Saturday, May 10metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Tag: Badlapur

बदलापुर में ओड़िया परिवार फाउंडेशन द्वारा उत्कल दिवस समारोह

बदलापुर में ओड़िया परिवार फाउंडेशन द्वारा उत्कल दिवस समारोह

ओड़िया समाज की सांस्कृतिक धरोहर का उत्सव उत्कल दिवस के शुभ अवसर पर बदलापुर में ओड़िया परिवार फाउंडेशन द्वारा भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन आनंद बैंक्वेट हॉल, बदलापुर वेस्ट, महाराष्ट्र में हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन ओड़िया परिवार फाउंडेशन बदलापुर के अध्यक्ष और भारत देश के विश्व प्रख्यात कराटे और मार्शल आर्ट एक्सपर्ट और ट्रेनर- प्रमोद राउलो के नेतृत्व में किया गया। समारोह में ओड़िया समाज की सांस्कृतिक धरोहर और एकता का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला। समारोह के मुख्य अतिथि आमदार ज्ञानेश्वर म्हात्रे, शिवसेना शहर प्रमुख और कुलगांव-बदलापुर नगर परिषद के पूर्व नगराध्यक्ष वामन म्हात्रे , युवा समाजसेवी वरुण वामन म्हात्रे, आदित्य पाटिल, शिवसेना उपशहर प्रमुख बदलापुर के प्रवीण राउत, नगरसेविका श्रीमती शीतल प्रवीण राउत, नगरसेवक राजन घोरपड़े और नगरसेवम शरद तेली, भारतीय जनता पार्टी कुलगा
ठाणे जिले के बदलापुर इलाके में चार किशोरों की डूबने से मौत !

ठाणे जिले के बदलापुर इलाके में चार किशोरों की डूबने से मौत !

ठाणे : महाराष्ट्र में ठाणे जिले के बदलापुर इलाके में उल्हास नदी में चार किशोरों की डूबने से मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 15-16 साल की उम्र के किशोर होली मनाने के बाद नहाने के लिए नदी में उतरे थे और अचानक जल स्तर बढने से वे बह गए. चारों छात्र 10वीं कक्षा के छात्र थे. अधिकारी ने बताया कि डूबे लड़कों की पहचान आर्यन मेदार (15), ओम सिंह तोमर (15), सिद्धार्थ सिंह (16) और आर्यन सिंह (16) के रूप में की गई है,और सभी चमटोली के पोद्दार गृह कॉम्प्लेक्स के निवासी थे. अधिकारी ने बताया, "चारों के शव बरामद कर लिए गए हैं और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए बदलापुर ग्रामीण अस्पताल भेज दिया गया है. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है."होली खेलते समय किशोर पर हमलावहीं ठाणे जिले में ही एक आवासीय परिसर में होली समारोह के दौरान हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति ने 17 वर्षीय एक लड़के