पेट्रोल-डीजल पर राहत या मजाक: कीमतों में 1 पैसे की गिरावट पर राहुल का मोदी सरकार पर हमला
नयी दिल्ली
देश में डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस और विपक्ष मोदी सरकार पर लगातार हमले कर रही है। बुधवार को जब पेट्रोल-डीजल की कीमतों में महज एक पैसे की कटौती की गई तो कांग्रेस और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोल दिया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि प्रिय प्रधानमंत्री आपने अगर एक पैसे कीमत कम कर मजाक करने की कोशिश की है तो यह बचकाना है। राहुल गांधी ने तंज कसते हुए लिखा कि यह उनके फ्यूल चैलेंज का उचित जवाब नहीं हुआ। आपको बता दें कि पिछले दिनों पीएम मोदी ने ट्विटर पर उनके मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर के फिटनेस चैलेंज में हिस्सा लिया था। इसपर राहुल ने निशाना साधते हुए पीएम मोदी को फ्यूल चैलेंज दिया था। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हुई एक पैसे की कटौती ने राहुल को एक बार फिर हमलावर होने का मौका दे दिया। राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के दूसरे नेता भी मोदी सर