Wednesday, November 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

महात्मा गांधी, मंडेला ने भेदभाव का सामना कर रहे लोगों में उम्मीद जगाई : सुषमा स्वराज

महात्मा गांधी, मंडेला ने भेदभाव का सामना कर रहे लोगों में उम्मीद जगाई : सुषमा स्वराज

पीटरमैरिट्जबर्ग: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को कहा कि महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला ने अन्याय और भेदभाव का सामना कर रहे लोगों को उम्मीद की किरण दिखाई. साथ ही उन्होंने रंगभेद के खिलाफ लड़ाई में दक्षिण अफ्रीकी लोगों की मदद करने में अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की भूमिका को याद किया. सुषमा सात जून 1893 की ऐतिहासिक घटना की 125 वीं वर्षगांठ के मौके पर यहां सिटी हॉल में आयोजित एक भोज में मुख्य वक्ता थीं. सात जून 1893 को युवा वकील मोहनदास करमचंद गांधी को केवल श्वेतों के लिए आरक्षित ट्रेन के डिब्बे से बाहर फेंक दिया गया था. उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने दुनिया भर के उपनिवेशवाद अथवा रंगभेद के गुलामों के बीच उम्मीद की किरण जगाई थी. सुषमा ने कहा , ‘यह पीटरमैरिट्जबर्ग था जहां हमारे समय के दो महान नेताओं ने फिर से उम्मीद जगाई. उन्होंने विकासशील देशों खासतौर से भारत और अफ्रीकी राष्ट्रों
बगदाद में हथियारों के डिपो में विस्फोट, कम से कम 16 की मौत

बगदाद में हथियारों के डिपो में विस्फोट, कम से कम 16 की मौत

बगदाद: इराक की राजधानी बगदाद के सदर सिटी जिले में स्थित हथियारों के डिपो में आज विस्फोट होने से कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और कई जख्मी हो गए. सुरक्षा और चिकित्सकीय सूत्रों ने यह जानकारी दी. बगदाद की सुरक्षा अभियान कमान ने एक बयान में बताया कि हथियारों के डिपो में विस्फोट हुआ है. सुरक्षा बलों ने विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक घर में रॉकेट ग्रेनेड और गोले समेत भारी हथियार बहुतायत में रखा हुआ था. इस कारण यह विस्फोट हुआ. ये हथियार एक सशस्त्र समूह के थे. उन्होंने कहा कि विस्फोट में कम से कम 16 लोगों की मौत हुई है और तकरीबन 32 अन्य जख्मी हुए हैं. चिकित्सकीय सूत्रों ने हताहतों की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा कि पीड़ितों में महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं. टिप्पणियांसूत्रों ने बताया कि विस्फोट बगदाद के उत्तर पूर्वी जिल
मुंबई की बारिश से जूझते हुए थियेटर पहुंचे रजनीकांत के फैन

मुंबई की बारिश से जूझते हुए थियेटर पहुंचे रजनीकांत के फैन

नई दिल्ली: सुपरस्टार रजनीकांत के प्रशंसक मुंबई की बारिश से जूझते हुए बड़ी संख्या में फर्स्ट डे फर्स्ट शो में ‘काला’ देखने पहुंचे. 'काला' की रिलीज पर एक ओर जहां रजनी के फैन ढोल बजाकर नाच रहे थे, वहीं इन्द्र देव भी उनकी ताल में ताल मिलाते हुए उनका साथ दे रहे थे. सुपरस्टार के प्रशंसक अपनी खास फैंस ओनली टिकटों के साथ मुंबई के उपनगरीय इलाके में स्थित एक सिनेमाघर में रात 12 बजे से ही पहुंचने शुरू हो गये थे. इन टिकटों पर काला का पोस्टर छपा हुआ है. सुबह पांच बजे तक तो थियेटर के सामने करीब 1000 प्रशंसकों की भीड़ खड़ी थी. सुरक्षा कारणों से थियेटर के बाहर पुलिस की तीन जीप और एक पुलिस वैन तैनात थी. ‘थलाइवा’ का धरावी में रहने वाला 20 वर्षीय प्रशंसक सुबह छह बजे का शो देखने के लिए अपने दोस्तों के साथ मध्यरात्रि को ही सिनेमाघर पहुंच गया था. उसका कहना है, 'रजनी सर स्टार नहीं है , वह हमारे भगवान हैं. वह अपन
उद्धव-शाह की मुलाकात बेअसर? अकेले चुनाव में उतरेगी शिवसेना

