Sunday, April 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

मोदी ने कभी पूछे थे पांच सवाल, अब कांग्रेस ने PM से मांगे इनके जवाब

Newsticker
नई दिल्ली, जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले के साथ घुसपैठ की लगातार बढ़ रही घटनाओं को बेहद चिंताजनक बताते हुए कांग्रेस ने एनडीए सरकार की राष्ट्रीय सुरक्षा नीति पर गंभीर सवाल उठाये हैं। पार्टी के अनुसार सरकार पाकिस्तान की नापाक आतंकी हरकतों को रोकने में नाकाम साबित हुई है जिसकी वजह से हमारे शहीद होने वाले सैनिकों की संख्या में चिंताजनक बढ़ोतरी हो रही है। राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सरकार की रणनीति पर वार करने के साथ कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पांच सवाल दागते हुए घेरने की कोशिश की है। जम्मू-कश्मीर में तीन दिन के भीतर सुजवां सैन्य बेस और सीआरपीएफ कैंप पर बड़े आतंकी हमले के ताजा परिप्रेक्ष्य का हवाला देते हुए पार्टी ने पीएम से अपने इन सवालों का जवाब मांगा। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने पार्टी मंच से पीएम के 2014 के चुनावी भाषण के वीडियो मीडिया में जारी करते ह

शहीद के भाई ने पांच लाख का चेक लेने से किया इन्कार

Newsticker
आरा, देश की रक्षा के लिए श्रीनगर में आतंकियों से लोहा लेने वाले पीरो (भोजपुर जिला, बिहार) के वीर सपूत शहीद मो. मोजाहिद खान का पार्थिव शरीर बुधवार दोपहर बाद राजकीय सम्मान के साथ सिपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। इधर, मोजाहिद के बड़े भाई इम्तियाज ने आर्थिक मदद के तौर पर राज्य सरकार की ओर से भेजे गए पांच लाख रुपये के चेक को यह कहते हुए वापस कर दिया कि उनका भाई देश के लिए कुर्बान हुआ है, न कि जहरीली शराब पीकर मरा है। इम्तियाज ने कहा कि राज्य सरकार जहरीली शराब पीकर मरने वालों को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देती है। देश के लिए शहादत देने वाले को उतनी ही राशि देने से दोनों में क्या फर्क रह गया? सरकार की नजर में एक शहीद की क्या यही अहमियत है? यदि ऐसा है तो हमें यह भीख नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि सम्मानजनक राशि मिले ताकि उसके माता-पिता सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत कर सकें। इम्तियाज ने कहा कि कुछ दिन
ट्रांसजेंडर महुआ डिग्री लेकर बनना चाहती है आत्मनिर्भर

ट्रांसजेंडर महुआ डिग्री लेकर बनना चाहती है आत्मनिर्भर

Newsticker
मुंबई, मुंबई की हार्बर लाइन पर रोज सफर करने वालों के लिए ट्रांसजेंडर महुआ की तारीफ करना आम-बात है। महुआ लोकल ट्रेन के यात्रियों से मिलने वाली धनराशि से अपनी शिक्षा पूरी करने में जुटी हैं। महुआ जिस समुदाय से आती हैं, उसके अधिकतर सदस्य भीख मांगकर गुजारा करते हैं, लेकिन वह डिग्री हासिल कर खुद को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना चाहती हैं। महुआ (38) वर्तमान में कक्षा 12 की परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं। एचआर प्रोफेशनल तापसी ध्यानी की बातों से प्रेरित होकर वह अपना सपना पूरा करने में जुटी हैं। तापसी की महुआ से ट्रेन में ही मुलाकात हुई थी। वाशी की रहने वाली महुआ और उनके दोस्त अपनी बात कहने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्मो का भी सहारा ले रहे हैं। महुआ मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं। बचपन में उनकी पढ़ाई काफी प्रतिष्ठित स्कूल में हुई, लेकिन कक्षा 10 के बाद उनके साथी छात्रों ने उनका उत
अरविंद केजरीवाल ने दोहराया फ्री वाई-फाई का वादा, बोले जल्द शुरू होगी सेवा

