Friday, July 11metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

बच्चे को स्तनपान कराएं, डायबीटीज और HIV से बचाएं

बच्चे को स्तनपान कराएं, डायबीटीज और HIV से बचाएं

जो मां 6 महीने या अधिक समय तक अपने बच्चे को स्तनपान कराती है उस बच्चे में टाइप 2 डायबीटीज होने का खतरा 47 फीसदी तक घट जाता है। JAMA इंटरनल मेडिसीन में प्रकाशित शोध में यह बात कही गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO और अमेरिकी बाल रोग अकादमी के मुताबिक नवजात बच्चे के लिए मां का दूध बहुत ही लाभकारी होता है। शिशु के लिए 6 महीने तक मां का दूध सर्वोत्तम पौष्टिक आहार माना जाता है। आगे की स्लाइड्स में पढ़ें, कि मां का दूध बच्चे को और किन बीमारियों से बचा सकता है...मां के दूध में प्रोटीन, वसा, विटमिन, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, मैग्निशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं। इसलिए यह नवजात बच्चे के लिए अमृत जैसा है और बच्चे को कई बीमारियों से लड़ने की ताकत देता है। इसके अलावा बच्चे का पाचन तंत्र स्वस्थ रहता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। साथ ही दिमाग, हड्डियां आदि को मजबूती मिलती है। शिशु में खाद्य एलर्जी, एक
ऐसी जॉब करने वालों का होता है सबसे ज्यादा तलाक

ऐसी जॉब करने वालों का होता है सबसे ज्यादा तलाक

हाल में ही इंटरनेट पर एक खबर छायी रही जिसमें एक पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इसलिए तलाक दे दिया है क्योंकि उसकी पत्नी पर्सनल हाइजीन का ध्यान नहीं रखती थी। अमेरिका के सेन्सस ब्यूरो ने 5 साल के अमेरिकन कम्यूनिटी सर्वे के नतीजे बताते हैं कि कौन सी जॉब करने वालों का डिवॉर्स यानी तलाक सबसे ज्यादा होता है। आप भी पढ़ें, उन करियर चॉइस के बारे में जो आपके रिश्ते को तलाक तक ले जा सकता है...बहुत से लोगों को एयर होस्टेस या फ्लाइट अटेंडेंट्स की लाइफ किसी मॉडल या सिलेब्रिटी जैसी ग्लैमरस लगती है। उन्हें बिना कोई पैसा खर्च किए उन जगहों पर जाने का मौका मिलता है जहां हर आदमी लाइफ में कम से कम एक बार जरूर जाना चाहता है। ये लोग बेस्ट होटल में ठहरते हैं, अलग-अलग तरह के लोगों से मिलते हैं और हमेशा टिप-टॉप और अच्छा दिखना उनकी पसंद नहीं बल्कि जरूरत है। इन सभी फायदों के साथ ही इस जॉब का जो हानिकारक पक्ष है वह यह है
राशिफल, 20 जनवरी 2018

राशिफल, 20 जनवरी 2018

मेष, सामाजिक प्रसंगों में सगे-संबंधियों और मित्रों के साथ आपका समय आनंदपूर्वक बीतेगा। मित्रों के पीछे धनखर्च होगा और उनके द्वारा लाभ भी होगा। प्रकृति के सानिध्य में पर्यटन पर जाएंगे। सरकारी और अर्ध सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी। वृष, आज नए कार्यों की शुरुआत के लिए अनुकूल दिन है। नौकरी तथा व्यवसाय में लाभदायक परिणाम मिलेगा। पदोन्नति मिलेगी। व्यापार में नई दिशाएं खुलती हुई प्रतीत होंगी। सरकार द्वारा लाभ के समाचार मिलेंगे। मिथुन, गणेशजी कहते हैं कि प्रतिकूल संयोगों के बनने से आपके कार्यों में विलंब हो सकता है। शरीर में स्फूर्ति और मन में उत्साह का अभाव रहेगा। पेट के रोग सताएंगे। नौकरी में वरिष्ठ अधिकारियों के नकारात्मक व्यवहार का सामना करना पड़ सकता है। कर्क, गणेशजी कहते हैं कि मन की नकारात्मकता व्यवहार पर हावी न हो इस बात का ध्यान रखें। बाहर खाने-पीने के दौरान स्वास्थ्य को लेकर
राशिफल, 19 जनवरी 2018

