Tuesday, November 26metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

पिता की आंखों में खटकती थी बेटी, खौफनाक वारदात को दिया अंजाम

पिता की आंखों में खटकती थी बेटी, खौफनाक वारदात को दिया अंजाम

उत्तर प्रदेश के आगरा में अछनेरा के गांव अभैदोपुरा में शुक्रवार की सुबह सौतेले पिता ने तख्त पर पटककर आठ माह की मासूम बेटी की हत्या कर दी। बच्ची की मां घर पर नहीं थी। वापस लौटी तो बेटी को खून से लथपथ देखकर चीखना शुरू कर दिया। वह बच्ची को अस्पताल लेकर भागी मगर तब तक देर हो चुकी थी। पुलिस के आने से पहले पति ने शव भी दफना दिया। पुलिस ने उसे कब्र से बाहर निकलवाया। घटना सुबह करीब पांच बजे की है। इंस्पेक्टर अछनेरा संजीव तोमर बताया कि पांच माह पूर्व मनोज ने बिहार निवासी माया से शादी की थी। माया की यह दूसरी शादी थी। पहले पति से उसे एक बेटी थी। वह उसे साथ लेकर आई थी। बच्ची मनोज की आंखों में खटकती थी। वह बात-बात पर माया से यही कहता था कि इस बच्ची को नहीं अपना पा रहा है। माया किसी भी सूरत में बच्ची को किसी को देने को तैयार नहीं थी। उसने साफ बोल दिया था कि छोड़ना है तो उसे छोड़ दे। वह बेटी के साथ ही रहेग
विधायकों के समर्थन के बाद बोली शिवसेना, सत्ता का रिमोट अब उद्धव के हाथ में

विधायकों के समर्थन के बाद बोली शिवसेना, सत्ता का रिमोट अब उद्धव के हाथ में

मुंबई : बीजेपी से सीएम पद पर जारी वाद-विवाद के बीच शिवसेना ने रविवार को कहा कि भले ही महाराष्ट्र की विधानसभा में उसकी सीट कम हों, लेकिन पावर का रिमोट उसके ही पास है। बीजेपी से महाराष्ट्र में 50-50 फॉर्म्युले पर सरकार बनाने की मांग कर रही शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने रविवार को पार्टी के मुखपत्र सामना में एक लेख लिखकर इस बारे में बीजेपी को साफ संदेश दे दिया। राउत ने लिखा, भले ही 2014 की अपेक्षा शिवसेना ने इस चुनाव में कम सीटों पर जीत हासिल की है, लेकिन सत्ता का रिमोट अब उद्धव ठाकरे के पास है। सामना के कार्यकारी संपादक और शिवसेना के वरिष्ठ नेता राउत ने अपने लेख में लिखा कि प्रदेश में 164 सीटों पर चुनाव लड़कर 144 सीट जीतने की बात कहने वाली बीजेपी की रणनीति को मतदाताओं ने खारिज कर दिया है। जो चुनाव परिणाम आए हैं, वह बीजेपी की उस सोच की हार है जिसमें वह एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं को कि
जबरन फ्लाइओवर खुलवाने जेसीबी पर चढ़े एनसीपी नेता

जबरन फ्लाइओवर खुलवाने जेसीबी पर चढ़े एनसीपी नेता

मुंबई : रविवार सुबह मुंबई में उस समय अजीब हालात पैदा हो गए जब एनसीपी के मुंबई प्रमुख और अणुशक्ति नगर से एमएलए नवाब मलिक जेसीबी की मदद से जबरन एक फ्लाइओवर को खोलने की कोशिश करने लगे। उन्‍हें ऐसा करने से रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी दूसरी जेसीबी पर चढ़कर उन्‍हें मनाते रहे। हालांकि प्रशासन के आश्‍वासन के बाद नवाब मलिक पीछे हट गए और फ्लाइओवर खोलने के लिए मुंबई मेट्रोपॉलिटिन रीजन डिवेलपमेंट अथॉरिटी (एमएमआरडीए) को सप्‍ताह का समय दे दिया। फ्लाइओवर खोलने की अपनी जिद से पीछे हटने के बारे में नवाब मलिक ने कहा, 'एमएमआरडीए के कमिश्‍नर ने कहा है कि ट्रैफिक सिग्‍नल का कुछ काम बाकी है जो एक सप्‍ताह में पूरा हो जाएगा। हमें भरोसा दिलाया गया है कि एक सप्‍ताह के भीतर जनता के लिए यह पुल खोल दिया जाएगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम बिना किसी ऐलान के रुकावट हटा देंगे और इसे खोल देंगे।' इससे पहले रविवा
फर्जी सीबीआई अधिकारी का पता भी निकला फर्जी

