Tuesday, November 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

महाराष्ट्र को 4 हजार करोड़ के रेल प्रॉजेक्ट्स का तोहफा

महाराष्ट्र को 4 हजार करोड़ के रेल प्रॉजेक्ट्स का तोहफा

मुंबई : इसी हफ्ते लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान संभव है और चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही आचार संहिता भी लागू हो जाएगी। इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को मुंबई और राज्य भर में 4000 करोड़ रुपये की महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। इस प्रॉजेक्ट में वडाला से संत गाडगे महाराज चौक के बीच फेस-2 मुंबई मोनो रेल प्रॉजेक्ट भी शामिल है जिसे पहले कई बार डेडलाइन मिल चुकी है लेकिन यह प्रॉजोक्ट अब तक पूरा नहीं हो पाया है। इसके अलावा प्रॉजेक्ट में परेल टर्मिनस भी शामिल है। परेल में ट्रेनों के परिचालन के लिए इसकी मांग काफी समय से की जा रही थी। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भविष्य में अलीबाग और मुंबई के बीच डायरेक्ट ट्रेन चलाने का भी संकेत दिया है। इसके अलावा चिखलोली में नए रेलवे स्टेशन की भी घोषणा हुई है जो अंबेरनाथ और बदलापुर के बीच बनाया जाएगा।
भारत-पाक तनाव का असर, मुंबई के आसमान पर 10-15% बढ़ा ट्रैफिक

भारत-पाक तनाव का असर, मुंबई के आसमान पर 10-15% बढ़ा ट्रैफिक

मुंबई : भारत और पाकिस्तान के बीच बने तनाव का असर मुंबई के आसमान पर दिखने लगा है। महानगर से रोजाना गुजरने वाले विमानों की संख्या में अचानक 10 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई है। आम तौर पर मुंबई से करीबन 750 विमान गुजरते हैं लेकिन पाकिस्तान द्वारा एयर स्पेस बंद करने और युद्ध की आशंका के चलते हवाई कंपनियों ने अपने मार्ग में बदलाव किया है। जेट एयरवेज के प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान के एयर स्पेस से जाने वाली सभी इंटरनैशनल फ्लाइट का रूट बदल दिया गया है। विशेषकर गल्फ और यूरोप जाने वाली फ्लाइट के रूट में अधिक बदलाव हुआ है। परिणामस्वरूप यात्रा का समय 10 मिनट से लेकर 120 मिनट तक बढ़ गया है। भारत की तरफ से पाकिस्तान का एफ-16 लड़ाकू विमान गिराए के बाद बुधवार को पाकिस्तान ने अपना एयर स्पेस बंद कर दिया था। उस दिन मुंबई के एयर ट्रैफिक कंट्रोल को 1,200 फ्लाइट्स हैंडल करनी पड़ीं, जबकि हर दिन यहां करीब 750
ब्यूटी पार्लर में नशीली ड्रिंक पिलाकर खींचे न्यूड फोटो, पत‍ि से करवाया रेप

ब्यूटी पार्लर में नशीली ड्रिंक पिलाकर खींचे न्यूड फोटो, पत‍ि से करवाया रेप

ब्यूटी पार्लर पर एक स्टूडेंट वैक्स कराने गई. वहां उसे गर्मी लगी तो ब्यटी पार्लर की मालक‍िन ने उसे कोल्ड ड्र‍िंक ऑफर की. कोल्ड ड्र‍िंक पीते ही उसे नशा चढ़ा और जब होश आया तो उसकी न्यूड फोटो के साथ कई तस्वीरें खींची जा चुकी थी. उसके बाद स्टूडेंट के साथ रेप, ब्लैक‍मेल‍िंग का जो स‍िलस‍िला चला, उसने पूरे दो साल तक उसकी ज‍िंदगी को नर्क बना द‍िया. घटना पंजाब के ऊधम स‍िंह नगर की है. पंजाब के शहीद ऊधम सिंह नगर में स्टूडेंट टीना (बदला हुआ नाम) से जबरदस्ती के मामले में पुलिस ने रव‍िवार देर रात एक ब्यूटीशियन पूनम के 39 साल के टैक्सी ड्राइवर पति जसपाल सिंह उर्फ पिंका को गिरफ्तार कर ल‍िया. पुलिस ने साजिश के तहत रेप का केस दर्ज किया. नीवां सुराजगंज के रहने वाले 39 साल के जसपाल से पुलिस आधी रात तक न्यूड फोटोग्राफ को लेकर पूछताछ करती रही. उसकी पत्नी पूनम की जोर-शोर से तलाश की जा रही है. टीना ने अपनी आपबीत
बच्चे को पेड़ से बांधा फिर पिटाई करके पैसे भी छीन लिए

