Tuesday, November 19metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

गैंगरेप के आरोपियों की पुलिस ने निकाली शहर भर में परेड। आक्रोशित महिलाओं ने बरसाए थप्पड़, आरोपियों से कराई उठक-बैठक।

गैंगरेप के आरोपियों की पुलिस ने निकाली शहर भर में परेड। आक्रोशित महिलाओं ने बरसाए थप्पड़, आरोपियों से कराई उठक-बैठक।

Newsticker
भोपाल भोपाल के एमपी नगर क्षेत्र में एक युवती ने अपहरण के बाद गैंगरेप का आरोप लगाया। इस मामले में पुलिस ने ऐक्शन दिखाते हुए आनन-फानन में चारों आरोपियों को धर दबोचा। यही नहीं, पुलिस ने आरोपियों को पूरे शहर में घुमाया। इस घटना से आक्रोशित महिलाओं ने गैंगरेप के मामले में पकड़े गए युवकों पर थप्पड़ भी बरसाए और उनसे उठक-बैठक भी लगवाई। इस पूरी वारदात का खुलासा करते हुए एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि इस घटना में एक आरोपी ने युवती से संपर्क करने के लिए उसी की दोस्त का सहारा लिया था। भोपाल के एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया, 'सामूहिक दुष्कर्म के मामले में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस वारदात में शामिल एक आरोपी ने पीड़ित लड़की से संपर्क करने के लिए उसकी दोस्त का सहारा लिया था। वारदात से पहले बातचीत के लिए पीड़ित लड़की को एक जगह पर बुलाया गया। इसके बाद मुख्य आरोपी लड़की को अप
राशिफल, 21 मार्च 2018

राशिफल, 21 मार्च 2018

मेष राशि – कारोबार में मुनाफा मिलेगा। जीवनसाथी की सेहत का ख्याल रखें। नौकरी- इंटरव्यू में सफलता मिलेगी। आलस्य की अधिकता रहेगी। यात्रा की संभावना है। आज भाग्य आपके साथ रहेगा। नए कार्य करने के लिए प्रेरित होंगे। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आपका मन प्रसन्न रहेगा। वृषभ राशि – संतान की तरफ से शुभ समाचार मिलेगा। शैक्षिक एवं शोधादि कार्यों में सफलता मिलेगी। महिला मित्रों का सहयोग मिलेगा। सामान्य रूप से शारीरिक मानसिक ताजगी के साथ आज के सभी कार्य करेंगे। प्रिय व्यक्ति के साथ मिलन सुखद रहेगा। मान-सम्‍मान में वृद्धि होगी। मिथुन राशि – आज के दिन आप मनोरंजन तथा घूमने- फिरने में समय व्यतीत करेंगे। जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। मानसिक शांति तो रहेगी, लेकिन स्वभाव में चिड़चिड़ापन भी रहेगा। सार्वजनिक जीवन तथा सामाजिक जीवन में आज आपको कम सफलता मिलेगी। मानसिक तनाव हो सकता है। कार्यक्षेत्र में प्रतिकूल परिस्‍
मुंबई धमाकों के बारे में फारूख टकला ने दिए अहम सुराग

मुंबई धमाकों के बारे में फारूख टकला ने दिए अहम सुराग

Newsticker
मुबंई, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) की हिरासत में अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के गुर्गे यासीन मंसूर मुहम्मद फारूख उर्फ फारूख टकला ने 1993 के मुंबई धमाकों को लेकर कुछ अहम सुराग दिए हैं। जांच एजेंसी ने टाडा कोर्ट केजज जीए सनप के समक्ष यह दावा करते हुए तथ्यों की पुष्टि के लिए टकला की कस्टडी और बढ़ाने की मांग की। इस पर अदालत ने दाऊद के दाहिने हाथ माने जाने वाले टकला की सीबीआइ हिरासत 28 मार्च तक बढ़ा दी। मुंबई धमाकों के आरोपी टकला की हिरासत अवधि सोमवार को समाप्त हो रही थी। इसलिए उसे टाडा कोर्ट में पेश किया गया था। सीबीआइ के वकील दीपक साल्वी ने टाडा जज सनप को बताया कि टकला से मुंबई धमाकों में उसकी और फरार चल रहे अन्य आरोपियों की भूमिका के बारे में पूछताछ अभी अधूरी है। आरोप लगाया कि आरोपी पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है। उसकी कस्टडी अवधि बढ़ाई जाए। बचाव पक्ष की वकील फरहाना शाह ने जांच एजेंसी
गर्भवती पत्नी की हत्या कर गाड़ी लाश, पत‍ि ग‍िरफ्तार