राशिफल, 19 जनवरी 2018

मेष- दोस्तों के साथ दिन अच्छा बीतेगा। अधिक लोगों से संपर्क से लाभ मिलेगा। आज आपको आर्थिक लाभ मिल सकता है। शरीर और मन से स्वस्थ रहेंगे। कारोबारी व्यापार का विस्तार कर सकेंगे, जिससे लाभ मिल सकता है। वृषभ- आज आप आत्मविश्वास से परिपूर्ण रहेंगे। धन हानि हो सकती है। दोस्तों का सहयोग मिल सकता है। आज आपका जीवनसाथी के साथ झगड़ा हो सकता है। आज सोच-समझकर फैसला लें। धैर्यशीलता में कमी आ सकती है। मिथुन- आज आप मानसिक तनाव महसूस करेंगे। नींद पूरी ना होने से शारीरिक अस्वस्थता रहेगी। जमीन संबंधी कार्य आसानी से पूरे हो सकते हैं। आज के दिन यात्रा पर जाने से बचें। कर्क- दोस्तों से मुलाकात लाभकारी साबित होगी। नए कार्य की शुरूआत कर सकेंगे। जिसमें आपको लाभ मिलेगा। विरोधियों को पराजित कर सकेंगे। आर्थिक लाभ मिलने के योग हैं। सिंह- आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। प्रिय व्यक्ति के साथ की मुलाकात सुखद रहेग
एलफिंस्टन हादसे के बाद पहला गर्डर लॉन्‍च

एलफिंस्टन हादसे के बाद पहला गर्डर लॉन्‍च

मुंबई भारतीय सेना ने आबिवली स्टेशन पर पादचारी पुल पर सफलता पूर्वक गर्डर लॉन्च कर दिया। सेना के जवानों के साथ-साथ मध्य रेल के कर्मचारियों ने कदम से कदम मिलाकर काम किया।बता दें कि एलफिंस्टन हादसे के बाद भारतीय सेना को रेलवे के 3 पुलों को बनाने का जिम्मा सौंपा गया था। इनमें आंबिवली, करी रोड और एलफिंस्टन का नाम शामिल है। आंबिवली स्टेशन पर सेना ने पुल का काम लगभग पूरा कर लिया है। गुरुवार को मध्य रेलवे द्वारा 5 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया। इस दौरान सेना ने आंबिवली स्टेशन पर पादचारी पुल के लिए सफलतापूर्वक गर्डर लॉन्च किया। मध्य रेलवे के 500 कर्मचारियों ने लगातार 145 घंटे के काम को 5 घंटे में अंजाम देकर मिसाल कायम की है। मध्य रेलवे द्वारा आंबिवली-आसनगांव के बीच सुबह 10 बजे से 3 बजे तक ब्लॉक लिया था, हालांकि ब्लॉक समय से पहले 2.45 बजे पूरा हो गया।
राशिफल, 18 जनवरी 2018

राशिफल, 18 जनवरी 2018

मेष – आत्‍मविश्वास में कमी आएगी। वाणी पर संयम बरतें। क्रोध में वृद्धि हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य का ध्यान रखें। खर्च पर संयम रखने से निरर्थक खर्च टाल सकेंगे। किसी से वाद-विवाद या मनमुटाव हो सकता है। परिवार का सहयोग मिलेगा। आर्थिक विषयों में सावधानी बरतें। वृषभ – नौकरी में अफसरों का सहयोग तो मिलेगा, लेकिन स्‍थान परिवर्तन की संभावना बन रही हैं। आलस्य और तनाव बढ़ सकता है। पैसों की स्थिति में सुधार लाने के मौके बन रहे हैं। कारोबार में मुनाफा मिल सकता है। पैसों को लेकर ज्यादा जोखिम न लें। स्वास्थ्य के प्रति थोड़े सावधान ही रहें। मन में शांति एवं प्रसन्‍नता के भाव रहेंगे। मिथुन – किसी धार्मिक स्‍थान की यात्रा पर जाने के योग हैं। अकस्मात का योग है। स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहेगा। आंखों में दिक्कत हो सकती है। आज आय कम और खर्च अधिक होगा। रहन-सहन में कष्‍टमय हो सकता है। परिवारजनों के साथ कलह होने की
भारत, अमेरिका और इजरायल गठजोड़ से मुस्लिम दुनिया को बड़ा खतरा: पाकिस्तान

