Monday, November 25metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

वॉलमार्ट में गोलीबारी, तीन लोगों की मौत

वॉलमार्ट में गोलीबारी, तीन लोगों की मौत

अमेरिका:  अमेरिका के ओकलाहोमा के वॉलमार्ट में सोमवार सुबह हुई गोलीबारी में 3 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों को सुबह करीब 10 बजे डंकन शहर के वॉलमार्ट में गोलीबारी की खबर मिली. डंकन पुलिस डिपार्टमेंट ने कहा, 'हमें वॉलमार्ट में शूटिंग की रिपोर्ट्स मिली हैं. इस मामले में जानकारी जुटा रहे हैं.' ओकलाहोमा हाईवे पेट्रोल ने घटना में तीन लोगों के मरने की पुष्टि की है. KOCO टीवी के मुताबिक, यह घटना रिटेलर की पार्किंग में हुई और दो पुरुष और एक महिला वाहनों में मृत पाए गए. डंकन पब्लिक स्कूलों के अधिकारियों ने कहा कि सभी स्कूलों को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया था. लेकिन बाद में पुलिस के आदेश के बाद क्लासेज फिर चालू हो गईं. हाल ही में अमेरिका के कैलिफोर्निया के एक स्कूल में हुई फायरिंग में 2 छात्रों की मौत हो गई थी, जबकि 3 छात्र घायल हो गए थे. अधिकारियों के अनुसार सदर्न कैलिफोर्निया हाई स्कूल का एक
महिलाओं से किया रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

महिलाओं से किया रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई: मध्य प्रदेश की भोपाल पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो आठ अलग-अलग शहरों में 30 लोगों को ठगी का शिकार बनाया. पीड़ितों में ज्यादातर महिलाएं थीं, जिनका सामान लेकर फरार होने से पहले उसने उनका रेप किया. खास बात यह है कि आरोपी फिल्म दृश्यम से बेहद प्रभावित था. पीड़ितों को विदेश में आकर्षक नौकरी दिलाने के बहाने आरोपी पीड़ितों को अलग-अलग शहरों में भी ले गया. भोपाल के एसपी संजय साहू के मुताबिक, आरोपी की पहचान सिनरन सिंह के रूप में हुई है, जो जालंधर का रहने वाला है. कुछ साल पहले कनाडा में नौकरी पाने के नाम पर उसके साथ 2.5 लाख रुपये की ठगी हुई थी. पुलिस के अनुसार सिनरन सिंह ने भोपाल में 3 अपराध किए हैं, जिसमें ताजा अपराध मुंबई की रहने वाली 45 साल की महिला के साथ रेप किया और उसके साथ 2 लाख रुपये भी लूट लिए. पुलिस के मुताबिक, इस घटना से पहले उसने मुंबई के मीरा रोड के पास रहने वाले राज
नालासोपारा: हत्या की गुत्थी सुलझी, तीन गिरफ्तार

नालासोपारा: हत्या की गुत्थी सुलझी, तीन गिरफ्तार

नालासोपारा: आचोले रोड इलाके में मामूली विवाद को लेकर हुई एक युवक की हत्या की गुत्थी पालघर क्राइम ब्रांच की वसई यूनिट ने सुलझा ली है। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अब भी फरार है। जानकारी के अनुसार, बुधवार की देर रात बादल सुभाष सिंह (25) का आचोले डोंगरी के रहने वाले शिव कुमार जोगेश्वर वर्मा, अवधेश राजकुमार चौधरी, मामा उर्फ बबलू उर्फ संजय यादव व अन्य तीन युवक के साथ किसी बात को लेकर बहस हुई थी। विवाद के चलते वर्मा व उसके दोस्तों ने सुभाष को बुरी तरह पीट दिया था। सुभाष की उपचार के दौरान मौत हो गई। शिव कुमार जोगेश्वर वर्मा, अवधेश राजकुमार चौधरी, मामा उर्फ बबलू उर्फ संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।
टेलिविजन शो कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर तीन लाख की ठगी

