
बदलापुर में ओड़िया परिवार फाउंडेशन द्वारा उत्कल दिवस समारोह
ओड़िया समाज की सांस्कृतिक धरोहर का उत्सव
उत्कल दिवस के शुभ अवसर पर बदलापुर में ओड़िया परिवार फाउंडेशन द्वारा भव्य समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन आनंद बैंक्वेट हॉल, बदलापुर वेस्ट, महाराष्ट्र में हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन ओड़िया परिवार फाउंडेशन बदलापुर के अध्यक्ष और भारत देश के विश्व प्रख्यात कराटे और मार्शल आर्ट एक्सपर्ट और ट्रेनर- प्रमोद राउलो के नेतृत्व में किया गया। समारोह में ओड़िया समाज की सांस्कृतिक धरोहर और एकता का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला।
समारोह के मुख्य अतिथि आमदार ज्ञानेश्वर म्हात्रे, शिवसेना शहर प्रमुख और कुलगांव-बदलापुर नगर परिषद के पूर्व नगराध्यक्ष वामन म्हात्रे , युवा समाजसेवी वरुण वामन म्हात्रे, आदित्य पाटिल, शिवसेना उपशहर प्रमुख बदलापुर के प्रवीण राउत, नगरसेविका श्रीमती शीतल प्रवीण राउत, नगरसेवक राजन घोरपड़े और नगरसेवम शरद तेली, भारतीय जनता पार्टी कुलगा