Saturday, November 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

अस्पतालों ने नहीं दी जगह, रेबीज से 7 साल के मासूम की मौत

अस्पतालों ने नहीं दी जगह, रेबीज से 7 साल के मासूम की मौत

मुंबई शहर के ट्रैफिक कॉन्स्टेबल संदीप सर्वे ने रेबीज की वजह से अपने सात साल के बेटे को खो दिया। 26 दिसंबर को एक आवारा कुत्ते के काटने के बाद संदीप ने बेटे को सारे वैक्सीन भी लगवाए थे, लेकिन इसके बावजूद शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। सर्वे के लिए अस्पताल में बेटे को भर्ती कराने की कोशिशें नाकाम होना बुरे सपने जैसा साबित हुआ। गुरुवार रात 8:30 बजे से सात घंटे तक चार अस्पतालों में भटकने के बाद उन्हें इकलौते बेटे अर्नव के लिए बेड नहीं मिला।थक-हारकर संदीप ने मेन पुलिस कंट्रोल रूम फोन किया और डीसीपी रश्मि कारांडिकर की मदद से उन्हें बेटे के लिए शुक्रवार करीब 3:30 बजे अगरपाड़ा के नायर अस्पताल में जगह मिली। वहां आधे घंटे बाद ही बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टरों और अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे सर्वे ने कहा, 'पहली बार मुझे एहसास हुआ कि आम आदमी के लिए जिंदगी कितनी मुश्किल है। मे
मेट्रो स्टेशन के पास व्यक्ति ने की आत्महत्या

मेट्रो स्टेशन के पास व्यक्ति ने की आत्महत्या

Newsticker
नई दिल्ली दिल्ली मेट्रो के एक स्टेशन पर 67 वर्षीय एक व्यक्ति ने शनिवार को एक चलती ट्रेन के आगे कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सुबह 8 बजे द्वारका सेक्टर-12 स्टेशन पर हुई, जब दीपक चोपड़ा नाम का व्यक्ति ट्रेन के आगे कूद गया।द्वारका निवासी चोपड़ा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके सिर में गंभीर चोट आई थी। हालांकि, बाद में उसने दम तोड़ दिया। अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही कुछ मिनट के लिए बाधित रही। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किन वजहों से उसने इस तरह का कदम उठाया।
विधायकों की सदस्यता रद्द: आम आदमी पार्टी ने तैयार किया प्लान B

विधायकों की सदस्यता रद्द: आम आदमी पार्टी ने तैयार किया प्लान B

Newsticker
नई दिल्ली 'आप' ने ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के मामले में बीजेपी को घेरने के लिए प्लान बी तैयार किया है। पार्टी संयोजक और सीएम अरविंद केजरीवाल ने 20 विधायकों के साथ मीटिंग की। इसमें उनसे कहा गया कि वह अपने अपने क्षेत्र में लोगों के बीच जाएं और उन्हें इस मामले की असलियत बताएं। सोशल मीडिया के जरिए भी 'आप' इस मसले पर बीजेपी को घेर रही है।प्लान की वजह क्या है: पार्टी नेता इसे लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं कि अदालत में यह मामला नहीं टिकेगा और विधायकों की सदस्यता नहीं जाएगी। फिर भी पार्टी इस मसले पर जरा भी ढील नहीं देना चाहती। पार्टी ने चौतरफा अटैक की रणनीति बनाई है। एक तरफ कानूनी लड़ाई की रणनीति तैयार है। दूसरी तरफ पार्टी नेता और प्रवक्ता लगातार मीडिया के जरिए अपनी बात लोगों तक पहुंचा रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए भी फैक्ट के साथ आप विधायकों पर लग रहे ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के आरोपों को काउंटर करने के अलावा दूसरे र
कोहरे के बाद अब मंगलवार को बूंदाबांदी वाली ठंड की संभावना

