Wednesday, July 9metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

सबूत ले घूम रहा रिटायर्ड दारोगा, चक्कर कटा रही पुलिस

सबूत ले घूम रहा रिटायर्ड दारोगा, चक्कर कटा रही पुलिस

मेरठ : मैं भी स्टाफ का आदमी रहा हूं। नौकरी के दौरान किसी साथी को निराश नहीं किया। कम से कम महकमे को दिए वक्त की इज्जत तो रख लो..। साइबर सेल व परतापुर थाना पुलिस द्वारा चक्कर कटाने से क्षुब्ध रिटायर्ड दारोगा की जुबां पर आखिर ये शब्द आ ही गए। वह बुधवार को पत्नी के साथ कप्तान के सामने पेश हुए और 1.62 लाख रुपये ठगे जाने के मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई। थाना भोजपुर के गांव किल्होड़ा निवासी ओमपाल सिंह रिटायर्ड दारोगा हैं। सहारनपुर एसबीआइ में उनका खाता है। ओमपाल सिंह 7 दिसंबर को परतापुर क्षेत्र के शताब्दीनगर में एटीएम से पैसे निकालने के लिए रुके। कार्ड लगाने पर प्रोसेस शुरू नहीं हुआ तो केबिन में खड़े युवक ने मदद के लिए कहकर उनका कार्ड ले लिया। इसी दौरान युवक ने कार्ड बदल लिया। पैसे न निकलने पर ओमपाल सिंह गांव चले गए। अगले दिन पता चला कि उनके खाते से 1 लाख 62 हजार रुपये कट गए हैं। 8 दिसंबर क
बिना गुरु कैसे दी जाए संस्कृत महाविद्यालयों में शिक्षा

बिना गुरु कैसे दी जाए संस्कृत महाविद्यालयों में शिक्षा

इलाहाबाद, पूरे उत्तर प्रदेश में संस्कृत पाठशालाओं की स्थिति खराब है। 95 फीसद विद्यालयों में शिक्षक नहीं हैं। महामना मदन मोहन मालवीय ने यहां शिक्षा प्राप्त की थी। यह उनकी धरोहर के रूप में है। इसकी उपेक्षा नहीं होनी चाहिए। यहां से पढ़े विद्वानों ने देश-दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है और आज यही महाविद्यालय शिक्षकों और संसाधनों की कमी से जूझ रहा है। इसके सामने अपना अस्तित्व बचाने का संकट है। उक्त बातें सच्चा आश्रम संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य चंद्रदेव मिश्र ने कहीं। वह श्री धर्मज्ञानोपदेश संस्कृत महाविद्यालय के 208वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज 95 फीसद संस्कृत महाविद्यालयों में संस्कृत के शिक्षकों के पद खाली हैं। ऐसे में योग्य विद्यार्थी कहां से आएंगे। व्याकरण, वेद-वेदांग का पठन-पाठन स्थिर हो गया है। उन्होंने संस्कृत के विद्यार्थियों को धर्म और ज्ञा
बाल विवाह पर सभी DM को नोटिस

बाल विवाह पर सभी DM को नोटिस

नई दिल्ली दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने सभी डीएम को नोटिस भेजकर राजधानी में होने बाल विवाह के मामलों की जानकारी मांगी है। डीसीडब्ल्यू की चीफ स्वाति जयहिंद ने लिखा है कि पिछले कुछ समय में बाल विवाह की शिकायतें सामने आई हैं। कुछ मामलों में पाया गया है कि बाल विवाह निषेध कानून का पालन नहीं हो रहा है। न्होंने कहा है कि आयोग यह कानून लागू कैसे हुआ है, इसका रिव्यू करेगा। इसी सिलसिले में नोटिस भेजा गया है। आयोग ने कई सूचनाएं मांगी हैं, जिनका जवाब 25 जनवरी तक दाखिल करना होगा। नोटिस में पूछा है कि 2013 से अब तक राजधानी में बाल विवाह के कितने मामले सामने आए, इन शिकायतों पर क्या कार्रवाई की गई है? क्या बाल विवाह निषेध अधिकारी अपने इलाके में जागरुकता करने के लिए कैंप लगाते हैं? क्या वे समय-समय पर रिपोर्ट डीएम को सौंपते हैं और इस कानून का पालन कराने में उन्हें किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है?
पंचांग, 11 जनवरी 2018

