Sunday, February 16metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

पालघर जिले के कासा में किसान ने की खुदकुशी

पालघर: जिले के कासा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के धरमपुर इलाके में एक किसान ने जहर पीकर खुदकुशी कर ली। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश से उसकी धान की फसल बर्बाद हो गई थी। जानकारी के अनुसार, धर्मा वाल्या जाधव (50) धान की फसल खराब हो जाने की वजह से परेशान था। नुकसान की वजह से जाधव ने थायमेट जहरीला पदार्थ पीकर खुदकुशी कर ली। उल्लेखनीय है कि मोखाडा, जव्हार, कासा, तलासरी, डहाणू, विक्रमगड वाडा आदि क्षेत्रों में बारिश ने गरीब किसानों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं।

Spread the love