अब ‘टॉप’ हमारी प्राथमिकता, बेंगलुरू में बोले पीएम मोदी
बेंगलुरु, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आने वाले दिनों में उनकी सरकार टमाटर, आलू और प्याज उगाने वाले किसानों पर खास ध्यान देगी। रविवार को भाजपा की परिवर्तन यात्रा के समापन पर रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दुग्ध क्रांति की तरह 'ऑपरेशन ग्रीन' भी किसानों के जीवन में परिवर्तन लाएगा। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पिछले साल दो नवंबर को कर्नाटक में परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ किया था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि फल और सब्जियां उगाने वाले किसान हमारी सरकार की प्राथमिकता में शामिल हैं। जब मैं 'टॉप' शब्द का इस्तेमाल करता हूं, तो इसका मतलब होता है कि टमाटर (टोमैटो), प्याज (ओनियन) और आलू (पोटैटो) देश के हर हिस्से में मिलते हैं। इसीलिए मैं इसे अपनी सरकार की 'टॉप' प्राथमिकता कहता हूं। इन्हें उगाने वाले किसानों को ध्यान में रखते हुए ही इस बार के बजट में 'ऑपरेशन ग्रीन' का एलान किया गया है।