Friday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

शिवसेना ने पुलवामा अटैक और एयर स्ट्राइक पर हो रही राजनीति पर साधा निशाना

शिवसेना ने पुलवामा अटैक और एयर स्ट्राइक पर हो रही राजनीति पर साधा निशाना

मुंबई : लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही शिवसेना ने सबको चौंकाते हुए पुलवामा अटैक और एयर स्ट्राइक पर हो रही राजनीति पर निशाना साधा है। शिवसेना ने कहा है कि वीर जवानों की शहादत पर वोट मांगना अपराध है। देशभक्ति किसी एकमात्र पार्टी की ‘बपौती’ नहीं है और गलत तरीके से लोगों को सिर्फ इसलिए ‘राष्ट्र-विरोधी’ कहना कि वे राजनीतिक विरोधी हैं, यह अभिव्यक्ति की आजादी के हनन के अलावा कुछ नहीं है। हमारी सेना की वीरता का अपमान करने के समान रूप से जिम्मेदार हैं। संपादकीय में लिखा है, ‘हमें हैरानी होती है कि नेता यह कब समझेंगे कि यह कार्रवाई (हवाई हमला) उनका (सैनिकों का) कर्तव्य था, न कि कोई कार्य जो उनसे करने को कहा गया हो।’ लेख के मुताबिक, 'राजनीतिक विरोधियों को राष्ट्र विरोधी बताकर उन्हें दोषी ठहराना अनुचित है। यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन है। पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायु सेना की एयर
75 लाख की रिश्वत के साथ CBI इंस्पेक्टर का दलाल गिरफ्तार

75 लाख की रिश्वत के साथ CBI इंस्पेक्टर का दलाल गिरफ्तार

राजस्थान : राजस्थान में प्रदेश की एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक दलाल को 75 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. आरोप है कि यह दलाल सीबीआई इंस्पेक्टर प्रकाश चंद के लिए वसूली कर रहा था. इस मामले के सामने आने के बाद से ही सीबीआई इंस्पेक्टर प्रकाश चंद का मोबाइल फोन स्विच ऑफ है और वह फरार बताया जा रहा है. एंटी करप्शन ब्यूरो ने कैश और 11 चेक के जरिए  75 लाख की रिश्वत लेते हुए इंस्पेक्टर प्रकाश चंद के दलाल शांतिलाल को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि प्रकाश ने अपने दलाल के जरिए डेढ़ करोड़ की डिमांड की थी. आरोप है कि प्रकाश अपने दलाल के जरिए 90 लाख पहले ही ले चुका था. इस बार वह अपने दलाल के जरिए 30 लाख रुपए नगद और 45 लाख के चेक लेने जा रहा था. एंटी करप्शन ब्यूरो ने तलाशी में इंस्पेक्टर के घर से कई दस्तावेज, कुछ नगद और ज्वैलरी बरामद किया है. प्रकाश चंद के पास विभाग से आनंद भवन गृह निर्माण सहका
महिला सहकर्मी को बहाने से बुलाकर किया गैंगरेप

महिला सहकर्मी को बहाने से बुलाकर किया गैंगरेप

गुरुग्रामः दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम जिले में एक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है. मुख्य आरोपी महिला के साथ ही एक निजी कंपनी में काम करता है. उसने बहाने से महिला को एक कमरे में बुलाया और वहां पहले से मौजूद अपने एक साथी के साथ मिलकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दे डाला. घटना गुरुग्राम के उल्लाहवास गांव की है. पुलिस के मुताबिक आरोपी और महिला गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में साथ काम करते हैं. बुधवार की शाम आरोपी शख्स अपनी महिला सहकर्मी को बहाने से बुलाकर अपने साथ उल्लाहवास गांव में मौजूद एक कमरे पर ले गया. जहां पहले से उसका एक साथी मौजूद था. इससे पहले महिला कुछ समझ पाती, आरोपियों ने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और फिर जबरन महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया. घटना के बाद किसी तरह से महिला उन दोनों के चंगुल से बाहर निकली और पुलिस के पास जाकर आपबीती सुनाई. महिला
स्टील व्यापारी पर अपहरण का मामला दर्ज

