Sunday, November 17metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

बीएमसी की ‘आंख का तारा’ हैं दिघावकर!

बीएमसी की ‘आंख का तारा’ हैं दिघावकर!

Newsticker
मुंबई : बीएमसी में विपक्ष यह आरोप लगा रहा है कि ए वॉर्ड ऑफिसर किरण दिघावकर प्रशासन की आंख का तारा (ब्लू आइड ब्वॉय) हैं। दि‌घावकर ए वॉर्ड ऑफिसर होने के साथ ही कचरा विभाग के भी सहायक आयुक्त का पद संभाल रहे हैं। इसके अलावा, प्लास्टिक बंदी अभियान को भी सफल बनाने की जिम्मेदारी उन्हीं को दी गई है। उन्हें बॉलिवुड से करीबी के लिए जाना जाता है। ए वॉर्ड में बिल्डिंग में हो रहे अवैध निर्माण की शिकायत कांग्रेस नगरसेवक सुनील नरसाले लंबे समय से कर रहे हैं। विपक्ष का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी अवैध निर्माण पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। बीएमसी में नेता प्रतिपक्ष रवि राजा ने यह आरोप कई बार शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। ऐसा इसलिए है कि दिघावकर मनपा प्रशासन के आंख के तारे हैं। राजा ने भी वॉर्ड ऑफिसर से बात की थी, उनका दावा है कि कार्रवाई करने की बजाय दिघावकर ने सही ढंग से जवाब तक नहीं द
किसान ने आत्महत्या के लिए मोदी को ठहराया जिम्मेदार

किसान ने आत्महत्या के लिए मोदी को ठहराया जिम्मेदार

Newsticker
मुंबई: मंगलवार को विदर्भ के यवतमाल जिले में एक किसान शंकर चायरे ने आत्महत्या कर ली। उसने पत्र लिखकर आत्महत्या के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया। मुंबई पहुंची खबरों के मुताबिक, किसान ने पहले फांसी लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की, लेकिन रस्सी टूट गई। उसके बाद उसने जहर पीकर जान दे दी। शंकर यवतमाल जिले के राजूरवाडी गांव का एक औसत दर्जे का काश्तकार था। उसने अपनी नौ एकड़ जमीन पर कपास की फसल लगाई थी, लेकिन कपास के फल में कीड़ा लगने से पूरी फसल बर्बाद हो गई। इस फसल के लिए उसने 3.90 लाख रुपये का कर्ज लिया था। सरकार ने कपास किसानों के नुकसान की भरपाई करने की घोषणा की थी, लेकिन किसानों को हुए नुकसान का पंचनामा करने में ही दो-ढाई महीने लग गए। उसके बाद भी आर्थिक मदद नहीं मिल पाई। इस बीच कर्जदारों के तगादे बढ़ने लगे। इसी से तंग आकर शंकर ने यह दुनिया छोड़ दी। समाचार लिखे जाने तक इस
बच्चों के अंतिम संस्कार में पहुंचा पूरा गांव, किसी को नहीं हो रहा यकीन

बच्चों के अंतिम संस्कार में पहुंचा पूरा गांव, किसी को नहीं हो रहा यकीन

Newsticker
कांगड़ा कहते हैं जनाजा जितना छोटा होता है, दर्द उतना ही अधिक होता है। हिमाचल प्रदेश के नूरपुर कस्बे के खुवाड़ा गांव में अपने जिगर के टुकड़ों को विदाई देते हुए हर आंख नम थी। कल तक सुबह स्कूल ड्रेस में तैयार होकर जा रहे बच्चे आज कफन में लिपटे थे और स्कूल बस तक छोड़कर आने वाले हाथ कांपते हुए उन्हें अंतिम यात्रा पर ले जा रहे थे। किसी को यकीन ही नहीं हो रहा था कि वक्त की गाज उन पर ऐसी गिरेगी कि एक पल में उनके मासूमों को छीन लेगी। हर कोई कह रहा था कि किस्मत आखिर इतनी निर्दयी कैसे हो सकती है। यह दर्द कितना ज्यादा और जख्म इतना गहरा था कि परिजनों को सांत्वना देने वाले खुद बिलख-बिलख कर रोने लगते। श्मशान घाट पर गांव के सभी 13 मासूमों को एक साथ मुखाग्नि दी गई। सोमवार को स्कूल बस के खाई में गिरने से 27 बच्चों समेत 30 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें 13 बच्चे खुवाड़ा के ही थे। सभी बच्चों के शव जब शाम तक
मुंबई में आग बुझाएगा रोबॉट