फर्जी सीबीआई अधिकारी का पता भी निकला फर्जी

मुंबई : सीबीआई ने शुक्रवार को 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया। उनमें एक खुद को सीबीआई अधिकारी ही बता रहा था। गिरफ्तारी के बाद हुई पड़ताल और उससे पूछताछ में पता चला कि उसने फर्जी नाम, दस्तावेजों पर सिम कार्ड खरीदे थे। दस्तावेजों में उसने अपना अड्रेस ही फर्जी दिया हुआ था। इस केस में शिकायतकर्ता एक महिला है। महिला के अनुसार, उसे कॉल करने वाला खुद को सीबीआई की ऐंटी करप्शन ब्यूरो में सीनियर, एसपी बता रहा था। महिला का कोई बिजनस है। इसको लेकर अतीत में कोई जांच भी हुई थी। उस एजेंसी ने अपनी जांच रिपोर्ट भी सौंप दी थी लेकिन फिर भी महिला को सीबीआई के नाम से कॉल आ रहे थे। कॉल करने वाला महिला को वॉट्सऐप भी कर रहा था। उसने सीबीआई के नाम से एक फर्जी ई-मेल आईडी भी बनाई थी। खुद को सीबीआई का एसपी बतानेवाला महिला से उसके पक्ष में रिपोर्ट लिखने के बदले में 10 लाख रुपये मांग
स्टोव से जली महिला की मौत

स्टोव से जली महिला की मौत

नालासोपारा, तुलिंज पुलिस स्टेशन अंतर्गत संतोषभुवन इलाके में एक 29 वर्षीय महिला की जलने से मौत हो गई। महिला घर में जब अपने बच्चों के लिए खाना बना रही थी उसी समय यह घटना घटी। प्राप्त जानकारी अनुसार नालासोपारा पूर्व के सन्तोषभुवन क्षेत्र के पहलवान चाल निवासी रणजीत सिंह अपनी पत्नी खुशबू और बच्चों के साथ रहते थे। घटना के दिन उसकी पत्नी खुशबू घर में खाना बना रही थी। उसी दौरान स्टोव की चपेट में आने से वह झुलस गई। आनन फानन में उपचार के लिए उसे समीप के अस्पताल ले जाया गया। जहाँ डाक्टरों ने हालत नाजुक होने के कारण उसे मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में भेज दिया। जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सम्बंधित मामले में पुलिस अकस्मात मौत के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।
नयी मुंबई मनपा को फाइव स्टार रेटिंग

नयी मुंबई मनपा को फाइव स्टार रेटिंग

नयी मुंबई , स्वच्छ भारत मिशन के तहत कचरा मुक्त शहर में नयी मुंबई शहर को फाइव स्टार रेटिंग मिलने पर मनपा आयुक्त अन्नासाहेब मिसाल ने नागरिकों का अभिनन्दन किया है। फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाली नयी मुंबई मनपा राज्य की पहली मनपा बन गई है। गौरतलब है कि स्वच्छ सर्वेक्षण २०१९ में नयी मुंबई मनपा को थ्री स्टार रेटिंग का सम्मान मिला था वहीं स्वच्छता में राज्य में पहले व देश में सातवां क्रमांक प्राप्त किया था। इस वर्ष मनपा ने फाइव स्टार रेटिंग के लिए आवेदन किया था। इसके लिए केंद्र सरकार के द्वारा नियुक्त स्वतन्त्र संस्था के निरीक्षक दल ने कागजाद व प्रत्यक्ष परिक्षण कर नयी मुंबई मनपा को फाइव स्टार रेटिंग के लिए चयन किया। इस तरह फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाली नयी मुंबई मनपा राज्य में पहली मनपा बन गयी है। मनपा आयुक्त मिसाल ने इसका श्रेय शहर के नागरिकों को देते हुए कहा है कि इस पर संतोष न कर स
नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से 1.13 लाख रुपये की ठगी

नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से 1.13 लाख रुपये की ठगी

ठाणे, ठाणे में एक महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर उससे एक लाख रुपये से ज्यादा की ठगी करने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को बताया कि आरोपियों ने दावा किया कि वे ऑनलाइन भर्ती करने वाली कंपनी से जुड़े हैं। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पीड़िता सम्पदा महादेव तारी से नौकरी दिलाने का वादा किया था। वह एमबीए हैं। उन्होंने बताया कि पीड़िता के मुताबिक, आरोपियों ने पिछले कुछ महीनों में 1,13,516 रुपये कथित रूप से ऐंठ लिए। उन्होंने हाल में महिला को बताया कि कंपनी बंद हो गई है और उनका पैसा वापस कर दिया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि जब उन्हें अपना पैसा वापस नहीं मिला तो उन्होंने बुधवार को पुलिस में मनीषा गुप्ता, रितेश शर्मा, अखिलेश, निवास लक्ष्मण और राहुल मेहता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
मेहुल चौकसी के मामले में 2 नई याचिकाएं दायर

मेहुल चौकसी के मामले में 2 नई याचिकाएं दायर

मुंबई : मंगलवार को पंजाब नैशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी मेहुल चौकसी मामले में विशेष अदालत में दो नई याचिकाएं दायर हुई है। इसे चौकसी के वकील विजय अग्रवाल और अंशुल अग्रवाल ने दायर किया है। इस मामले में अदालत ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है। अब इस मामले में 23 अक्टूबर को सुनवाई होगी । पहले याचिका में कहा गया है कि चौकसी का पक्ष बिना सुने उसे घोषित अपराधी ठहराना न्याय के अधिकार का उल्लंघन होगा। दूसरी याचिका में चौकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स के सर्वर पर स्टोर डेटा की कॉपी मांग की गई है। यह डेटा सीबीआई ने जब्त किया था।
दिवाली भी काली-दशहरा भी काला, कहां गया अच्छे दिनों का वादा

दिवाली भी काली-दशहरा भी काला, कहां गया अच्छे दिनों का वादा

मुंबई : पंजाब ऐंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के खाताधारकों का सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक के रवैये को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को खाताधारकों ने आजाद मैदान में विरोध प्रदर्शन किया। खाताधारकों के मुताबिक, सरकार की तरफ से अच्छे दिन लाने का सपना दिखाया गया था, लेकिन वे अपने पैसे बैंक से निकाल नहीं पा रहे हैं। उन पर काले दिन थोप दिए गए हैं। इस मामले में मोदी सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए और खाताधारकों को उनके पैसे जल्द से जल्द लौटाने के लिए निर्देश देना चाहिए। खाताधारकों के प्रदर्शन को देखते हुए मंगलवार को आरबीआई के अधिकारियों ने उनके प्रतिनिधिमंडल को मिलने के लिए बुलाया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल एक सदस्य ने बताया कि आरबीआई दफ्तर में जो अधिकारी उनसे मिले, उन्होंने अपना नाम और पद नहीं बताया। हालांकि, इन अधिकारियों ने कहा कि खाताधारकों का पैसा सुरक्षित है और केंद्रीय बैंक के गव
तीन सुरक्षा दीवारों में कैद है वोटिंग मशीन

तीन सुरक्षा दीवारों में कैद है वोटिंग मशीन

मुंबई : मतदान के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की हिफाजत किसी खजाने की सुरक्षा से भी ज्यादा तगड़ी है। EVM को सुरक्षाबलों की तीन परतों वाली सुरक्षा में रखा गया है। अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी दीपक शिंदे का दावा है कि EVM के आसपास तो क्या पूरे इलाके में कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। सोमवार को मतदान के बाद मंगलवार की सुबह EVM को कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में पहुंचा दिया गया है। जिस कमरे में वोटिंग मशीनें रखी गईं हैं, उसे उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों की निगरानी में सील कर बंद किया गया है। इसके बाद इसकी सुरक्षा के लिए सुरक्षा बलों की तीन परतें लगाई गईं हैं। पहली सुरक्षा की परत केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) की है। इससे कुछ मीटर की दूरी पर महाराष्ट्र राज्य आरक्षित पुलिस बल (SRPF) के जवाब तैनात किए गए हैं। तीसरी सुरक्षा दीवार महाराष्ट्र पुलिस की है। तीनों सुरक्षा बलों के बीच