Saturday, November 23metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

विकासखंड के सहायक विकास अधिकारी ने फांसी लगाकर दी जान

बांदा, कमासिन विकासखंड के सहायक विकास अधिकारी (एडीओ) पंचायत ने शुक्रवार रात सरकारी आवास में फांसी लगाकर खुदकशी कर ली। जिलाधिकारी को संबोधित सुसाइड नोट में उन्होंने सहकारी समिति चुनाव की मतदाता सूची में फर्जी नाम डलवाने का दबाव बनाने और धमकाए जाने की बात लिखी है। वहीं उनके पुत्रों ने हत्या का आरोप लगाया है। घटना से अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। फिलहाल कमासिन समिति का चुनाव स्थगित कर दिया गया है।

इलाहाबाद के करछना थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव निवासी लालमन यादव (50) 25 मई, 2017 से कमासिन विकास खंड में बतौर एडीओ पंचायत पद पर तैनात थे। मौजूदा समय में सहकारी समितियों के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कमासिन समिति का आरओ लालमन यादव को नियुक्त किया था। शनिवार को समिति में नामांकन था। सुबह दस बजे तक समिति न पहुंचने पर सचिव सत्यनारायण मौर्य ने मोबाइल पर कॉल की। जब जवाब न मिला तो पड़ोसी ललित कुमार को घर भेजा, जहां दरवाजा बंद मिला। समिति से कुछ लोग लालमन के आवास पहुंचे और किसी प्रकार दरवाजा खोला तो उनका शव पंखे के सहारे फंदे से लटकता मिला। एसपी शालिनी ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दिए जा चुके हैं।

Spread the love