Saturday, November 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

दाऊद के साथी फारुक टकला को दुबई से मुंबई लाया गया, 1993 धमाके के बाद से था फरार

दाऊद के साथी फारुक टकला को दुबई से मुंबई लाया गया, 1993 धमाके के बाद से था फरार

मुंबई, मुंबई बम ब्लास्ट 1993 के आरोपी और दाऊद के बेहद करीबी फारुक टकला को सीबीआइ ने दुबई में गिरफ्तार किया है। उसे गुरुवार को दुबई से मुंबई लाया गया है। फारुक को दाऊद इब्राहिम का दायां हाथ बताया था। 1993 ब्लास्ट के बाद 1995 में फारुक के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था। फारुक ब्लास्ट के बाद ही भारत से भाग गया था। गुरुवार सुबह फारुक के एयर इंडिया के विमान से मुंबई लाया गया जिसके बाद उसे सीधे सीबीआइ ऑफिस ले जाया गया। सीबीआई उसे टाडा कोर्ट में पेश करेगी और उसकी कस्‍टडी लेने की कोशिश करेगी। सीबीआई को फारुक से कई और जानकारी मिलने की उम्‍मीद है। सीबीआई फारुक से और साथियों और दाऊद से जुड़ी जानकारी निकालने की कोशिश करेगी।
इमर्जेंसी में जेल गए या मारे गए लोगों को पेंशन देगी महाराष्ट्र सरकार

इमर्जेंसी में जेल गए या मारे गए लोगों को पेंशन देगी महाराष्ट्र सरकार

मुंबई महाराष्ट्र सरकार ने इमर्जेंसी (1975-1977) के दौरान मारे गए या फिर जेल गए लोगों के लिए पेंशन योजना की घोषणा की है। राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने विधानसभा में इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा, 'इमर्जेंसी के दौरान लोकतंत्र की रक्षा के लिए लड़े लोगों को राज्य सरकार ने सम्मानित करने की योजना बनाई है।'इसके लिए एक महीने पहले पाटिल की ही अध्यक्षता में एक कमिटी का गठन किया गया था। पाटिल ने कहा, 'कुछ लोगों को एक महीने, कुछ को तीन महीने और कुछ को 19 महीने की जेल हुई थी। इन लोगों की वजह से लोकतंत्र और भी मजबूत हुआ। इन लोगों को पेंशन देने की मांग चल रही थी। कई राज्य इस तरह की पेंशन योजना 10 साल पहले ही शुरू कर चुके हैं।' मंत्रियों से भी सलाह इसके लिए दो कैटिगरी बनाई गई हैं। पहली में वे लोग आएंगे जिन्हें एक से छह महीने के लिए जेल भेजा गया था। बाकी लोग दूसरी कैटिगरी में आएंगे। अगर ज
पुल‍िस ने क‍िया अरेस्‍ट, OLX के जरिए दर्जनों को ठगा

पुल‍िस ने क‍िया अरेस्‍ट, OLX के जरिए दर्जनों को ठगा

Newsticker
मुंबई एमआईडीसी क्राइम ब्रांच ने ओलेक्स के जरिए लोगों को ठगने के एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है। सीनियर इंस्पेक्टर अरुण पोखरकर ने बताया कि हमने इस केस में जोगेश्वरी के रहने वाले साजिद अनवर शेख को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक साजिद एक साथी फरार है। दोनों आरोपियों की मोडस ऑपरेंडी बहुत यूनिक थी। वे ओएलएक्स में स्कूटी और बुलेट गाड़ियों की फोटो डाल देते थे। इन्हें देखने के बाद लोग इनसे संपर्क करते थे । वे इन गाड़ियों का रेट बताते थे और कहते थे कि वाहन पुणे में हैं। मुंबई में इन्हें लाने के लिए वे ट्रांसपोर्ट खर्च के नाम पर लोगों से अडवांस में 10 से 20 हजार रुपये ले लेते थे। बाद में अपना मोबाइल नंबर बंद कर देते थे। रुपये डूब जाने के बावजूद काफी लोगों ने इनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई कि कौन पचड़े में पड़े।
नायडू के साथ छोड़ने के बाद क्या है बीजेपी के पास अब आंध्र में विकल्प?

नायडू के साथ छोड़ने के बाद क्या है बीजेपी के पास अब आंध्र में विकल्प?

