Saturday, September 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

आंध्र प्रदेश में 2 रुपए के लिए शख्स की हत्या, एक गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश में 2 रुपए के लिए शख्स की हत्या, एक गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश के पूवीर् गोदावरी जिले में दो रुपये को लेकर हुई बहस में एक व्यक्ति की हत्या हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना काकीनाडा ग्रामीण ब्लॉक के वलासपकला गांव में शनिवार देर हुई। पुलिस के अनुसार, सुवणार्राजू (24) एक साइकिल की दुकान पर अपने साइकिल के टायर में हवा भराने गया था। उसके पास दो रुपये नहीं थे, इसे लेकर उसकी दुकान के मालिक सांबा से बहस हुई। सुवणार्राजू मजदूरी करता है। सांबा के उसे गाली दिए जाने पर उसने कथित तौर पर उससे मारपीट की। इससे नाराज होकर सांबा के दोस्त अप्पा राव ने एक लोहे की रॉड उठाई और स्वणार्राजू के सिर पर मार दी। स्थानीय लोगों ने स्वणार्राजू को काकीनाडा के सरकारी अस्पताल में ले गए, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने सांबा व अप्पा राव पर हत्या का एक मामला दर्ज किया है। पुलिस ने सांबा को गिरफ्तार कर लिया, जबकि मुख्य आरोपी फरार है।
सुप्रीम कोर्ट का फैसला- अयोध्या की जमीन रामलला को, मुस्लिमों को मस्जिद के लिए 5 एकड़ जमीने मिले

सुप्रीम कोर्ट का फैसला- अयोध्या की जमीन रामलला को, मुस्लिमों को मस्जिद के लिए 5 एकड़ जमीने मिले

नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की संविधान पीठ ने शनिवार को अयोध्या केस पर फैसला सुनाया। चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने 45 मिनट तक फैसला पढ़ा और कहा कि मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाया जाए और इसकी योजना 3 महीने में तैयार की जाए। कोर्ट ने 2.77 एकड़ की विवादित जमीन रामलला विराजमान को देने का आदेश दिया और कहा कि मुस्लिम पक्ष को मस्जिद निर्माण के लिए 5 एकड़ वैकल्पिक जमीन आवंटित की जाए। सीजेआई गोगोई ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम विवादित स्थान को जन्मस्थान मानते हैं, लेकिन आस्था से मालिकाना हक तय नहीं किया जा सकता। पीठ ने कहा कि ढहाया गया ढांचा ही भगवान राम का जन्मस्थान है, हिंदुओं की यह आस्था निर्विवादित है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले की प्रमुख बातें चीफ जस्टिस ने कहा- हम सर्वसम्मति से फैसला सुना रहे हैं। इस अदालत को धर्म और श्रद्धालुओं की आस्था को स्वीकार करना चाहिए। अदालत को संतुलन बनाए रखना चाहिए। च
अलग-अलग शिपिंग कंपनी के बहाने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

अलग-अलग शिपिंग कंपनी के बहाने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

मुंबई : अलग-अलग शिपिंग कंपनी के बहाने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में दो लोगों को सहार एयपोर्ट के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी कार्तिकेय रामास्वामी और कालीदास नटराजन तमिलनाडु के मूल निवासी हैं। क्राइम ब्रांच की यूनिट-8 के सीनियर इंस्पेक्टर अजय जोशी ने बताया कि इन आरोपियों ने तमिलनाडु के लोगों को ही ठगा। इन दोनों ने चार प्रतिष्ठित शिपिंग कंपनी के नाम पर लोगों से संपर्क किया। इन शिपिंग कंपनियों को विदेश मंत्रालय से लाइसेंस मिलता है। इसके बाद यह कंपनियां लोगों को CDC दे सकती हैं। CDC एक तरह से पासपोर्ट जैसा होता है। दोनों आरोपियों ने लोगों को अलग-अलग शिपिंग कंपनियों के फर्जी लेटरहेड पर अपॉइंटमेंट लेटर्स भेजे और फिर उन्हें CDC लेने के लिए मुंबई बुलाया। बताया कि वह इसके बाद लंदन जा सकते हैं। मुंबई में इन्हें सभी से पांच-पांच लाख रुपये लेने थे। इन्होंने वादा
बीएमसी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के 43 प्रतिशत दांत खराब

बीएमसी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के 43 प्रतिशत दांत खराब

