Friday, November 15metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

नर्सें चला रही थीं अवैध मेडिकल स्टोर, FSDA ने मारा छापा

नर्सें चला रही थीं अवैध मेडिकल स्टोर, FSDA ने मारा छापा

मुंबई मरीजों की जिंदगी के साथ किस तरह खिलवाड़ किया जाता है इसका अंदाजा मुंबई केजोगेश्वरी स्थित एक प्रसूति गृह को देखकर लगाया जा सकता है। फूड ऐंड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेटिव (एफडीए) विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इस प्रसूति गृह द्वारा न केवल बिना लाइसेंस के दवाइयां बेची जा रही थी, बल्कि मेडिकल स्टोर फार्मासिस्ट की बजाय नर्सें चला रही थीं। गुप्त सूचना पर कार्रवाई एफडीए ड्रग विभाग के संयुक्त निदेशक अर्जुन खडतरे ने बताया, 'हमें जोगेश्वरी स्थित ' मदरकेयर मैटरनिटी ऐंड सर्जिकल हॉस्पिटल' में अवैध रूप से मेडिकल स्टोर चलाने की गुप्त सूचना मिली थी। हमने टीम बनाकर संबंधित जगह का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बगैर लाइसेंस के मेडिकल स्टोर चलने के अलावा कई तरह की लापरवाहियां मिली। वहां से हमने 4 लाख रुपये से अधिक की दवाइयां जब्त की हैं। साथ संबंधित लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।
कमला मिल अग्निकांड, नागपुर कनेक्शन की वजह से दोषियों को बचा रही है सरकार

कमला मिल अग्निकांड, नागपुर कनेक्शन की वजह से दोषियों को बचा रही है सरकार

मुंबई कमला मिल अग्निकांड में मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष संयज निरुपम ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बीएमसी कमिश्नर अजय मेहता पर दोषियों को बचाने का आरोप लगाया है। संजय ने कहा कि खुद बीएमसी कमिश्नर पर उंगलियां उठ रही हैं तो वह इसकी जांच कैसे निष्पक्ष तरीके से करेंगे। उनकी मांग है कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए।संजय निरुपम ने कहा कि कमिश्नर से इस्तीफा लिया जाना चाहिए। अगर वह अगर वह इस्तीफा नहीं देते, तो उन्हें पद से हटाकर इस मामले की सीबीआई या फिर न्यायिक जांच कराई जानी चाहिए।'मोजोज के मालिक नागपुर के' निरुपम ने आरोप लगाया कि मोजोस के कुल 6 मालिकों में से 5 नागपुर के हैं। इसमें से सिर्फ एक युग पाठक को ही गिरफ्तार किया जा सका है। नागपुर कनेक्शन होने के कारण मुख्यमंत्री के इशारे पर कमिश्नर अजय मेहता पूरे मामले को दबाने का षड्यंत्र कर रहे हैं। जिस मोजोज होटल में आग लगी, वह पूरी तरह
जीएसटी रेड में जब्त हुआ 94 करोड़ का पार्सल, हीरा कारोबारी टेंशन में

जीएसटी रेड में जब्त हुआ 94 करोड़ का पार्सल, हीरा कारोबारी टेंशन में

मुंबई जीएसटी रेड की पहली मार अंगाड़िया वर्कर्स पर पड़ी है जिनके द्वारा भेजा गया 94 करोड़ की राशि का कूरियर पिछले हफ्ते मुंबई में जब्त हुआ। इसमें शुद्ध हीरे, सोने के बिस्किट, जूलरी और कैश जैसे बहुमूल्य वस्तुएं शामिल थीं। इस छापे से रत्न कारोबारियों को अपने बिजनस में नुकसान होने का डर है जो इन कूरियर के अनौपचारिक लेकिन विश्वसनीय नेटवर्क पर निर्भर हैं।जीएसटी विभाग अब इनकम टैक्स और कस्टम ऑफिशल्स की मदद से इस सोने के बिस्किट का सॉर्स पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि कहीं ये विदेश में निर्मित और तस्करी कर यहां लाए गए तो नहीं है। दरअसल 5 जनवरी को अंगाड़िया वर्कर्स के गुजरात से मुंबई आए 85 कूरियर्स को बरामद किया गया और आधिकारिक कागजात न होने पर इसकी खेप को जब्त कर दिया गया। इस मामले में मुंबई के हीरा कारोबारी और जौहरियों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि अंगाड़िया सर्विस, इंडस्ट्री में पिछले
सऊदी अरब के 11 शहजादे गिरफ्तार