टेलिविजन शो कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर तीन लाख की ठगी

वसई: टेलिविजन शो कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर एक महिला से तीन लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। अगस्त में भी बिहार से नालासोपारा पश्चिम हनुमान नगर में अपने रिश्तेदार के यहां आए 15 वर्षीय लड़के से ठगों ने कौन बनेगा करोड़पति के नाम पर तीन लाख रुपये ठग लिए थे। सीनियर पीआई राजेन्द्र कांबले ने बताया कि वसई पश्चिम चुलणागांव खताहीपाडा निवासी नन्दलाल जेठू यादव (38) क्षेत्र में ऑटो चलाता है। 9 नवंबर को उसकी पत्नी के मोबाइल पर एक शख्स ने वॉट्सऐप कॉल किया और कहा कि केबीसी से राणा प्रताप सिंह बोल रहा हूं। आपको 35 लाख रुपये की लॉटरी लगी है और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 3 लाख 25 हजार रुपये ठग लिए।
विरार-नालासोपारा में 7 लाख की चोरी

विरार-नालासोपारा में 7 लाख की चोरी

विरार: अज्ञात चोरों ने विरार व नालासोपारा में दो घरों के ताले तोड़कर लाखों रुपये की चोरी कर ली। पीड़ित परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। तुलिंज पुलिस स्टेशन क्षेत्र के मोरेगांव, नारिया नगर स्थित लक्ष्मी अपार्टमेंट निवासी तमन्ना नरहरी महेन्द्रकर अपने परिवार सहित बाहर गए थे। इस दौरान देर रात अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर तिजोरी से 1 लाख नकदी व लगभग 4 लाख की जूलरी चोरी कर ली। इसी तरह, विरार पूर्व के मनवेलपाडा स्थित अनिरुद्ध अपार्टमेंट निवासी निसीकांत घोड़ा के बेडरूम में रखी तिजोरी से नकदी सहित 1 लाख 75 हजार रुपये की जूलरी चोरी कर फरार हो गए।
भिवंडी में ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई

भिवंडी में ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई

भिवंडी: उप प्रादेशिक परिवहन विभाग के अधिकारियों ने मुंबई-नासिक हाइवे स्थित राजनोली नाका पर जांच के दौरान ट्रक में क्षमता से अधिक माल पाए जाने पर 13 ट्रक चालकों एवं मालिकों के विरुद्ध कोनगांव पुलिस स्टेशन में फौजदारी के तहत मामला दर्ज कराया है। अधिकारियों ने ट्रक एवं टेंपो चालकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि भिवंडी एवं ठाणे इलाके में क्षमता से अधिक माल लेकर चलने वाले वाहनों के विरुद्ध उनकी यह कार्रवाई जारी रहेगी। बता दें कि मुंबई-नासिक हाइवे स्थित राजनोली बाईपास से होकर जाने वाले बड़े वाहन निर्धारित क्षमता से अधिक माल लेकर चलते हैं। क्षमता से अधिक माल भरकर चलने के कारण एक तरफ जहां सार्वजनिक सड़कों का भारी नुकसान हो रहा हैं।
काम करने वाले मजदूरों को मिलेगा न्यूनतम वेतन