भारत, अमेरिका और इजरायल गठजोड़ से मुस्लिम दुनिया को बड़ा खतरा: पाकिस्तान

इस्लामाबाद पाकिस्तानी सेनेट के चेयरमैन रजा रब्बानी ने अमेरिका, इजरायल और भारत के बीच बढ़ते गठजोड़ को मुस्लिम दुनिया के लिए बड़ा खतरा बताया है। रब्बानी ने पार्ल्यामेंटरी यूनियन ऑफ इस्लामिक कंट्रीज (PUIC) के 13 वें सत्र को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।सेनेट सचिवालय द्वारा बुधवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में रब्बानी ने कहा, 'दुनिया के देशों के बीच रिश्तें बदल रहे हैं। अमेरिका, इजरायल और भारत के बीच बन रहे गठजोड़ से मुस्लिम दुनिया को खतरा है और इससे निपटने के लिए मुस्लिम दुनिया को एकसाथ आने की जरूरत है।' उन्होंने कहा कि आज पाकिस्तान और ईरान हैं कल कोई और देश हो सकता है।' गौरतलब है कि अमेरिका ने हाल ही में पाकिस्तान को देने वाले सैन्य सहायता पर रोक लगा दी है वहीं, ईरान में चल रहे विरोध प्रदर्शन को अमेरिका ने अपना समर्थन दिया था। डॉन ऑनलाइन में गुरुवार को छपी खबर के अनुसार रब्बानी ने कहा कि प
मनपा के सफाई केबिन में लगी आग

मनपा के सफाई केबिन में लगी आग

भिवंडी: गणेश सोसायटी स्थित मनपा के सफाई विभाग के केबिन में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि उसे बुझाने के लिए अग्निशमन दल को बुलाना पड़ा। केबिन में रखे कीटनाशक दवाओं सहित रजिस्टर आदि जलकर खाक हो गए। स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया है कि कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज नष्ट करने के लिए केबिन में जानबूझकर आग लगाई है।
जन्मदिन पर खेला मौत का खेल

जन्मदिन पर खेला मौत का खेल

पालघर जिले के तलासरी पुलिस स्टेशन क्षेत्र के अच्छाड गांव के पास स्थित मैंगो रिसॉर्ट में वापी से जन्मदिन मनाने आए दो लोगों ने शराब के नशे में एक साथी युवक को फिल्मी स्टाइल में कार से कुचलकर मार डाला और फरार हो गए।पुलिस के अनुसार, आरोपियों में एक युवक और एक युवती शामिल है, जो फरार हैं। सोमवार को पूजा यादव का जन्मदिन था। जन्मदिन पर वापी, वलसाड से उसके कुछ दोस्त आए थे। जन्मदिन की पार्टी अच्छाड गांव के पास स्थित मैंगो रिसॉर्ट में चल रही थी। युवकों ने जमकर शराब पी। नशे में कुछ युवक आपस में झगड़ने लगे। कुछ लोगों ने मामला शांत करने की कोशिस की, लेकिन मामला बढ़ गया। रात में वापी निवासी हेमंत महेंद्र सिंह वोरा, प्रतिक कांति भाई पटेल व परमजीत सिंह एक कार में बैठकर वापी की तरफ चल दिए। वलसाड निवासी निमेश तन्ना और अराधना गुप्ता ने होंडा कार से उनका पीछा किया। अच्छाड गांव के पास सह्याद्री होटल के पास नि
मुंबई में फर्जी चेक से निकाले 60 लाख, 2 अरेस्‍ट

मुंबई में फर्जी चेक से निकाले 60 लाख, 2 अरेस्‍ट

मुंबई अंटॉप हिल पुलिस के तहत 80 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला के बैंक खाते से फर्जी चेक द्वारा 59 लाख 54 हजार रुपये निकाल लिए जाने का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सुदर्शन पैठनकर ने बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ अभी जारी है। हालांकि, यह मामला अभी तक साफ नहीं हुआ है कि महिला के खाते में इतनी रकम कहां से आई थी और वह इस भारी-भरकम रकम का क्या करना चाहती थी? उन्हें अचानक इतने रुपयों की जरूरत क्यों पड़ गई और आरोपियों को चेक कहां से मिला, किसने दिया? इन सारी बातों का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। इस बाबत पुलिस हर पहलू से इस मामले की जांच करने में जुटी हुई है।