स्टील व्यापारी पर अपहरण का मामला दर्ज

भाईंदर: नवघर रोड पुलिस ने स्टील व्यापारी सुंदरभाई हरिया नामक व्यक्ति के अपहरण का मामला दर्ज किया है। फिलहाल, सुंदरभाई सुरक्षित है। पुलिस को दी शिकायत में सुंदरभाई ने बताया कि उनका और आरोपी का पार्टनरशिप में स्टील का व्यवसाय था। विवाद के कारण पार्टनरशिप टूट गई और आरोपी के साथ एक गाले को लेकर विवाद हो गया। इसी बीच आरोपी जबरन उन्हें अपहृत कर भाईंदर से माटुंगा तक लेकर गए और माटुंगा में एक जैन मंदिर के पास उन्हें छोड़ दिया। इस दौरान मारपीट भी की गई। पुलिस ने 4 आरोपियों नवीन हरिया, नेकिन हरिया, लक्ष्मीचंद डेडिया और सोमेश के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है।
बस से कुचल कर दो की मौत

बस से कुचल कर दो की मौत

मुंबई: धारावी पुलिस के तहत शनिवार रात सरकारी बस के नीचे आने से दो व्यक्तियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बस चालक का नियंत्रण नहीं रहा और सामने से जा रहे बाइक सवार को उसने टक्कर मार दी। हालांकि, बस चालक इस आरोप से इनकार कर रहा है। घटना रात पौने ग्यारह बजे की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, मृतकों के नाम अजय जयसवाल (27) और महेश शर्मा (48) बताए जा रहे हैं। अजय अंटॉप हिल के संगम नगर का, जबकि महेश सायन कोलीवाडा का रहने वाला था। दोनों बोरीवली स्थित एक निजी टेलीकॉम कंपनी में काम करते थे।
”गरीबों में किया गया कपड़ा वितरण” 

”गरीबों में किया गया कपड़ा वितरण” 

विरार/पूर्व में राष्ट्र प्रथम संगठन के माध्यम से राष्ट्र प्रथम छात्र मोर्चा द्वारा गरीब परिवार में शनिवार को कपड़ा वितरण किया गया,कपड़ा वितरण का सबसे ज्यादा लाभ जलगांव से आये मजदूरों को मिला है शहर में गरीबों को कपड़ा वितरण कार्यक्रम चर्चित हो गया है इस नेक व सराहनीय कार्य में राष्ट्र प्रथम के प्रमुख संरक्षक शिवकुमार पाण्डेय के साथ में छात्र मोर्चा के प्रमुख अनुराग मिश्रा,प्रितेश दुबे, अभिषेक उपाध्याय,आशुतोष दुबे, आकाश सिंह,अंकित दुबे,सुमित पाण्डेय,हर्ष सिंह,रवि व अन्य लोग भी शामिल थे,लगभग सैकड़ों गरीबों को कपड़ा वितरण का पूरा लाभ मिला है अनुराग मिश्रा ने सभी कार्यकर्ता बंधुओं को साधुवाद कहते हुए सरकार के सामने यह बात रखा है कि आज भी गरीबी जनता से दूर नहीं हुआ है आज भी गरीब सड़क पर खुले आसमान के नीचे दिन रात गुजारने के लिए मजबूर है कपड़ा वितरण कार्यक्रम समाप्त के बाद जम कर वंदे मातरम,भारत माता
पत्नी का कहना है कि वह अपने पति को पसंद नहीं करती थी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पत्नी का कहना है कि वह अपने पति को पसंद नहीं करती थी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई : एक नवविवाहिता ने शादी के तीन महीने बाद पति को पहले जहर दिया और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी। इसकी वजह पत्नी का पति को पसंद न करना था। पति की हत्या करने के बाद पत्नी ने पुलिस के पास घर में चोरों के घुसने और पति की हत्या करने की झूठी कहानी बताकर शिकायत दर्ज करा दी। लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद सच सामने आ गया। रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि पति की मौत जहर से हुई है। इसे हत्या का मामला साबित करने के लिए पत्नी ने रस्सी से गला घोंटा और चोरों की बर्बरता का किस्सा फैला दिया। पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। कल्याण पूर्व स्थित कोलसेवाडी परिसर के दुर्गा मंदिर के पास जगदीश सालुंके अपनी पत्नी वृषाली के साथ रहता था। वृषाली ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके घर में चोर घुस आए और उसकी आंखों के सामने पति जगदीश की हत्या कर दी। जबकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि जगदीश की हत्या खाने
सुप्रीम कोर्ट ने पंकजा मुंडे के विभाग की ओर से जारी 6,300 करोड़ के ठेके रद्द करने का आदेश दिया