बच्चे को पेड़ से बांधा फिर पिटाई करके पैसे भी छीन लिए

पंजाब : पंजाब के लुधियाना से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां भीख मांग रहे एक मासूम को लाडोवाल टोल-प्लाजा के कर्मचारियों ने पेड़ से बांध दिया. कर्मचारियों ने बच्चे के पास से ना केवल पैसे छीने. बल्कि उसकी पिटाई भी की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि बच्चे की उम्र लगभग 5 वर्ष है. वह लाडोवाल टोल-प्लाजा पर रुकने वाली गाड़ियों में सवार लोगों से भीड़ मांगता था. उसे मना करने के बावजूद वह कार के पास चला जाता था. इसके चलते नाराज टोल कर्मचारियों ने बच्चे को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की. फिर उसको रस्सियों से एक पेड़ से बांध दिया और उसके पैसे छीन लिए. इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हुआ. इस बारे में डीसीपी लुधियाना गगन अजीत सिंह ने बताया कि इस घटना के बारे में अब तक किसी ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. वीडियो सामने
बड़े भाई ने छोटे भाई को कैंची से मार डाला

बड़े भाई ने छोटे भाई को कैंची से मार डाला

दिल्ली : दिल्ली के नंदनगरी इलाके में मोटा कहकर चिड़ाने पर एक युवक ने अपने छोटे भाई की हत्या कर दी. आरोपी ने छोटे भाई के सीने में कैंची घोंपकर मार डाला. इससे उसने मौके पर दम तोड़ दिया. हत्या की घटना को छिपाने के लिए युवक बहाना बनाने लगा कि कैंची भाई के सीने पर गिरी और उसकी मौत हो गई. लेकिन इस घटना का सच सामने तब आया जब एक 3 साल के बच्चे ने पूरी घटना का पर्दाफ़ाश किया. मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर-पूर्वी दिल्ली के रहने वाले 28 वर्षीय निजाम को उसके 25 वर्षीय भाई आरिफ ने मजाक में मोटा कहकर चिड़ाया. इस बात से निजाम बौखला उठा. उसने आरिफ के सीने पर कैंची से वार कर दिया. हमले में आरिफ बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा. यह देख परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस बीच पुलिस को किसी ने आरिफ के अस्पताल में भर्ती होने की खबर दी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो निजाम उन्हें ग
पाकिस्तान से आ रहे हैं वॉट्सऐप ग्रुप बनाने के लिए कॉल

पाकिस्तान से आ रहे हैं वॉट्सऐप ग्रुप बनाने के लिए कॉल

पुलवामा आतंकी हमले के बाद अब पाकिस्तान और भारत दोनों ओर से सोशल मीडिया पर युद्ध छिड़ा हुआ है. दोनों देशों की तरफ से उत्तेजक वीडियो साझा किए जा रहे हैं, जिसमें एक दूसरे के प्रति गुस्सा साफ देखा जा सकता है. पाकिस्तान भारतीय मोबाइल नंबरों से कॉल करके वॉट्सऐप ग्रुप बनाने के लिए कह रहा है. जिसके लिए पैसे भी बांटे जा रहें हैं. लुधियाना पुलिस ऐसे ही एक शिकायत पर काम कर रही है. पाकिस्तान के द्वारा पुलवामा में जमीनी हमले और जवाब में भारत की तरफ से हफाई हमले के बाद अब दोनों देशों के बीच इन दिनों सोशल मीडिया वॉर छिड़ा हुआ है. पाकिस्तान की तरफ से भारतीय लोगों को वॉट्सऐप ग्रुप बनाने के लिए कहा जा रहा है. बता दें, कुछ लोगों को भारतीय मोबाइल नंबरों से पाकिस्तानी कॉल कर रहे हैं. वहीं कुछ को वॉट्सऐप ग्रुपों पर पाकिस्तान से असामाजिक तत्व कॉल कर रहे हैं और भारतीयों को गाली दे रहें हैं और उत्तेजक वीडियो साझा
ऐसे संभव हो पाई विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई

ऐसे संभव हो पाई विंग कमांडर अभिनंदन की रिहाई

मिग 21 के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान करीब 55 घंटे तक पाकिस्तानी सेना की हिरासत में रहने के बाद वाघा बॉर्डर के रास्ते हिंदुस्तान वापस लौट आए हैं. मगर यकीन मानिए उनकी रिहाई इतनी आसान नहीं थी. बुधवार दोपहर शुरू होने से पहले जैसे ही अभिनंदन के पाकिस्तान में होने की खबर आई. नई दिल्ली फौरन हरकत में आ चुकी थी. इसके बाद अगले 30 घंटे तक प्रधाननमंत्री कार्यालय, विदेश मंत्रालय, भारतीय वायु सेना और एनएसए सिर्फ एक काम में लगे थे. अभिनंदन की रिहाई. और इसके लिए सुरक्षा परिषद के सदस्य देशों समेत दुनिया भर के देशों के ज़रिए पाकिस्तान पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था. आपको बताते हैं कि आखिर अभिनंदन की रिहाई कैसे मुमकिन हो पाई. करीब 55 घंटे तक पाकिस्तानी सेना की हिरासत में रहने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान बा-हिफाज़त हिंदुस्तान लौट आए. तनाव भरे इस माहौल में पूरे देश को सुकून मिला. विंग कमांडर की व
महाराष्ट्र गृहनिर्माण व क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) के मुंबई में बने 217 घरों की लॉटरी

महाराष्ट्र गृहनिर्माण व क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) के मुंबई में बने 217 घरों की लॉटरी

मुंबई : महाराष्ट्र गृहनिर्माण व क्षेत्र विकास प्राधिकरण (म्हाडा) के मुंबई में बने 217 घरों की लॉटरी 21 अप्रैल को निकाली जाएगी। लॉटरी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 7 मार्च से शुरू हो रही है। आवेदक 13 अप्रैल तक पैसा जमा कर लॉटरी की दौड़ में शामिल हो सकते हैं। लोगों का घरों का सपना पूरा करने के लिए म्हाडा ने 32 लाख से लेकर 55 लाख रुपये तक के घरों को लॉटरी में शामिल किया है। आवेदक म्हाडा की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन फॉर्म भरकर मुंबई में अपना एक घर होने का सपना पूरा कर सकते हैं। म्हाडा अध्यक्ष उदय सामंत ने कहा कि लॉटरी में अल्प व मध्यवर्ग की जरूरतों के अनुसार घरों को शामिल किया गया है। अल्प वर्ग के लिए चेंबूर के शेल टॉवर, सहकार नगर में 170 घर तैयार किए गए हैं। 348 से 381 वर्ग फुट के घरों की कीमत 31 लाख 54 हजार से 34 लाख 33 हजार रुपये तक निर्धारित की गई है। मध्य वर्ग के लिए चेंबूर के
कांग्रेस की पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने ‘ना-ना’ करके ‘हां’ कर बैठी

कांग्रेस की पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने ‘ना-ना’ करके ‘हां’ कर बैठी

मुंबई : उत्तर-मध्य मुंबई लोकसभा सीट कांग्रेस की पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने ‘ना-ना’ करके ‘हां’ कर बैठी हैं। कहा जा रहा है कि राहुल गांधी से मिलने के बाद प्रिया ने अपना मन बदल दिया है, और अब वह चुनने लड़ने के लिए तैयार है। प्रिया के इंकार करने के बाद यहां से कांग्रेस के उत्तर भारतीय चेहरा पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। सन 2005 में पिता सुनील दत्त के निधन के बाद हुए उपचुनाव में प्रिया चुनकर आई थीं। उसके बाद 2009 के लोकसभा चुनाव में दूसरी बार भी विजयी रहीं, लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रिया को भाजपा की पूनम महाजन ने भारी मतों के अंतर से पराजित किया। इससे प्रिया बहुत निराश हो गईं। कुछ दिन पहले ही प्रिया ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को पत्र लिखकर चुनाव नहीं लड़ने की बात कही थी। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हस्तक्षेप के बाद प्रिया अब
बीएमसी का साल 2019-20 के लिए 30,692 करोड़ रुपये का बजट मंजूर

बीएमसी का साल 2019-20 के लिए 30,692 करोड़ रुपये का बजट मंजूर

मुंबई: बीएमसी का साल 2019-20 के लिए 30,692 करोड़ रुपये का बजट मंजूर कर दिया गया। महज 4 घंटे की चर्चा के बाद सभागृह ने बजट को मंजूरी दी। चुनाव आचार संहिता के चलते इस बार बजट पहले मंजूर कर लिया गया। जून से इसे लागू करने की शुरुआत हो सकेगी। कमिश्नर ने ग्रुप नेताओं के सकारात्मक सुझावों को लागू करने का भरोसा दिया। महापौर की ओर से सभागृह बुलाकर कई घंटे देरी से पहुंचने के चलते कांग्रेस ने सभात्याग कर प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया।