Sunday, November 17metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

गर्भवती पत्नी की हत्या कर गाड़ी लाश, पत‍ि ग‍िरफ्तार

गर्भवती पत्नी की हत्या कर गाड़ी लाश, पत‍ि ग‍िरफ्तार

Newsticker
भिवंडी मुंबई में भिवंडी तालुका के अंबाडी इलाके में गर्भवती पत्नी की हत्या कर सबूत मिटाने के लिए पति ने उसकी लाश खेत में गाड़ दी। गणेशपुरी पुलिस ने पुलिस उपाधीक्षक, नायब तहसीलदार और चिकित्साधिकारी की मौजूदगी में खेत से लाश निकाली गई। पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। फ्लैट में हत्या पुलिस के अनुसार, आनगांव के रहने वाले कल्पेश ठाकरे ने गणेशपुरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी गभर्वती पत्नी मायके जाने के लिए 12 मार्च को घर से निकली थी, लेकिन न तो वह मायके पहुंची और न ही वापस आई। जांच के दौरान ही घटना के 9 दिन बाद कड़ी पूछताछ में कल्पेश ने पुलिस को बताया कि उसने अंबाडी स्थित किराए का फ्लैट में पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है और लाश को अपने खेत में गाड़ दिया है। बारबाला से की थी शादी कल्पेश ने मुंबई की बारबाला माई से कोर्ट मैरिज की थी। बाद
MNS कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को बोला ‘चोर’, पुल‍ि‍स में श‍िकायत दर्ज

MNS कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को बोला ‘चोर’, पुल‍ि‍स में श‍िकायत दर्ज

Newsticker
मुंबई मुंबई के वसई इलाके में तहसीलदार के कार्यालय में घुसकर आंदोलन कर रहे एमएनएस (महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना) के लगभग 150 कार्यकर्ताओं के खिलाफ वसई पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोप है कि सोमवार की दोपहर मनसे कार्यकर्ता तहसीलदार को ‘चोर-चोर’ कहकर नारेबाजी कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, वसई के भोयदापाडा स्थित छह हजार हेक्टेयर सरकारी जमीन पर राजस्व, वन विभाग व मनपा (मुंबई नगर पाल‍िका) अधिकारियों की मिलीभगत से स्थानीय बिल्डरों ने हजारों अवैध घर बनाए हैं। अवैध घरों पर 22 फरवरी को मनपा ने बुल्डोजर चला दिया था। इस सरकारी भूखंड पर बनी अवैध चॉलों के मुद्दे पर अब राजनीति तेज हो गई है। पिछले शुक्रवार को मनपा सभागृह में बहुजन विकास आघाडी के नगरसेवक सुदेश चौधरी ने भी बेघर हुए लोगों की समस्या पर काफी चर्चा की थी और दोषी अधिकारियों व बिल्डर पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की थी।
सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी ऐक्ट में तत्काल गिरफ्तारी पर लगाई रोक, अग्रिम जमानत को दी मंजूरी

सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी ऐक्ट में तत्काल गिरफ्तारी पर लगाई रोक, अग्रिम जमानत को दी मंजूरी

Newsticker
नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी ऐक्ट के बेजा इस्तेमाल पर चिंता जताते हुए इसके तहत दर्ज मामलों में तत्काल गिरफ्तारी न किए जाने का आदेश दिया है। इसके अलावा एससी/एसटी ऐक्ट के तहत दर्ज होने वाले केसों में अग्रिम जमानत को भी मंजूरी दी है। शीर्ष अदालत ने कहा कि इस कानून के तहत दर्ज मामलों में ऑटोमेटिक गिरफ्तारी की बजाय पुलिस को 7 दिन के भीतर जांच करनी चाहिए और फिर आगे ऐक्शन लेना चाहिए। जस्टिस एके गोयल और यूयू ललित की बेंच ने अग्रिम जमानत का प्रावधान जोड़ने का आदेश दिया। इस ऐक्ट के सेक्शन 18 के मुताबिक इसके तहत दर्ज केसों में अग्रिम जमानत का प्रावधान नहीं है। बेंच ने कहा कि बेगुनाह लोगों के सम्मान और उनके हितों की रक्षा के लिए ऐसा प्रावधान किया जाना जरूरी है। जजों ने कहा कि किसी भी ऐक्ट को ब्लैकमेल का जरिया या निजी रंजिश निकालने का उपकरण नहीं बनने दिया जा सकता। 'चुपचाप अधिकारों का उल्ल