उद्धव-शाह की मुलाकात बेअसर? अकेले चुनाव में उतरेगी शिवसेना

मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना प्रमुख उद्धव के बीच बुधवार को हुई मुलाकात के बाद शिवसेना ने गुरुवार को साफ किया कि वह अकेले ही चुनाव लड़ेगी। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि शिवसेना की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने एक प्रस्ताव पास किया है कि हम आने वाले सभी चुनाव अकेले लड़ेंगे। उस रेजॉल्यूशन में कोई बदलाव नहीं होगा। राउत ने बताया, 'बुधवार को दोनों नेताओं के बीच दो घंटे तक कई मुद्दों पर काफी अच्छी चर्चा हुई। अमित शाह ने फिर से मिलने की बात कही है। हम अमित शाह का अजेंडा जानते हैं।' संजय राउत ने बताया कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज पालघर में एक रैली को संबोधित करेंगे, जहां वह बुधवार को दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक पर अपनी बात रख सकते हैं। बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को मातोश्री में बंद कमरे में करीब आधे घंटे तक बातचीत की। इस दौरान दोन

IPL: सट्टेबाजी केस में मुख्य गवाह बनेंगे अरबाज खान और प्रड्यूसर पराग सांघवी?

ठाणे आईपीएल में सट्टेबाजी के मामले में ऐक्टर अरबाज खान और फिल्म प्रड्यूसर पराग सांघवी को मुख्य गवाह बनाया जा सकता है। पुलिस के अनुसार अरबाज और पराग जूडिशल मैजिस्ट्रेट के समक्ष अपना बयान भी दर्ज कर सकते हैं। अरबाज और पराग दोनों ने यह दावा किया है कि वे सट्टेबाजी रैकेट के प्रमुख आरोपी सोनू जालान से परिचित तो हैं, लेकिन उसके सट्टेबाजी के कारोबार से उनका कुछ लेना देना नहीं है। ऐंटी एक्सटॉर्शन सेल के सीनियर इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा ने कहा कि दोनों कोर्ट में अपना इकबालिया बयान दर्ज कराएंगे। जालान के फोन में कई सबूत मिले पराग सांघवी ने अपने बयान में जालान के साथ सट्टेबाजी के किसी भी तरह के संबंध की बात से इनकार किया है। उसने बताया कि पांच साल पहले जुहू के एक रेस्त्रां में जालान के साथ मुलाकात हुई थी, लेकिन सट्टेबाजी के बारे में पता चलते ही सारे संबंध तोड़ लिए थे। वहीं आरोपी सोनू जालान ने ए
मुंबई में मॉनसून ने दी दस्तक, भारी बारिश के बाद जलभराव, BMC अलर्ट पर

मुंबई में मॉनसून ने दी दस्तक, भारी बारिश के बाद जलभराव, BMC अलर्ट पर

मुंबई मुंबई में तेज बारिश के साथ मॉनसून ने अपनी दस्तक दे दी है। इससे मुंबईकरों को गर्मी से राहत तोे मिली लेकिन दूसरी ओर भारी बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव से परेशानी भी उठानी पड़ रही है। वहीं, कई जगह सड़कों पर ट्रैफिक जाम के हालात हैं। विमान सेवाओं पर भी इसका असर पड़ा है। इस बीच किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए बीएमसी (बृहृन्‍मुंबई महानगरपाल‍िका) अफसरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। बीती रात को कोलाबा और सांताक्रूज इलाके में बादलों के घिरने के बाद बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग के अनुसार, 6-7 जून को कोलाबा में 3.8 मिमी बारिश दर्ज की गई वहीं सांताक्रूज में 18.8 मिमी बारिश अब तक हो चुकी है। बारिश के चलते लंदन से आ रही जेट एयरवेज की एक फ्लाइट को डाइवर्ट करना पड़ा है। दादर, परेल, कफ परेड, बांद्रा, बोरीवली और अंधेरी में सड़कों पर जलभराव है। वहीं, आपदा राहत अथॉरिटीज ने अगले 24 घंटों के अंद
RBI ने बढ़ाईं ब्याज दरें, तो आपकी जेब पर ऐसे पड़ेगा असर