काम करने वाले मजदूरों को मिलेगा न्यूनतम वेतन

भिवंडी: भिवंडी मनपा जलापूर्ति विभाग में वॉलमैन का काम करने वाले ठेका मजदूरों को नए अनुबंध में शामिल कर लिया गया है। इसके तहत ठेका पर काम करने वाले उन मजदूरों को जुलाई से अक्टूबर तक का बकाया न्यूनतम वेतन अधिनियम के अनुसार दिया जाएगा। यह जानकारी जलापूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता एल.पी. गायकवाड ने श्रमजीवी संगठन के शिष्टमंडल के साथ हुई विशेष बैठक में दी। बता दें कि संगठन की मांग पर विभाग में पिछले 15 वर्षों से वॉलमैन एवं बोरवेल मरम्मत का काम करने वाले मजदूरों को जुलाई से ही नए अनुबंध में शामिल करके इस लाभ की मंजूरी दी थी। इसके लिए संगठन के उपाध्यक्ष दत्तात्रय कोलेकर, महासचिव ज्ञानेश्वर शिर्के, जिलाध्यक्ष अशोक साप्टे एवं ऐड. रोहिदास पाटील ने मनपा आयुक्त को पत्र लिखकर मांग की थी कि न्यूनतम वेतन योजना में शामिल किए जाने वाले किसी भी मजदूर को हटाया न जाए। 4 महीने का वेतन एक सप्ताह के अंदर उनके
निर्भयाकांड के दोषियों को जल्द फांसी देने के लिए याचिका

निर्भयाकांड के दोषियों को जल्द फांसी देने के लिए याचिका

 दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 16 दिसंबर 2012 को हुए दिलदहला देने वाले निर्भया गैंगरैप और हत्या मामले में चारों दोषियों को फांसी देने की तैयारी तेज हो गई है. अब पटियाला हाउस कोर्ट इन दोषियों को फांसी देने की मांग वाली याचिका पर 25 नवंबर को सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए सभी दोषियों की फांसी की सजा को बरकरार रखा था. निर्भया के माता और पिता ने पटियाला हाउस कोर्ट में याचिका दाखिल कर चारों दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की है. निर्भया के माता-पिता ने अपनी याचिका में मांग की कि चारों दुष्कर्मियों को फांसी देने का मामला दूसरे न्यायाधीश के पास फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए, ताकि गैंगरेप और हत्या के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दी जा सके. निर्भया के माता-पिता ने यह याचिका वकील सीमा समृद्धि कुशवाहा के जरिए दायर की है, जिसे जिला जज यशवंत सिंह ने स्व
भिवंडी: टेंपो ने छात्र को रौंदा, घटनास्थल पर मौत

भिवंडी: टेंपो ने छात्र को रौंदा, घटनास्थल पर मौत

भिवंडी: भिवंडी-पारोल रोड स्थित मीटपाडा के पास स्कूल जा रहे 13 वर्षीय बच्चे को तेजगति से जा रहे टेंपो ने रौंद दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। निजामपुर पुलिस ने टेंपो चालक को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि भिवंडी-पारोल रोड पर शेलार ग्राम परंचायत स्थित खेमीसती डाइंग कंपनी में पानी की आपूर्ति के लिए आने वाले टैंकर सड़क के किनारे खड़े रहते हैं। टैंकरों, अन्य वाहनों एवं फेरीवालों के कारण दो लेन की सड़क एक लेन भी नहीं रह गई है। सड़क संकरी होने के कारण तेजगति से जा रहे टेंपो ने अंकित गुप्ता को रौंद दिया।
नालासोपारा: मारपीट में जख्मी युवक की अस्पताल में मृत्यु

नालासोपारा: मारपीट में जख्मी युवक की अस्पताल में मृत्यु

नालासोपारा: बुधवार देर रात आचोले रोड इलाके में मामूली विवाद को लेकर 6 लोगों ने दो युवकों की बुरी तरह पिटाई कर दी थी। इस हमले में एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया था। उसका एक केईएम अस्पताल में उपचार चल रहा था, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने 6 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कर 3 की पहचान कर ली है। जानकारी के अनुसार, आचोले रोड स्थित सांज संकुल निवासी बादल सुभाष सिंह (25) कल्याण के एक मेडिकल स्टोर्स में काम करता था। बुधवार रात वह दोस्त इंद्रेश सिंह को आचोले पानी की टंकी के पास ऑटो स्टैंड पर छोड़ने गया था, जहां इन 6 आरोपियों की उसके साथ बहस हो गई और मामला मारपीट तक पहुंच गया था।