Tuesday, November 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

देवेंद्र फडणवीस का साम, दाम, दंड, भेद से जीतने वाली बात का कथित ऑडियो वायरल

देवेंद्र फडणवीस का साम, दाम, दंड, भेद से जीतने वाली बात का कथित ऑडियो वायरल

मुंबई महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का एक तथाकथित ऑडियो क्लिप के सामने आने के बाद शनिवार को राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई। इस ऑडियो क्लिप में फडणवीस कथित रूप से अपने कार्यकर्ताओं से किसी भी कीमत पर पालघर चुनाव जीतने की बात कहते सुनाई दे रहे हैं। यह ऑडियो क्लिप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के चार साल पूरे होने और 28 मई को होने वाले प्रतिष्ठित पालघर लोकसभा उपचुनाव से महज दो दिन पहले सामने आई है। यह ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया और टीवी नेटवर्कों पर वायरल हो गई है, जिसमें फडणवीस बीजेपी कार्यकर्ताओं को यह निर्देश देते हुए नजर आ रहे हैं कि ‘साम-दाम-दंड-भेद’ का प्रयोग करें और किसी भी कीमत पर पालघर चुनाव जीतें। क्लिप की पुष्टि की जानी अभी बाकी है। मराठी में बोलते हुए फडणवीस ने कहा, ‘हमारे सामने एक बड़ी चुनौती है। कुछ लोग हमारे अस्ति
योगी आदित्यनाथ पर उद्धव ठाकरे का विवादित बयान, कहा- ऐसे योगी को चप्पल से पीटना चाहिए

योगी आदित्यनाथ पर उद्धव ठाकरे का विवादित बयान, कहा- ऐसे योगी को चप्पल से पीटना चाहिए

मुंबई शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बारे में एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने योगी को भोगी बताते हुए कहा है कि शिवाजी की प्रतिमा को माला पहनाते समय चप्पल पहनने वाले योगी को उसी चप्पल से मारना चाहिए। बता दें कि उद्धव पालघर लोकसभा उपचुनाव के लिए एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उद्धव ठाकरे ने योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, 'कल आदित्यनाथ आए थे। योगी! अरे, यह तो भोगी है। मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठता है, ये कैसा योगी! ये गैस का गुब्बारा है। चप्पल (खड़ाऊं) पहनकर (छत्रपति) शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर हार पहना रहा था। उसी चप्पल से उसे मारना चाहिए।'गौरतलब है कि पालघर उपचुनाव में पूर्वांचल के वोटर्स को रिझाने के लिए विरार पूर्व में बुधवार को योगी आदित्यनाथ ने रैली की थी। ठाकरे के मुताबिक, मुंबई में शिवाजी की मूर्ति पर माल्यार्पण करते ह
यात्रियों को हो सकती है परेशानी, एयरपोर्ट का मुख्य रनवे 3 घंटे तक रहेगा बंद

यात्रियों को हो सकती है परेशानी, एयरपोर्ट का मुख्य रनवे 3 घंटे तक रहेगा बंद

मुंबई मुंबई एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली फ्लाइट्स का शेड्यूल शनिवार को प्रभावित होने की आशंका है। दरअसल इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) से संबंधित काम के चलते छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (मुंबई एयरपोर्ट) के मुख्य रनवे को तीन घंटे के लिए बंद रखा जाएगा। इस वजह से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल इस समय एयरपोर्ट में अपग्रेड के लिए मुख्य नैविगेशन एड स्विच यानी आईएलएस को ऑफ कर दिया है जिससे आए दिन मुंबई आने-जाने वाली फ्लाइट्स में देरी की खबरें आ रही हैं। इसी सिलसिले में शनिवार को मुख्य रनवे पर काम होने के चलते इसे दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक के लिए बंद रखा जाएगा। बता दें कि ज्यादा एयर ट्रैफिक वाले एयरपोर्ट में इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) लाइफ सेवर का काम करता है, जो 5 जून तक मुंबई एयरपोर्ट के मुख्य रनवे 27 में उपलब्ध नहीं रहेगा। रिपोर्ट
ठाणे पहुंची हाईटेक इलेक्‍ट्र‍िक बस, चार्ज‍िंग स्‍टेशन का काम अधूरा