कोहरे के बाद अब मंगलवार को बूंदाबांदी वाली ठंड की संभावना

Newsticker
लखनऊ, आज मौसम का मिजाज लोगों के लिए राहत भरा रहा। सुबह करीब दस बजे से ही सूर्यदेव प्रकट हो गए। इसका नतीजा यह रहा कि दिन के तापमान में खासा इजाफा हुआ। लोगों ने दिन भर धूप का आनंद लिया और ठंड से काफी राहत रही, हालांकि अभी सुबह व शाम को ठंड बनी रहेगी। इस बदलाव में लोग खुली धूप का खूब मजा लेते दिखे। मौसम विभाग के अनुसार मौसम एक बार फिर करवट लेगा। पश्चिमी विक्षोभ के चलते 23 जनवरी को उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बदली व बूंदाबांदी के आसार हैं। हालांकि दूसरे ही दिन से मौसम सामान्य हो जाएगा।गौरतलब है गत तीन दिनों से ठंड से राहत है। दिन में अच्छी धूप निकल रही है। आज अच्छी धूप की वजह से पूरे उत्तर प्रदेश के उद्यान भी गुलजार रहे। गार्डेन, पार्कों और नदी तटों पर लोगों का जमावड़ा रहा। दिन भर लोग धूप का आनंद लेते रहे। लोगों ने घर की छतों व बागीचों में भी धूप का आनंद लिया। नरेंद्रदेव कृषि एवं प्रौद्योग
विकासखंड के सहायक विकास अधिकारी ने फांसी लगाकर दी जान

विकासखंड के सहायक विकास अधिकारी ने फांसी लगाकर दी जान

Newsticker
बांदा, कमासिन विकासखंड के सहायक विकास अधिकारी (एडीओ) पंचायत ने शुक्रवार रात सरकारी आवास में फांसी लगाकर खुदकशी कर ली। जिलाधिकारी को संबोधित सुसाइड नोट में उन्होंने सहकारी समिति चुनाव की मतदाता सूची में फर्जी नाम डलवाने का दबाव बनाने और धमकाए जाने की बात लिखी है। वहीं उनके पुत्रों ने हत्या का आरोप लगाया है। घटना से अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। फिलहाल कमासिन समिति का चुनाव स्थगित कर दिया गया है। इलाहाबाद के करछना थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव निवासी लालमन यादव (50) 25 मई, 2017 से कमासिन विकास खंड में बतौर एडीओ पंचायत पद पर तैनात थे। मौजूदा समय में सहकारी समितियों के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कमासिन समिति का आरओ लालमन यादव को नियुक्त किया था। शनिवार को समिति में नामांकन था। सुबह दस बजे तक समिति न पहुंचने पर सचिव सत्यनारायण मौर्य ने मोबाइल पर कॉल क
भारत में लड़ाकू विमान बनाना चाहती है अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन

भारत में लड़ाकू विमान बनाना चाहती है अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन

वाशिंगटन, प्रेट्र। विमानन एवं रक्षा क्षेत्र की दिग्गज अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने 'मेक इन इंडिया' के तहत भारत में एफ-16 लड़ाकू जेट के निर्माण का प्रस्ताव पेश किया है। कंपनी के अधिकारियों ने कहा है कि इससे भारतीय उद्योग के पास दुनिया के सबसे बड़े लड़ाकू विमान इकोसिस्टम का हिस्सा बनने का विशेष अवसर मिलेगा। लॉकहीड मार्टिन एयरोनॉटिक्स के रणनीति एवं कारोबार विकास शाखा के वाइस प्रेसिडेंट विवेक लाल ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय विमान निर्माण में हम दो नए शब्द 'भारत' और 'विशेष' जोड़ना चाहते हैं। भारत में लड़ाकू जेट का उत्पादन विशिष्ट होगा। किसी भी लड़ाकू विमान निर्माता की ओर से अभी तक इस तरह का प्रस्ताव नहीं किया गया है। यही नहीं भारत में बने लड़ाकू जेट के लिए निर्यात बाजार भी खासा बड़ा है।' भारतीय मूल के अमेरिकी लाल ने पिछले वर्ष ट्रंप प्रशासन के मानव रहित ड्रोन बेचने के फैसले में अहम भूमिका निभाई
लॉटरी में क‍िस्‍मत आजमाना चाहती है महाराष्‍ट्र सरकार

लॉटरी में क‍िस्‍मत आजमाना चाहती है महाराष्‍ट्र सरकार

राजकुमार सिंह, मुंबई वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद से राज्य की तिजोरी पर बुरा असर पड़ा है। चालू वित्तीय वर्ष में सरकार ने कमाई का जो लक्ष्य निर्धारित किया था, वह पूरा होता नहीं दिख रहा है। ऐसे में सरकार छोटे-छोटे मदों से आय बढ़ाने पर जोर दे रही है, ताकि कमाई में आई कमी की भरपाई कर सके। लॉटरी भी उसी में से एक है।महाराष्ट्र को लॉटरी से महज 132 करोड़ रुपये की आय होती है। इसमें भी करीब 125 करोड़ रुपये की आय अन्य राज्यों की लॉटरी से होती है। मतलब, महाराष्ट्र सरकार को अपने राज्य की लॉटरी से सालाना महज 7 करोड़ रुपये की ही कमाई होती है। सरकार इसे बढ़ाने के लिए कई कदम उठा रही है। लॉटरी होगी ऑनलाइन देश के कई राज्यों से निकलने वाली लॉटरी ऑनलाइन हो गई है, किंतु महाराष्ट्र में अभी भी पेपर वाली लॉटरी चलाई जाती है। अब राज्य सरकार ने तय किया है कि वह भी लॉटरी का कारोबार ऑनलाइन करेगी।
आपदा प्रबंधन कानून ढंग से लागू न करने को लेकर महाराष्ट्र सरकार को फटकार

