Sunday, July 13metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

एफडीए निरीक्षक के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज

एफडीए निरीक्षक के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज

नवी मुंबई: मिठाई बनाने के कारखाने से 1 लाख 40 हजार रुपये की रिश्वत लेने वाले एफडीए निरीक्षक अरविंद वसंत कडिलकर के विरुद्ध रिश्वतखोरी की आपराधिक शिकायत दर्ज कर ली गई है। शिकायतकर्ता की रबाले एमआईडीसी में प्लाट क्रमांक आर- 529/530 में मिठाई बनाने का कारखाना है। इस कारखाने में अरविंद वसंत कडिलकर मिठाई सामग्री की जांच करने के लिए गए थे। जांच के दौरान उन्होंने शिकायतकर्ता से 5 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी।
चोरों ने पतपेटी पर किया हाथ साफ

चोरों ने पतपेटी पर किया हाथ साफ

नालासोपारा: तुलिंज पुलिस स्टेशन क्षेत्र के नागिनदास पाडा इलाके में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने एक पतपेटी से लगभग साढ़े चार लाख रुपये नकदी चुरा ली। पतपेटी के मालिक की शिकायत के बाद पुलिस विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार नागिनदास पाडा निवासी विलास महादेव मोरे (58) की नागिनदास पाडा स्थित नूतन स्कूल के पास श्रम साफल्य नागरी पत संस्था नामक पतपेटी है। गुरुवार को पतपेटी में काम करने वाले कर्मचारी ने दिन भर की जमा रकम तिजोरी में रख दी और पतपेटी को बंद कर घर चला गया। देर रात अज्ञात चोरों ने पतपेटी के पीछे की खिड़की का ग्रील तोड़कर अंदर प्रवेश किया और 4 लाख 19 हजार रुपये चुरा लिए।
पटाखे की अवैध दुकानों पर कार्रवाई

पटाखे की अवैध दुकानों पर कार्रवाई

वसई: पालघर पुलिस ने दिवाली पर सुरक्षा के मद्देनजर सड़कों व सार्वजनिक रास्तों पर सजने वाले पटाखे की अवैध दुकानों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। दिवाली के पहले ही दिन वालीव व माणिकपुर पुलिस ने 7 लोगों पर मामला दर्ज कर हजारों रुपये के पटाखे जब्त किए हैं। यह कार्रवाई पालघर एसपी गौरव सिंह के आदेश पर की जा रही है। जानकारी के अनुसार, दिवाली के मौके पर वसई, नालासोपारा व विरार क्षेत्र में पुलिस व मनपा के बिना अनुमति के फुटपाथ व सड़कों पर पटाखे, सजावट, मिठाई, कपड़े व फर्नीचर की अवैध दुकानें लगी हुई है। जिससे आम जनता को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इन अवैध दुकानों में लगी भीड़ की वजह से ट्रैफिक की भारी समस्या हो रही है।
हत्या की ऐसी वारदात जिसे जानकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे

हत्या की ऐसी वारदात जिसे जानकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे

उत्तर प्रदेश के कानपुर में खैराड़ा रोड पर शुक्रवार रात दबंगों ने एक युवक की नृशंस हत्या कर दी। चोरी छिपे अंतिम संस्कार करने मुक्तिधाम पहुंचे आरोपित पुलिस के आते ही शव छोड़ भाग गए। पत्नी की तहरीर पर ढाबा संचालक समेत चार पर रिपोर्ट दर्ज की है। शहर कोतवाली क्षेत्र के दरदा गांव के मजरा छावनी डेरा निवासी राकेश निषाद उर्फ खिलाड़ी खैराड़ा गांव में हाईवे स्थित एक ढाबे में काम करता था। शुक्रवार रात दबंगों ने पहले उसे बेल्ट और डंडों से पीट-पीटकर मरणासन्न कर दिया। बेहोश होते ही राकेश को लात पर लात रखकर बीच से फाड़ दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घबराए आरोपित शनिवार सुबह आनन-फानन ट्रैक्टर पर शव रखकर हरदौली मुक्तिधाम पहुंच गए। मुक्तिधाम पहुंचे आरोपितों की चौकीदार से जल्दी गेट खोलने को लेकर कहासुनी हो गई। इसी बीच राकेश के परिजन पुलिस के साथ वहां पहुंच गए। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया। राकेश की प
पिता की आंखों में खटकती थी बेटी, खौफनाक वारदात को दिया अंजाम

