
सबूत ले घूम रहा रिटायर्ड दारोगा, चक्कर कटा रही पुलिस
मेरठ : मैं भी स्टाफ का आदमी रहा हूं। नौकरी के दौरान किसी साथी को निराश नहीं किया। कम से कम महकमे को दिए वक्त की इज्जत तो रख लो..। साइबर सेल व परतापुर थाना पुलिस द्वारा चक्कर कटाने से क्षुब्ध रिटायर्ड दारोगा की जुबां पर आखिर ये शब्द आ ही गए। वह बुधवार को पत्नी के साथ कप्तान के सामने पेश हुए और 1.62 लाख रुपये ठगे जाने के मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई।
थाना भोजपुर के गांव किल्होड़ा निवासी ओमपाल सिंह रिटायर्ड दारोगा हैं। सहारनपुर एसबीआइ में उनका खाता है। ओमपाल सिंह 7 दिसंबर को परतापुर क्षेत्र के शताब्दीनगर में एटीएम से पैसे निकालने के लिए रुके। कार्ड लगाने पर प्रोसेस शुरू नहीं हुआ तो केबिन में खड़े युवक ने मदद के लिए कहकर उनका कार्ड ले लिया। इसी दौरान युवक ने कार्ड बदल लिया। पैसे न निकलने पर ओमपाल सिंह गांव चले गए। अगले दिन पता चला कि उनके खाते से 1 लाख 62 हजार रुपये कट गए हैं। 8 दिसंबर क