Saturday, November 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

अमेरिका ने इस्पात आयात पर लगाया भारी टैक्स, भारत पर होगा बुरा असर

अमेरिका ने इस्पात आयात पर लगाया भारी टैक्स, भारत पर होगा बुरा असर

Newsticker
वाशिंगटन: पिछले कुछ दिनों से व्यापार योजना पर जारी बहस के बीच अमेरिकी ने विदेशी इस्पात और एल्यूमीनियम पर व्यापार शुल्क लगा दिया है. कैबिनेट की बैठक में ट्रंप ने स्पष्ट कर दिया कि विदेशी इस्पात पर 25 प्रतिशत और एल्यूमीनियम पर 10 प्रतिशत की दर से शुल्क लगाने का फैसला किया है और यह 15 दिन बाद से प्रभाव में आ जाएगा. हालांकि, अमेरिका के सहयोगी देशों को इससे छूट मिल सकती है. मैक्सिको और कनाडा सहित कुछ देशों को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एल्यूमीनियम और इस्पात पर लगाये गये नये शुल्क से राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर छूट दी जा सकती है. हालांकि, अमेरिका ने कहा है कि उसका यह व्यापार शुल्क वास्तविक दोस्तों के लिए निष्पक्ष और लचीले होंगे. ट्रंप ने बैठक में कहा, ‘हम अधिक निष्पक्ष होने जा रहे हैं. हम अत्यधिक लचीले होने जा रहे हैं. हम अमेरिकी कर्मियों की सुरक्षा करेंगे जैसा कि मैंने अपने चुनाव
वो’ के चक्कर में पत्नी को खिलाई जहरीली च्यूइंग गम

वो’ के चक्कर में पत्नी को खिलाई जहरीली च्यूइंग गम

Newsticker
मयूर विहार एक शख्स ने दूसरी महिला के साथ संबंधों में अड़चन बनी पत्नी को जहर मिली च्यूइंग गम खिलाकर मारने की कोशिश की। आरोप है कि महिला जब च्यूइंग गम खाने से नहीं मरी तो पिता के साथ मिलकर चुन्नी से उसका गला घोंटा। पुलिस ने महिला के आरोपी पति अर्जुन डेढ़ा को अरेस्ट कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया। उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ भेज दिया गया है। पुलिस महिला की सास और ससुर की तलाश कर रही पुलिस के अनुसार नम्रता (25) का मायका ईस्ट ऑफ कैलाश में है। 22 फरवरी 2016 को नम्रता की शादी चिल्ला गांव में रहने वाले अर्जुन डेढ़ा से हुई थी। पुलिस को नम्रता ने बताया कि उनके पति अर्जुन का एक अन्य महिला से संबंध है। जब उसे पति के संबंधों के बारे में पता चला तो उसने अपने सास-ससुर को बताया, लेकिन दोनों ने उसकी बात अनसुनी कर दी। उल्टा नम्रता को ही समझाया कि वह खुद सुधर जाएगा। इस बात को लेकर अर्जुन ने नम
IMEI नंबर बदलकर बेचते थे फोन, 150 मोबाइल बरामद

IMEI नंबर बदलकर बेचते थे फोन, 150 मोबाइल बरामद

Newsticker
फर्श बाजार फर्श बाजार पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो चोरी, स्नैचिंग और लूटे गए मोबाइल फोन को बेचते थे। वे आईएमईआई चेंजर डिवाइस की मदद से मोबाइल के पुराने आईएमईआई नंबर को खत्म कर उसकी जगह नया नंबर देते थे। गैंग में शामिल युवकों की पहचान यूनुस (23) और प्रमोद (28) के रूप में हुई। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर 150 मोबाइल फोन बरामद किए। डीसीपी नूपुर प्रसाद ने बताया कि फर्श बाजार पुलिस बाबूराम स्कूल के पास बैरिकेड लगाकर जांच कर रही थी। जांच के दौरान उन्होंने यूनुस को गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर पुलिस को यूनुस के पास से एक मोबाइल फोन मिला। यह मोबाइल उसने विवेक विहार इलाके से चोरी किया था। पूछताछ में उसने बताया किया कि वह शॉप पर इस मोबाइल का आईएमईआई नंबर चेंज कराने के लिए जा रहा था। पुलिस ने इस गैंग में शामिल बाकी लोगों की धरपकड़ के लिए एसीपी भारत रेड्डी की देखरेख में फर्श बाजार थाने
CS से मारपीट: AAP विधायक प्रवीण कुमार से 5 घंटे पूछता

