पवार पर जमकर बरसे शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्घव ठाकरे
मुंबई : शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्घव ठाकरे ने शिवसेना की दशहरा रैली में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। मंगलवार को दादर स्थित शिवतीर्थ पर शिवसेना की सालाना दशहरा रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने शरद पवार को निशाने पर लिया। उद्घव ठाकरे ने कहा शिवसेना प्रमुख की गिरफ्तारी हुई और लोगों को परेशानी हुई। 1992- 93 में बाबरी मस्जिद कहां गिराई गई, लेकिन शिवसेना प्रमुख को यहां गिरफ्तार किया गया। उस वक्त सत्ता शरद पवार के हाथ में थी। इसके बावजूद बाला साहेब पर केस दाखिल हुआ। शरद पवार ईडी से घबरा गए, ऐसी चर्चा हुई। 15 दिन जनता को छला गया। शिवसेना प्रमुख आज गिरफ्तार होंगे, कल गिरफ्तार होंगे, ऐसी अफवाह स्कूल-कॉलेजों में फैलाई गई। जिस वक्त अयोध्या में बाबरी मस्जिद गिरी, दंगे मुंबई में हुए, बम विस्फोट हुए। उस वक्त शिवसेना ने हिंदुओं को बचाया। सरकार ने पुराने और मनगढ़ंत मामले में