्स से होगा। रात 8 बजे से यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान की टीम ने पांच में से सिर्फ एक मैच जीता है। वह दो अंकों के साथ सातवें पायदान पर है। उसने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराया था जिसने छह में से कोई मैच नहीं जीता है। वहीं चेन्नै ने 6 में से पांच मुकाबले जीते हैं और वह 10 अंकों के साथ टेबल में टॉप पर है।
राजस्थान और चेन्नै के बीच आईपीएल में हुए अभी तक के मुकाबलों पर नजर डालें तो येलो आर्मी का पलड़ा भारी नजर आता है। दोनों टीमें इस लीग में 20 बार आमने-सामने हुई हैं। इसमें से चेन्नै ने 13 और राजस्थान ने सात मुकाबले जीते हैं। वहीं जयपुर में हुए मुकाबलों की बात करें तो पांच में से राजस्थान ने तीन मैच जीते हैं और चेन्नै ने दो।
इस सीजन में जब दोनों टीमें भिड़ी थीं तब चेन