पंचांग, 11 जनवरी 2018

राष्ट्रीय मिति पौष 21 शक संवत् 1939 माघ कृष्णा दशमी बृहस्पतिवार विक्रम संवत् 2074। सौर पौष मास प्रविष्टे 28 रवि उल आखिर 23 हिजरी 1439 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 11 जनवरी सन् 2018 ई०। उत्तरायण दक्षिण गोल, शिशिर ऋतुराहुकाल अपराह्न 1 बजकर 30 मिनट से 3 बजे तक दशमी तिथि सायं 7 बजकर 11 मिनट तक उपरांत एकादशी तिथि का आरंभ, विशाखा नक्षत्र अगले दिन प्रातः 7 बजकर 21 मिनट तक शूल योग अगले दिन तड़के 5 बजकर 33 मिनट तक उपरांत गण्ड योग का आरंभ, विष्टि करण सायं 7 बजकर 11 मिनट तक उपरांत बव करण का आरंभ। चन्द्रमा अर्धरात्रोत्तर 12 बजकर 48 मिनट तक तुला उपरांत वृश्चिक राशि पर संचार करेगा। आज ही भद्रा समाप्त सायं 7 बजकर 11 मिनट। सूर्य प्रवेश उत्तराषाढ़ नक्षत्र प्रातः 7 बजकर 16 मिनट।
राशिफल, 11 जनवरी 2018

राशिफल, 11 जनवरी 2018

मेष – आज आप वाद-विवाद से दूर रहें। अपनी वाणी पर संयम रखें। दोस्तों से लाभ मिल सकता है। नए कार्यों की शुरुआत कर सकते हैं। मानसिक तनाव रहेगा। आज आपको आर्थिक लाभ मिल सकता है। किसी यात्रा पर जा सकते हैं। वृषभ – आज आपकी वाणी में कटुता रहेगी। अपने गुस्से पर काबू रखें। आज किसी से वाद- विवाद हो सकता है। पति-पत्नी के बीच तालमेल बना रहेगा। आर्थिक लाभ हो सकता है। भाई को स्वास्थ्य संबंधी विकार हो सकते हैं। मित्रों के पीछे धन खर्च हो सकता है। मिथुन – आर्थिक लाभ होने की संभावनाएं हैं। किसी रुके हुए धन की प्राप्‍ति हो सकती है। परिवार में भी मतभेद रहेगा। चिंता से घिरे रहेंगे और शारीरिक स्वास्थ्य भी अच्छा नहीं रहेगा। परिवार का वातावरण भी परिवर्तित होगा। कार्यक्षेत्र में परिश्रम की अधिकता रहेगी। कर्क – मानसिक तथा शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लेकिन दोपहर के बाद आपके मन में विविध प्रकार की चिंताएं
बिना ठोस वजह के रोका गया दिल्ली वक्फ बोर्ड का गठन: दिल्ली सरकार

बिना ठोस वजह के रोका गया दिल्ली वक्फ बोर्ड का गठन: दिल्ली सरकार

ई दिल्ली दिल्ली सरकार ने वक्फ बोर्ड के गठन पर फिलहाल रोक लगाने के एलजी के फैसले पर सवाल उठाया है। सरकार ने पूछा है कि आखिर क्या कारण है कि हाई कोर्ट के आदेश का बहाना बनाकर वक्फ बोर्ड के गठन को मंजूरी नहीं दी गई है? डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि इसके कारण साफ होने चाहिए। पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली वक्फ बोर्ड को उस समय भंग कर दिया था, जब वक्फ बोर्ड की जमीन से कब्जा हटवाने और भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी। दिल्ली सरकार ने कहा है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड का गठन वक्फ बोर्ड ऐक्ट 1995 के तहत किया गया है। एक साल से बोर्ड के गठन नहीं हुआ है। अफसरों के जरिए बोर्ड लाया जा रहा है। डेप्युटी सीएम ने कहा कि बोर्ड भंग रहने से इमामों को सैलरी भी नहीं मिल पा रही है। दिल्ली सरकार द्वारा नामित तीन सदस्यों को एलजी ने मंजूरी दे दी है। तीन अन्य सदस्य भी चुनकर आ गए, लेकिन सातवें सदस्य
भाई-बहन के यौन शोषण के आरोप में धार्मिक शिक्षक को 20 साल की जेल