सऊदी अरब के 11 शहजादे गिरफ्तार

दुबई सऊदी अरब के एक शाही महल में विरोध प्रदर्शन करने वाले 11 शहजादों को गिरफ्तार कर लिया गया और अब इनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाएगा। सरकार से जुड़ी वेबसाइट सबक ने अधिकारियों के हवाले से खबर दी है कि शाही परिवार की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले नैशनल गार्ड की एक इकाई को इन शहजादों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया।खबर में कहा गया है कि गिरफ्तार किए गए शहजादों को राजधानी रियाद की टॉप जेल भेजा गया है। इस कारागार में अपराधियों, चरमपंथियों और अलकायदा के आतंकवादियों को रखा जाता है। वेबसाइट के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए शहजादे अपने एक रिश्तेदार से जुड़े अदालती फैसले के संदर्भ में वित्तीय मुआवजे की मांग और शाही परिवार के लोगों के बिजली एवं पानी के बिल के सरकारी भुगतान को रोकने के फैसले को बदलने की मांग कर रहे थे।
अमेरिका ने पाकिस्तान के सामने रखीं सैन्य मदद बहाल करने की शर्तें

अमेरिका ने पाकिस्तान के सामने रखीं सैन्य मदद बहाल करने की शर्तें

वॉशिंगटन पाकिस्तान को दी जाने वाली सैन्य मदद को रोकने के बाद अब अमेरिका ने इसे बहाल करने की शर्तें बताई हैं। सोमवार को अमेरिकी रक्षा मंत्रालय, पेंटागन ने पाकिस्तान को इन शर्तों के बारे में बताया। पेंटागन के प्रवक्ता कर्नल रॉब मैनिंग ने कहा, 'हमारी उम्मीदें स्पष्ट हैं, तालिबान और हक्कानी नेटवर्क को पाकिस्तान की धरती पर पनाह नहीं मिलनी चाहिए।मैंनिग ने मीडिया से कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान को बता दिया है कि वह कौन से ठोस कदम उठा सकता है। इसके अलावा उन्होंने कहा, 'आतंकी संगठनों के खिलाफ लड़ाई में हम बिना किसी भेदभाव के पाकिस्तान के साथ खड़े हैं। हम इस बारे में पाकिस्तान की सरकार से बातचीत जारी रखेंगे। बता दें कि अमेरिका द्वारा पाकिस्तान की सैन्य मदद रोके जाने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान इसके जवाब में अफगानिस्तान में लड़ रहे अमेरिका को अपनी जमीन का इस्तेमाल नहीं करने देगा। इन कया
आज का पंचांग

आज का पंचांग

आज सोमवार का दिन है. सोमवार का दिन भगवान शिवजी का दिन भी कहा जाता है. सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने से सभी मनोकामना पूरी होती है. मनचाहा वर के लिए हर सोमवार को भगवान शिव की पूजा करनी चाहिए. प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव की पूजा करने से मनचाहा वर मिलता है.आज माघ कृष्ण पक्ष की सप्तमी है. इसे सूर्य सप्तमी, रथ आरोग्य सप्तमी, सूर्यरथ सप्तमी, पुत्र सप्तमी नामों से भी जाना जाता है. आज शिशिर ऋतु का व्रत हैं. आज के दिन हस्त नक्षत्र 1 बजे के बाद से आरंभ हैं. सोमवार को राहुकाल सुबह 7:30 से 09:00 बजे तक रहनें वाला है राहुकाल के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है. आज के दिन किसी भी शुभ कार्य की शुरूआत 9 बजे के बाद से करना उचित होगा. अतिगंड का योग हैं. शाम 5 बजकर 37 मिनट पर सुर्यास्त होगा. मंगलवार का सूर्योदय सुबह 7 बजकर 19 मिनट पर होगा. कन्या राशि पर चन्द्रमा दिन रात संचार करेगा. आज मासि
राशिफल, 08 जनवरी 2018

राशिफल, 08 जनवरी 2018

मेष राशि–आप पार्टनर से सुख मिल सकता है। आज पार्टनर के साथ प्यार करने का मौका मिलेगा। पार्टनर से आपको खुशखबरी मिल सकती है। पार्टनर की सेहत का ख्याल रखें। आर्थिक स्थिति मजबूत हो सकती है। आज पति-पत्नी के बीच तालमेल ठीक रहेगा। वृषभ राशि– आप आपको मानसिक तनाव हो सकता है। आज लव लाइफ को लेकर कोई बड़ा फैसला ना लें। पार्टनर को लेकर मन में नेगेटिव बातें चलेगी। दांपत्य जीवन मे तालमेल रहेगा। आज के दिन शुरू हुई पार्टनरशिप लंबे समय तक चल सकती है। सिंगल लोग किसी को प्रपोज करने की सोच रहे हैं तो थोड़ा रुके। मिथुन राशि – पार्टनर से मन मुटाव हो सकता है। एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर होने की संभावना है। पति-पत्नी में अपनी बात मनवाने को लेकर बहस या विवाद जैसी स्थिति भी बन सकती है। कोई अपोजिट जेंडर वाला व्यक्ति आपकी रिलेशनशिप में परेशानी पैदा कर सकता है। कर्क राशि– पति-पत्नी के बीच मनमुटाव हो सकता है। आज पार्ट
मुंबई में शिवसेना कॉर्पोरेटर की चाकू घोपकर हत्या