ठाणे पहुंची हाईटेक इलेक्‍ट्र‍िक बस, चार्ज‍िंग स्‍टेशन का काम अधूरा

ठाणे इलेक्ट्रिक पर चलने वाली पहली बस ठाणे म्यूनिसिपल ट्रांसपोर्ट (टीएमटी) के बेड़े में शामिल हो गई है। लेकिन चार्जिंग स्टेशन का काम पूरा नहीं होने के चलते बस के संचालन पर सवाल खड़े होने लगे हैं। सूत्रों के अनुसार, शहर में चार्जिंग स्टेशन के न होने के चलते बस को चार्ज करने के लिए मुंबई या नवी मुंबई चार्जिंग स्टेशन पर ले जाना पड़ेगा। इलेक्ट्रिक बस में वाईफाई, लैपटाप, प्रिंटर, कम्प्यूटर इत्यादि सुविधाएं उपलब्ध होंगी और चलती बस में लोग अपने ऑफिस, नौकरी या व्यवसाय संबंधी कामकाज कर सकेंगे। एक बस की कीमत सवा से डेढ़ करोड़ के करीब बताई गई है। चार्जिंग स्टेशन के बनने के बारे में मनपा के कुछ अधिकारीयों तथा टीएमटी के अधिकारीयों से संपर्क किया गया, लेकिन किसी ने कुछ कहने से इंकार किया। अभी बन रहा है चार्जिंग स्टेशन ठाणे शहर के लोगो को अच्छी यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बैट्री पर चलने वाली 1
ट्रंप और किम के बीच बात फिर बिगड़ी, दोनों के बीच होने वाली बैठक रद्द

ट्रंप और किम के बीच बात फिर बिगड़ी, दोनों के बीच होने वाली बैठक रद्द

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किम उन जोंग के साथ अपनी प्रस्तावित बैठक रद्द कर दी है. 12 जून को सिंगापुर में ये बैठक होनी थी. लेकिन ट्रंप प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि किम के उकसावे भरे बयानों की वजह से ये बातचीत रद्द की जा रही है. ट्रंप ने ये बातचीत रद्द करने का फैसला ऐसे दिन किया जब उत्तर कोरिया ने अपने ऐटमी परीक्षण ठिकाने नष्ट कर दिए. एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 12 जून को सिंगापुर में उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ प्रस्तावित अपनी बैठक आज रद्द कर दी और अपने इस फैसले के लिए उत्तर कोरिया के‘‘जबरदस्त गुस्से’’ एवं ‘‘खुली शत्रुता’’ को जिम्मेदार बताया. ट्रंप की घोषणा से कुछ घंटों पहले उत्तर कोरिया ने कथित रूप से अपने परमाणु परीक्षण स्थल को ढहा दिया था. ट्रंप ने किम को एक पत्र लिखा जिसे प्
BJP की युवा पीढ़ी में नहीं दिखते हिंदुत्व वाले आदर्श: शिवसेना

BJP की युवा पीढ़ी में नहीं दिखते हिंदुत्व वाले आदर्श: शिवसेना

मुंबई शिवसेना ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी की युवा पीढ़ी में हिंदुत्व के आदर्श नहीं झलकते हैं। एक स्थानीय न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान ठाकरे ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी सत्ता में आने के बाद अहंकारी हो गई है। बीजेपी के साथ करीब 25 साल से जारी गठबंधन के एक सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना प्रमुख ने कहा कि हमें बीजेपी के साथ गठबंधन पर कुछ चीजों को लेकर अफसोस है। उन्होंने कहा कि इसमें अहम बात यह है कि बीजेपी की युवा पीढ़ी में हिंदुत्व के आदर्श नहीं दिखते हैं। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की पालघर सीट पर 28 मई को होने वाला चुनाव भी अहंकार बनाम वफादारी का चुनाव है। योगी ने किया शिवाजी का अपमान: उद्धव उद्धव ने मुंबई के विरार में शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान अपना खड़ाऊं नहीं उतारने के लिए उत्तर प्रदेश के मु
विरार में 2 जली लाशें मिलने से फैली सनसनी

विरार में 2 जली लाशें मिलने से फैली सनसनी

मुंबई मुंबई-अहमदाबाद हाइवे से सटे कनेर इलाके में दो जली लाशें मिलने से सनसनी फैल गई है। पहला मामला सोमवार को सामने आया, जबकि दूसरा मामला बुधवार की देर शाम सामने आया है। सोमवार को 70 प्रतिशत जली अवस्था में बरामद शव महिला का था, जबकि बुधवार को बरामद शव पूरी तरह जल जाने से सिर्फ कंकाल ही मिला। पुलिस ने आशंका जताई है कि प्रेम संबंध के चलते अज्ञात आरोपियों ने शायद दोनों की हत्या कर शव जला दिए है। मह‍िला की अधजली लाश जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह 7 बजे विरार पुलिस को सूचना मिली कि मुंबई-अहमदाबाद हाइवे से सटे कनेर गांव स्थित महादेव मंदिर के पास एक महिला की आधी जली लाश पड़ी है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। दूसरा शव व‍िरार से म‍िला दूसरी घटना, विरार फाटा से कुछ ही दूर स्थित वर
तेल के खेल में मोदी सरकार फेल: संजय न‍िरुपम

