Tuesday, November 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

सड़क के हक को लेकर भिड़े रेलवे और आईएसबीटी, विवाद बढ़ता देख बुलानी पड़ी पुलिस

सड़क के हक को लेकर भिड़े रेलवे और आईएसबीटी, विवाद बढ़ता देख बुलानी पड़ी पुलिस

नई दिल्ली 200 मीटर की तीन लेन सड़क रेलवे और आईएसबीटी के बीच विवाद का मुद्दा बन गई है। रेलवे अथॉरिटी और आईएसबीटी आंनद विहार इस सड़क को लेकर एक-दूसरे के सामने आ गई है। दोनों अथॉरिटी सड़क के इस्तेमाल और मालिकाना हक को लेकर अड़े हैं। वहीं यह मामला मंगलवार रात को इतना बढ़ गया कि बीच बचाव के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा। यह सड़क आनंद विहार आईएसबीटी से 50 मीटर दूर चौधरी चरण सिंह मार्ग से शुरू होती और आनंद विहार रेलवे स्टेशन के पास खत्म होती है। इस सड़क को अभी पब्लिक के लिए खोला जाना है। बस टर्मिनल को ऑपरेट करने वाला दिल्ली ट्रांसपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट कॉर्पोरेशन (डीटीआईडीसी) इस सड़क को बस टर्मिनल के सेकंड ऐंट्री पॉइंट के तौर पर इस्तेमाल करना चाहता है। वहीं दूसरी तरफ रेलवे इस सड़क को रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक रास्ते के तौर पर इस्तेमाल करना चाहता है। हालांकि रेलवे ने यहां सड़
मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने पूर्व अध्यक्ष और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री निजलिंगप्पा का अपमान किया

मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने अपने पूर्व अध्यक्ष और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री निजलिंगप्पा का अपमान किया

चित्रदुर्ग कर्नाटक के चित्रदुर्ग चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने स्थानीय वीरों और वीरांगनाओं का सम्मान करने की जगह सुल्तानों का सम्मान किया। मोदी ने कांग्रेस पार्टी पर दलितों और बाबा साहेब भीम राव आंबेड़कर का अपमान करने का भी आरोप लगाया। मोदी ने कहा कि जो पार्टी गरीबों का 'वेलफेयर' नहीं कर सकती, यहां के लोगों को उस पार्टी का 'फेयरवेल' कर देना चाहिए। मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, 'कांग्रेस पार्टी न तो दिलवाली है और न ही दलितवाली, यह तो डीलवाली पार्टी है।' 'दलित वीरों का हुआ अपमान' मोदी ने कहा, 'मैं दलित मां की कोख से पैदा हुई उस वीरांगना वीरा मरकडी को नमन करता हूं, जिसने अक्रांताओं को मुंह तोड़ जवाब दिया था। साहस और शौर्य क्या होता है, यह हम उस दलित वीरांगना से सीख सकते हैं।' उन्होंने कहा कि एक ऐसी प
कैश की किल्लत: 100 रुपये के मटमैले नोटों की वजह से बढ़ सकती है समस्या

कैश की किल्लत: 100 रुपये के मटमैले नोटों की वजह से बढ़ सकती है समस्या

पुणे कई राज्यों में कैश की किल्लत के बीच अब 100 रुपये के पुराने, मटमैले नोटों की वजह से संकट और गहरा सकता है। बैंकर्स का कहना है कि 200 और 2000 रुपये के नोटों की तरह 100 रुपये मूल्य के नोटों, खासकर जो एटीएम कैसेट में फिट हो सकें, की सप्लाई भी कम है। उन्होंने कहा, 'ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि 100 रुपये के उपलब्ध अधिकतर नोट मटमैले और एटीएम में डालने लायक नहीं हैं। उनमें से कुछ तो 2005 से भी पुराने हैं।'बैंकर्स ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) से इस समस्या पर तुरंत ध्यान देने का आग्रह किया है। एक पब्लिक सेक्टर बैंक के करंसी मैनेजर ने कहा, 'RBI 100 रुपये के नए नोट तेजी से लाए नहीं तो 500 रुपये के नोटों पर आने वाले दिनों में अत्यधिक दबाव होगा।' नोटबंदी के तुरंत बाद RBI ने 100 रुपये के नोटों की सप्लाई को बड़ी मात्रा में बढ़ाया था। 2016-17 में (नोटबंदी से पहले) 100 रुपये के 550 करोड़ पीस नोट चल
किम-ट्रंप मुलाक़ात का वक़्त और जगह तय

