Tuesday, September 24metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

Author: metro-admin

दोस्त की बर्थडे पार्टी में गए युवक की हत्या

दोस्त की बर्थडे पार्टी में गए युवक की हत्या

हरियाणा के बल्लभगढ़ में बदमाश एक युवक की हत्या करने के बाद शव को बल्लभगढ़ के सिविल अस्पताल परिसर में स्कूटी पर छोड़कर फरार हो गए। बल्लभगढ़ के एसीपी जयवीर राठी ने बताया कि पुलिस को शनिवार सुबह सूचना मिली कि अस्पताल में एक स्कूटी पर एक युवक का शव पड़ा है, जिसके शरीर पर चाकू से हमला किए जाने के निशान हैं। इस सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जांच के बाद मृतक की पहचान विशाल ठाकुर (22) के रूप में की गई है, जो बल्लभगढ़ निवासी था। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि विशाल अपने एक दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में गया था तभी बदमाशों ने चाकुओं से गोद कर उसकी हत्या कर दी और उसके शव को अस्पताल परिसर में छोड़कर फरार हो गए। एसीपी जयवीर राठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने पूछताछ के लिए पांच-छह लोगों को हिरासत में लिया हैं।
ग्रह-नक्षत्रों की पूजा कराने के बहाने पुजारी ने मंदिर में युवती से की अश्लील हरकत

ग्रह-नक्षत्रों की पूजा कराने के बहाने पुजारी ने मंदिर में युवती से की अश्लील हरकत

गुरुग्राम एक मंदिर के पुजारी द्वारा ग्रह-नक्षत्रों की पूजा कराने के बहाने युवती से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती की शिकायत पर महिला थाना सेक्टर-51 में आरोपी पुजारी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। गुरुग्राम के एक सेक्टर की रहने वाली 19 वर्षीय युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि 21 अगस्त को अपने ही सेक्टर में स्थित एक मंदिर में पूजा करने गई थी। मंदिर में उसे एक पुजारी मिला। पुजारी ने नाम, जन्मतिथि, जन्म का समय व जन्मस्थान व कुंडली के बारे में जानकारी ली। कहा ग्रह-नक्षत्रों की दिशा ठीक नहीं चल रही। पूजा व मंत्रों से ग्रह-नक्षत्रों का प्रकोप रोकना पड़ेगा। आरोप है कि ऐसी बाते करते हुए पुजारी उसे एक कमरे में ले गया। पूजा व मंत्रों के उच्चारण के बहाने उससे छेड़छाड़ की। युवती ने आरोपी पुजारी के खिलाफ महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को
जब साली बोली बालिग हूं और जीजा के साथ ही रहूंगी, जानें फिर क्या हुआ

जब साली बोली बालिग हूं और जीजा के साथ ही रहूंगी, जानें फिर क्या हुआ

उत्तर प्रदेश के आगरा में छोटी बहन को अपने जीजा से ही प्यार हो गया। दोनों ने साथ रहने का फैसला कर लिया। 19 अगस्त को दोनों रफूचक्कर हो गए। मामला पुलिस तक आया। पुलिस ने दोनों को बरामद किया। कोर्ट में बयान कराए। साली ने साफ बोल दिया कि बालिग है। जीजा के साथ ही रहेगी। घंटों थाने में पंचायत भी चली, मगर कोई नतीजा नहीं निकला। लोगों ने समझाया। उसके कारण बड़ी बहन का घर खराब हो रहा है। उसे इससे भी कोई फर्क नहीं पड़ा। युवती कालिंदी विहार क्षेत्र की निवासी है। जीजा सीमा सुरक्षा बल में जवान है। बरहन क्षेत्र का रहने वाला है। आठ साल पहले बड़ी बहन से उसकी शादी हुई थी। घर में ही चल रही प्रेम कहानी का पता चलने पर बड़ी बहन ने बवाल किया। माहौल गर्माते ही 19 अगस्त को जीजा-साली रफूचक्कर हो गए। युवती के परिजनों ने बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया। 23 अगस्त को पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया। उससे पूछताछ
जानें क्यों मर्डर के तीन साल बाद पुलिस को दर्ज करनी पड़ी एफआईआर

