Tuesday, November 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

मुंबई का तापमान ग‍िरा, गर्मी से राहत नहीं

मुंबई का तापमान ग‍िरा, गर्मी से राहत नहीं

Newsticker
मुंबई रविवार की तुलना में सोमवार को तापमान में तो गिरावट देखी गई, हालांकि इससे मुंबईकरों को कोई राहत नहीं मिली। सोमवार को भी भयंकर गर्मी, उमस और गर्म हवाओं से लोग परेशान दिखे।मौसम विभाग की वेवसाइट के अनुसार, सोमवार को मुंबई शहर का अधिकतम तापमान 38.7, जबकि उपनगर का 36.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो रविवार की तुलना में तकरीबन 2 डिग्री कम रहा। मौसम विभाग से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार शाम से तापमान में गिरावट शुरू हो गई, हालांकि अगले 24 घंटे में मौसम विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र के उत्तरी इलाकों के ऊपरी स्तर में बने चक्रवात के कारण मुंबई सहित राज्यभर में भीषण गर्मी महसूस की जा रही है। शनिवार की तुलना में रविवार को मुंबई शहर का अधिकतम तापमान 8 डिग्री से बढ़कर 41 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा था। पिछले 10 साल में यह दूसरी बार है जब मार्च में पारा बढ़कर 41 डिग्री जा पहुंचा। हाला

दुधमुंहे बेटे को बेचने पर मां गिरफ्तार

लखनऊ पांच माह के मासूम को बेचने के आरोपी मां को बाजारखाला पुलिस ने उसके सहयोगी के साथ दबोच कर जेल भेज दिया। पुलिस ने आरोपी के पास से 30 हजार रुपये भी बरामद किए। वहीं, पुलिस बच्चा बरामद करने के साथ ही खरीदार दंपती की भी भूमिका की जांच कर रही है।पुराना हैदरगंज निवासी अनिल गुप्ता पत्नी पायल, बेटी मेघा (6) और पांच माह का बेटा ओम के साथ रहते हैं। अनिल के मुताबिक, बुधवार को पायल बेटे को लेकर कहीं चली गई। शाम को वापस आई तो उसके साथ बेटे को न देख उसने जानकारी ली। इसपर पायल अनिल पर ही बेटे को गायब करने का आरोप लगाने लगी। शनिवार को अनिल ने बाजारखाला थाने में बेटे को गायब करने की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस पूछताछ में पायल ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि उसने पड़ोसी आशुतोष गुप्ता उर्फ आशू व उसकी बहन रुचि के साथ मिलकर फतेहपुर निवासी किशनबाबू और उसकी पत्नी को 60 हजार रुपये में ब
आरोपी कैशियर को तीन पत्ती की ऐसी लत लगी कि अपने ऑफिस से ही पैसा चुराने लगा

आरोपी कैशियर को तीन पत्ती की ऐसी लत लगी कि अपने ऑफिस से ही पैसा चुराने लगा

गुड़गांव तीन पत्ती (जुआ) की लत में एक कैशियर ने अपने ऑफिस से ही पैसा चुराना शुरू कर दिया। कंपनी के अकाउंट्स की जांच हुई तो करीब पौने तीन लाख रुपये कैश चोरी होने का पता चला। पूछताछ में आरोपित ने कबूला कि उसी ने रुपये चुराकर जुआ खेला और सारी रकम गंवा दी। सदर थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया है। पुलिस के अनुसार राजीव कॉलोनी में एक कुरियर कंपनी का ऑफिस है। बिहार निवासी संजय यहां पर कैशियर का काम कर रहा था। कंपनी मैनेजर की ओर से दी गई शिकायत के मुताबिक पहले संजय कुरियर डिलिवरी का काम करता था। कुछ दिन पहले ही उसे कैशियर की जिम्मेदारी दी गई थी। वह हर दिन कुरियर डिलिवरी से आने वाले कैश का हिसाब रखता था। शनिवार को जब मैनेजर ने अकाउंट चेक किया तो पाया कि 2 लाख 84 हजार 109 रुपये कम हैं। कैशियर से इस बारे में पूछा गया तो खुद को फंसते देख उसने चोरी की बात कबूल ली। उसने
कैदियों को स्वदेश लाने के लिए 20 डॉक्टरों की टीम जा सकती है पाकिस्तान

