Saturday, April 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

पालघर: नागझरी इलाके में बाइक को मारी ठोकर, दो की मौत

पालघर: मनोर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के नागझरी इलाके में एक अज्ञात वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। मनोर के चिचपाडा निवासी नितिन विष्णु भोये (22) व शैलेश रामा भोये (24) बाइक से मनोर से बोईसर जा रहे थे। चिल्हार-बोईसर रोड के नागझरी गांव के पास पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी। हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

Spread the love