किम-ट्रंप मुलाक़ात का वक़्त और जगह तय

साल भर पहले ऐसा सोचना भी नामुमकिन था लेकिन अब तो लगभग तय है कि अमरीका के राष्ट्रपति और उत्तर कोरिया के नेता के बीच ऐतिहासिक मुलाक़ात होकर रहेगी. अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने इन वार्ताओं के समय और जगह के बारे में तो नहीं बताया लेकिन इस बात के संकेत दिए कि मुलाक़ात से पहले उत्तर कोरिया में बंदी बनाए गए तीन अमरीकी नागरिकों को छोड़ा जा सकता है. डोनल्ड ट्रंप ने कहा, "हम उत्तर कोरिया के साथ विस्तृत बातचीत करने जा रहे हैं और इन वार्ताओं से पहले ही उत्तर कोरिया के साथ हमारे बंदी नागरिकों की रिहाई के बारे में कुछ तरक्की हुई है. मेरे ख़्याल से आप जल्द ही कुछ अच्छी ख़बर सुनेंगे. और मुलाक़ात का वक्त और दिन तय हो गया है. हम जल्द ही इसकी घोषणा करने वाले हैं." लेकिन राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ़ किया कि वो दक्षिण कोरिया में अपनी सैन्य मौजूदगी को कम करने के बारे में नहीं सोच रहे हैं. पत्रकारों ने उन
मैं प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में नहीं हूं : नितिन गडकरी

मैं प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में नहीं हूं : नितिन गडकरी

मुंबई: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कहा प्रधानमंत्री के पद पर उनकी नजर नहीं है. गडकरी ने शुक्रवार शाम यहां कहा, ‘अंग्रेजी में एक कहावत है, छोटा लक्ष्य रखना अपराध है. एक व्यक्ति को बड़ा लक्ष्य रखना चाहिए, लेकिन मेरा लक्ष्य प्रधानमंत्री बनना नहीं है. दूसरी अहम बात यह है कि आपको जो भी मिल रहा है उससे खुश रहो.’ मंत्री महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. जोशी ने वार्षिक जगतिक मराठी चैम्बर ऑफ कॉमर्स पुरस्कार समारोह के दौरान कहा था कि लोगों को एक दिन गडकरी को प्रधानमंत्री कार्यालय में देखकर अचरज नहीं करना चाहिए. गडकरी ने कहा कि उनकी योजना मुंबई -नई दिल्ली के 1250 किलोमीटर लंबा एक्सप्रेस वे बनाने का है जो यात्रा के वक्त को घटाकर 12 घंटे कर देगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री 26 मई को दिल्ली -मेरठ एक्सप्रेसवे और राष्ट्रीय राजधानी में एक रिंग
कोमा में पड़े मरीज को चूहे ने काटा, हुई मौत

कोमा में पड़े मरीज को चूहे ने काटा, हुई मौत

मुंबई: शहर के एक सरकारी अस्पताल में कोमा में पड़े हुए 27 वर्षीय एक मरीज का निधन हो गया. इस मरीज को पिछले महीने आईसीयू में कथित रूप से चूहे ने काट लिया था. अस्पताल के सूत्रों ने इसकी जानकारी दी. परमिंदर गुप्ता को पिछले साल एक सड़क दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ठाणे के एक अस्पताल में शुरुआती इलाज होने के बाद उनके माता-पिता ने उसे जोगेश्वरी में नगर निगम द्वारा संचालित बाल ठाकरे ट्रामा केयर अस्पताल में भर्ती अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि ठाणे के अस्पताल में वह कोमा में चला गया था. उसके परिजन ने आरोप लगाया कि आईसीयू में रहने के दौरान 23 अप्रैल को एक चूहे ने परमिंदर के पलक को काट लिया था, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने इस आरोप से इनकार कर दिया था
छगन भुजबल की गिरफ्तारी और जमानत की कहानी

छगन भुजबल की गिरफ्तारी और जमानत की कहानी

मुंबई महाराष्ट्र सदन घोटाला और आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व सार्वजनिक निर्माण कार्य मंत्री और राकांपा नेता छगन भुजबल को आखिर 2 साल बाद जमानत मिल गई। 14 मार्च 2016 को भुजबल को गिरफ्तार किया गया था और 4 मई 2018 को उन्हें जमानत मिली। इससे भुजबल समर्थकों में उत्साह का वातावरण है। 14 मार्च 2016 दिन सोमवार - सुबह 11:30 बजे के लगभग प्रवर्तन निदेशालय के बुलावे पर पूछताछ के लिए छगन भुजबल प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे। -अंदर भुजबल से पूछताछ चल रही थी, बाहर उनके समर्थकों की भीड़ जमा थी। - 11 घंटे की पूछताछ के बाद रात को 10:00 बजे भुजबल को गिरफ्तार कर लिया गया। भुजबल समर्थकों का हंगामा बढ़ गया, इसलिए बलार्ड पियर स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर के आसपास धारा 144 लगानी पड़ी। 15 मार्च 2016 दोपहर को छगन भुजबल को सत्र न्यायालय में पेश किया गया। सत्र न्यायालय ने भुजबल को
मराठों को कौन उकसा रहा है, सरकार जानती है: चंद्रकांत पाटील