कैदियों को स्वदेश लाने के लिए 20 डॉक्टरों की टीम जा सकती है पाकिस्तान

नई दिल्ली भारत और पाकिस्तान तनाव कम करने के लिए एक ऐसे प्रस्ताव पर बात कर रहे हैं जिसके तहत 20 डॉक्टरों की टीम पाकिस्तान जाएगी। डॉक्टर वहां जेलों में बंद भारतीय बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और दिमागी रूप से बीमार कैदियों की जांच करेंगे। दोनों देशों के बीच इस पर आम राय बनने के बाद से ये कैदी स्वदेश वापसी का इंतजार कर रहे हैं। दोनों देशों में डॉक्टरों को वीजा देने को लेकर चर्चा चल रही है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान सभी डॉक्टरों को वीजा देने को तैयार नहीं है। भारत ने तनाव कम करने के लिए इस मामले पर प्रयास तेज कर दिए हैं। इस बीच, दोनों देशों के राजनयिकों की ओर से परेशान किए जाने के आरोप भी लगाए गए हैं। भारत ने चार शर्तें रखी हैं, इसमें भारत के राजनयिकों को परेशान करने पर रोक लगाना, उच्चायुक्त अजय बिसारिया को इस्लामाबाद से बाहर जाने की अनुमति देना, इस्लामाबाद में भारतीय रेजिडेंशल कॉम
अपने ही देश में घिरा CA, स्मिथ-वॉर्नर पर लगेगा आजीवन प्रतिबंध?

अपने ही देश में घिरा CA, स्मिथ-वॉर्नर पर लगेगा आजीवन प्रतिबंध?

Newsticker
नई दिल्ली बॉल टैंपरिंग मामले में इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) द्वारा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और ओपनर बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट को दोषी पाए जाने के बाद कप्तान स्मिथ को एक मैच के लिए सस्पेंड कर दिया गया और 100% मैच फीस का जुर्माना भी लगाया गया है। कई पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों ने ICC के इस कदम की आलोचना की है। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के सूत्रों के मुताबिक अपने ही घर में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इसका परिणाम बड़े प्रतिबंध के रूप में भी सामने आ सकता है। सूत्रों का कहना है कि दोषी दोनों खिलाड़ियों पर लाइफ बैन भी लगाया जा सकता है। बता दें कि ओपनर बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर भी आईसीसी ने मैच फीस का 75% जुर्माना लगाया है। इसके अलावा उन्हें 3 डीमेरिट्स दिए गए हैं। पिछले साल भी भारत दौरे के समय स्मिथ पर ड्रेसिंग रूम में अवैध रूप से मदद म
महाराष्ट्र में सामने आया चूहा घोटाला

महाराष्ट्र में सामने आया चूहा घोटाला

Newsticker
मुंबई, एजेंसी। महाराष्ट्र में अपनी ही तरह का एक नया घोटाला सामने आ रहा है। ये घोटाला मंत्रायल द्वारा चूहों को मारने के लिए एक कंपनी को दिए गए ठेके से जुड़ा है। महाराष्ट्र में चूहे मारने का काम मंत्रालय ने एक कंपनी को दिया था। अब सामने आ रहा है कि इस कंपनी ने सात दिन में ही 319400 चूहें मार दिए हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि मंत्रालय के रख-रखाव की जिम्मेदारी प्रशासन के पास है और इसके प्रमुख मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस हैं। खडसे ने इस मामले को घोटाला बताया और साथ ही इसकी जांच की मांग भी की।

छात्रा को अच्छे मार्क्स देने के बदले टीचर ने मांगा किस, एफआईआर

मुंबई, मुंबई के घाटकोपर इलाके में एक 35 साल के टीचर के खिलाफ पॉस्को ऐक्ट में मामला दर्ज किया गया है। टीचर पर आरोप है कि उसने छात्रा को अच्छे नंबर देने के बदले किस मांगा। घटना 8 मार्च की है। यहां के एक स्कूल में छात्रा 11वीं में पढ़ती है। उसे इंटरनल एग्जाम में कम नंबर मिले थे। वह टीचर के पास गई और उसने इसका कारण पूछा। आरोप है कि टीचर ने छात्रा से कहा कि अगर उसे ज्यादा नंबर चाहिए तो उसे उन्हें एक किस देना होगा। परेशान छात्रा ने सिर्फ अपनी दोस्त को यह बात बताई। परिजनों ने बताया कि छात्रा बहुत परेशान थी। उन लोगों को कुछ गड़बड़ लगी तो उससे पूछा। छात्रा ने रो-रोकर पूरी बात बताई जिसके बाद उसके परिजन स्कूल पहुंचे। वे लोग टीचर को स्कूल से थाने तक पकड़कर ले गए और वहां उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। स्कूल के एक कर्मचारी ने बताया कि टीचर स्कूल में पिछले 13 साल से पढ़ा रहा है। वे लोग इस घटना को ल
अब फेसबुक ने ब्रिटिश अखबारों में छपवाया फुल पेज माफीनामा