जानें क्यों मर्डर के तीन साल बाद पुलिस को दर्ज करनी पड़ी एफआईआर

दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित एक फाइव स्टार होटल के सुपरवाइजर की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में पुलिस को तीन साल बाद हत्या का केस दर्ज करना पड़ा है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एफआईआर दर्ज करने कार्रवाई की है। पुलिस अब मामले में नए सिरे से केस की जांच करेगी। पुलिस के मुताबिक, वर्ष 2016 में चाणक्यपुरी स्थित एक होटल के पास रेलवे ट्रैक पर 56 वर्षीय महेश कोत्रा का शव बरामद हुआ था। शव क्षत-विक्षत था और शुरू में पुलिस ने इसे आत्महत्या मानकर घटना की जांच की। महेश कोत्रा अपनी पत्नी और बेटी के साथ रोहिणी में रहते थे। महेश की पत्नी ने अपनी शिकायत में बताया कि वह एक फाइव स्टार होटल में काम करते थे, फिर भी उनका शव होटल से दूर रेलवे ट्रैक पर मिलना संदेह पैदा करता है। उन्होंने पुलिस से हत्या की धाराओं में एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी, लेकिन शुरुआती जांच में पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया। इसके बाद
कैदियों के परिजनों को VIP सुविधा देने पर तिहाड़ जेल का सहायक अधीक्षक बर्खास्त

कैदियों के परिजनों को VIP सुविधा देने पर तिहाड़ जेल का सहायक अधीक्षक बर्खास्त

तिहाड़ जेल प्रशासन ने एक सहायक जेल अधीक्षक को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्त हुए सहायक जेल अधीक्षक का नाम पवन है। पवन पर आरोप था कि वह जेल में कैदियों से भेंट के लिए पहुंचे परिजनों को वीआईपी सुविधाएं मुहैया कराता था। आरोपी सहायक जेल अधीक्षक को बर्खास्त किए जाने की पुष्टि तिहाड़ जेल मुख्यालय प्रवक्ता राजकुमार ने की है। जानकारी के मुताबिक, तिहाड़ जेल में तीन सीपीआरओ यानी सेंट्रल पब्लिक रिलेशन ऑफिसर हैं। पवन भी इन तीन में से ही एक सीपीआरओ था। पवन बहैसियत सहायक अधीक्षक सन 2018 में ही तिहाड़ जेल में आया था। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, पवन की बतौर सीपीआरओ तिहाड़ जेल नंबर-3 पर तैनाती थी। इन दिनों उसकी ड्यूटी रात की थी। अदालती आदेश पर जेल से पैरोल या फिर नियमित रूप से जमानत पर छोड़े गए कैदियों को जेल से बाहर करना पवन की ड्यूटी थी। आरोप के मुताबिक, करीब 10-15 दिन पहले पवन ड्यूटी के दौरान कु
सिंधिया चुनेंगे महाराष्ट्र कांग्रेस के उम्मीदवार, सोनिया ने बनाया स्क्रीनिंग कमिटी का अध्यक्ष

सिंधिया चुनेंगे महाराष्ट्र कांग्रेस के उम्मीदवार, सोनिया ने बनाया स्क्रीनिंग कमिटी का अध्यक्ष

मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए गठित की गई स्क्रीनिंग कमिटी का अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया को बनाया गया है। गुरुवार को कांग्रेस महासचिव के. सी वेणुगोपाल ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम फाइनल करने के लिए 6 सदस्यीय स्क्रीनिंग कमिटी गठित की है। इस कमिटी का अध्यक्ष उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को बनाया है। उनके अलावा राजस्थान की कांग्रेस सरकार में राजस्व मंत्री हरीश चौधरी और तमिलनाडु के सांसद मनिकम टैगोर के सदस्य बनाया गया है। इसके अलावा कांग्रेस के महाराष्ट्र प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष बालासाहेब थोरात और कांग्रेस विधायक दल के नेता के. सी. पडवी को भी स्क्रीनिंग कमिटी का सदस्य बनाया गया है। सिंधिया को स्क्रीनिंग कमिटी का प्रमुख बन
मुंबई और पुणे को तोहफा देंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मुंबई और पुणे को तोहफा देंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मुंबई : विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र सरकार मुंबई, पुणे के लोगों को एक और महत्वपूर्ण तोहफा देने वाली है। देश की पहली बुलेट ट्रेन के बाद देश की पहली हाईपरलूप सेवा के लिए  अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों भूमिपूजन होगा। हाईपरलूप से मुंबई से पुणे की यात्रा सिर्फ 35 मिनट में पूरी हो सकेगी। मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के  अनुसार, सितंबर में प्रधानमंत्री मोदी के हाथों पुणे में मुंबईपुणे हाईपरलूप सेवा के लिए आधारशिला रखे जाने की योजना है। राज्य मंत्रिमंडल ने इसी महीने हाईपरलूप परियोजना को  मंजूरी दी थी। मुख्यमंत्री के वॉररूम में इन दिनों हाईपरलूप परियोजना की तैयारी चल रही है। पहले चरण में 11.80 किलोमीटर का कार्य पूरा किया जाएगा। जबकि दूसरे चरण में  बाकी 105.7 किलोमीटर का कार्य पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भूमिगत मेट्रो के एक किलोमीटर मार्ग के निर्माण पर एक हजार करो
राज ठाकरे ने ईडी को बताया ‘कोहिनूर’ का सच