लड़की की उम्र और दूल्हे की हैसियत देखकर तय होती थी कीमत

Newsticker
नई दिल्ली नाबालिग लड़कियों को किडनैप कर उन्हें अधेड़ उम्र के व्यक्ति के साथ शादी करने के लिए बेच दिया जाता था। लड़की की कीमत, उसकी उम्र और शादी करने वाले शख्स की हैसियत पर तय होती थी। पुलिस ने हाल में पर्दाफाश किए रैकेट में शामिल कुछ और लोगों को अरेस्ट किया है। इनकी पहचान राज उर्फ मिंटू और राजू बिहारी के रूप में हुई है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्होंने भिवानी से भी 3 लड़कियों को किडनैप कर उन्हें शादी के लिए बेच दिया था। भिवानी पुलिस को भी लंबे समय से दोनों की तलाश थी। बीते साल 2 मार्च को दिल्ली की गीता कॉलोनी से किडनैप हुई नाबालिग को पुलिस ने इसी महीने की शुरुआत में दादरी से बरामद किया था। नाबालिग से शादी करने के आरोप में नीरज नामक शख्स को अरेस्ट किया गया था। पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि उसने शादी करने के लिए लड़की को 4 लाख रुपये में खरीदा था। पुलिस ने रैकेट में शामिल पति-पत्नी के
इराक में जिंदा बचे हरजीत मसीह अपनी कहानी पर कायम, सरकार पर दागे सवाल

इराक में जिंदा बचे हरजीत मसीह अपनी कहानी पर कायम, सरकार पर दागे सवाल

Newsticker
अमृतसर इराक के मोसुल में अगवा किए गए 40 भारतीयों में जिंदा बचे 27 साल के हरजीत मसीह अपने बयान पर कायम हैं। बता दें कि संसद में 39 भारतीयों के आईएस के हाथों मारे जाने की पुष्टि करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने हरजीत की कहानी को गलत बताया था। मसीह को इस बात की नाराजगी है कि सरकार ने उनकी भारतीयों को अगवा करने और मारे जाने की बात पर क्यों नहीं यकीन किया। आईएस के चंगुल से बचकर निकले हरजीत का कहना है कि उन्होंने 11 जून 2014 को ही सरकार को भारतीयों के अगवा करने और मारे जाने की बात बताई थी। मसीह का दावा है कि आईएस + के चंगुल से बचकर निकलने वालों में वह अकेले शख्स हैं और उनके सामने ही 39 और मजदूरों की हत्या कर दी गई थी। मसीह बांग्लादेश के उन 51 और भारत के 40 नागरिकों में से एक हैं, जिन्हें इराक के मोसुल शहर में आतंकी संगठन आईएस ने अगवा कर लिया था। आतंकियों ने बांग्लादेशियों और भारतीयों को 2
लखनऊ में छात्र को अगवा करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

लखनऊ में छात्र को अगवा करने वाला बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

Newsticker
लखनऊ, प्रदेश पुलिस ने लखनऊ से अगवा एक छात्र को नौ घंटे बाद ही रिहा कराने के साथ आज तड़के उसमें शामिल एक बदमाश अजय राय को मुठभेड़ के बाद अपनी गिरफ्त में ले लिया। लखनऊ पुलिस ने सिर्फ 20 घंटे के अंदर ही यह बड़ी सफलता प्राप्त की। लखनऊ में कल ला मार्टिनियर कालेज के छात्र अर्णव अग्रवाल के अगवा होने की सूचना से सनसनी फैल गई। इस मामले को लखनऊ पुलिस ने बेहद गंभीरता से लिया। आइजी सुजीत कुमार पाण्डेय ने भी मोर्चा संभाला और सीतापुर जाकर अगवा छात्र को उसकी कार के चालक के साथ पकड़ा। छात्र को चालक ने अगवा करने के बाद अपने साथियों के साथ गन्ना के खेत में रखा था। पुलिस ने छात्र को सकुशल उसके परिवार के लोगों को सौंपने के बास चालक को अपनी हिरासत में रखा। इसके बाद जब चालक ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने इस अपहरण में शामिल मुख्य आरोपी अजय राय के बारे में अहम जानकारी दी। इस जानकारी के बाद पुलिस ने आज त
वसई में साढ़े 3 घंटे में 6 लोगों से हुई लूटपाट

