Thursday, September 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Tag: against

मलाड में कॉफी में कॉकरोच मिलने के मामले में होटल मैनेजर समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

मलाड में कॉफी में कॉकरोच मिलने के मामले में होटल मैनेजर समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

मुंबई: पुलिस को शिकायत मिली कि मलाड के एक होटल में एक ग्राहक द्वारा ऑर्डर की गई कोल्ड कॉफी में कॉकरोच मिले. अंधेरी निवासी शिकायतकर्ता प्रतीक रावत (25) शुक्रवार रात अपने दोस्त के साथ कोल्ड कॉफी पीने के लिए मलाड इनफिनिटी मॉल के पास एक रेस्तरां में गया था। चूँकि उस समय उनकी कॉफ़ी कड़वी लग रही थी, इसलिए उन्होंने इसे थोड़ा मीठा करने के लिए कहा। इसके बाद रावत और उनके दोस्तों ने कॉफी पी। तभी रावत को शीशे में कुछ नजर आया. जब उसने ध्यान से देखा तो पता चला कि वह कॉकरोच था। उन्होंने तुरंत उसकी तस्वीर खींची और यह मामला होटल मैनेजर के ध्यान में लाया. लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया. आख़िरकार रावत ने खींची गई तस्वीर के आधार पर मलाड पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में मलाड पुलिस ने होटल मैनेजर, वेटर और संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
मुंबई : मलाड के कुरार विलेज इलाके में कुत्ते के काटने पर मालिक पर एफआईआर दर्ज

मुंबई : मलाड के कुरार विलेज इलाके में कुत्ते के काटने पर मालिक पर एफआईआर दर्ज

मुंबई : सख्त हो गई है और पिता और बेटे को कुत्ते के काटने के बाद उसके मालिक पर कुरार पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। बीएनएस कि धारा 291 के तहत पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। कुरार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक दस वर्षीय बच्चा मलाड के कुरार विलेज इलाके में शौचालय में गया था। जब वह वहां से बाहर आया तब नीलेश चोड़णकर नामक शख्स अपना कुत्ता लेकर वहीं बगल में खड़ा था। बच्चा शौचालय से लौट रहा था तभी उसने कुत्ते को देख और वह डर गया। वहीं खड़ा हो गया। लेकिन उसके मालिक ने कहा कि कुत्ता नहीं काटेगा। तभी बच्चे के पिता वहां आये और उसे हटाने के लिए कहा लेकिन मालिक ने कहा कि कुत्ता नहीं काटेगा। लेकिन जैसे ही बच्चा नीचे की तरफ आया कुत्ते ने काट लिया। बच्चे को बचाने के लिए उसके पिता पहुंचे तभी पिता को भी कुत्ते ने काट लिया।