अरविंद केजरीवाल ने दोहराया फ्री वाई-फाई का वादा, बोले जल्द शुरू होगी सेवा

Newsticker
नई दिल्ली दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि दिल्ली सरकार जल्दी ही फ्री वाई-फाई इंटरनेट सर्विस शुरू करने का अपना वादा पूरा करेगी। दिल्लीवासियों को फ्री वाई-फाई उपलब्ध कराना आम आदमी पार्टी का दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अहम चुनावी मुद्दा था। लेकिन सरकार आज तक इस वादे को पूरा नहीं कर पाई है। फरवरी 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान 'आप' पार्टी ने दिल्ली वालों से यह वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी सरकार में आई, तो वह राजधानी में फ्री वाई-फाई इंटरनेट सर्विस उपलब्ध कराएगी। पार्टी को इसके बूते युवाओं में अपनी जबरदस्त पैठ बनाने का मौका मिला था। आज आप की सरकार दिल्ली में अपनी तीसरी वर्षगांठ मना रही है। इस मौके पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपनी पार्टी के फ्री वाई-फाई का वादा एक बार फिर दोहराते हुए कहा, 'फ्री वाई-फाई लागू करने की तारीख को हम जल्दी ही घोषित करेंगे।
आतंकी हाफिज सईद के मदरसों, स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्रवाई शुरू

आतंकी हाफिज सईद के मदरसों, स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्रवाई शुरू

Newsticker
इस्लामाबाद पाकिस्तान ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय दबाव के आगे झुकते हुए मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाफिज सईद द्वारा संचालित मदरसों और स्वास्थ्य केंद्रों पर ऐक्शन लिया जा रहा है। पिछले महीने ही एक उच्च स्तरीय संयुक्त राष्ट्र दल ने उन लोगों और समूहों के खिलाफ कार्रवाई की प्रगति का जायजा लेने के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था जिन पर विश्व निकाय ने प्रतिबंध लगाया है। लेकिन हाफिज के खिलाफ कार्रवाई की असल वजह पैरिस में होने जा रही फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स' की बैठक है, जिसमें पाकिस्तान को अपने खिलाफ बड़ी कार्रवाई का डर सता रहा है। पंजाब सरकार के आदेश के बाद, रावलपिंडी के जिला प्रशासन ने हाफिज सईद से संबद्ध जमात उद दावा (JuD) और फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (FIF) द्वारा संचालित एक मदरसे और चार डिस्पेंसरियों का नियंत्रण ले
सुंजवां हमले में शहीदों की संख्या 6 हुई, पाक रक्षा मंत्री ने भारत को दी गीदड़ भभकी

सुंजवां हमले में शहीदों की संख्या 6 हुई, पाक रक्षा मंत्री ने भारत को दी गीदड़ भभकी

Newsticker
इस्लामाबाद, जम्मू-कश्मीर में सुंजवां आतंकी हमले के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराए जाने से पाकिस्तान बौखला गया है। उसकी बौखलाहट उसके रक्षा मंत्री खुर्रम दस्तगीर की गीदड़ भभकी के रूप में सामने आई है। दस्तगीर ने मंगलवार को कहा, 'भारत की किसी भी तरह की कार्रवाई का जवाब दिया जाएगा।' उन्होंने इस महीने के शुरू में भी भारत को इसी तरह की धमकी दी थी। पाकिस्तान के जैश-ए-मुहम्मद के आतंकियों ने बीते शनिवार को जम्मू के सुंजवां सैन्य ठिकाने पर हमला किया था। इसमें छह सैनिक शहीद हो गए थे। भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा था कि हमले में पाकिस्तान का हाथ है और उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। हमारे सैनिकों की कुर्बानियां व्यर्थ नहीं जाएंगी। उनके इस बयान पर दस्तगीर ने कहा कि पाकिस्तान की सेना देश की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी एक बयान जारी कर भारत के
मिट्टी का तेल डालकर शख्स को किया आग के हवाले, हालत गंभीर

मिट्टी का तेल डालकर शख्स को किया आग के हवाले, हालत गंभीर

वसई मुंबई के वालीव पुलिस स्टेशन क्षेत्र के बेचलीपाड़ा इलाके में सोमवार की रात तीन युवकों ने आपसी रंजिश के चलते एक 40 वर्षीय व्यक्ति पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। पीड़ित युवक को आनन-फानन में कांदिवली स्थित शताब्दी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, अनिल रमाशंकर श्रीवास्तव (40) बेचलीपाड़ा इलाके में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। उन्हें नशे की लत है। कुछ दिनों पहले उनका इसी इलाके के रहने वाले कलीम, साईंनाथ और गुड्डू से किसी बात पर विवाद हुआ था। इसी बात को लेकर चारों में सोमवार की रात साढ़े 10 बजे फिर से झगड़ा हुआ। तीनों लोग अनिल को जबरन पास स्थित सार्वजनिक शौचालय के पास ले गए और मिट्टी का तेल डालकर उन्हें आग के हवाले कर दिया। आस-पास के लोगों ने पानी डालकर बुझाने की कोशिश। हालांकि, तब तक वह बुरी तरह से झुलस चुके थे। बुरी तरह से झुलसे व्यक
सेनाओं के लिए लाइट मशीनगनों की कमी दूर होगी, ₹15​,​935 करोड़ के खरीद प्रस्ताव को मंजूरी

