बीजेपी सरकार के दबाव में काम कर रहा चुनाव आयोग
मुंबई
कर्नाटक चुनाव की तारीख कथित तौर पर लीक होने के मामले में शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर तीखा हमला करते हुए कहा कि लोकतंत्र के स्तंभों को ध्वस्त किया जा रहा है। शिवसेना ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि आयोग सरकार के दबाव में काम कर रहा है। शिवसेना ने चुनाव आयोग से सवाल किया है कि क्या वह बीजेपी के हिसाब से काम कर रहा है? शिवसेना की यह टिप्पणी बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के एक विवादित ट्वीट के संबंध में आई है। दरअसल, बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा चुनाव आयोग से पहले कर दी थी।
शिवसेना ने कहा, 'ऐसा माना जाता था कि चुनाव आयोग निष्पक्ष रहेगा लेकिन कर्नाटक चुनाव में यह साबित नहीं हो पाया।' शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में कहा, 'जैसा कि विपक्ष दावा करता है कि चुनाव आयोग सरकार के दबाव में काम कर रहा है।