Saturday, September 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

पालघर:  फांसी लगाकर खुदकुशी मामले में 2 पर मामला दर्ज

पालघर: फांसी लगाकर खुदकुशी मामले में 2 पर मामला दर्ज

पालघर: मोखाडा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में 28 अक्तूबर को 25 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दो भाइयों पर मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, गोपीनाथ लक्ष्मण सावरा (65) ने पुलिस को बताया कि रविन्द्र रामदास वलवी उसके घर आया और कहा कि उसकी बेटी अक्षरा का उसके भाई सुनील वलवी से अफेयर है और 4 महीने गर्भवती है। इस पर हुए झगड़े में अक्षरा ने खुदकुशी कर ली।
नालासोपारा: अवैध पिस्तौल रखने पर बिल्डर गिरफ्तार

नालासोपारा: अवैध पिस्तौल रखने पर बिल्डर गिरफ्तार

नालासोपारा: पुलिस ने अवैध रूप से पिस्तौल रखने के आरोप में एक चॉल बिल्डर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्तौल, 7 जिंदा कारतूस व एक मोबाइल जब्त किया है। पुलिस के अनुसार, सूचना मिली थी कि बिल्डर कैलाश सिंह भगवत सिंह राजपूत (41) पिस्तौल लेकर सिविक सेंटर, चन्द्रेश बिल्डिंग के सामने खड़ा है। पुलिस ने राजपूत को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से पिस्तौल बरामद हुई।
मुंबई में एक साल में 65 प्रतिशत बढ़े सर्पदंश के मामले

मुंबई में एक साल में 65 प्रतिशत बढ़े सर्पदंश के मामले

मुंबई : अगर आपको लगता है कि सर्पदंश के मामले केवल ग्रामीण इलाकों में देखने को मिलते हैं, तो शायद आप भूल कर रहे हैं। मुंबई जैसे मेट्रो शहर में न केवल सर्पदंश के मामले देखने को मिल रहे, बल्कि पिछले एक साल में इसमें 65 प्रतिशत की बढ़ोतरी भी हुई है। ताज्जुब की बात यह है कि मामलों में बढ़ोतरी के बावजूद इसके इलाज को लेकर लोगों में जागरूकता की कमी है। नतीजतन कई बार लोग न केवल देरी से इलाज के लिए आते हैं, बल्कि झाड़-फूंक के चक्कर में भी फंस जाते हैं। परेल स्थित हाफकिन इंस्टिट्यूट फॉर ट्रेनिंग, रिसर्च ऐंड टेस्टिंग से मिली जानकारी के अनुसार, 2017-18 में मुंबई में 259 सर्पदंश के मामले सामने आए थे, जो 2018-19 में 65 प्रतिशत बढ़कर 427 हो गए। इस दौरान राज्य में भी सांप काटने का शिकार होने वालों के मामले में बढ़ोतरी हुई है। हाफकिन की डायरेक्टर इंचार्ज डॉ. निशीगंधा नाइक ने कहा कि सर्पदंश के मामले पूरे देश
फरार इंस्पेक्टर लक्ष्मी चौहान सहित सभी 7 पुलिसवालों पर हुई बड़ी कार्रवाई

फरार इंस्पेक्टर लक्ष्मी चौहान सहित सभी 7 पुलिसवालों पर हुई बड़ी कार्रवाई

यूपी पुलिस ने भ्रष्टाचार के आरोप में फरार चल रही अपनी महिला इंस्पेक्टर लक्ष्मी सिंह चौहान समेत सभी सातों पुलिस कर्मियों पर शिकंजा कसते हुए 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। इसके साथ ही उनके मकानों पर कुर्की नोटिस भी चस्पा कर दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार, बदमाशों से लूट की बरामद रकम में से 70 लाख रुपये डकारने के आरोप में एक माह से अधिक समय से फरार इंस्पेक्टर लक्ष्मी चौहान सहित सभी सात पुलिसकर्मी अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर बने हुए हैं। गिरफ्तारी से बचने के लिए लक्ष्मी चौहान समेत सभी पुलिस कर्मियों ने बीते दिनों पहले भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट मेरठ और फिर इलाहाबाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका लगाई थी। हालांकि अभी तक हाईकोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई शुरू नहीं की है। इन सभी आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट ने खारिज कर दिया था। साहिबाबाद साइट-4 औद्योगिक क
नाबालिग से अश्लील हरकत