CS से मारपीट: AAP विधायक प्रवीण कुमार से 5 घंटे पूछता

Newsticker
नई दिल्ली चीफ सेक्रटरी पर हुए कथित हमले के मामले में दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को साउथ दिल्ली के जंगपुरा से आम आदमी पार्टी के विधायक प्रवीण कुमार से पूछताछ की। पुलिस ने उनसे घटनाक्रम के साथ-साथ अन्य विधायकों की भूमिका के बारे में भी पूछा। पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रवीण कुमार शाम 5 बजे सिविल लाइंस थाने पहुंचे थे और रात करीब 9 बजे तक उनसे पूछताछ चली। इस दौरान उनसे कई सवाल किए गए। पुलिस का दावा है कि उनसे हुई पूछताछ में कुछ नए सुराग भी मिले हैं। पुलिस का कहना है कि हमले से पहले जिन विधायकों ने अपनी शिकायतों को लेकर हो-हल्ला मचाते हुए चीफ सेक्रटरी को घेरने की कोशिश की थी, उनमें प्रवीण कुमार भी शामिल थे। पूछताछ के बाद प्रवीण कुमार ने कहा कि पुलिस विधायकों से जिस तरह से लंबी पूछताछ कर रही है, उसे देखते हुए लग रहा है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार को गिराने के लिए कोई बड़ी साजिश रची जा रह
सुप्रीम फैसला आज, इच्छा मृत्यु की वसीयत

सुप्रीम फैसला आज, इच्छा मृत्यु की वसीयत

Newsticker
नई दिल्ली उच्चतम न्यायालय आज उस याचिका पर फैसला सुना सकता है, जिसमें मरणासन्न व्यक्ति द्वारा इच्छा मृत्यु के लिए लिखी गई वसीयत (लिविंग विल) को मान्यता देने की मांग की गई है। 'लिविंग विल' एक लिखित दस्तावेज होता है जिसमें कोई मरीज पहले से यह निर्देश देता है कि मरणासन्न स्थिति में पहुंचने या रजामंदी नहीं दे पाने की स्थिति में पहुंचने पर उसे किस तरह का इलाज दिया जाए। 'पैसिव यूथेनेशिया' (इच्छा मृत्यु) वह स्थिति है जब किसी मरणासन्न व्यक्ति की मौत की तरफ बढ़ाने की मंशा से उसे इलाज देना बंद कर दिया जाता है। चीफ जस्टि दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच जजों की पीठ ने पिछले साल 11 अक्टूबर को इस याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रखा था। पांच जजों की बेंच आज इस बात पर फैसला सुनाएगी कि क्या किसी व्यक्ति ऐसी 'लिविंग विल' को मान्यता दी जानी चाहिए, जिसमें वह अग्रिम रूप से बयान जारी कर यह निर्देश दे सकता है
मोदी की यात्रा से खत्म हुआ फारुख, दाऊद का खेल

मोदी की यात्रा से खत्म हुआ फारुख, दाऊद का खेल

मुंबई जिस फारुख टकला को गुरुवार को दुबई से भारत लाया गया, उसका एक जुड़वा भाई है- अमजद मोहम्मद यासीन मंसूरी उर्फ अहमद लंगड़ा। लंगड़ा की बेटी की शादी अप्रैल, 2017 में दुबई में हुई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, भारत की जांच एजेंसियों आईबी, रॉ को पता चला कि दाऊद इस शादी में बहुत दिलचस्पी ले रहा है। यह भी जानकारी मिली कि दाऊद का भांजा और हसीना पारकर का बेटा अलीशाह शादी के बाद होने वाली एक पार्टी में वहां शामिल होने वाला है। भारत की एजेंसियों ने अपने लोग वहां भेज दिए। उसी में फारुख टकला वहां ट्रेस हुआ। उसके बाद उसकी गतिविधियों को मॉनिटर किया गया और दुबई जांच एजेंसियों को इसकी सूचना दी गई। सीबीआई ने टाडा कोर्ट से निकलवाया गैर जमानती वॉरंट 19 जुलाई, 2017 को इंटरपोल के जरिए यूएई सरकार को उसके प्रर्त्यपण/ डिपोर्ट की प्रक्रिया शुरू करने को कहा गया। उसी के बाद उसे वहां डिटेन किया गया। 3 अगस्त, 2017
महाराष्‍ट्र में महंगाई बढ़ने के आसार, कृषि पैदावार में गिरावट

महाराष्‍ट्र में महंगाई बढ़ने के आसार, कृषि पैदावार में गिरावट

Newsticker
मुंबई किसानों को समर्पित सरकार का दावा करने वाले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के लिए आर्थिक सर्वे रिपोर्ट मुसीबत लेकर आई है। कृषि विकास दर धड़ाम से नीचे गिर गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इससे महंगाई बढ़ेगी। साल 2016-17 में कृषि विकास दर 22.5 प्रतिशत थी, साल 2017-18 में घटकर 14.2 प्रतिशत रह गई है। इस तरह पिछले वर्ष के मुकाबले कृषि विकास दर में 8.3 प्रतिशत की गिरावट आई है। वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कृषि विकास दर में गिरावट पर चिंता जताई है। फसलों का उत्पादन घटा जिंस 2016-17 2017-18 गिरावट ज्वार 1963 1510 -23% गेहूं 2214 1208 - 45% मक्का 1085 1208 - 56% चना 1941 1881 - 3% अन्य दालें 69 43 - 38% सूरजमुखी 28 3.8 - 87% रेपसीड व सरसों 3 1.3 - 61% चावल 3419 2661 -22% अरहर 2089 984 -53% मूंग 260 164 -37%
विशेषज्ञों ने पहली बार फिल्माया मौत के बढ़ते कदम

