मुंबई की समस्याओं पर विधानसभा में बहस
मुंबई
विधानसभा में गत दिवस मुंबई की समस्याओं पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जोरदार बहस हुई। बहस के अंत में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई की समस्याओं को हल करने के लिए घोषणाओं का अंबार लगा दिया। मुख्यमंत्री ने म्हाडा के 56 लेआउट में रहने वाले लाखों परिवारों को नई उम्मीद बंधाई। एयरपोर्ट के विकास से प्रभावित लोगों को फिर से एचडीआईएल में आने की उम्मीद बढ़ी है। इसके अलावा सन 2011 के अपात्र झोपड़ों में रहने वालों को नए घर मिलने की इच्छाएं फिर प्रबल हो गई हैं। बहस के दौरान चांदिवली के विधायक नसीम खान ने एयरपोर्ट से प्रभावित लोगों को एचडीआईएल में शिफ्ट करने, झोपड़ों में रहने वालों को 300 वर्ग फुट के पक्के मकान देने, असल्फा विलेज के झोपड़ों को ग्रीन जोन से मुक्ति दिलाने, एसआरए योजना व पीएपी को 10 साल तक बेचने पर लगे प्रतिबंध हटाने, सन 2011 तक के अवैध झोपड़ों को कानूनी मान्यता देने का जीआर