पिता की आंखों में खटकती थी बेटी, खौफनाक वारदात को दिया अंजाम

उत्तर प्रदेश के आगरा में अछनेरा के गांव अभैदोपुरा में शुक्रवार की सुबह सौतेले पिता ने तख्त पर पटककर आठ माह की मासूम बेटी की हत्या कर दी। बच्ची की मां घर पर नहीं थी। वापस लौटी तो बेटी को खून से लथपथ देखकर चीखना शुरू कर दिया। वह बच्ची को अस्पताल लेकर भागी मगर तब तक देर हो चुकी थी। पुलिस के आने से पहले पति ने शव भी दफना दिया। पुलिस ने उसे कब्र से बाहर निकलवाया। घटना सुबह करीब पांच बजे की है। इंस्पेक्टर अछनेरा संजीव तोमर बताया कि पांच माह पूर्व मनोज ने बिहार निवासी माया से शादी की थी। माया की यह दूसरी शादी थी। पहले पति से उसे एक बेटी थी। वह उसे साथ लेकर आई थी। बच्ची मनोज की आंखों में खटकती थी। वह बात-बात पर माया से यही कहता था कि इस बच्ची को नहीं अपना पा रहा है। माया किसी भी सूरत में बच्ची को किसी को देने को तैयार नहीं थी। उसने साफ बोल दिया था कि छोड़ना है तो उसे छोड़ दे। वह बेटी के साथ ही रहेग
विधायकों के समर्थन के बाद बोली शिवसेना, सत्ता का रिमोट अब उद्धव के हाथ में

विधायकों के समर्थन के बाद बोली शिवसेना, सत्ता का रिमोट अब उद्धव के हाथ में

मुंबई : बीजेपी से सीएम पद पर जारी वाद-विवाद के बीच शिवसेना ने रविवार को कहा कि भले ही महाराष्ट्र की विधानसभा में उसकी सीट कम हों, लेकिन पावर का रिमोट उसके ही पास है। बीजेपी से महाराष्ट्र में 50-50 फॉर्म्युले पर सरकार बनाने की मांग कर रही शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने रविवार को पार्टी के मुखपत्र सामना में एक लेख लिखकर इस बारे में बीजेपी को साफ संदेश दे दिया। राउत ने लिखा, भले ही 2014 की अपेक्षा शिवसेना ने इस चुनाव में कम सीटों पर जीत हासिल की है, लेकिन सत्ता का रिमोट अब उद्धव ठाकरे के पास है। सामना के कार्यकारी संपादक और शिवसेना के वरिष्ठ नेता राउत ने अपने लेख में लिखा कि प्रदेश में 164 सीटों पर चुनाव लड़कर 144 सीट जीतने की बात कहने वाली बीजेपी की रणनीति को मतदाताओं ने खारिज कर दिया है। जो चुनाव परिणाम आए हैं, वह बीजेपी की उस सोच की हार है जिसमें वह एनसीपी और कांग्रेस के नेताओं को कि
जबरन फ्लाइओवर खुलवाने जेसीबी पर चढ़े एनसीपी नेता

जबरन फ्लाइओवर खुलवाने जेसीबी पर चढ़े एनसीपी नेता

मुंबई : रविवार सुबह मुंबई में उस समय अजीब हालात पैदा हो गए जब एनसीपी के मुंबई प्रमुख और अणुशक्ति नगर से एमएलए नवाब मलिक जेसीबी की मदद से जबरन एक फ्लाइओवर को खोलने की कोशिश करने लगे। उन्‍हें ऐसा करने से रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी दूसरी जेसीबी पर चढ़कर उन्‍हें मनाते रहे। हालांकि प्रशासन के आश्‍वासन के बाद नवाब मलिक पीछे हट गए और फ्लाइओवर खोलने के लिए मुंबई मेट्रोपॉलिटिन रीजन डिवेलपमेंट अथॉरिटी (एमएमआरडीए) को सप्‍ताह का समय दे दिया। फ्लाइओवर खोलने की अपनी जिद से पीछे हटने के बारे में नवाब मलिक ने कहा, 'एमएमआरडीए के कमिश्‍नर ने कहा है कि ट्रैफिक सिग्‍नल का कुछ काम बाकी है जो एक सप्‍ताह में पूरा हो जाएगा। हमें भरोसा दिलाया गया है कि एक सप्‍ताह के भीतर जनता के लिए यह पुल खोल दिया जाएगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम बिना किसी ऐलान के रुकावट हटा देंगे और इसे खोल देंगे।' इससे पहले रविवा
फर्जी सीबीआई अधिकारी का पता भी निकला फर्जी

