मोदी ने कभी पूछे थे पांच सवाल, अब कांग्रेस ने PM से मांगे इनके जवाब
नई दिल्ली, जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले के साथ घुसपैठ की लगातार बढ़ रही घटनाओं को बेहद चिंताजनक बताते हुए कांग्रेस ने एनडीए सरकार की राष्ट्रीय सुरक्षा नीति पर गंभीर सवाल उठाये हैं। पार्टी के अनुसार सरकार पाकिस्तान की नापाक आतंकी हरकतों को रोकने में नाकाम साबित हुई है जिसकी वजह से हमारे शहीद होने वाले सैनिकों की संख्या में चिंताजनक बढ़ोतरी हो रही है। राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सरकार की रणनीति पर वार करने के साथ कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पांच सवाल दागते हुए घेरने की कोशिश की है।
जम्मू-कश्मीर में तीन दिन के भीतर सुजवां सैन्य बेस और सीआरपीएफ कैंप पर बड़े आतंकी हमले के ताजा परिप्रेक्ष्य का हवाला देते हुए पार्टी ने पीएम से अपने इन सवालों का जवाब मांगा। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने पार्टी मंच से पीएम के 2014 के चुनावी भाषण के वीडियो मीडिया में जारी करते ह