Sunday, March 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Tag: Badlapur

ठाणे जिले के बदलापुर इलाके में चार किशोरों की डूबने से मौत !

ठाणे जिले के बदलापुर इलाके में चार किशोरों की डूबने से मौत !

ठाणे : महाराष्ट्र में ठाणे जिले के बदलापुर इलाके में उल्हास नदी में चार किशोरों की डूबने से मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 15-16 साल की उम्र के किशोर होली मनाने के बाद नहाने के लिए नदी में उतरे थे और अचानक जल स्तर बढने से वे बह गए. चारों छात्र 10वीं कक्षा के छात्र थे. अधिकारी ने बताया कि डूबे लड़कों की पहचान आर्यन मेदार (15), ओम सिंह तोमर (15), सिद्धार्थ सिंह (16) और आर्यन सिंह (16) के रूप में की गई है,और सभी चमटोली के पोद्दार गृह कॉम्प्लेक्स के निवासी थे. अधिकारी ने बताया, "चारों के शव बरामद कर लिए गए हैं और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए बदलापुर ग्रामीण अस्पताल भेज दिया गया है. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है."होली खेलते समय किशोर पर हमलावहीं ठाणे जिले में ही एक आवासीय परिसर में होली समारोह के दौरान हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति ने 17 वर्षीय एक लड़के