Newsticker
हैदराबाद 'यह एक अहम वक्त है। हमें दृढ़ता दिखानी होगी, हमें लड़ना होगा और इसे हासिल करना होगा।' बुधवार रात तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के इस ट्वीट ने साफ कर दिया कि टीडीपी और बीजेपी के रास्ते अब अलग हो चुके हैं। इसके साथ ही आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य के दर्जे पर केंद्र और नायडू के बीच चल रही रस्साकशी निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई। 2014 में आम चुनाव से पहले एनडीए में शामिल होते हुए चंद्रबाबू नायडू ने कहा था कि नरेंद्र मोदी वक्त की जरूरत हैं। लेकिन 2017-18 के आम बजट के बाद टीडीपी प्रमुख ने कहा कि अगर उन्हें (बीजेपी को) हमारी जरूरत नहीं, तो हम नमस्ते कह देंगे। हालांकि बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नायडू ने साफ किया कि फिलहाल वह एनडीए नहीं छोड़ेंगे। एक ऐसे वक्त में जब लोकसभा चुनाव करीब हैं और आंध्र में भी सरकार का कार्यकाल पूरा हो रहा है,
मुंबई में मूषक नियंत्रण विभाग ने 8 महीने में मारे 1 लाख चूहे

मुंबई में मूषक नियंत्रण विभाग ने 8 महीने में मारे 1 लाख चूहे

Newsticker
मुंबई राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान में प्रथम आने के लिए नवी मुंबई महानगर पालिका लगातार प्रयत्नशील है। मनपा प्रशासन के साथ कंधा से कंधा मिलाते हुए उसके मूषक नियंत्रण विभाग ने चूहों को पकड़ने की जोरदार मुहिम छेड़ रखी है। इसके तहत अप्रैल’17 से जनवरी’18 तक 8 महीने में 1 लाख से अधिक चूहे मारे जा चुके हैं। प्लेग व लेप्टोस्पायरोसिस से होगा बचाव चूहों की अधिकता से कई संसर्गजन्य बीमारियों का खतरा रहता है। इनमें प्लेग व लेप्टोस्पायरोसिस जैसी अत्यंत घातक बीमारियां भी शामिल हैं। पिछले 8 महीनों में 1 लाख 9 हजार 213 के औसत को देखें तो मूषक नियंत्रक विभाग रोजाना करीब 450 चूहों को मार रहा है। नवी मुंबई में चूहों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। मनपा की कोशिश है कि जिस तेजी से इनकी संख्या बढ़ रही है, उसी तेजी से वह इन्हें पकड़कर नष्ट कर दे। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार जून में मॉनसून के आगमन से पहले पक
पश्चिम बंगाल बना ड्रग माफियाओं का नया अड्डा

पश्चिम बंगाल बना ड्रग माफियाओं का नया अड्डा

मुंबई भारत में ड्रग तस्करी अभी तक पाकिस्तान सीमा से होती थी। अब वह बांग्लादेश सीमा से भी हो रही है। जांच एजेंसियों ने इसके बाद पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश सीमा से लगे इलाकों में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। पिछले दिनों मुंबई में दो लोगों के पास 28 लाख रुपये कीमत की 280 ग्राम हेरोइन जब्त की गई। ऐंटि नार्कोटिक्स सेल से जुड़े एक अधिकारी ने एनबीटी से कहा कि चरस की सबसे ज्यादा खपत अफगानिस्तान में है। वहां से यह ड्रग पहले पाकिस्तान भेजा जाता है, फिर इसे अवैध रूप से कश्मीर के रास्ते भारत के अलग-अलग शहरों में भेजा जाता है। ड्रग तस्कर चरस को काला सोना के नाम से पुकारते हैं। हेरोइन की पाकिस्तान से तस्करी हेरोइन की भी पाकिस्तान से ही तस्करी होती है, पर पाकिस्तान इस ड्रग को राजस्थान से लगी अपनी सीमा से भारत में भेजता रहा है। कोकीन भारत में दक्षिण अफ्रीका से आता है। ड्रग तस्कर इसे कभी हवाई, तो
जांच के लिए मुंबई ले जाए गए पर्रीकर

जांच के लिए मुंबई ले जाए गए पर्रीकर

पणजी, गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रीकर को जांच के लिए मुंबई ले जाया गया है। उनके कार्यालय ने सोमवार को बताया कि यदि जरूरत पड़ी तो उन्हें विदेश भेजा जा सकता है। मुंबई रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री पर्रीकर ने डोना पाउला में अपने निजी आवास पर वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक बुलाई। बैठक में उन्होंने अपनी अनुपस्थिति में प्रशासकीय फैसले लेने के लिए मंत्रिमंडल की सलाहकार समिति का गठन कर दिया है। गोवा छोड़ने से पहले उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा है, 'सोमवार को मुख्यमंत्री चिकित्सकीय जांच के लिए मुंबई रवाना हो गए हैं। डॉक्टरों की सलाह पर वे इलाज के लिए विदेश जा सकते हैं।' सरकारी सूत्रों ने कहा कि आगे की चिकित्सा के लिए उन्हें मंगलवार शाम तक अमेरिका भेजा जा सकता है। पिछले महीने 15 फरवरी को बीमार होने के बाद पर्रीकर को मुंबई के लीलाव
इरफान खान को ब्रेन कैंसर, मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती; डॉक्टर बोले- ये जानलेवा