राज ठाकरे ने ईडी को बताया ‘कोहिनूर’ का सच

मुंबई : मनी लॉड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तकरीबन साढ़े आठ घंटे तक पूछताछ की। राज ठाकरे गुरुवार  सुबह 11.30 बजे दक्षिण मुंबई के बेलार्ड पियर स्थित ईडी के कार्यालय पहुंचे और शाम तकरीबन सवा आठ बजे वापस दादर स्थित अपने घर कृष्णकुंज के लिए रवाना हुए। ईडी  दफ्तर से बाहर निकलते वक्त उन्होंने मीडिया से बातचीत नहीं की। ईडी अधिकारियों का कहना है कि जरूरत पड़ने पर उन्हें पूछताछ के लिए फिर से बुलाया जा सकता है। इसके  पहले गुरुवार सुबह मनसे नेता अपनी पत्नी शर्मिला, बेटे अमित और बहू मिताली के साथ सुबह करीब 11.30 बजे ईडी कार्यालय पहुंचे। राज के अकेले कार्यालय में प्रवेश करने के  बाद उनके परिवार के सदस्य पास के एक होटल में रुके। ईडी ने राज ठाकरे को कोहिनूर सीटीएनएल को आईएल एंड एफएस द्वारा दिए गए कर्ज से संबंधित कथित अनियमितताओं
बहू ने बुजुर्ग सास-ससुर की चप्पलों से की पिटाई

बहू ने बुजुर्ग सास-ससुर की चप्पलों से की पिटाई

अलवर शहर में एक बहू ने अपने बुजुर्ग सास-ससुर की चप्पलों से पिटाई कर दी ज‍िसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक बहू अपने सास-ससुर की चप्पलों से पिटाई करती नजर आ रही है. बहू की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी सामने आने के बाद बहू के खिलाफ ससुर ने शिवाजी पार्क थाने में मामला दर्ज कराया है. पटवारी के पद पर सरकारी नौकरी करने वाली पुत्रवधु ने वृद्ध सास-ससुर को चप्पलों से पीट द‍िया. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सास-ससुर की पिटाई की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. वीडियो में पोता अपने दादा-दादी को बचाता दिख रहा है लेकिन बहू चप्पलों से पिटाई कर रही है. इस शर्मनाक घटना का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, स्कीम-10 ए निवासी बुजुर्ग ने सोमवार को शिवाजी पार्क थाने में मामला दर्ज कराया कि उनका पुत्र दिल
नाबालिग भाइयों ने 6 साल की बच्ची से किया बलात्कार, फिर कर दी हत्या

नाबालिग भाइयों ने 6 साल की बच्ची से किया बलात्कार, फिर कर दी हत्या

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में रेप और मर्डर की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां दो नाबालिग भाइयों ने एक छह साल की बच्ची से सामूहिक बलात्कार किया और फिर उसकी हत्या कर दी. मृतक बच्ची कक्षा एक में पढ़ती थी. वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब मासूम बच्ची घर से खेलने के लिए निकली थी. लखीमपुर खीरी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) पूनम ने गुरुवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा एक में पढ़ने वाली बच्ची मंगलवार दोपहर को अपने घर से लापता हो गई थी. उसे अंतिम बार आरोपियों के घर के पास खेलते हुए देखा गया था. बच्ची जब घर नहीं लौटी तो उसके परिवार ने उसे तलाश करने की कोशिश की. लेकिन बच्ची का कुछ पता नहीं चला. बाद में परेशान परिजनों ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मुताबिक तलाशी अभियान रात भर चलता रहा. बच