RBI ने बढ़ाईं ब्याज दरें, तो आपकी जेब पर ऐसे पड़ेगा असर

Newsticker
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) आज ब्याज दरों को बढ़ाने और घटाने को लेकर अपने फैसले की घोषणा करेगा. इससे पहले कई अर्थशास्त्र‍ियों ने संभावना जताई है कि आरबीआई इस बार रेपो रेट में बढ़ोतरी करेगा. वहीं, कई इकोनॉमिस्ट्स का कहना है कि इस बार भी केंद्रीय बैंक ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करेगा. भारतीय र‍िजर्व बैंक ब्याज दरों को लेकर क्या फैसला लेता है, यह तो दोपहर बाद ही साफ हो पाएगा. लेक‍िन अगर आरबीआई रेपो रेट में बढ़ोतरी करता है, तो इससे आपकी जेब पर असर पड़ना तय है. रेपो रेट बढ़ने से आपके लिए बैंकों से कर्ज लेना महंगा हो जाएगा और आपकी ईएमआई भी बढ़ जाएगी. रेपो रेट बढ़ने पर आपकी जेब पर पड़ने वाले असर को समझने के लिए सबसे पहले आपको ये जानना होगा कि रेपो रेट होता क्या है. रेपो रेट क्या है? रेपो रेट वह दर होती है, जिस पर बैंक आरबीआई से लोन उठाते हैं. दरअसल जब भी बैंकों के पास फंड की कमी होती
सिंगापुर के कैपेला होटल में होगी ट्रंप और किम के बीच शिखर वार्ता

सिंगापुर के कैपेला होटल में होगी ट्रंप और किम के बीच शिखर वार्ता

वाशिंगटन: व्हाइट हाउस ने कहा कि सिंगापुर के सेंटोसा द्वीप पर दि कैपेला होटल नाम के लग्जरी रिजॉर्ट में 12 जून को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन के बीच शिखर वार्ता होगी. अगले मंगलवार को होने वाली ऐतिहासिक शिखर वार्ता के लिए सिंगापुर ने सेंटोसा द्वीप के पर्यटक रिजॉर्ट को विशेष कार्यक्रम क्षेत्र के तौर पर नामित कर दिया. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा, ‘‘अमेरिकी राष्ट्रपति और (उत्तर कोरियाई) नेता किम जोंग-उन के बीच शिखर वार्ता की जगह सेंटोसा द्वीप पर दि कैपेला होटल होगी. हम आतिथ्य-सत्कार के लिए अपने सिंगापुरी मेजबानों का शुक्रिया अदा करते हैं.
लाहौर से पाकिस्तानी पत्रकार गुल बुखारी का अपहरण, कुछ घंटों में वापस लौटीं

लाहौर से पाकिस्तानी पत्रकार गुल बुखारी का अपहरण, कुछ घंटों में वापस लौटीं

लाहौर: पाकिस्तान की सेना की आलोचना करने के लिए प्रसिद्ध 52 वर्षीय पाकिस्तानी पत्रकार और कार्यकर्ता का अज्ञात लोगों ने कथित रूप से अपहरण कर लिया. हालांकि सोशल मीडिया पर इस अपहरण के लिए खुफिया एजेंसियों को जिम्मेदार बताए जाने के बाद कुछ घंटो में वह घर वापस लौट आयीं. गुल बुखारी मंगलावर रात करीब 11 बजे अपने कार्यक्रम के लिए ‘वक्त टीवी’ जा रही थीं. उसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने लाहौर कैंट के शेरपो पुल के पास से उनका अपहरण कर लिया. वक्त टीवी के कैब चालक ने पुलिस को बताया कि एक डबल केबिन वाहन से दो लोग उतरे और गुल को अपनी गाड़ी में बैठने को कहा. उसने बताया , ‘उनके मना करने पर दोनों ने उन्हें जबरन अपनी गाड़ी में बैठाया और भाग गये.’ अपहरण करने वालों ने चालक से कुछ नहीं कहा. बाद में गुल के परिवार ने स्थानीय थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी. गुल के अपहरण की सूचना मिलते ही सोशल मीडिया पर लोग
रेस्तरां में खाना खा रहा था शख्स, पॉकेट में रखा मोबाइल हुआ ब्लास्ट

रेस्तरां में खाना खा रहा था शख्स, पॉकेट में रखा मोबाइल हुआ ब्लास्ट

मुंबई: मुंबई में मोबाइल फोन के ब्लास्ट करने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मुंबई के भांडप इलाके के एक रेस्टोरेंट में एक शख्स के पॉकेट में पड़ा मोबाइल फोन उस वक्त ब्लास्ट हो गया, जब वह लंच कर रहा था. जैसे मोबाइल ब्लास्ट हुआ, शख्स ने मोबाइल को फेंका और वहां से दूर भाग खड़ा हुआ. 4 जून को हुई यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में यह देखा जा सकता है कि कैसे मोबाइल के ब्लास्ट होते ही शख्स अपनी सीट से कूद खड़ा हो जाता है और अपनी शर्ट की पॉकेट से फोन निकाल कर फेंक देता है. हैरान करने वाली बात है कि जैसे ही मोबाइल ब्लास्ट करता है, पूरे रेस्टोरेंट में धुआं-धुआं फैल जाता है.इस हैरान करने वाली घटना को देखखर वहां मौजूद दूसरे लोग भी रेस्टोरेंट से बाहर भागने लगते हैं. बताया जा रहा है कि मोबइल फोन के विस्फोट से शख्स मामूली रूप से घायल हो गया. उसके बात उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.