Saturday, November 9metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

भारत में लड़ाकू विमान बनाना चाहती है अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन

भारत में लड़ाकू विमान बनाना चाहती है अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन

वाशिंगटन, प्रेट्र। विमानन एवं रक्षा क्षेत्र की दिग्गज अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन ने 'मेक इन इंडिया' के तहत भारत में एफ-16 लड़ाकू जेट के निर्माण का प्रस्ताव पेश किया है। कंपनी के अधिकारियों ने कहा है कि इससे भारतीय उद्योग के पास दुनिया के सबसे बड़े लड़ाकू विमान इकोसिस्टम का हिस्सा बनने का विशेष अवसर मिलेगा। लॉकहीड मार्टिन एयरोनॉटिक्स के रणनीति एवं कारोबार विकास शाखा के वाइस प्रेसिडेंट विवेक लाल ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय विमान निर्माण में हम दो नए शब्द 'भारत' और 'विशेष' जोड़ना चाहते हैं। भारत में लड़ाकू जेट का उत्पादन विशिष्ट होगा। किसी भी लड़ाकू विमान निर्माता की ओर से अभी तक इस तरह का प्रस्ताव नहीं किया गया है। यही नहीं भारत में बने लड़ाकू जेट के लिए निर्यात बाजार भी खासा बड़ा है।' भारतीय मूल के अमेरिकी लाल ने पिछले वर्ष ट्रंप प्रशासन के मानव रहित ड्रोन बेचने के फैसले में अहम भूमिका निभाई
लॉटरी में क‍िस्‍मत आजमाना चाहती है महाराष्‍ट्र सरकार

लॉटरी में क‍िस्‍मत आजमाना चाहती है महाराष्‍ट्र सरकार

राजकुमार सिंह, मुंबई वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू होने के बाद से राज्य की तिजोरी पर बुरा असर पड़ा है। चालू वित्तीय वर्ष में सरकार ने कमाई का जो लक्ष्य निर्धारित किया था, वह पूरा होता नहीं दिख रहा है। ऐसे में सरकार छोटे-छोटे मदों से आय बढ़ाने पर जोर दे रही है, ताकि कमाई में आई कमी की भरपाई कर सके। लॉटरी भी उसी में से एक है।महाराष्ट्र को लॉटरी से महज 132 करोड़ रुपये की आय होती है। इसमें भी करीब 125 करोड़ रुपये की आय अन्य राज्यों की लॉटरी से होती है। मतलब, महाराष्ट्र सरकार को अपने राज्य की लॉटरी से सालाना महज 7 करोड़ रुपये की ही कमाई होती है। सरकार इसे बढ़ाने के लिए कई कदम उठा रही है। लॉटरी होगी ऑनलाइन देश के कई राज्यों से निकलने वाली लॉटरी ऑनलाइन हो गई है, किंतु महाराष्ट्र में अभी भी पेपर वाली लॉटरी चलाई जाती है। अब राज्य सरकार ने तय किया है कि वह भी लॉटरी का कारोबार ऑनलाइन करेगी।
आपदा प्रबंधन कानून ढंग से लागू न करने को लेकर महाराष्ट्र सरकार को फटकार

आपदा प्रबंधन कानून ढंग से लागू न करने को लेकर महाराष्ट्र सरकार को फटकार

मुंबई बॉम्बे उच्च न्यायालय ने आपदा प्रबंधन कानून के प्रावधानों को प्रभावी ढंग से लागू नहीं करने को लेकर महाराष्ट्र सरकार को फटकार लगाई है और साथ ही मुंबई में शीघ्र जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण स्थापित करने के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए।न्यायमूर्ति ए एस ओक और न्यायमूर्ति एम एस सोनाक की खंडपीठ ने सरकार से मुंबई और उपनगरीय मुंबई में 31 जनवरी तक प्राधिकार गठित करने के निर्देश दिए। अदालत एनजीओ मराठवाड़ा अनुशेष निर्मूलन आनि विकास मंच के अध्यक्ष संजय लखे पाटिल की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी। याचिका में कम वर्षा के कारण अनेक हिस्सों में हर साल पड़ने वाले सूखे से किसानों को होने वाली समस्या का मुद्दा उठाया गया था। याचिका में सरकार को आपदा प्रबंधन कानून 2005 को लागू करने के निर्देश देने की मांग की गई थी, साथ ही सूखे को कम करने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी थी। खंडपीठ न
ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप: भारत ने पाकिस्तान को हराकर लगातार दूसरी बार जीता खिताब

ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप: भारत ने पाकिस्तान को हराकर लगातार दूसरी बार जीता खिताब

नई दिल्ली सुनील रमेश की 93 रनों की शानदार पारी की बदौलत भारत ने एक बार फिर ब्लाइंड क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। शनिवार को शारजाह में खेले गए फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया। निर्धारित 40 ओवरों में 308 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीयटीम ने 38.4 ओवरों में मैच जीत लिया। भारत ने मैच में तेज शुरुआत की और 15 ओवरों में 111/1 का स्कोर खड़ा कर लिया। इसके बाद भारत के दो बल्लेबाज रन आउट हो गया और 16 ओवर में टीम का स्कोर 116/3 हो गया। सुनील और कप्तान अजय तिवारी (62) ने यहां से भारतीय पारी को संभाला और भारतीय स्कोर को 25 ओवर में तीन विकेट पर 190 तक ले गए। 35 ओवर में 271 के स्कोर पर भारत को रमेश के रूप में चौथा झटका लगा। रमेश को आमिर इशफाक ने बोल्ड किया। भारत सधी हुई गति से लक्ष्य की ओर बढ़ रहा था तब कप्तान अजय आउट हो गए। इसके बाद भी भारत को लगातार दो झटके लगे ले
एचपीसीएल में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा ONGC, सरकार को मिलेगी बड़ी मदद

एचपीसीएल में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगा ONGC, सरकार को मिलेगी बड़ी मदद

नई दिल्ली केंद्र के स्वामित्व वाली कंपनी ऑइल ऐंड नैचरल गैस कॉर्पोरेशन ने हिंदुस्तान पेट्रोलियम में सरकार की 51.11 फीसदी की पूरी हिस्सेदारी को खरीदने पर सहमति जता दी है। इस महीने के आखिर तक कंपनी की ओर से इस हिस्सेदारी को खरीदने के लिए 36,915 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया जाएगा। इससे सरकार को 2017-18 में अपने 72,500 करोड़ रुपये के विनिवेश लक्ष्य से अधिक राशि जुटाने में मदद मिलेगी। इस साल सरकार अब तक विनिवेश से 54,337 करोड़ रुपये जुटा चुकी है। ऐसा पहली बार होगा, जब केंद्र सरकार विनिवेश के लक्ष्य से अधिक राशि हासिल करने में सक्षम होगी।देश की सबसे बड़ी तेल उत्पादक कंपनी एचपीसीएल के शेयरों को 473.97 रुपये के भाव से खरीदेगी। एचपीसीएल के शेयरों में इस साल 26 पर्सेंट तक का इजाफा हुआ है। ओएनजीसी और एचपीसीएल की साझा मार्केट वैल्यू 49 अरब डॉलर यानी 3,11,925 करोड़ रुपये के करीब है। वहीं, रूस की दिग्
दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्रियों में भीषण आग, 9 की मौत

दिल्ली के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्रियों में भीषण आग, 9 की मौत

दिल्ली राजधानी के बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार को 3 फैक्ट्रियों में भीषण आग लग गई। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक आग से 9 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग घायल हैं। फायर डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने आग में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जाहिर की है। जानकारी के मुताबिक आग पटाखा, प्लास्टिक और कार्पेट फैक्ट्रियों में लगी है।आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं और मौके पर दमकल की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौजूद हैं। आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। बवाना इंडस्ट्रियल एरिया कनॉट प्लेस से महज 35 किलोमीटर की दूरी पर है। और ब्यौरे की प्रतीक्षा है।
साथ गाय-सुअर का मांस खा रहे हैं पीडीपी-बीजेपी के नेता, करें बॉयकॉट: नैशनल कॉन्फ्रेंस नेता

साथ गाय-सुअर का मांस खा रहे हैं पीडीपी-बीजेपी के नेता, करें बॉयकॉट: नैशनल कॉन्फ्रेंस नेता

श्रीनगर फारुख अब्दुल्ला की पार्टी नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता अकबर लोन ने जम्मू और कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी गठबंधन पर निशाना साधा है। अकबर लोन ने आरोप लगाया कि बीजेपी और पीडीपी के नेता साथ मिलकर गाय और सुअर का मांस खा रहे हैं और दोनों ही एक सिक्के के दो पहलू हैं।अकबर लोन ने एक जनसभा में कहा, बीजेपी और पीडीपी साथ मिलकर गाय और सुअर का मांस खा रहे हैं और एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। मुस्लिमों और कश्मीर के लोगों को उनका बॉयकॉट करना चाहिए।' अकबर का निशाना गठबंधन पर था और उन्होंने बीजेपी-पीडीपी सरकार पर साथ मिलकर राज्य को नुकसान पहुंचाने और अपने फायदे के लिए काम करने की बातें करने के आरोप लगाए हैं। बता दें, नैशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला भी पाक के कब्जे वाले कश्मीर पर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं। फारुख ने यह भी कहा था कि उनकी पार्टी जम्मू कश्मीर में होने वाले अगले विधा
अब ऑटो-टैक्सी की होगी GPS मॉनिटरिंग