भाई-बहन के यौन शोषण के आरोप में धार्मिक शिक्षक को 20 साल की जेल

मुंबई विशेष पॉक्सो ऐक्ट कोर्ट ने मंगलवार को 30 साल के धार्मिक शिक्षक को 20 साल की सजा सुनाई है। शिक्षक पर एक भाई और उसकी बहन का यौन शोषण करने का आरोप है। 13 वर्षीय बच्चे ने कोर्ट को बताया था कि 2015 में वह एक धार्मिक संस्थान में जाता था। वहां पर यह शिक्षक बाकी बच्चों से बाहर जाने के लिए कहता। सबके जाने के बाद वह बच्चे को लैपटॉप पर अश्लील विडियो दिखाता। उसके बाद वही सब करने के लिए बच्चे से कहता। बच्चे ने आरोप लगाया कि शिक्षक उसका यौन शोषण करता था। उसने बताया कि डर की वजह से उसने शुरुआत में अपना माता-पिता से यह बात छिपाई। यह बात सामने तब आई जब उसकी 11 साल की बहन ने उनकी मां को शिक्षक की हरकतों के बारे में बताया। शिक्षक बच्ची का भी यौन शोषण करता था। जब माता-पिता ने बच्चे से इस बारे में पूछा तो उसने भी अपनी आपबीती कह डाली। बच्ची ने बताया कि पूछताछ के दौरान बचाव पक्ष ने आरोप लगाया कि
हत्या करने के बाद नाबालिग आरोपी को मिले 500 रुपये, शिवसेना नेता अशोक सावंत हत्याकांड

हत्या करने के बाद नाबालिग आरोपी को मिले 500 रुपये, शिवसेना नेता अशोक सावंत हत्याकांड

मुंबई, समता नगर पुलिस के तहत शिवसेना के पूर्व नगरसेवक अशोक सावंत की हत्या के मामले में जिस नाबालिग को पुलिस ने हिरासत में लिया है, उसे मुख्य आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के बाद सिर्फ 500 रुपये दिए थे। यह जानकारी पुलिस सूत्रों से मिली है। सूत्र बताते हैं कि पूछताछ में नाबालिग आरोपी ने बताया कि फरार चल रहे तीनों मुख्य आरोपी वाघमारे, माने और शिंदे ने उसे मुंबई में अपना घर, गाड़ी और अच्छे से रहने का भरोसा देकर यह काम करने के लिए कहा था। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसने ही सबसे पहले अशोक सावंत पर चाकू से वार सात से आठ बार वार किए थे, जबकि ऑटोरिक्शा में बैठे तीनों मुख्य आरोपियों ने सावंत पर कम से कम 15 बार चाकू मारे थे। इस वारदात में सावंत बुरी तरह से जख्मी होकर वही गिर पड़ा और आरोपी ऑटोरिक्शा और बाइक पर बैठकर भाग गए। भागने के दौरान मुख्य आरोपियों ने उसे 500 रुपये देकर मुंबई से पुणे भाग

मैकडॉनल्ड्स को नोटिस,खराब गुणवत्ता पर

मुंबई, महाराष्ट्र के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने रेस्तरां सेवा उपलब्ध कराने वाले मैकडॉनल्ड्स के एक आउटलेट को कथित तौर पर खाद्य सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करने पर चेताया है। खाद्य सुरक्षा मानकों के उल्लंघन को लेकर एफडीए ने मुंबई के लोअर परेल के हाई स्ट्रीट फिनिक्स के मैकडॉनल्ड्स आउटलेट पर अचानक निरीक्षण किया था। इस दौरान पाया गया कि खाना अस्वच्छ परिस्थितियों में पकाया जा रहा था। इसके अलावा लाइसेंस की प्रति भी नहीं दिखाई दे रही थी। एफडीए ने रेस्तरां श्रृंखला को नोटिस जारी करके 15 दिनों में स्थितियां सुधारने के लिए कहा है, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मैकडॉनल्ड्स की फ्रैंचाइजी चलाने वाली हार्डकस्टल रेस्तरां ने कहा कि वे मामले को गंभीरता से देख रहे हैं।खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अनुसार, होटल और रेस्तरांओं की रसोई की स्थिति साफ-सुथरी होनी चाहिए और खाद्य पदार्थ बनाने वाले भी प
7 चोर गिरफ्तार

7 चोर गिरफ्तार

भिवंडी: अपराध अंवेषण विभाग की पुलिस ने 7 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से 29 लाख 30 हजार रुपये कीमत के सोने के जेवर बरामद किए हैं। अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शीतल राउत के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने चेन स्नैचिंग एवं सेंधमारी में वर्षों से लिप्त शातिर अपराधी अब्बास जफर जाफरी (20), मो. सरफराज जाफरी (23), जाफर अली सिराजी उर्फ जाफर (33), रहमत अली जाफरी (31), अशरफ अंसार पटेल (31), महमूद अख्तर उर्फ पीला पप्पू (48) और अकबर शौकत शेख उर्फ अकबर चीटर( 21) को गिरफ्तार किया है।