Wednesday, November 20metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

टैक्‍सी चलाते वक्‍त ड्राइवर की तबीयत हुई खराब, सात लोगों को मारी टक्‍कर

टैक्‍सी चलाते वक्‍त ड्राइवर की तबीयत हुई खराब, सात लोगों को मारी टक्‍कर

Newsticker
मुंबई: बुधवार की शाम मुंबई के भायखला में एक टैक्सी ने 7 लोगों को टक्‍कर मार दी. बताया जाता है कि टैक्सी ड्राइवर की अचानक से तबीयत ख़राब हो गई, जिसकी वजह से टैक्सी पर से उसका नियंत्रण हट गया और टैक्सी राह चलते लोगों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ती रही. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन 7 लोग जख्मी हो गए हैं. टिप्पणियां पुलिस के मुताबिक, आरोपी टैक्सी ड्राइवर रिजवान खान को हिरासत में लेकर अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, उसे मर्जिक दौरा पड़ गया था. इसके बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. हादसे में टैक्सी के अगले हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा है. घायलों को पास के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया है.
अंबानी से भिड़े संजय निरुपम

अंबानी से भिड़े संजय निरुपम

Newsticker
मुंबई मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम और रिलायंस उद्योग समूह के बीच की जंग रोचक होती जा रही है। रिलायंस समूह द्वारा निरुपम को भेजे गए 1000 करोड़ रुपये के मानहानि के नोटिस के जवाब में निरुपम ने अनिल अंबानी को एक पत्र लिखकर चुनौती दी है कि अगर उनके आरोप गलत हैं, तो रिलायंस समूह अडानी समूह के साथ हुए करार को पारदर्शक तरीके से जनता के समक्ष सार्वजनिक करे। बता दें कि रिलायंस उद्योग समूह द्वारा मुंबई का बिजली कारोबार अडानी उद्योग समूह को बेचे जाने को लेकर पिछले दिनों निरुपम ने रिलायंस समूह पर गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद रिलायंस समूह ने निरुपम को मानहानि का नोटिस भेज उनके खिलाफ अदालत में मुकदमा दायर किया था। रिलायंस समूह से पूछे सवाल इस मुकदमे की नोटिस का जवाब देते हुए निरुपम ने कहा कि ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक जिस रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी की कीमत 5 हजार 575 करोड़ रुपये है, उसे
महाराष्ट्र में रिफाइनरी निर्माण के लिए हुआ करार

महाराष्ट्र में रिफाइनरी निर्माण के लिए हुआ करार

Newsticker
मुंबई महाराष्ट्र के रत्नागिरी में बनने वाली पेट्रोलियम रिफाइनरी के लिए शिवसेना के विरोध को दरकिनार कर मोदी सरकार ने इससे जुड़े समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। बुधवार को दिल्ली में सऊदी अरब की कंपनी 'अरामको' के साथ यह करार हुआ है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह जानकारी दी। बता दें कि सऊदी कंपनी इस रिफाइनरी के निर्माण में 50 प्रतिशत की हिस्सेदार है, बाकी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की है। कोंकण में समुद्र के किनारे बसे नाणार गांव बनने वाली इस रिफाइनरी का शिवसेना विरोध कर रही है। सीएम से मिले थे उद्धव ठाकरे इसके लिए शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे स्थानीय नागरिकों को साथ लेकर मुख्यमंत्री से मिले थे। उस वक्त मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया था कि गांव वालों का विरोध होगा, तो रिफाइनरी नहीं बनेगी। शिवसेना के
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आरोपी विधायक को दिया सरेंडर करने का आदेश।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आरोपी विधायक को दिया सरेंडर करने का आदेश।

Newsticker
लखनऊ उन्नाव गैंगरेप मामले में आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर शिकंजा कस गया है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार रात विधायक को सरेंडर करने का आदेश दिया था और गुरुवार को विधायक पर पुलिस ने FIR भी दर्ज कर ली है। कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ पुलिस ने धारा 363, 366, 376 ,506 और पॉक्सो ऐक्ट के तहत केस दर्ज किया है। विधायक पर एफआईआर दर्ज किए जाने पर पीड़िता के चाचा ने कहा, 'हां, हमें खुशी है कि कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। यदि पहले ही यह कार्रवाई हो जाती तो आज मेरे भाई (पीड़िता के पिता) जिंदा होते।' राज्य सरकार साथ ही इस मामले की जांच सीबीआई को भी सौंपने की तैयारी कर चुकी है। यूपी के प्रधान सचिव (सूचना) ने कल बताया था कि इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाएगी। उधर, पीएम नरेंद्र मोदी भी राज्य की जमीनी हकीकत जानने के लिए विधायकों से फोन पर बात करेंगे। बता दें कि कुल
राशिफल, 11 अप्रैल 2018