फर्जी सीबीआई अधिकारी का पता भी निकला फर्जी

मुंबई : सीबीआई ने शुक्रवार को 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया। उनमें एक खुद को सीबीआई अधिकारी ही बता रहा था। गिरफ्तारी के बाद हुई पड़ताल और उससे पूछताछ में पता चला कि उसने फर्जी नाम, दस्तावेजों पर सिम कार्ड खरीदे थे। दस्तावेजों में उसने अपना अड्रेस ही फर्जी दिया हुआ था। इस केस में शिकायतकर्ता एक महिला है। महिला के अनुसार, उसे कॉल करने वाला खुद को सीबीआई की ऐंटी करप्शन ब्यूरो में सीनियर, एसपी बता रहा था। महिला का कोई बिजनस है। इसको लेकर अतीत में कोई जांच भी हुई थी। उस एजेंसी ने अपनी जांच रिपोर्ट भी सौंप दी थी लेकिन फिर भी महिला को सीबीआई के नाम से कॉल आ रहे थे। कॉल करने वाला महिला को वॉट्सऐप भी कर रहा था। उसने सीबीआई के नाम से एक फर्जी ई-मेल आईडी भी बनाई थी। खुद को सीबीआई का एसपी बतानेवाला महिला से उसके पक्ष में रिपोर्ट लिखने के बदले में 10 लाख रुपये मांग
स्टोव से जली महिला की मौत

स्टोव से जली महिला की मौत

नालासोपारा, तुलिंज पुलिस स्टेशन अंतर्गत संतोषभुवन इलाके में एक 29 वर्षीय महिला की जलने से मौत हो गई। महिला घर में जब अपने बच्चों के लिए खाना बना रही थी उसी समय यह घटना घटी। प्राप्त जानकारी अनुसार नालासोपारा पूर्व के सन्तोषभुवन क्षेत्र के पहलवान चाल निवासी रणजीत सिंह अपनी पत्नी खुशबू और बच्चों के साथ रहते थे। घटना के दिन उसकी पत्नी खुशबू घर में खाना बना रही थी। उसी दौरान स्टोव की चपेट में आने से वह झुलस गई। आनन फानन में उपचार के लिए उसे समीप के अस्पताल ले जाया गया। जहाँ डाक्टरों ने हालत नाजुक होने के कारण उसे मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में भेज दिया। जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सम्बंधित मामले में पुलिस अकस्मात मौत के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।
नयी मुंबई मनपा को फाइव स्टार रेटिंग

नयी मुंबई मनपा को फाइव स्टार रेटिंग

नयी मुंबई , स्वच्छ भारत मिशन के तहत कचरा मुक्त शहर में नयी मुंबई शहर को फाइव स्टार रेटिंग मिलने पर मनपा आयुक्त अन्नासाहेब मिसाल ने नागरिकों का अभिनन्दन किया है। फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाली नयी मुंबई मनपा राज्य की पहली मनपा बन गई है। गौरतलब है कि स्वच्छ सर्वेक्षण २०१९ में नयी मुंबई मनपा को थ्री स्टार रेटिंग का सम्मान मिला था वहीं स्वच्छता में राज्य में पहले व देश में सातवां क्रमांक प्राप्त किया था। इस वर्ष मनपा ने फाइव स्टार रेटिंग के लिए आवेदन किया था। इसके लिए केंद्र सरकार के द्वारा नियुक्त स्वतन्त्र संस्था के निरीक्षक दल ने कागजाद व प्रत्यक्ष परिक्षण कर नयी मुंबई मनपा को फाइव स्टार रेटिंग के लिए चयन किया। इस तरह फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाली नयी मुंबई मनपा राज्य में पहली मनपा बन गयी है। मनपा आयुक्त मिसाल ने इसका श्रेय शहर के नागरिकों को देते हुए कहा है कि इस पर संतोष न कर स