Monday, September 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Newsticker

पीड़ित लॉ छात्रा का नया खुलासा चिन्मयानंद ने नहाते हुए बनाया वीडियो

पीड़ित लॉ छात्रा का नया खुलासा चिन्मयानंद ने नहाते हुए बनाया वीडियो

नई दिल्ली, भाजपा नेता चिन्मयानंद की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ती हुई दिख रही हैं। पीड़ित लॉ छात्रा ने चिन्मयानंद के खिलाफ लगाए गंभीर आरोप लगाए हैं। 12 पन्नों की शिकायत और एसआईटी को दिए बयान में कई चौंका देने वाली बातें सामने आई हैं। पीड़िता का कहना है कि चिन्मयानंद ने ब्लैकमेल कर रेप किया है। पीड़िता का हॉस्टल के बाथरूम में नहाने का वीडियो बनाया गया और उस वीडियो को वॉयरल करने की धमकी देकर एक साल तक रेप करता रहा। . साथ ही पीड़िता ने बताया कि चिन्मयानंद ने शारीरिक शोषण का वीडियो भी बनाया है। चिन्मयानंद पीड़िता से मसाज करने का भी दबाव बनाता था और कई बार उसके साथ बंदूक के दम पर भी रेप हुआ है। लड़की ने भी अपने बचाव के लिए चिन्मयानंद का वीडियो बनाया है। लड़की ने इसके लिए अपनी चश्मे में खुफिया कैमरा  
मुंबई में ऐसी सड़क कहां जिस पर 80 से तेज दौड़ सके गाड़ी-  बंबई उच्च न्यायालय

मुंबई में ऐसी सड़क कहां जिस पर 80 से तेज दौड़ सके गाड़ी- बंबई उच्च न्यायालय

मुंबई: बंबई उच्च न्यायालय ने वाहनों की गति से जुड़े नियमों के कड़ाई से क्रियान्वयन के लिए एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि मुंबई में सड़कों की हालत ऐसी नहीं है कि कोई भी शख्स 80 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा रफ्तार से गाड़ी चला सके. मुख्य न्यायाधीश प्रदीप नंदराजोग और न्यायमूर्ति भारती डांगरे की पीठ ने पिछले सप्ताह शहर के एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई की. याचिका में दावा किया गया है कि वाहनों में गति नियंत्रक लगाने के लिए किए गए प्रावधान का सख्ती से क्रियान्वयन नहीं हो रहा है. गति नियंत्रक ऐसा उपकरण होता है जिसका इस्तेमाल इंजनों की गति का आकलन करने और नियंत्रित करने के लिए होता है. याचिका में दावा किया गया कि स्कूली बसों सहित कई वाहन शहर में तय गति सीमा का उल्लंघन करते हैं. हालांकि पीठ ने कहा कि गति सीमा निष्प्रभावी है. मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति नंदराजोग न
महिला के साथ सामूहिक बलात्कार के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

महिला के साथ सामूहिक बलात्कार के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

मुंबई : मुंबई के गोवंडी में एक महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार और ब्लैकमेल करने पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बताया गया कि इन दोनों को के खिलाफ आईपीसी और आईटी ऐक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। एक अधिकारी के अनुसार, आरोपी अमजद अली खान (30) ने कुछ समय पहले महिला से दोस्ती की थी और उसने उसे नग्न तस्वीर भेजने के लिए मना लिया था। इसके बाद उसने और उसके साथी नूर नजीर शेख (43) ने उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। अधिकारी ने कहा, ‘उन्होंने महिला को उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी करने की धमकी भी दी। आरोपियों ने शुक्रवार को महिला को एक कमरे में बुलाया, जहां उससे बलात्कार किया गया। पीड़िता ने सोमवार को अपने अभिभावक को इस बारे में बताया जिसके बाद पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई गई।’ ट्रॉम्बे पुलिस स्टेशन के वरिष
आरे को बचाने सामने आए आदित्य ठाकरे, सीएम को चुनौती

आरे को बचाने सामने आए आदित्य ठाकरे, सीएम को चुनौती

मुंबई : आरे की हरियाली बचाने के लिए शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे मैदान में कूद पड़े हैं। उन्होंने सीधे-सीधे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को चुनौती दी है। उनका कहना है कि आरे को हाथ लगाया तो सहन नहीं करेंगे। मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए आदित्य ठाकरे ने आरे में मेट्रो-3 का कारशेड बनाने का विरोध किया। इस मौके पर उन्होंने आरे कॉलोनी व आसपास रहने वाले वन्य जीवों के अस्तित्व पर प्रजेंटेशन भी दिया। लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया कि उनका मेट्रो का विरोध नहीं है। आदित्य ने सवाल उठाया कि विशेषज्ञों की दी रिपोर्ट को रद्द कर एमएमआरसीएल क्या देश का पर्यावरण मंत्रालय चला रहा है। मेट्रो हम सभी को चाहिए, लेकिन एमएमआरडीए की यह जो दादागीरी और मनमानी चल रही है, वह सही नहीं है। आरे को हाथ लगाया गया, तो हम सहन नहीं करेंगे। वहां की हरियाली खत्म कर मुंबई को नष्ट नहीं होने देंगे। उन्होंने सरकार और एमएम
मातोंडकर के इस्‍तीफे पर बोले मिलिंद देवड़ा- उत्‍तरी मुंबई के नेता जिम्‍मेदार

मातोंडकर के इस्‍तीफे पर बोले मिलिंद देवड़ा- उत्‍तरी मुंबई के नेता जिम्‍मेदार

मुंबई : बॉलिवुड ऐक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर के कांग्रेस से इस्‍तीफा पर पार्टी में मची तकरार थमने का नाम नहीं ले रही है। अब मुंबई कांग्रेस के पूर्व चीफ मिलिंद देवड़ा ने अपने प्रतिद्वंद्वी संजय निरुपम पर निशाना साधा। देवड़ा ने उर्मिला को साथ देते हुए कहा कि पार्टी के ही कुछ लोगों ने उनके (उर्मिला) साथ धोखा किया। बता दें कि उर्मिला ने इस्‍तीफा देते हुए कहा था कि वह मुंबई कांग्रेस में छिड़ी अंदरूनी लड़ाई की वजह से ऐसा कर रही हैं। पूर्व एमपी मिलिंद देवड़ा ने उर्मिला के इस्‍तीफे लिए उत्‍तरी मुंबई के कांग्रेस नेताओं को जिम्‍मेदार ठहराया है। देवड़ा ने ट्वीट किया, 'जब उर्मिला ने उत्‍तरी मुंबई से लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया, मैंने मुंबई कांग्रेस प्रेजिडेंट के तौर पर उनके चुनाव अभियान का पूरे दिल से समर्थन किया था। मैं उस समय भी उनके साथ खड़ा रहा जब उन लोगों ने भी उन्‍हें धोखा दिया जो उन्‍हें पार्
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑनलाइन परीक्षा में धांधली

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑनलाइन परीक्षा में धांधली

ठाणे : पिछले दिनों हुई रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑनलाइन परीक्षा में कंप्यूटर में छेड़छाड़ कर उसके प्रश्नों को दूसरे की सहायता से हल करने के मामले में ठाणे पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस फरार आशीष शॉ सहित दो लोगों की सरगर्मी से खोज कर रही है। आशीष शॉ ठाणे के परीक्षा सेंटर करियर हाइट्स का मालिक बताया गया है। पुलिस के अनुसार यह देशव्यापी गिरोह है और इससे जुड़े लोग परीक्षार्थियों से आठ से दस लाख की राशि लेकर उनको फायदा पहुंचा रहे थे। पकड़े गए लोगों में 24 वर्षीय शिवप्रकाश यादव इलाहबाद का, जितिन सागर मुरादाबाद का और परीक्षा सेंटर करियर हाइट्स का प्रबंधक गोपी रमन सिंह है। पुलिस के अनुसार परीक्षा केंद्र के और कुछ और लोग भी गड़बड़ी में शामिल हो सकते हैं और उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। अभी तक रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड या रेलवे विभाग के किसी अधिकारी के इस गड़बड़ी में शामिल होने की कोई बात
बदला लेने के लिए भाभी और भतीजे को मार डाला