इरफान खान को ब्रेन कैंसर, मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती; डॉक्टर बोले- ये जानलेवा

Newsticker
मुंबई. बॉलीवुड से मंगलवार को दुखद खबर सामने आई। अभिनेता इरफान खान को ब्रेन कैंसर का पता चला है। उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। जयपुर के रहने वाले इरफान को ग्लियोब्लास्टोमा मल्टीफोर्मे (जीबीएम) ग्रेड-4 है। डॉक्टरों के मुताबिक, इसे ‘डेथ ऑन डायग्नोसिस’ कहा जाता है। यह जानलेवा ब्रेन कैंसर है। निडल बायोप्सी के बाद स्थिति साफ होगी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निडल बायोप्सी के बाद डॉक्टरों को ट्यूमर की सही स्थिति का पता चलेगा। इसके बाद उनकी कीमो कराई जा सकती है। मेरे लिए दुआ करें बता दें कि एक दिन पहले ही इरफान ने ट्वीट कर कहा था, "कभी-कभी आप एक झटके से जागते हैं। पिछले 15 दिन मेरे जीवन की सस्पेंस स्टोरी है।" "मैं दुर्लभ बीमारी से पीड़ित हूं। मैंने जिंदगी में कभी समझौता नहीं किया। मैं हमेशा अपनी पसंद के लिए लड़ता रहा और आगे भी ऐसा ही करूंगा।" "मेरा परिवार और दो
जिसे मिली ‘गद्दारी’ की सज़ा, रूसी जासूस

जिसे मिली ‘गद्दारी’ की सज़ा, रूसी जासूस

Newsticker
शॉपिंग सेंटर के पास एक बेंच पर वो अजीब हरकत कर रहे थे. आदमी ने अपने हाथ आसमान की तरफ हाथ किए हुए थे.' 'औरत को देखकर लग रहा था कि वो मर चुकी है. मुझे लगा कि मदद के लिए जाना चाहिए लेकिन...' ब्रिटेन के सेल्सबरी में शॉपिंग सेंटर के पास ऐसी अजीब हरकत करने वाला शख़्स कोई आम इंसान नहीं है. ये 66 साल के सर्गेई स्क्रिपल थे. जो कभी रूसी सेना की मिलिट्री इंटेलिजेंस में कर्नल थे. एक ऐसा पद जिसपर सेना में भर्ती हुए नए जवान पहुंचने का ख्वाब देखते थे. लेकिन एक रूसी एजेंट होने के बाद सर्गेई स्क्रिपल जिस बात के लिए चर्चा में आए, वो जासूसी और गद्दारी से जुड़ी थी. सर्गेई स्क्रिपल को साल 2006 में ब्रिटेन के लिए जासूसी करने के आरोप में 13 साल की सजा सुनाई गई थी. साल 2010 में स्क्रिपल को 'जासूसों की अदला-बदली' के तहत ब्रिटेन में शरण मिली थी. 33 साल की एक महिला के साथ सर्गेई स्क्रिपल जिस शॉपिंग सेंटर के पास
रूस का सैन्य विमान सीरिया में क्रैश, 32 की मौत

रूस का सैन्य विमान सीरिया में क्रैश, 32 की मौत

Newsticker
रूस का एक सैन्य विमान सीरिया में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि हादसे में विमान में सवार 26 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों की मौत हो गई है. रिया नोवोस्ती न्यूज़ एजेंसी की ख़बरों के अनुसार ये दुर्घटना सीरिया के तटीय शहर लताकिया के पास हुई. शुरुआती ख़बरों के अनुसार रूस का ये सैन्य विमान खमेमिम एयरबेस पर उतरते हुए हादसे का शिकार हुआ. रूस ने कहा है कि विमान को 'दुश्मनों' ने निशाना नहीं बनाया और शुरुआती जाँच बताती है कि हादसे की वजह तकनीकी खामी हो सकती है. हादसे की जाँच हो रही है.सरकारी बयान में ये कहा गया है कि सैनिक विमान एयरपोर्ट के रनवे तक नहीं पहुंच सका. विमान रनवे से 500 मीटर पहले ज़मीन से टकरा गया.घटना रूस के स्थानीय समायुनासर तीन बजे दोपहर के करीब हुई. रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि हादसे की जांच के लिए कमिशन बनाया जाएगा और आयोग इसके सभी संभावित