मुंबई में शिवसेना कॉर्पोरेटर की चाकू घोपकर हत्या

मुंबई शिवसेना के पूर्व कॉर्पोरेटर अशोक सावंत की रविवार को मुंबई के कांदिवली इलाके में अज्ञात बदमाशों ने चाकू घोपकर हत्या कर दी। दो बार कॉर्पोरेटर रहे सावंत सहायक पुलिस आयुक्त सुभाष सांवत के भाई हैं और आतंकवाद निरोधी दस्ते में शामिल हैंपुलिस ने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब वह एक मित्र के साथ मुलाकात के बाद घर लौट रहे थे। वाहन में सवार दो बदमाश उनके समतानगर स्थित घर के बाहर प्रतीक्षा कर रहे थे। बदमाशों ने उन्हें पहले नमस्ते किया और फिर चाकू घोपकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर हत्यारे फरार हो गए। सूचना पाकर समता नगर पुलिस स्टेशन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने सावंत को मृत घोषित कर दिया। क्राइम ब्रांच के एक सूत्र ने बताया कि हत्यारों के चेहरे सीसीटीवी फुटेज में आ गए हैं। उनकी पहचान कर ली गई है। उन्होंने बताया कि एक आरोपी जग्गा इलाके का कुख्यात बदमा
पंचांग: 07 जनवरी 2018

पंचांग: 07 जनवरी 2018

राष्ट्रीय मिति पौष 17 शक संवत् 1939 माघ कृष्णा षष्ठी रविवार विक्रम संवत् 2074। सौर पौष मास प्रविष्टे 24 रवि उल आखिर 19 हिजरी 1439 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 7 जनवरी सन् 2018 ई०। उत्तरायण दक्षिण गोल, शिशिर ऋतु। राहुकाल सायं 4 बजकर 30 मिनट से 6 बजे तक षष्ठी तिथि सायं 4 बजकर 15 मिनट तक उपरांत सप्तमी तिथि का आरंभ, उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र अर्धरात्रोत्तर 1 बजकर 10 मिनट तक उपरांत हस्त नक्षत्र का आरंभ, सौभाग्य योग प्रातः 8 बजकर 27 मिनट तक उपरांत अतिगण्ड योग का आरंभ, वणिज करण सायं 4 बजकर 4 मिनट तक उपरांत बव करण का आरंभ। चन्द्रमा दिन रात कन्या राशि पर संचार करेगा। आज ही भद्रा सायं 4 बजकर 4 मिनट से अर्धरात्रोत्तर 3 बजकर 49 मिनट तक।
राशिफल, 07 जनवरी 2018

राशिफल, 07 जनवरी 2018

मेष – आज अपनी सेहत का ख्याल रखें। आर्थिक स्थिति कमजोर हो सकती है। आर्थिक विषयों में सावधानी बरतें। आत्‍मविश्वास में कमी आएगी। वाणी पर संयम बरतें। किसी से वाद-विवाद से बचें। खर्च पर संयम रखने से निरर्थक खर्च टाल सकेंगे। वृषभ – आज आलस्य और तनाव बढ़ सकता है। नौकरी में साथियों का सहयोग तो मिलेगा। आज स्‍थान परिवर्तन की संभावना बन रही हैं। परिवार का सहयोग मिलेगा। पैसों को लेकर ज्यादा जोखिम न लें। मन में शांति एवं प्रसन्‍नता के भाव रहेंगे। पैसों की स्थिति में सुधार लाने के मौके मिल सकते हैं। स्वास्थ्य के प्रति थोड़े सावधान ही रहें। मिथुन – आज आय कम और खर्च अधिक होगा। अकस्मात का योग है।परिवारजनों के साथ कलह होने की संभावना है। किसी धार्मिक स्‍थान की यात्रा पर जा सकते हैं। रहन-सहन में कष्‍टमय हो सकता है। पैसों की स्थिति में सुधार लाने के मौके मिल सकते हैं। कर्क – आज का दिन आपके लिए लाभकारी