राशिफल, 11 अप्रैल 2018

मेष – पार्टनर के साथ हुई अनबन से आज आपको राहत मिलेगी। पार्टनर की सेहत की चिंता रहेगी। आज आपको मानसिक शांति मिलेगी। आज आपको शादी के लिए प्रपोजल मिल सकता है। अकेलेपन महसूस करेंगे। वृषभ – पति-पत्नी के बीच तालमेल बना रहेगा। आज आपके नए रिश्ते बन सकते हैं। आज बनने वाले संबंध लंबे समय तक चलेंगे। अपनी भावनाएं पार्टनर के साथ शेयर करेंगे। बिगड़े रिश्तों में मधुरता लाने का प्रयास करें। मिथुन – पार्टनर की गलती को नजरअंदाज करें। आज आपको पार्टनर से रोमांस करने का मौका मिल सकता है। पति-पत्नी के बीच शांति बनी रहेगी। आज आप आपको नए दोस्त से प्रस्ताव मिल सकता है, जिससे आप उलझन महसूस करेंगे। सोच-समझकर ही कोई निर्णय लें। कोई भी बड़ा फैसला लेने से बचें। कर्क – आज का दिन अच्छा साबित होगा। आज सिंगल लोग किसी खास इंसान से मिलने की कोशिश करेंगे। पति-पत्नी के बीच सब सामान्य रहेगा। जो किसी को प्रपोज करने का म
US सीनेट से बोले जुकरबर्ग, भारत के चुनाव में बरतेंगे ईमानदारी; डाटा लीक के लिए मांगी माफी

US सीनेट से बोले जुकरबर्ग, भारत के चुनाव में बरतेंगे ईमानदारी; डाटा लीक के लिए मांगी माफी

Newsticker
वॉशिंगटन। डाटा लीक मामले के बाद से फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग दुनियाभर के निशाने पर हैं। जिसके चलते मंगलवार को जुकरबर्ग अमेरिकी सीनेट के सामने पेश हुए। उन्होंने डाटा लीक की जिम्मेदारी लेते हुए सीनेट से माफी मांगी। उन्होंने कहा, 'यह मेरी गलती है और मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। मैंने फेसबुक शुरू किया, मैं इसे चलाता हूं और यहां जो कुछ भी होता है उसके लिए मैं जिम्मेदार हूं।' वहीं, जुकरबर्ग ने भारत में अगले साल होने वाले आम चुनावों के दौरान लोगों का भरोसा बहाल करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, भारत में आगामी चुनाव के दौरान पूरी ईमानदारी बरती जाएगी। उन्होंने कहा, 'अब यह स्पष्ट है कि हम इन टूल्स (उपकरण) का गलत इस्तेमाल होने से नहीं रोक पाए। हम फेक न्यूज, हेट स्पीच (घृणा से भरे भाषण), चुनावों में विेदेशी हस्तक्षेप, डेटा की निजता जैसे नुकसान को नहीं रोक पाए।'
मुंबई में टेरेस से धकेलकर जान लेने की कोशिश

मुंबई में टेरेस से धकेलकर जान लेने की कोशिश

Newsticker
मुंबई समता नगर पुलिस ने 27 साल के एक व्यक्ति को टेरेस से धक्का देकर उसे गंभीर रूप से जख्मी करने वाले 43 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। जख्मी व्यक्ति का नाम मो. इकरामुल हक है। वहीं, एक अन्य घटना में मालवणी पुलिस ने बाइक सवार 2 लोगों को रौंदने वाले आरोपी डंपर चालक को गिरफ्तार किया है। समता नगर पुलिस ने बताया कि शनिवार शाम 8 बजे ठाकुर विलेज निवासी मो. इकरामुल हक अपने घर के टेरेस पर कुछ काम कर रहा था। तभी किसी ने उसे पीछे से जोर का धक्का दिया, जिससे वह नीचे गिर गया और उन्हें गंभीर चोटें आईं। जांच के दौरान पुलिस को उसी परिसर में रहने वाले 43 वर्षीय एक व्यक्ति पर शक हुआ और पुलिस ने कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, मालवणी पुलिस ने शनिवार की रात 11.30 बजे चारकोप गांव निवासी सूरज चरणजीत सिंह के बयान के आधार पर एक डंपर चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 दर्ज कर उसे गिरफ्तार
IPL देखने पर मां से पड़ी डांट, 18 साल के लड़के ने लगा ली फांसी