नाबालिग से अश्लील हरकत

गुरुग्राम। नाबालिग ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर घर में घुसकर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। मूलरूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली 12 वर्षीय पीड़िता की मां ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने परिवार के साथ गुरुग्राम में किराये पर रहती है। आरोप है कि अभिभावकों के काम पर जाने के बाद वह कमरे पर अपने भाई-बहन का ध्यान रखती है। मंगलवार को पीड़िता कमरे पर अकेली थी तो पड़ोस में रहने वाला आरोपी ऑटो चालक मोसेन (26) उसे देखकर आ गया। कमरे पर आने के बाद आरोपी उससेअश्लील हरकत करने लगा। नाबालिग किसी तरह आरोपी की चंगुल से निकली। शाम को मां के घर लौटने पर आपबीती सुनाई तो वह बेटी को लेकर लेकर सेक्टर-51 स्थित महिला थाने पहुंची। कर लिया जाएगा।  
गर्भवती मामी को घर में अकेला देख भांजे ने किया रेप

गर्भवती मामी को घर में अकेला देख भांजे ने किया रेप

गुरुग्राम में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक बेहद घिनौना और शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां चार माह की गर्भवती एक महिला ने अपने भांजे पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस मे पीड़िता की शिकायत पर आरोपी भांजे के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पीड़ित मामी का आरोप है कि गर्भवती होने के बावजूद आरोपी उसे अकेला पाकर कई बार दुष्कर्म कर चुका है। आरोपी ने किसी को इस बारे में बताने पर उसे बदनाम करने की धमकी दी थी, जिससे वह अब तक चुप रही। मंगलवार शाम को पीड़िता ने इसकी शिकायत महिला थाना (पूर्व) पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी भांजे के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को 30 वर्षीय महिला ने शिकायत में बताया कि कुछ माह पहले वह घर में अकेली थी। इस दौरान उनकी ननद का बेटा (भांजा) घर में आया। मामी को अकेला पाकर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने पीड़िता को
पोषित आहार न मिलने के कारण मुंबई के बच्चों में पोषण की कमी

पोषित आहार न मिलने के कारण मुंबई के बच्चों में पोषण की कमी

मुंबई : पोषित आहार न मिलने के कारण मुंबई के बच्चे प्रभा‌वित हो रहे हैं। नतीजतन उनका वजन सामान्य से कम है, यही नहीं इसके कारण उन्हें कई तरह की बीमारियां भी हो रही हैं। प्रजा फाउंडेशन की रिपोर्ट के अनुसार, आंगनवाड़ी के 17 प्रतिशत बच्चे और बीएमसी स्कूल में पढ़ने वाले 3 प्रतिशत बच्चों का वजन सामान्य से कम है। RTI के जरिए बीएमसी और ‘इंटिग्रेटेड चाइल्ड डिविलेपमेंट सर्विस’ (ICDS) से प्रजा को मिले जवाब के अनुसार, 2018-19 में आंगनवाड़ी के 2.86 लाख बच्चों की जांच की गई, इसमें से 48,849 यानी 17 प्रतिशत बच्चों में पोषण की कमी मिली। वहीं, बीएमसी स्कूल में पढ़ने वाले 2.26 लाख बच्चों की जांच की गई, जिसमें से 7,383 बच्चों का वजन उनकी उम्र के अनुसार, कम पाया गया। विशेषज्ञों के अनुसार, पोषित आहार की कमी से न केवल बच्चों का वजन कम होता है, बल्कि इससे उन्हें कई तरह की शारीरिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ता
बीजेपी और सेना में कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं

बीजेपी और सेना में कोई भी पीछे हटने को तैयार नहीं

मुंबई : महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल अभी जारी है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और शिवसेना के बीच सरकार बनाने को लेकर गतिरोध समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा। मंगलवार को बीजेपी ने गेंद शिवसेना के पाले में डालते हुए कहा कि उसे अभी तक शिवसेना की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है वहीं शिवसेना का कहना है कि मुख्यमंत्री व अन्य मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर उसने बीजेपी को काफी समय पहले ही प्रस्ताव दे दिया था। महाराष्ट्र की पिछली विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को समाप्त हो रहा है। बीजेपी कोर कमिटी की मुख्यमंत्री आवास पर बैठक के बाद पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा कि बीजेपी-सेना का गठबंधन जल्द ही सरकार बनाएगा चूंकि लोगों ने 'महायुती' को बहुमत दिया है। उन्होंने कहा, 'सरकार बनाने को लेकर अभी तक हमें शिवसेना की ओर से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। वह जल्द ही हमें कोई प्रस्ताव देंगे। उ
18 साल के युवक को उसके दोस्त ने मारी गोली

18 साल के युवक को उसके दोस्त ने मारी गोली

तमिलनाडु में वीडियो गेम को लेकर हुए विवाद में 18 साल के युवको उसके ही दोस्त ने गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी दोस्त ने युवक के सिर में गोली मारी। घटना चेन्नई के दक्षिण में 48 किमी दूर की है। पुलिस ने बताया ने हमारे सहयोगी हिन्दुस्तान टाइम्स को बताया कि इस हत्याकांड के पीछे मोबाइल पर खेले जा रहे वीडियो गेम को लेकर शुरू हुआ विवाद है।  पुलिस को आशंका है कि आरोपी युवक ने दोस्त की हत्या करने के लिए देसी पिस्टल का इस्तेमाल किया। हत्यारोपी विजय कुमार 23 साल है जिसकी दोस्ती 18 साल के मुकेश कुमार से थी। मुकेश पॉलीटेक्निक कोर्स के द्वितीय वर्ष का छात्र था। वह चेन्नई के पास एक प्राइवेट कॉलेज में पढ़ता था। पुलिस का मानना है कि गोलीकांड की घटना से पहले दोनों वीडियो गेम खेल रहे थे। मुकेश का भाई उदयकुमार जो कि अपने घर के बाहर वेंकटमंगलम में खड़ा था उसे अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। वह जल्दी अपने घर की
बहू के अवैध संबंधों पर हुआ ससुर को शक तो, ससुर ने उसे मौत के घाट उतार दिया

बहू के अवैध संबंधों पर हुआ ससुर को शक तो, ससुर ने उसे मौत के घाट उतार दिया

उत्तराखंड में हल्द्वानी के हरिपुर जमन सिंह गांव के पास झाड़ियों में मिले महिला के कंकाल की शिनाख्त के बाद पुलिस ने हत्यारोपी ससुर को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस का दावा है कि महिला के अवैध संबंधों के शक में उसके ससुर ने उसे मौत के घाट उतार दिया। एसएसपी सुनील मीणा ने मंगलवार को बहुउद्देश्यीय भवन में हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 27 सितम्बर को रामपुर रोड स्थित हरिपुर जमन सिंह गांव में पुलिस को एक कंकाल मिला था। पूछताछ के बाद गांव के गुरुचरन सिंह और एक अन्य महिला ने उसकी पहचान गांव में किराये पर रहने वाली सीमा के तौर पर की। एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, सीओ दिनेश ढौंडियाल, एसएसआई कश्मीर सिंह समेत एसओजी टीम की पड़ताल के बाद गुरुचरन सिंह की तहरीर पर पुलिस ने सीमा के ससुर मदन लाल (50) निवासी गांव जोगीढेर थाना मंडैरा अलीगंज बरेली को रामपुर रोड से गिरफ्तार कर लिया। मंगलवा