मुंबई में आग बुझाएगा रोबॉट

Newsticker
मुंबई : भीषण आग लगने पर अब फायरकर्मियों को अपनी जान पर खेलकर अंदर जाने की जरूरत नहीं होगी। उनका काम अब फायर रोबॉट करेगा। फायर ब्रिगेड ने रोबॉट खरीदने के लिए निविदा जारी कर दी है। कई विदेशी कंपनियों के बीच स्पर्धा के बाद पांच महीने में इन रोबॉट के फायर ब्रिगेड में शामिल होने की संभावना है। संभवत: देश में पहली बार फायर ब्रिगेड रोबॉट को आग बुझाने के लिए भेजेगी। एक अधिकारी ने बताया, ‘कई बार धुएं के कारण आग की सही जगह नहीं पता चलती। रोबॉट के कैमरे से हमें वह भी पता चल सकेगा। शुरुआत में प्रायोगिक तौर पर एक रोबॉट लिया जा रहा है। रोबॉट को गाड़ी में रखकर घटनास्थल पर ले जाया जाएगा, जहां से रिमोट कंट्रोल के द्वारा यह अंदर दाखिल होगा।’फायरकर्मी बाहर से ही रोबॉट पर लगे कैमरे से अंदर के फोटो देखेंगे ये विशेष कैमरे धुएं से भरे कमरे में भी अंदर की फोटो दिखाएंगे फायरकर्मी रोबॉट के जरिए आग पर पानी छिड़क
महाराष्‍ट्र के सतारा में बड़ा ट्रक हादसा, 17 की मौत, 15 घायल

महाराष्‍ट्र के सतारा में बड़ा ट्रक हादसा, 17 की मौत, 15 घायल

Newsticker
महाराष्ट्र के सतारा जिले के पास मंगलवार की सुबह ओवरस्पीडिंग की वजह से ट्रक के पलटने से 17 मज़दूरों की मौके पर मौत हो गई. पुणे की ओर जा रही मज़दूरों से भरी ये ट्रक मुबंई-बेंगलुरु हाइवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बताया जा रहा है कि ड्रवाइर की लापरवाही से संतुलन खोने से ट्रक बैरीगेट से टकराकर पलट गया. दुर्घटना में 17 मज़दूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 15 मज़दूर घायल हो गए हैं. सतारा सुप्रिन्टेंडेंट ऑफ पुलिस संदिप पाटिल ने बताया कि हादसा सुबह 4.30 बजे के आस-पास हुआ है. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमाटन के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर की आंख लगने की वजह से वो संतुलन खो बैठा. पुलिस अभी भी दुर्घटना के असल वजहों को पता लगाने की कोशिश कर रही है. लेकिन आशंका यही जताई जा रही है कि नींद की वजह से ही ट्रक-ड्रइवर ने संतुलन खोया और ट्रक दुर्घटना का शिकार हुआ. घटना की सूचना पाकर मौके
बच्चे का अपहरण कर फिरौती में मांगी गर्लफ्रेंड, गिरफ्तार

बच्चे का अपहरण कर फिरौती में मांगी गर्लफ्रेंड, गिरफ्तार

Newsticker
पुणे यह किडनैपिंग का एक अलग मामला था जहां अपहर्ता पैसों के बजाय बंधक के परिवार से अपनी प्रेमिका की मांग कर रहा था। हालांकि पुलिस ने किडनैपर की साजिश को विफल करते हुए सोमवार सुबह पुणे रेलवे स्टेशन से बंधक को बचा लिया। तेलंगाना के वानपर्ति जिले के कोथाकोटा से एक 8 साल के बच्चे को अगवा कर लिया गया था। अंतरराज्यीय ऑपरेशन के तहत तेलंगाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर उसे रिहा करा लिया। महबूबनगर जिला निवासी 23 साल के वामसी कृष्ण ने कोथाकोटा के भारतीय विद्या मंदिर स्कूल में तीसरी में पढ़ने वाले रतलावत चंद्रु नायक का अपहरण कर लिया था। आरोपी का बच्चे की बुआ से अफेयर था जो हैदराबाद के शिवरामपल्ली इलाके में रहती थी। हाल ही में उसके परिवार को इस बारे में पता चला था। तब महिला के परिवार वालों ने वामसी की पिटाई की और उसे कभी वहां दिखाई न देने की चेतावनी दी थी। इससे अपमानित महसूस कर रहे वामसी कृष्णा ने 7
राजस्थान से लेकर यूपी तक सख्त सुरक्षा इंतजाम, कई जगह इंटरनेट सेवाओं पर रोक