आपदा प्रबंधन कानून ढंग से लागू न करने को लेकर महाराष्ट्र सरकार को फटकार

मुंबई बॉम्बे उच्च न्यायालय ने आपदा प्रबंधन कानून के प्रावधानों को प्रभावी ढंग से लागू नहीं करने को लेकर महाराष्ट्र सरकार को फटकार लगाई है और साथ ही मुंबई में शीघ्र जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण स्थापित करने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए।न्यायमूर्ति ए एस ओक और न्यायमूर्ति एम एस सोनाक की खंडपीठ ने सरकार से मुंबई और उपनगरीय मुंबई में 31 जनवरी तक प्राधिकार गठित करने के निर्देश दिए। अदालत एनजीओ मराठवाड़ा अनुशेष निर्मूलन आनि विकास मंच के अध्यक्ष संजय लखे पाटिल की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी। याचिका में कम वर्षा के कारण अनेक हिस्सों में हर साल पड़ने वाले सूखे से किसानों को होने वाली समस्या का मुद्दा उठाया गया था। याचिका में सरकार को आपदा प्रबंधन कानून 2005 को लागू करने के निर्देश देने की मांग की गई थी, साथ ही सूखे को कम करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी थी। खंडपीठ न
ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप: भारत ने पाकिस्तान को हराकर लगातार दूसरी बार जीता खिताब

ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप: भारत ने पाकिस्तान को हराकर लगातार दूसरी बार जीता खिताब

नई दिल्ली सुनील रमेश की 93 रनों की शानदार पारी की बदौलत भारत ने एक बार फिर ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। शनिवार को शारजाह में खेले गए फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया। निर्धारित 40 ओवरों में 308 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीयटीम ने 38.4 ओवरों में मैच जीत लिया। भारत ने मैच में तेज शुरुआत की और 15 ओवरों में 111/1 का स्कोर खड़ा कर लिया। इसके बाद भारत के दो बल्लेबाज रन आउट हो गया और 16 ओवर में टीम का स्कोर 116/3 हो गया। सुनील और कप्तान अजय तिवारी (62) ने यहां से भारतीय पारी को संभाला और भारतीय स्कोर को 25 ओवर में तीन विकेट पर 190 तक ले गए। 35 ओवर में 271 के स्कोर पर भारत को रमेश के रूप में चौथा झटका लगा। रमेश को आमिर इशफाक ने बोल्ड किया। भारत सधी हुई गति से लक्ष्य की ओर बढ़ रहा था तब कप्तान अजय आउट हो गए। इसके बाद भी भारत को लगातार दो झटके लगे ले
एचपीसीएल में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा ONGC, सरकार को मिलेगी बड़ी मदद

एचपीसीएल में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा ONGC, सरकार को मिलेगी बड़ी मदद

नई दिल्ली केंद्र के स्वामित्व वाली कंपनी ऑइल ऐंड नैचरल गैस कॉर्पोरेशन ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम में सरकार की 51.11 फीसदी की पूरी हिस्सेदारी को खरीदने पर सहमति जता दी है। इस महीने के आखिर तक कंपनी की ओर से इस हिस्सेदारी को खरीदने के लिए 36,915 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया जाएगा। इससे सरकार को 2017-18 में अपने 72,500 करोड़ रुपये के विनिवेश लक्ष्य से अधिक राशि जुटाने में मदद मिलेगी। इस साल सरकार अब तक विनिवेश से 54,337 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। ऐसा पहली बार होगा, जब केंद्र सरकार विनिवेश के लक्ष्य से अधिक राशि हासिल करने में सक्षम होगी।देश की सबसे बड़ी तेल उत्पादक कंपनी एचपीसीएल के शेयरों को 473.97 रुपये के भाव से खरीदेगी। एचपीसीएल के शेयरों में इस साल 26 पर्सेंट तक का इजाफा हुआ है। ओएनजीसी और एचपीसीएल की साझा मार्केट वैल्यू 49 अरब डॉलर यानी 3,11,925 करोड़ रुपये के करीब है। वहीं, रूस की दिग्