मराठों को कौन उकसा रहा है, सरकार जानती है: चंद्रकांत पाटील

मुंबई मराठा क्रांति मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को मराठा आरक्षण के मामले में सरकार को 15 दिन में फैसला लेने का अल्टिमेटम दिया है। इसके बाद मराठा आरक्षण पर बनाई गई मंत्रिमंडलीय समिति के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने कहा कि सरकार को इस बात की जानकारी है कि मराठों को कौन उकसा रहा है।उन्होंने कहा कि मराठा आंदोलन को फाइनैंस किसने किया और यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस का बिल किसने भरा, इंटेलिजेंस के जरिए सरकार को इसकी जानकारी मिली है। चंद्रकांत पाटील ने कहा कि सरकार के खिलाफ मराठा समाज को उकसाने का प्रयास कुछ लोग जान बूझकर कर रहे हैं। अप्रत्यक्ष रूप से उनका इशारा एनसीपी प्रमुख शरद पवार की तरफ है। मंत्रालय और विधिमंडल वार्ताहर संघ में गुरुवार को आयोजित पत्रकार परिषद में चंद्रकांत पाटील ने कहा, 'मराठा समाज की मांगों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार ईमानदारी से कोश
एक अधिकारी को मिलेगा केवल एक फ्लैट!

एक अधिकारी को मिलेगा केवल एक फ्लैट!

मुंबई महाराष्ट्र सरकार ने बॉम्बे हाई कोर्ट में शुक्रवार को बताया कि वह एक नीति पर विचार कर रही है, जिसमें राज्य प्रायोजित किसी भी योजना के तहत महाराष्ट्र में नौकरशाहों और न्यायाधीशों समेत एक व्यक्ति को केवल एक फ्लैट आवंटित किया जाएगा। महाराष्ट्र के महाधिवक्ता आशुतोष कुंभकोणी ने अदालत में यह बात कही। कुंभकोणी न्यायमूर्ति बी.आर गवई और न्यायमूर्ति भारती डांगरे की खंडपीठ के एक सुझाव पर जवाब दे रहे थे कि नौकरशाहों और न्यायाधीशों को राज्य में केवल एक ही फ्लैट आवंटित किया जाना चाहिए। सरकार के बयान की सराहना करते हुए न्यायमूर्ति गवई ने कहा, 'हाई कोर्ट कार्यालय समेत किसी भी सरकारी कार्यालय को निजी मुनाफे के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। किसी भी तरह का गलत इस्तेमाल नहीं होना चाहिए'। उन्होंने कहा, 'हम समझते हैं कि हर किसी को एक फ्लैट की ही जरूरत होती है। हर कोई अपने परिवार के प्रति जवाबदेह
महिला के सामने हस्तमैथुन करने लगा ऊबर ड्राइवर

महिला के सामने हस्तमैथुन करने लगा ऊबर ड्राइवर

मुंबई एक सनसनीखेज घटना में शुक्रवार सुबह अंधेरी में ऊबर टैक्सी सेवा का एक ड्राइवर अपनी कार में बैठी महिला यात्री के साथ ओछी हरकत करते पकड़ा गया। महिला यात्री कार में अकेली थी, तो ड्राइवर अंधेरी सीप्ज के व्यस्त सिग्नल पर अपनी पेंट की चेन खोलकर हस्तमैथुन करने लगा। महिला ने जब इस पर आपत्ति की, तो वह कार छोड़कर फरार हो गया। महिला ने घटना की शिकायत एमआईडीसी पुलिस में दर्ज कराई है। महिला ने बताया कि शुक्रवार सुबह उन्होंने ऊबर कैब बुक की। जब पौने ग्यारह बजे वह मुंबई के अंधेरी ईस्ट इलाके में पहुंचीं, तो एक सिग्नल पर टैक्सी रुकते ही ड्राइवर ने पेंट की चेन खोलकर अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी। मैं तुरंत कार से बाहर आ गई और उसे यहीं पर सफर खत्म करने को कहा। तब वह गाली देकर बोला, हुआ क्या है? तब मैंने उससे कहा कि क्या तुम्हें पता नहीं कि तुमने क्या किया? तुम क्या चाहते हो? क्या मैं हल्ला करूं? ड्राइवर