राजस्थान से लेकर यूपी तक सख्त सुरक्षा इंतजाम, कई जगह इंटरनेट सेवाओं पर रोक

Newsticker
भोपाल/जयपुर सोशल मीडिया पर कुछ संगठनों द्वारा कथित भारत बंद के ऐलान को लेकर देश के तमाम राज्यों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। गृह मंत्रालय की ओर से भारत बंद को लेकर जारी की गई अडवाइजरी और 2 अप्रैल को हिंसा की तमाम घटनाओं के बाद राजस्थान, मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तमाम हिस्सों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। आधिकारिक तौर पर किसी भी संगठन ने इस बंद का ऐलान नहीं किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर तैर रही अफवाहों के मद्देनजर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। एक ओर जहां मध्य प्रदेश के संवेदनशील जिलों में प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया गया है, वहीं राजस्थान में धारा 144 लागू करते हुए कई हिस्सों में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में अफवाहों को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाओं को प्रतिबंधित किया गया है। दरअसल, एससी-एसटी ऐक्ट पर स
बीजेपी विधायक कुलदीप का भाई अतुल गिरफ्तार

बीजेपी विधायक कुलदीप का भाई अतुल गिरफ्तार

Newsticker
उन्नाव रेप के आरोप में फंसे उन्नाव से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। यूपी पुलिस ने यह कार्रवाई डीजीपी के आदेश के बाद की है। बताया जा रहा है कि अतुल की गिरफ्तारी क्राइम ब्रांच ने की है और अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। हालांकि विधायक पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला ने कलुदीप की गिरफ्तारी की मांग की है। बीजेपी विधायक पर है रेप का आरोप विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप का आरोप लगा है। पीड़ित महिला का आरोप है कि पिछले साल बीजेपी विधायक ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसका रेप किया था। वह न्याय मांगने पुलिस, प्रशासन और शासन हर जगह गई लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी। पीड़िता ने कहा कि अगर सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह जान दे देगी। अतुल सिंह सेंगर की गिरफ्तारी पर विधायक कुलदीप पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला ने कहा, 'कुलदीप सिं
जेजे अस्पताल ने इद्राणी के मामले में जरूरत से ज्यादा दवा लेने की पुष्टि की

जेजे अस्पताल ने इद्राणी के मामले में जरूरत से ज्यादा दवा लेने की पुष्टि की

Newsticker
मुंबई: मुंबई स्थित सरकारी जेजे अस्पताल ने आज पुष्टि की है कि इन्द्राणी मुखर्जी ने जरूरत से ज्यादा मात्रा में दवा खायी है. वह फिलहाल अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में अगस्त 2015 से जेल में बंद है. अस्पताल का कहना है कि फिलहाल उसकी हालत स्थिर है. हालांकि, यह पता लगाना पुलिस का काम है कि उसने जरूरत से ज्यादा मात्रा में दवाएं कैसे खायी. डॉक्टरों ने बताया कि शुक्रवार की रात सवा ग्यारह बजे इन्द्राणी को ‘‘आधी बेहोशी‘’ की हालत में बायकुला जेल से यहां लाया गया. उसे आईसीयू में भर्ती किया गया था. जेजे अस्पताल के डीन डॉक्टर सुधीर नंनदकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ यह जरूरत से ज्यादा मात्रा में दवाएं देने का मामला है. वह अवसाद की दवाएं ले रही थी. मैंने उससे पूछा कि उसने कौन ही दवा ली है, उसने कोई जवाब नहीं दिया. मैं उससे फिर सवाल करूंगा. जहां तक बात दवाओं की मात्रा की है, पुलिस इसकी जांच करेगी. ’

पुनर्विकास की परियोजनाओं को समय पर पूरा न करने वाले डिवेलपरों पर जल्द ही म्हाडा की गाज

मुंबई पुनर्विकास की परियोजनाओं को समय पर पूरा न करने वाले डिवेलपरों पर जल्द ही म्हाडा की गाज गिर सकती है। इन बिल्डरों को परियोजना से हटाने की बात गृहनिर्माण मंत्री प्रकाश मेहता ने कही है। इसके लिए म्हाडा नियम में बदलाव पर काम कर रही है। बता दें कि म्हाडा की सैंकड़ों ऐसी पुनर्विकास परियोजनाएं हैं, जिनका काम पूरा नहीं हो पाया है। कहीं तो निवासी घर खाली नहीं कर रहे हैं, और कहीं बिल्डर की आर्थिक स्थिति परियोजना के आड़े आ रही है। मौजूदा नियमों के अनुसार ऐसी स्थिति में म्हाडा सिर्फ परियोजना की एनओसी ही रद्द कर सकती है, लेकिन अब नियम में ऐसे बदलाव की तैयारी की जा रही है कि म्हाडा खुद ही बिल्डर को हटा सके। इसके लिए झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण (एसआरए) की तरह नियम बनाए जाएंगे। एसआरए ऐक्ट 13(2) के अनुसार यदि एसआरए परियोजना का काम 10 साल से अधिक समय से शुरू नहीं किया गया, तो बिल्डर को हटाया जा