मुंबई : बीएमसी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों में दांत की समस्या सबसे आम है। रिपोर्ट के अनुसार, 2018-19 में 2.26 लाख स्टूडेंट्स की स्क्रीनिंग की गई थी, इसमें से 96 हजार बच्चों में किसी न किसी तरह की दांत की समस्या पाई गई। हाल ही में प्रजा फाउंडेशन ने बीएमसी स्कूल और आंगनवाड़ी के बच्चों के स्वास्थ्य पर रिपोर्ट जारी की थी, जिसके अनुसार, स्टूडेंट्स में दांत की समस्या सबसे बड़ी चुनौती रही। विशेषज्ञों के अनुसार, दांतों में दिक्कत का सबसे बड़ा कारण दिन में दो बार ब्रश न करना और ऐसे उत्पादों का सेवन करना जो दांतों के लिए अनुकूल नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार, स्कूल में पढ़ने वाले काफी बच्चों में खून की कमी और विटामिन की कमी होने की बात भी सामने आई। बता दें कि बीएमसी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के बेहतर सेहत के लिए प्रशासन की तरफ से धन तो आबंटित किया जा रहा है, लेकिन इसका इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है, जिसक
अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के बहुप्रतीक्षित फैसले का श्रेय बीजेपी नहीं ले सकती: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के बहुप्रतीक्षित फैसले का श्रेय बीजेपी नहीं ले सकती: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे

मुंबई : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा नीत केन्द्र सरकार अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के बहुप्रतीक्षित फैसले का 'श्रेय' नहीं ले सकती। ठाकरे ने संवाददताओं से कहा,'हमने सरकार से (अयोध्या में भव्य) राम मंदिर के निर्माण पर एक कानून बनाने का अनुरोध किया था लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाने जा रहा है तो सरकार इसका श्रेय नहीं ले सकती (अगर फैसला मंदिर के पक्ष में आया तो भी)। गौरतलब है कि राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट शनिवार को अपना फैसला सुनाएगा। इससे पहले एक-दूसरे के सहयोगी रहे बीजेपी और शिवसेना के आपसी संबंध इन दिनों तल्ख हैं। हाल ही में विधानसभा चुनाव परिणामों के बाद दोनों पार्टियां मुख्यमंत्री की जिद पर अड़ी हुई हैं और इसके चलते महाराष्ट्र में नई सरकार का गठन नहीं हो पा रहा है। बीजेपी ने जब 2.5-2.5 साल बीजेप
प्रवासी भारतीय ने की स्वदेशी की हत्या

प्रवासी भारतीय ने की स्वदेशी की हत्या

दुबई : एक प्रवासी भारतीय ने यार्ड में यहां सोने के एक स्थान को लेकर दूसरे स्वदेशी (भारतीय) की हत्या कर दी। दुबई कोर्ट ऑफ फर्स्ट इंस्टांस ने मामले की सुनवाई की। खलीज टाइम्स ने शुक्रवार को सरकारी वकील के रिकॉर्ड के हवाले से कहा कि आरोपी भारतीय व्यक्ति घटना के वक्त नशे में था और दूसरे भारतीय स्वदेशी व्यक्ति को लात-घूसे से मार रहा था। इसी के चलते उसे चोटें आई और उसकी मौत हो गई। एक पुलिसकर्मी ने कहा कि मामला 18 अगस्त का है जब उन्हें सूचना मिली कि अल क्वोज औद्योगिक क्षेत्र में एक मॉल के पीछे यार्ड में एक व्यक्ति का शव पड़ा है। पुलिस ने इसके बाद आरोपी को ढूंढ निकाला, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया और अपराध जांच विभाग को सौंप दिया गया। आरोपी प्रवासी ने माना कि उसने मारे गए व्यक्ति को लात-घूसे मारे थे क्योंकि वह उसके सोने के स्थान पिक-अप ट्रक में सो गया था। अगले दिन जब उसने अन्य भारतीय व्यक्ति को
कुंवारा बताकर रचाई दिल्ली की युवती से शादी