IPL देखने पर मां से पड़ी डांट, 18 साल के लड़के ने लगा ली फांसी

Newsticker
मुंबई घर के काम में मदद करने के बजाय आईपीएल देखने पर मां से डांटे जाने पर 18 साल के एक स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला मुंबई के जोगेश्वरी पश्चिम इलाके का है। अंबोली पुलिस ने कहा कि नीलेश गुप्ता नाम का एक युवक सोमवार को अपने घर पर साढ़े नौ बजे के करीब आईपीएल देख रहा था। तभी उसकी मां ने घर के बाहर लगी पानी की टंकी चेक करने को बोला। नीलेश ने ऐसा करने से मना कर दिया, इससे नाराज मां ने नीलेश को टीवी बंद करने को कहा। इसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। गुस्से में आकर मां ने टीवी बंद कर दिया और खुद बाहर पानी की टंकी चेक करने चली गई। उस समय नीलेश के पिता और छोटी बहन घर पर नहीं थे। जब वह 15 मिनट बाद घर वापस आईं तो देखा कि घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद है। पड़ोसियों की मदद से खोला गया दरवाजा मां ने अपने बेटे को आवाजें लगाईं लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने पड़ोसियों की
बीएमसी की ‘आंख का तारा’ हैं दिघावकर!

बीएमसी की ‘आंख का तारा’ हैं दिघावकर!

Newsticker
मुंबई : बीएमसी में विपक्ष यह आरोप लगा रहा है कि ए वॉर्ड ऑफिसर किरण दिघावकर प्रशासन की आंख का तारा (ब्लू आइड ब्वॉय) हैं। दि‌घावकर ए वॉर्ड ऑफिसर होने के साथ ही कचरा विभाग के भी सहायक आयुक्त का पद संभाल रहे हैं। इसके अलावा, प्लास्टिक बंदी अभियान को भी सफल बनाने की जिम्मेदारी उन्हीं को दी गई है। उन्हें बॉलिवुड से करीबी के लिए जाना जाता है। ए वॉर्ड में बिल्डिंग में हो रहे अवैध निर्माण की शिकायत कांग्रेस नगरसेवक सुनील नरसाले लंबे समय से कर रहे हैं। विपक्ष का आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी अवैध निर्माण पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। बीएमसी में नेता प्रतिपक्ष रवि राजा ने यह आरोप कई बार शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। ऐसा इसलिए है कि दिघावकर मनपा प्रशासन के आंख के तारे हैं। राजा ने भी वॉर्ड ऑफिसर से बात की थी, उनका दावा है कि कार्रवाई करने की बजाय दिघावकर ने सही ढंग से जवाब तक नहीं द
किसान ने आत्महत्या के लिए मोदी को ठहराया जिम्मेदार

किसान ने आत्महत्या के लिए मोदी को ठहराया जिम्मेदार

Newsticker
मुंबई: मंगलवार को विदर्भ के यवतमाल जिले में एक किसान शंकर चायरे ने आत्महत्या कर ली। उसने पत्र लिखकर आत्महत्या के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया। मुंबई पहुंची खबरों के मुताबिक, किसान ने पहले फांसी लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की, लेकिन रस्सी टूट गई। उसके बाद उसने जहर पीकर जान दे दी। शंकर यवतमाल जिले के राजूरवाडी गांव का एक औसत दर्जे का काश्तकार था। उसने अपनी नौ एकड़ जमीन पर कपास की फसल लगाई थी, लेकिन कपास के फल में कीड़ा लगने से पूरी फसल बर्बाद हो गई। इस फसल के लिए उसने 3.90 लाख रुपये का कर्ज लिया था। सरकार ने कपास किसानों के नुकसान की भरपाई करने की घोषणा की थी, लेकिन किसानों को हुए नुकसान का पंचनामा करने में ही दो-ढाई महीने लग गए। उसके बाद भी आर्थिक मदद नहीं मिल पाई। इस बीच कर्जदारों के तगादे बढ़ने लगे। इसी से तंग आकर शंकर ने यह दुनिया छोड़ दी। समाचार लिखे जाने तक इस