सेनाओं के लिए लाइट मशीनगनों की कमी दूर होगी, ₹15​,​935 करोड़ के खरीद प्रस्ताव को मंजूरी

नई दिल्ली पाकिस्तान और चीन के मोर्चे पर तनाव के साथ घाटी में सुरक्षा बलों के कैंपों पर हमला बढ़ने के बीच सेना के छोटे हथियारों की खरीदारी पर बड़ा फैसला किया गया है। रक्षा खरीद परिषद ने कई हजार करोड़ रुपये के छोटे हथियारों की खरीद को मंजूरी दी है। सीमा पर तैनात सैनिकों को आधुनिक और असरदार हथियारों से लैस करने के लिए रक्षा खरीद परिषद ने पिछले 1 महीने में तीन मुख्य हथियारों - राइफल, कार्बाइन और लाइट मशीनगनों की खरीदारी में तेजी लाने का फैसला किया है। जनवरी में ही 72,400 राइफलों और 93,895 कार्बाइनों की खरीदारी को मंजूरी दी गई थी। रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में रक्षा खरीद परिषद की मंगलवार को बैठक हुई, जिसमें 15,935 करोड़ रुपए की खरीद के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इसके तहत तीनों सेनाओं के लिए जरूरत की मात्रा के मुताबिक हल्की मशीनगनों को फास्ट ट्रैक तरीके से खरीदने का प्रस्ताव भ
पाक को देंगे जवाब: रक्षा मंत्री, सुंजवां आतंकी हमले के पीछे मसूद अजहर का हाथ,

पाक को देंगे जवाब: रक्षा मंत्री, सुंजवां आतंकी हमले के पीछे मसूद अजहर का हाथ,

Newsticker
नई दिल्ली,जम्मू के सुंजवां आर्मी कैंप में हुए आतंकी हमले को लेकर रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। रक्षा मंत्री ने साफ कहा कि हमले के पीछे जैश ए मोहम्मद और आतंकी मसूद अजहर का हाथ है। इस हमले में जैश के तीन आतंकी मारे गए हैं। उन्होंने बताया कि चौथा आतंकी हाइड हो सकता है। रक्षा मंत्री ने कहा कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी और हम पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देंगे। रक्षा मंत्री ने कहा कि घटना स्थल पर आतंकवादियों के पास से मिले सभी सामान और दस्तावेजों का इकट्ठा कर लिया गया है। इन दस्तावेजों से ये साफ हो गया है कि सभी आतंकी पाकिस्तानी थे और उनका संपर्क जैश से था। रक्षा मंत्री ने कहा कि इन सभी सबूतों को पाकिस्तान के सामने पेश किया जाएगा। इस हमले को लेकर केंद्र और राज्य सरकार गंभीर है। रक्षा मंत्री ने बताया कि सोमवार सुबह साढ़े 10 बजे सेना का ऑपरेशन खत्म हो गया।
आहत व्यक्ति ने की खुदकुशी, जूते पर थूककर चाटने पर किया मजबूर

आहत व्यक्ति ने की खुदकुशी, जूते पर थूककर चाटने पर किया मजबूर

बताया गया कि घटना के दौरान एक आरोपी ने अपने जूते पर थूक दिया और शेख को इसे चाटने पर मजबूर किया। अधिकारी ने बताया कि शेख ने हमलावरों के चंगुल से खुद को छुड़ाया लेकिन अपमान का बोझ सहन नहीं कर पाने के कारण उसने शनिवार सुबह कफ परेड इलाके में स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूइसाइड नोट बरामद उन्होंने बताया कि पुलिस ने शेख के घर से एक कथित सूइसाइड नोट बरामद किया, जिसमें उसने चारों हमलावरों का नाम लिया और इस कदम के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया है। अधिकारी ने बताया कि सूइसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने इस्माइल शेख (47), अकबर शेख (35), करिया पावसे (35) और अफजल कुरैशी (44) को शनिवार शाम को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 (खुदकुशी के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की एक जांच की जा रही है।