कुंवारा बताकर रचाई दिल्ली की युवती से शादी

यूपी में मुरादाबाद के गुन्नौर के युवक ने दिल्ली की युवती से खुद को कुंवारा बताकर दिल्ली में शादी कर ली। दिल्ली से गुन्नौर आई युवती जब युवक के घर पहुंची तब उसके शादीशुदा और तीन बच्चों के पिता होने के बारे में जानकारी मिली। युवती ने युवक पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। गुन्नौर के वार्ड चार निवासी युवक सतीश कुमार ने डेढ़ वर्ष पूर्व दिल्ली निवासी युवती से मुलाकात हुई । युवक ने खुद को अविवाहित बताया तो दोनों में प्यार परवान चढ गया। कुछ दिनों तक दोनों का प्यार इस हद तक पहुंचा की दिल्ली में ही युवक ने युवती से शादी कर ली। छह माह तक युवक दिल्ली में युवती के साथ रहा। वहां पर झगड़ा कर युवती के साथ मारपीट करने लगा। कुछ दिन पहले युवक दिल्ली से गुन्नौर अपने घर पर आ गया। जब वह बहुत दिनों तक वापस नहीं लौटा तो युवती पूछताछ करते हुए युवक के
रेलवे टिकटों पर जालसाजी का भंडाफोड़

रेलवे टिकटों पर जालसाजी का भंडाफोड़

मुंबई : पिछले कुछ दिनों से रेलवे के दलालों के खिलाफ लगातार चल रही कार्रवाई में फर्जी आईडी पर टिकट बुक कराने के मामले सामने आए हैं। दिवाली समेत अन्य त्योहारों की छुट्टियों के कारण टिकट की डिमांड काफी ज्यादा थी। रेलवे द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत 545 यात्रियों को सफर के दौरान रेलवे की विजलेंस टीम ने कार्रवाई की है। पकड़े गए यात्री फर्जी आधार कार्ड और रियायत की टिकट पर सफर कर रहे थे। पकड़े गए सभी यात्रियों ने दलालों से टिकट खरीदा था। जानकारी के मुताबिक रेलवे की विजलेंस टीम ने जिन यात्रियों को फर्जी टिकट के साथ पकड़ा है। वे यात्री किसी अन्य यात्री के नाम पर बनाए गए टिकट पर फर्जी आईडी कार्ड बनवाकर सफर कर रहे थे, जबकि कुछ यात्री ऐसे हैं, जो रेलवे द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को टिकट पर मिलने वाली रियायत का लाभ उठाकर फर्जी आई कार्ड के साथ उनका नाम और उम्र बदलकर सफर कर रहे थे। नकली आधार कार्ड के साथ सफ
दहिसर : बैंक रिकवरी एजेंट से परेशान होकर कारोबारी ने की आत्महत्या

दहिसर : बैंक रिकवरी एजेंट से परेशान होकर कारोबारी ने की आत्महत्या

मुंबई : दहिसर स्थित कांदरपाडा में 40 वर्षीय एक व्यक्ति ने गुरुवार सुबह करीब सवा सात बजे अपने घर में आत्महत्या कर ली। एमएचबी पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम अमोल वैती है। वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। शायद इस वजह से उसने घटना को अंजाम दिया होगा। इस संबंध में एडीआर दर्ज कर पुलिस घटना की जांच कर रही है। एमएचबी पुलिस सूत्रों के मुताबिक, रियल इस्टेट का कारोबार करने वाला अमोल पिछले कई वर्षों से विभिन्न बैंकों से लोन ले रखा था। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे मेसेज के अनुसार, भारी लोन की राशि से अमोल परेशान था। उसको कारोबार में घाटा हो रहा था। इस वजह से वह न तो बैंक का लोन और न ही क्रेडिट कार्ड का किस्त चुका पा रहा था। इससे तंग आकर उसने अपने घर में सिलिंग फैन में कपड़े का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया। हालांकि, वायरल मेसेज में अमोल के हवाले से कहा जा रहा है कि वह बैंक लोन वसूली करने वाले एजेंटों
भिवंडी में अपहृत 17 वर्षीय लड़की की गला घोंटकर हत्या

भिवंडी में अपहृत 17 वर्षीय लड़की की गला घोंटकर हत्या

भिवंडी: हाइवे-दिवे से अपहरण की गई 17 वर्षीय लड़की की उसी की ओढ़नी से गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस का दावा है कि हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस के अनुसार, नेहा विश्वकर्मा (17) मां के साथ 5 नवंबर की सुबह लगभग 4 बजे शौच के लिए गई थी। शौच के बाद मां तो वापस आ गई, नेहा नहीं आई थी। काफी देर बाद तलाश शुरू की गई। इसके बाद पिता राजेंद्र विश्वकर्मा ने नारपोली पुलिस स्टेशन में अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। बुधवार देर रात हाइवे-दिवे पेट्रोल पंप के पीछे झाड़ी में नेहा की लाश मिली।