गर्भवती पत्नी की हत्या कर गाड़ी लाश, पत‍ि ग‍िरफ्तार

Newsticker
भिवंडी मुंबई में भिवंडी तालुका के अंबाडी इलाके में गर्भवती पत्नी की हत्या कर सबूत मिटाने के लिए पति ने उसकी लाश खेत में गाड़ दी। गणेशपुरी पुलिस ने पुलिस उपाधीक्षक, नायब तहसीलदार और चिकित्साधिकारी की मौजूदगी में खेत से लाश निकाली गई। पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। फ्लैट में हत्या पुलिस के अनुसार, आनगांव के रहने वाले कल्पेश ठाकरे ने गणेशपुरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी गभर्वती पत्नी मायके जाने के लिए 12 मार्च को घर से निकली थी, लेकिन न तो वह मायके पहुंची और न ही वापस आई। जांच के दौरान ही घटना के 9 दिन बाद कड़ी पूछताछ में कल्पेश ने पुलिस को बताया कि उसने अंबाडी स्थित किराए का फ्लैट में पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी है और लाश को अपने खेत में गाड़ दिया है। बारबाला से की थी शादी कल्पेश ने मुंबई की बारबाला माई से कोर्ट मैरिज की थी। बाद
MNS कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को बोला ‘चोर’, पुल‍ि‍स में श‍िकायत दर्ज

MNS कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को बोला ‘चोर’, पुल‍ि‍स में श‍िकायत दर्ज

Newsticker
मुंबई मुंबई के वसई इलाके में तहसीलदार के कार्यालय में घुसकर आंदोलन कर रहे एमएनएस (महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना) के लगभग 150 कार्यकर्ताओं के खिलाफ वसई पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोप है कि सोमवार की दोपहर मनसे कार्यकर्ता तहसीलदार को ‘चोर-चोर’ कहकर नारेबाजी कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, वसई के भोयदापाडा स्थित छह हजार हेक्टेयर सरकारी जमीन पर राजस्व, वन विभाग व मनपा (मुंबई नगर पाल‍िका) अधिकारियों की मिलीभगत से स्थानीय बिल्डरों ने हजारों अवैध घर बनाए हैं। अवैध घरों पर 22 फरवरी को मनपा ने बुल्डोजर चला दिया था। इस सरकारी भूखंड पर बनी अवैध चॉलों के मुद्दे पर अब राजनीति तेज हो गई है। पिछले शुक्रवार को मनपा सभागृह में बहुजन विकास आघाडी के नगरसेवक सुदेश चौधरी ने भी बेघर हुए लोगों की समस्या पर काफी चर्चा की थी और दोषी अधिकारियों व बिल्डर पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की थी।
सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी ऐक्ट में तत्काल गिरफ्तारी पर लगाई रोक, अग्रिम जमानत को दी मंजूरी

सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी ऐक्ट में तत्काल गिरफ्तारी पर लगाई रोक, अग्रिम जमानत को दी मंजूरी

Newsticker
नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी ऐक्ट के बेजा इस्तेमाल पर चिंता जताते हुए इसके तहत दर्ज मामलों में तत्काल गिरफ्तारी न किए जाने का आदेश दिया है। इसके अलावा एससी/एसटी ऐक्ट के तहत दर्ज होने वाले केसों में अग्रिम जमानत को भी मंजूरी दी है। शीर्ष अदालत ने कहा कि इस कानून के तहत दर्ज मामलों में ऑटोमेटिक गिरफ्तारी की बजाय पुलिस को 7 दिन के भीतर जांच करनी चाहिए और फिर आगे ऐक्शन लेना चाहिए। जस्टिस एके गोयल और यूयू ललित की बेंच ने अग्रिम जमानत का प्रावधान जोड़ने का आदेश दिया। इस ऐक्ट के सेक्शन 18 के मुताबिक इसके तहत दर्ज केसों में अग्रिम जमानत का प्रावधान नहीं है। बेंच ने कहा कि बेगुनाह लोगों के सम्मान और उनके हितों की रक्षा के लिए ऐसा प्रावधान किया जाना जरूरी है। जजों ने कहा कि किसी भी ऐक्ट को ब्लैकमेल का जरिया या निजी रंजिश निकालने का उपकरण नहीं बनने दिया जा सकता। 'चुपचाप अधिकारों का उल्ल
चैत्र नवरात्र 2018ः आज कूष्मांडा देवी की पूजा, मिलता है ये लाभ

चैत्र नवरात्र 2018ः आज कूष्मांडा देवी की पूजा, मिलता है ये लाभ

आज चैत्र नवरात्र का चौथा दिन है। देवी भाग्वत् पुराण में बताया गया है कि इस दिन मां दुर्गा की पूजा कूष्मांडा रूप में करनी चाहिए। देवी कूष्मांडा आदिशक्ति का चौथा स्वरूप हैं। पुराण में बताया गया है कि प्रलय से लेकर सृष्टि के आरंभ तक चारों ओर अंधकार ही अंधकार था और सृष्टि बिल्कुल शून्य थी तब आदिशक्ति मां दुर्गा ने अंड रूप में ब्रह्मांड की रचना की। इसी कारण देवी का चौथा स्वरूप कूष्मांडा कहलाया। सृष्टि की उत्पत्ति करने वाली देवी कूष्मांडा को आदिशक्ति के रूप में जाना जाता है। इनके स्वरूप का वर्णन करते हुए पुराण में कहा गया है कि इनकी आठ भुजाएं हैं और ये सिंह पर सवार हैं। मां कूष्मांडा के सात हाथों में चक्र, गदा, धनुष, कमण्डल, अमृत से भरा हुआ कलश, बाण और कमल का फूल है तथा आठवें हाथ में माता के जपमाला है जो सभी प्रकार की सिद्धियों से युक्त है। सूर्य के प्रभामंडल के अंदर इनका निवास माना गया है।

लड़की की उम्र और दूल्हे की हैसियत देखकर तय होती थी कीमत

Newsticker
नई दिल्ली नाबालिग लड़कियों को किडनैप कर उन्हें अधेड़ उम्र के व्यक्ति के साथ शादी करने के लिए बेच दिया जाता था। लड़की की कीमत, उसकी उम्र और शादी करने वाले शख्स की हैसियत पर तय होती थी। पुलिस ने हाल में पर्दाफाश किए रैकेट में शामिल कुछ और लोगों को अरेस्ट किया है। इनकी पहचान राज उर्फ मिंटू और राजू बिहारी के रूप में हुई है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि उन्होंने भिवानी से भी 3 लड़कियों को किडनैप कर उन्हें शादी के लिए बेच दिया था। भिवानी पुलिस को भी लंबे समय से दोनों की तलाश थी। बीते साल 2 मार्च को दिल्ली की गीता कॉलोनी से किडनैप हुई नाबालिग को पुलिस ने इसी महीने की शुरुआत में दादरी से बरामद किया था। नाबालिग से शादी करने के आरोप में नीरज नामक शख्स को अरेस्ट किया गया था। पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि उसने शादी करने के लिए लड़की को 4 लाख रुपये में खरीदा था। पुलिस ने रैकेट में शामिल पति-पत्नी के
इराक में जिंदा बचे हरजीत मसीह अपनी कहानी पर कायम, सरकार पर दागे सवाल

इराक में जिंदा बचे हरजीत मसीह अपनी कहानी पर कायम, सरकार पर दागे सवाल

Newsticker
अमृतसर इराक के मोसुल में अगवा किए गए 40 भारतीयों में जिंदा बचे 27 साल के हरजीत मसीह अपने बयान पर कायम हैं। बता दें कि संसद में 39 भारतीयों के आईएस के हाथों मारे जाने की पुष्टि करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने हरजीत की कहानी को गलत बताया था। मसीह को इस बात की नाराजगी है कि सरकार ने उनकी भारतीयों को अगवा करने और मारे जाने की बात पर क्यों नहीं यकीन किया। आईएस के चंगुल से बचकर निकले हरजीत का कहना है कि उन्होंने 11 जून 2014 को ही सरकार को भारतीयों के अगवा करने और मारे जाने की बात बताई थी। मसीह का दावा है कि आईएस + के चंगुल से बचकर निकलने वालों में वह अकेले शख्स हैं और उनके सामने ही 39 और मजदूरों की हत्या कर दी गई थी। मसीह बांग्लादेश के उन 51 और भारत के 40 नागरिकों में से एक हैं, जिन्हें इराक के मोसुल शहर में आतंकी संगठन आईएस ने अगवा कर लिया था। आतंकियों ने बांग्लादेशियों और भारतीयों को 2
राशिफल, 20 मार्च 2018

राशिफल, 20 मार्च 2018

मेष – महिलाएं अपनी वाणी पर संयम रखें। नौकरी या व्यवसाय में पॉजीटिव वातावरण रहेगा। दोस्तों के साथ मेल-जोल बना रहेगा। छोटी यात्रा पर जा सकते हैं। आज आपको नए कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। कुछ मामलों में उलझन अनुभव करेंगे। वृषभ – आज यात्रा पर जा सकते हैं। संतान पक्ष से खुशखबरी मिलेगी। मित्रों से मुलाकात हो सकती है। आज आप खुश रहेंगे। बौद्धिक चर्चाओं से दूर रहने की कोशिश करें। साहित्य एवं कला में आपकी रुचि रहेगी। मिथुन– खर्च अधिक होगा। नकारात्मक विचारों से दूर रहें। आज के दिन ताजगीपूर्ण रहेगा। आर्थिक लाभ और आयोजनों के लिए आज का दिन अनुकूल दिन है। दांपत्य जीवन में सुख- संतोष का अनुभव करेंगे। उत्तम भोजन का आनंद उठा सकेंगे। कर्क – किसी के साथ गलतफहमी या वाद-विवाद खड़े होने की संभावना है। स्वास्थ्य सम्बंधी परेशानी दूर होगी। कोर्ट कचहरी के मामलों में संभलकर रहें। परिवार में मनमुटाव हो सकता ह