
डेंगू मच्छर के आगे सिस्टम ऑल आउट
जयपुर. शहर में डेंगू के मरीजों से अस्पताल फुल हो चुके हैं। हर रोज करीब 100 से 150 नए मरीज आ रहे हैं। इसके बावजूद जिम्मेदार विभाग बीमारी पर काबू पाने की जगह एकदूसरे पर निशाना साधने में लगे हैं। नगर निगम कहता है- घरों में जाकर सर्वे करना और लार्वा की पहचान कर उसे नष्ट करने का काम सीएमएचओ का है। पायरेथ्रम फोकल मशीन से घरों में केवल सीएमएचओ की टीम ही स्प्रे कर सकती है। यह काम निगम का नहीं है। जिन घरों में लार्वा पाया जाता है उसकी लिस्ट बनाकर सीएमएचओ निगम को देता है तो उनका चालान किया जाता है। सीएमएचओ टीम को 105 जगह लार्वा मिला था, जो लिस्ट निगम को भेजी उसके बाद उनके चालान कर दिए हैं।
निगम की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सोनिया अग्रवाल बोलीं-हम घराें में जाकर न ताे लार्वा की पहचान करते हैं अाैर न ही उसे नष्ट करते हैं। यह काम सीएमएचअाे का है। निगम ने पूरे शहर में फॉगिंग करा दी है। फॉगिंग के लिए 4 बड़