अब ऑटो-टैक्सी की होगी GPS मॉनिटरिंग

Newsticker
नई दिल्ली दिल्ली के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने राजधानी में चलने वाली बसों के साथ-साथ ऑटो, टैक्सी, आरटीवी और ग्रामीण सेवा की भी जीपीएस मॉनिटरिंग का प्लान तैयार किया है। इसके लिए ऑपरेशंस कंट्रोल सेंटर (ओसीसी) बनाया गया है, जहां 8 वर्क स्टेशनों के जरिए अलग-अलग कैटिगरी की गाड़ियों की मॉनिटरिंग की जाएगी।स्पेशल कमिश्नर (ट्रांसपोर्ट) केके दहिया ने बताया कि डिपार्टमेंट ने 2018 में रोड सेफ्टी को सबसे बड़ा अजेंडा बनाया है। इसके तहत उन पब्लिक सर्विस गाड़ियों को चलने की इजाजत नहीं होगी, जिनमें जीपीएस नहीं लगा है। ऐसे वाहनों का डेटा जुटाया जा रहा है। पहले इन्हें नोटिस भेजकर जीपीएस एक्टिवेट करवाने को कहा जाएगा। ऐसा नहीं करने पर चालान भेजा जाएगा। जीपीएस मॉनिटरिंग से उन बसों, आरटीवी, ग्रामीण सेवा की आसानी से पहचान हो जाएगी, जो तय लिमिट से ज्यादा स्पीड से दौड़ती हैं।

बीएमसी कमिश्नर की जांच मंजूर नहीं

मुंबई मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कमला मिल परिसर अग्निकांड घटना की जांच बीएमसी कमिश्नर अजोय मेहता से कराने की घोषणा की है। उन्हें 15 दिन में रिपोर्ट देने का आदेश दिया है, लेकिन मुख्यमंत्री के इस आदेश को विपक्ष ने यह कहते हुए खारिज कर दिया कि मेहता ही विभाग के प्रमुख हैं, वे कैसे निष्पक्ष जांच करेंगे। विरोधी दलों में किसी ने न्यायिक जांच की तो किसी ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। सरकार के मंत्री विनोद तावडे ने इस मामले को फास्ट ट्रैक में चलाने की मांग की है। विधानसभा में विरोधी पक्ष नेता विखे पाटील ने कहा कि मुंबई शहर भ्रष्टाचार के ज्वालामुखी पर खड़ा है। हादसे में भले ही पुलिस ने पब मालिक पर हत्या का मामला दर्ज किया हो, परंतु उसके साथ-साथ बीएमसी का वॉर्ड ऑफिसर और उस इमारत में हब का लाइसेंस देने वाले और वहां का नियमित दौरा करने वाले अधिकारी भी उतने ही दोषी हैं। यानी इस पूरे हादसे क
शारीरिक संबंध बनाने से मना किया, तो जानलेवा हमला

शारीरिक संबंध बनाने से मना किया, तो जानलेवा हमला

मुंबई मालाड पुलिस ने 27 वर्षीय एक युवक के घर में घुसकर उस पर जानलेवा हमला और मारपीट करने के मामले में उसके 24 वर्षीय एक दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी का नाम सागर सापकाल है, जो मालाड की भेंडी चॉल का रहने वाला है, जबकि पीड़ित भी उसी इलाके में रहता है।पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि सागर से उसकी 6 महीने पहले फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी। फेसबुक पर दोनों के बीच इधर-उधर की बातों के अलावा अश्लील बातें भी होती रहती थीं। बुधवार को वह घर में अकेला था। सागर अचानक उसके घर आया और उसको चाय पिलाने के लिए कहा। युवक चाय बनाकर लाया। थोड़ी देर बाद सागर ने उससे शारीरिक संबंध बनाने को कहा। जब युवक ने सागर की बात मानने से इनकार कर दिया, तो सागर ने उस पर लोहे की रॉड एवं लात-मुक्के से हमला कर दिया। हमले में वह बुरी तरह घायल हो गया। शोर-शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने पीड़ित युवक को नजदीक के जान