विशेषज्ञों ने पहली बार फिल्माया मौत के बढ़ते कदम

Newsticker
मृत्यु एक प्रक्रिया है, जिससे धरती पर मौजूद किसी भी जीव के लिए असंभव है। दुनियाभर के वैज्ञानिकों ने इस प्राकृतिक प्रक्रिया को समझने के लिए कई तरह के शोध किए हैं। हाल ही में एक और शोध किया गया जिसका उन्होंने वीडियो रिकॉर्ड किया है। यह पहली बार है, जब किसी मृत हो रहे शरीर का वीडियो वैज्ञानिकों ने रिकॉर्ड किया है। खास बात यह है कि यह वीडियो किसी इनसान का नहीं एक कीड़े का है। यह शोध यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन में किया गया है। इस प्रयोग के दौरान विशेषज्ञ यह देखना चाहते थे कि मृत्यु किस तरह धरती के अलग-अलग जीवों को अपनी आगोश में लेती है। मनुष्यों में मृत्यु की वैज्ञानिक प्रक्रिया को रिगर मॉर्टिस कहते हैं। विशेषज्ञों ने राउंड वॉर्म या गोल कृमि पर रिगर मॉर्टिस का प्रभाव देखा। उन्होंने देखा कि रिगर मॉर्टिस इस कीड़े को जीवित रहते अपनी चपेट में ले लेती है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस अध्ययन से
बेंगलुरु मेट्रो के कर्मचारियों ने 22 मार्च को किया बंद का ऐलान, ये हैं मांगें

बेंगलुरु मेट्रो के कर्मचारियों ने 22 मार्च को किया बंद का ऐलान, ये हैं मांगें

Newsticker
बेंगलुरु बेंगलुरु में नम्मा मेट्रो के कर्मचारियों ने 22 मार्च को हड़ताल का आह्वान किया है। कर्मचारियों ने भेदभाव को समाप्त करने जैसी कई मांगें की हैं। कर्मचारियों का कहना है कि वेतन संशोधन के साथ-साथ पदोन्नति की जाए। यही नहीं, कर्मचारियों और हिंदी कर्मचारियों के साथ भेदभाव पर लगाम कसने के भी प्रयास किए जाएं। इसके इतर कर्मचारी संघ ने बीएमआरसीएल (बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) प्रबंधन को 14 दिनों तक वक्त दिया है। जानिए, क्या हैं मांगें अनुभव के आधार पर पदोन्नति और वेतन में संशोधन किया जाए। कॉन्ट्रैक्ट को खत्म करके कर्मचारियों को स्थायी नौकरी दी जाए। रात की शिफ्ट करने पर अतिरिक्त भुगतान किया जाए। कर्मचारी संघ को मंजूरी दी जानी चाहिए। हिंदी और कन्नड़ कर्मचारियों के बीच किसी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए। लगाया जा सकता है एस्मा ऐक्ट बता दें कि पिछली बार एस्मा ऐक्ट मेट्रो कर्मचारि
टाडा कोर्ट ने मुंबई धमाकों के आरोपी फारुक टकला को 19 मार्च तक के लिए सीबीआई हिरासत में भेजा

टाडा कोर्ट ने मुंबई धमाकों के आरोपी फारुक टकला को 19 मार्च तक के लिए सीबीआई हिरासत में भेजा

Newsticker
मुंबई मुंबई की एक टाडा अदालत ने 1993 के सिलसिलेवार बम धमाकों के आरोपी फारुक टकला को 19 मार्च तक के लिए सीबीआई हिरासत में भेज दिया है। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के सहयोगी टकला को दुबई से गिरफ्तार किया गया था। टकला के खिलाफ 1995 में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। 1993 के बाद ही टकला भारत से भाग गया था। गुरुवार सुबह 5.30 बजे एयर इंडिया के विमान से टकला को मुंबई लाया गया। जहां से टकला को सीबीआई दफ्तर ले जाया गया। इसके बाद टाडा की एक अदालत ने उसे 19 मार्च तक के लिए सीबीआई हिरासत में भेज दिया। बता दें कि फारुक टकला के खिलाफ हत्या, फिरौती और आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। सीबीआई को टकला से कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की उम्मीद है। वहीं पिछले दिनों दाऊद इब्राहिम के वकील ने दाऊद के हवाले से उसके सरेंडर करने की इच्छा जाहिर की थी। दाऊद के वकील ने अपने बयान में कहा था कि दाऊद