बदला लेने के लिए भाभी और भतीजे को मार डाला

नवी मुंबई : कामोठे सेक्टर 34 में सोमवार की दोपहर 22 वर्षीय महिला और उसके 2 वर्षीय बेटे की हत्या कर दी गई। मृतक जयश्री योगेश चव्हाण पति योगेश (28) और 2 साल के बेटे अविनाश के साथ एकदंत सोसायटी में रहती थीं। जयश्री और अविनाश की हत्या के आरोप में महिला के जेठ सुरेश दिनकर चव्हाण (30) को घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया है। घटना के वक्त जयश्री के पति योगेश चव्हाण घर पर नहीं थे। कामोठे पुलिस ने बताया कि आरोपी सुरेश चव्हाण छोटे भाई योगेश के घर गया और गला दबाकर जयश्री की हत्या कर दी। इसके बाद उसने भतीजे अविनाश को चेहरे पर तकिया दबाकर मार डाला। रात करीब 11 बजे जब मृतक जयश्री के पति योगेश चव्हाण अपने घर आए और देर तक घंटी बजाने के बावजूद दरवाजा नहीं खुला, तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने किसी तरह दरवाजा खोलकर घर में प्रवेश किया। घर के अंदर जयश्री और अविनाश मृत अवस्था में मिले। यहीं एक कोने म
दक्षिण मुंबई में तीन मंजिला इमारत गिरी, मलबे से 17 लोग निकाले गए

दक्षिण मुंबई में तीन मंजिला इमारत गिरी, मलबे से 17 लोग निकाले गए

मुंबई : दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में मंगलवार रात तीन मंजिला इमारत गिर गई। मलबे में कई लोग दबे हुए हैं। राहत और बचाव कर्मियों ने अब तक 17 लोगों को बाहर निकाला है। कुछ और लोग मलबे में दबे हो सकते हैं। मंगलदास रोड की लोहार चॉल में यूसुफ नाम की इमारत करीब 9 बजकर 15 मिनट पर अचानक गिर गई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस इमारत का निर्माण 1959 से पहले हुआ था और राज्य आवास एजेंसी म्हाडा के अधिकार क्षेत्र में है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमएसी) के आपदा प्रकोष्ठ के अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन दल के जवान और बीएमसी के कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं और बचाव व राहत कार्य जारी है। मुंबई के अग्निशमन दल के प्रमुख पी. एस. रहांगडाले ने बताया कि एहतियातन पास की द्वारकादास इमारत और यूसुफ इमारत के बचे हुए हिस्से को खाली करा लिया गया है।
जानें क्यों फरीदाबाद पुलिस ने जमीन से खोदकर निकाला एक किशोरी का शव

जानें क्यों फरीदाबाद पुलिस ने जमीन से खोदकर निकाला एक किशोरी का शव

फरीदाबाद की हनुमान नगर भारत कॉलोनी से गायब हुई 16 वर्षीय किशोरी की हत्या कर शव कबूलपुर खादर के एक फार्म हाउस में दफनाए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को शव को बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार, किशोरी निकिता 30 अगस्त को गायब हुई थी, तभी खेड़ी पुल थाना पुलिस ने उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया था। किशोरी के परिजनों ने कुछ लोगों पर शक जताया था। मगर, उस वक्त पुलिस ने कार्रवाई नहीं की थी। अब यह मामला अपराध जांच शाखा सेक्टर-85 के पास चला गया था। अपराध शाखा ने गहराई से छानबीन कर एक संदिग्ध को हिरासत में लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने निकिता की हत्या कर उसके शव को  कैप्टन फार्म में गड्ढा खोदकर दबा दिया है। इसके बाद आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मंगलवार को कैप्टन फार्म में खुदाई करवाकर किशोरी के शव को बरामद कर लिया। अपराध शाखा प्रभारी ने बताया कि अभी जांच चल रही है जा
सब्जी बनाने से मना करने पर साथी के सिर में रॉड मारकर हत्या

सब्जी बनाने से मना करने पर साथी के सिर में रॉड मारकर हत्या

सब्जी बनाने से मना करने पर एक ट्रक चालक ने अपने साथी की रॉड से हमला कर हत्या कर दी। मृतक के पिता ने थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मूलरूप से हरदोई के बिलग्राम में रहने वाले राम भजन वर्तमान में विजयनगर में परिवार के साथ रहते हैं। राम भजन अपने बड़े बेटे राम सेवक के साथ तिगरी कट स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में चालक हैं और उनका छोटा बेटा राम सजावन (24) सहायक के रूप में तैनात था। तीन सितंबर की रात नौ बजे साथ में काम करने वाले धर्मवीर उर्फ बब्लू और रतनेश सिंह राठौर कंपनी में ही आलू व टमाटर लेकर आए और राम सजावन से सब्जी बनाने के लिए कहा। पिता का कहना है कि बेटे द्वारा सब्जी बनाने से इंकार कर रूम पर जाने की बात कही। इस पर दोनों में कहासुनी हो गई। इस दौरान राम भजन मौके पर ही मौजूद थे, लेकिन इसके बाद वह रूम पर चले आए। कमरे पर पहुंचे ही थे कि एक अन्य सहकर्मी का फोन आया कि रतनेश और बब्लू