तेल के खेल में मोदी सरकार फेल: संजय न‍िरुपम

मुंबई पेट्रोल और डीजल के दामों में रोज हो रही वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि तेल के खेल में मोदी सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है। बुधवार को मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कांग्रेस, युवा कांग्रेस और महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ मोर्चा निकाला। मोर्चे में आंदोलनकारी तमाम तरह के नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे। इन तख्तियों पर पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में शामिल किए जाने की मांग समेत मोदी सरकार के विरोध में नारे लिखे हुए थे। रसोई गैस का खाली सिलिंडर लेकर मोर्चे में आई महिला कांग्रेस की कार्यकर्ता सभी का ध्यान आकर्षित कर रही थी। मोर्चे में पूर्व मंत्री सुरेश शेट्टी, पूर्व विधायक चरण सिंह सप्रा, बलदेव खोसा, मुंबई महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अजंता यादव, कई नगर
पत्‍नी से फोन पर बात करते वक्‍त बच्‍चा रोया, कर दी पड़ोसी की हत्‍या

पत्‍नी से फोन पर बात करते वक्‍त बच्‍चा रोया, कर दी पड़ोसी की हत्‍या

भ‍िवंडी मुंबई से सटे भ‍िवंडी में बच्‍चे के रोने से नाराज युवक ने अपने पड़ोसी की हत्‍या कर दी। दरअसल पत्‍नी से बात करते समय रोते हुए बच्‍चे की आवाज कानों में ऐसी अखरी की उसने झगड़ा करते हुए बच्‍चे के प‍िता को बैट से पीटकर मार डाला।पुल‍िस के अनुसार नारपोली स्थित कैलाशनगर का रहने वाला आशीष कुमार जैसवार अपनी पत्‍नी से मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। उसी समय पड़ोस में रहने वाला 9 महीने का एक छोटा लड़का जोर-जोर से रोने लगा। बच्‍चे के रोने का कारण पत्‍नी से बात करने में आशीष को बाधा हुई तो उसने पड़ोसी संजय राठौर से बच्‍चे को शांत कराने को कहा। इसी दौरान दोनों के बीच झगड़ा बढ़ गया। मरपीट के दौरान आशीष ने संयज को बैट से बुरी तरह से पीटा। संजय के स‍िर में बैट लगने से उसकी मौत हो गई। पुल‍िस के मुताब‍िक इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी आशीश फरार हो गया है। आशीष को पकड़ने के ल‍िए पुल‍िस की टीम छाप
पेट्रोल के बढ़ते दाम के बीच घिरती बीजेपी के नेता ने कांग्रेस को दिया सबसे बड़ा जवाब

पेट्रोल के बढ़ते दाम के बीच घिरती बीजेपी के नेता ने कांग्रेस को दिया सबसे बड़ा जवाब

नई दिल्ली: पिछले 13 दिनों से लगातार बढ़ते तेल के दामों पर विपक्ष सरकार और बीजेपी पर हमलावार और लोगों की परेशानी के हवाला देकर कांग्रेस ने सरकार से पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के दायरे में लाने के लिए कहा है. सरकार ने अपनी ओर से साफ कर दिया है कि वह पेट्रोलियम उत्पादों को जीएसटी के दायरे में लाने के लिए तैयार है लेकिन इसके लिए जीएसटी काउंसिल में सभी राज्यों के वित्तमंत्रियों द्वारा प्रस्ताव का अनुमोदन आवश्यक है. बता दें कि कई राज्य सरकार को पेट्रोलियम उत्पाद पर लग रहे कर और उससे हो रही आमदनी से खर्चे का बड़ा हिस्सा मिलता है. ऐसे में कई राज्य अभी इसे जीएसटी में लाने के लिए तैयार नहीं है. इसका कारण साफ है कि अभी तेल पर करीब 100 फीसदी कर लगता है. इसमें राज्य और केंद्र का हिस्सा होता है. यानी 80 रुपये प्रतिलीटर यदि तेल के दाम हैं तब आधा पैसा कर की वजह से बढ़ा हुआ है. अब जब बात जीएसटी की हो