वसई में साढ़े 3 घंटे में 6 लोगों से हुई लूटपाट

मुंबई वसई तालुका में शनिवार की रात स्नैचरों के नाम रही। महज 3 घंटे में लुटेरों ने 6 लोगों से चेन, मंगलसूत्र और नकदी छीनी। मानिकपुर, नालासोपारा, तुलींज, अर्नाला व विरार पुलिस स्टेशनों में हुई इन वारदातों से नागरिकों में दहशत का माहौल है। वहीं, घटनाओं को लेकर पुलिस भी बेचैन है। फिलहाल, पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने अनेक धाराओं के तहत मामले दर्ज किए हैं। माणिकपुर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के शास्त्री नगर निवासी अविश्री गोविन्द कुरलेकर (47) शनिवार की रात 11 बजे होटल से खाना खाकर अपनी स्कूटी से घर जा रही थीं। जैसे ही वह स्टेला के पास पहुंचीं, तभी बाइक पर आए दो लुटेरों ने उसके गले से बैग छीन लिया, जिसमें 42 हजार रुपये कीमत की चेन व 10 हजार रुपये का एक मोबाइल था। वहीं, नालासोपारा पश्चिम, हनुमान नगर स्थित मंगल प्लाजा निवासी प्रदीप शिव शंकर गुप्ता (29) शनिवार की रात 11 बजे पत्नी और बेटे के साथ खाना खा
मुंबई में हुक्ला पार्लर पर पाबंदी का कानून बनाएगी सरकार

मुंबई में हुक्ला पार्लर पर पाबंदी का कानून बनाएगी सरकार

मुंबई मुंबई के हुक्का पार्लरों पर पाबंदी लगाने के लिए महाराष्ट्र सरकार जल्द ही कानून बनाएगी। विधान परिषद में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि हुक्का पार्लरों पर पाबंदी लगाने के लिए सरकार सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद कानून 2003 में संशोधन करेगी। सोमवार को कांग्रेस के संजय दत्त ने लोअर परेल स्थित कमला मिल में लगी आग का मामला उठाया। दत्त समेत अन्य सदस्यों ने पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की। साथ ही राज्य में तेजी से बढ़ रहे हुक्का पार्लरों को बंद करने की मांग की। कांग्रेस के शरद रणपिसे का कहना था कि हुक्के में तरह-तरह के मादक पदार्थ मिलाए जाते हैं। हुक्के की लत से नई पीढ़ी बर्बाद हो रही है। इसे तत्काल बंद करना चाहिए। अन्य सदस्यों ने भी इस मांग का समर्थन किया। सदस्यों के उठाए सवालों पर मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि हुक्का पार्लरों के खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही ह
रेलवे में नौकरी के लिए छात्रों का प्रदर्शन, ट्रेन सेवा ठप

रेलवे में नौकरी के लिए छात्रों का प्रदर्शन, ट्रेन सेवा ठप

Newsticker
मुंबई मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और माटुंगा रेलवे स्टेशन के बीच प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने पटरियों पर कब्जा जमा लिया है। ये छात्र रेलवे में नौकरी की मांग कर रहे हैं। रेलवे पटरियों पर छात्रों के बैठने से ट्रेनों का आवागमन बाधित हो रहा है और आम-जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। बताया जा रहा है कि सैकड़ों की संख्या में ये छात्र रेलवे की सरकारी नौकरी के लिए आंदोलन कर रहे हैं। छात्रों को रेल पटरियों से हटाने के लिए पुलिस मौके पर पहुंच रही है। बता दें कि ऑफिस टाइम होने और सीएसटी-माटुंगा की लाइन पर ज्यादा ट्रैफिक होने से लोगों को भी परेशानी हो रही है। लोकल ट्रेनों के अलावा लंबी दूरी के ट्रेनें भी प्रदर्शन के चलते लेट हो रही हैं। ऐसी हालत में पुलिस मौके पर पहुंचकर छात्रों को जल्दी ही मनाकर वहां से हटाना चाहेगी। बता दें कि इन छात्रों की मांग है कि इन्हें रेलवे में सरकारी नौकरी दी जाए। यात्रियों
केजरीवाल के लिखित माफीनामे से पहले गडकरी से 4 महीने तक चली बातचीत

केजरीवाल के लिखित माफीनामे से पहले गडकरी से 4 महीने तक चली बातचीत

Newsticker
नई दिल्ली दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को मानहानि केस में झुकाने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने काफी सख्ती दिखाई। गडकरी को भ्रष्ट बुलाने के कारण उन्होंने केजरीवाल पर मानहानि केस दायर किया था। इसी केस में सोमवार को दिल्ली के सीएम ने केंद्रीय मंत्री से माफी मांग ली है। सूत्रों का कहना है कि अनौपचारिक तौर पर केजरीवाल ने पिछले साल ही नितिन गडकरी से अपने व्यवहार के लिए अफसोस जाहिर किया था। सूत्रों ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'केजरीवाल ने अनौपचारिक तौर पर एक साल पहले ही माफी मांग ली थी, लेकिन पिछले 4 महीने से इस दिशा में औपचारिक बातचीत चल रही है।' बता दें कि 16 मार्च को केजरीवाल के लिखित माफीनामे के बाद दोनों नेताओं ने दिल्ली की एक अदालत में केस रद्द करने के लिए संयुक्त अर्जी दी है। सूत्रों ने यह भी बताया कि गडकरी और उनके सहयोगियों से केजरीवाल की कई बार मुलाकात और