10 लाख की कोकेन के साथ नाइजीरियन गिरफ्तार
मुंबई : पालघर क्राइम ब्रांच की वसई यूनिट ने रविवार देर रात विरार (पूर्व) के मनवेलपाडा इलाके में 10 लाख रुपये की कोकेन के साथ एक नाइजीरियन युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस एनडीपीएस के तहत मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच की वसई यूनिट को रात डेढ़ बजे गुप्त सूचना मिली कि मनवेलपाडा स्थित मोहक सिटी के पास एक नाइजीरियन युवक कोकेन बेचने आने वाला है। सूचना के बाद वसई यूनिट ने जाल बिछाकर चिमा इबे इव्हे (26) को हिरासत में लेकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से 100 ग्राम कोकेन जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 10 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नाइजीरियन युवक नालासोपारा (पूर्व) प्रगति नगर इलाके में किराए के फ्लैट में रहता है।