अब फेसबुक ने ब्रिटिश अखबारों में छपवाया फुल पेज माफीनामा

Newsticker
लंदन डेटा लीक विवाद में माफी मांग चुके सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक के चीफ मार्क जकरबर्ग ने अब ब्रिटेन के समाचारपत्रों में फुल पेज का माफीनामा प्रकाशित करवाया है। बता दें कि इस डेटा लीक ने भारत सहित कई देशों में तहलका मचा दिया है। अखबार के पिछले पन्ने पर प्रकाशित माफीनामे में उन्होंने कहा, 'आपकी सूचना सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है। हम अगर नहीं कर सकते तो हम इसके योग्य नहीं हैं।'जकरबर्ग ने आगे कहा कि एक यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता द्वारा क्विज तैयार किया था, जिसने 2014 में लाखों लोगों का फेसबुक डेटा लीक किया। उन्होंने आगे कहा, 'विश्वासघात हुआ है और मैं माफी मांगता हूं कि हमने ज्यादा कुछ नहीं किया। आगे ऐसा कुछ न हो, इसके लिए हम अब कदम उठा रहे हैं।' इस माफीनामे में पिछले सप्ताह के उनके बयान की झलक दिखी। डेटा लीक की खबर आने के बाद यूरोप और अमेरिका में जांच शुरू कर दी गई थी, जिससे फेसबुक के श
बेटे की चाह पूरी नहीं हुई तो बेटियों का नाम ‘अनचाही’ रखा

बेटे की चाह पूरी नहीं हुई तो बेटियों का नाम ‘अनचाही’ रखा

Newsticker
मंदसौर मध्य प्रदेश के मंदसौर जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर बिल्लौद गांव में मन्नत मांगने पर भी जब दो परिवारों की बेटे की चाहत पूरी नहीं हुई तो उन्होंने अपनी आखिरी बेटियों का नाम ही 'अनचाही' रख दिया। इन दोनों लड़कियों का नाम जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल और आधार कार्ड में भी 'अनचाही' लिखा गया है। जो भी इस नाम को देखता है, चौंक जाता है। मध्य प्रदेश में बालिका जन्म के प्रति सकारात्मक सोच के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चालू की गई 'लाडली लक्ष्मी योजना' और देश में लड़कियों को लेकर इतना प्रचार-प्रसार होने के बावजूद ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। इन दो 'अनचाही' नाम की लड़कियों में से एक मन्दसौर कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है, जबकि दूसरी अभी छठी कक्षा में पढ़ती है। बीएससी प्रथम वर्ष में पढ़ रही 'अनचाही' की माता कांताबाई ने बताया, 'मेरे पति वर्तमान में लकवे से पीड़ित हैं। हमन
25 शताब्दी ट्रेनों का किराया घटाएगा रेलवे

25 शताब्दी ट्रेनों का किराया घटाएगा रेलवे

Newsticker
नई दिल्ली देश में चलने वाली प्रीमियम शताब्दी ट्रेनों का किराया कम हो सकता है। संसाधनों का पूरी तरह से उपयोग करने के लिए रेलवे ऐसे रूट्स पर चलने वाली शताब्दी ट्रेनों का किराया घटाने पर विचार कर रहा है जिसमें पैसेंजर्स की संख्या कम रहती है। भारतीय रेल ने 25 ऐसी शताब्दी ट्रेनों की पहचान की है जिनका किराया कम किया जाएगा। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'भारतीय रेल कुछ शताब्दी ट्रेनों के किराए को कम करने वाले प्रपोजल पर सक्रियता से काम कर रहे हैं।' किराए को कम करने के प्रस्ताव को उस पायलट प्रॉजेक्ट की सफलता से भी तेजी मिली है जिसमें दो ट्रेनों का किराया पिछले साल कम कर दिया गया था। अधिकारी ने बताया कि जहां पायलट स्कीम लागू की गई थी वहां कमाई में 17 प्रतिशत का उछाल आया और यात्रियों की संख्या भी 63 प्रतिशत बढ़ी। यह कदम ऐसे समय उठाया जा रहा है जब भारतीय रेल फ्लेक्सी फेयर सिस्टम लागू करन