मुंबई
भीमा-कोरेगांव हिंसा की जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को मुंबई उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश विजया कमलेश तहलरामानी से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने जांच के लिए उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को नियुक्त करने का अनुरोध किया। बताया जा रहा है कि भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा की जांच के लिए वर्तमान न्यायाधीश की नियुक्ति का औपचारिक अनुरोध करने के लिए मुख्यमंत्री तहलरामानी के पास गए थे।सरकार को उम्मीद है कि उच्च न्यायालय की कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश उसके अनुरोध को स्वीकार करते हुए अगले सप्ताह न्यायाधीश को नियुक्त कर देंगी। पुणे के नजदीक भीमा-कोरेगांव में 1 जनवरी को हुई हिंसा के बाद दलित संगठनों ने 3 जनवरी को महाराष्ट्र बंद का आयोजन किया था।
भारिप बहुजन महासंघ के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने इस हिंसा के लिए श्री शिव प्रतिष्ठान, हिंदुस्तान के नेता संभाजीराव भिडे गुरुजी और हिंदू एकता आघाड़ी के मिलिंद एकबोटे को जिम्मेदार ठहराया था।