सुप्रीम कोर्ट ने पंकजा मुंडे के विभाग की ओर से जारी 6,300 करोड़ के ठेके रद्द करने का आदेश दिया

मुंबई : सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र की महिला व बाल विकास मंत्री पंकजा मुंडे के विभाग की ओर से जारी 6,300 करोड़ रुपये के ठेके रद्द करने का आदेश दिया है। यह ठेका बच्चों और महिलाओं को आहार मुहैया कराने लिए 2016 में मंगाया गया था। कोर्ट ने अगला टेंडर मंगाने तक पर्याप्त व्यवस्था मुहैया कराने का आदेश राज्य सरकार को दिया है। फडणवीस सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे लगातार भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरती रही हैं। वह 106 करोड़ रुपये के मोबाइल फोन खरीदी के मामले में अभी उबरी भी नहीं थीं कि कोर्ट ने उन्हें जोर का झटका दिया है। 2016 में पंकजा के चचेरे भाई धनंजय मुंडे ने उन पर चिक्की घोटाले के साथ-साथ आंगनवाड़ी विभाग में तमाम खरीदारी में घोटाले का आरोप लगाया था। राज्य के दोनों सदनों में विपक्ष ने यह मामला उठाया था। तब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पंकजा का बचाव किया था लेकिन अब उन्हीं आरोपों को सुप्रीम कोर्
समस्या से जूझती जनता,सड़क दुर्दशा पर सड़क जाम

समस्या से जूझती जनता,सड़क दुर्दशा पर सड़क जाम

नालासोपारा/पूर्व,वसई-विरार शहर महानगरपालिका क्षेत्र प्रभाग फ़ के अंतर्गत संतोष भवन में सड़क की दुर्दशा देखने को मिला है जिसमें कारण सड़क जाम की समस्या से जनता जूझती नजर आयी है,आपको बता दे संतोष भवन में सड़क दुर्दशा स्थान के आस पास एक ही पार्टी(बहुजन विकास आघाड़ी)के लगभग पाँच नगर सेवक व एक सभापति रहते है सबका उसी सड़क से प्रतिदिन आना जाना भी है लेकिन सड़क की दुर्दशा पर नजर नहीं है,ऐसे नगर सेवक के हाथ में जनता की देख भाल की जिम्मेदारी दिया गया है आप सब इस बात से वाकिफ हो चुके होगें कितने काबिल नगर सेवक व मनपा अधिकारी शहर में मौजूद है।सड़क जाम का दूसरा कारण यह भी नजर आया है कि थोड़ा सा जाम लगने पर वाहन चालक अपने वाहन को उल्टी दिशा से चलाना शुरू कर देते है जिससे सामने से आ रहे वाहनों को दिक्कत होने के साथ साथ सड़क जाम की समस्या बढ़ जाता है,सड़क दुर्दशा पर प्रभाग फ़ के सभापति सरिता प्रमोद दुबे से चर्चा पर ज
”अवैध दारू रेती पर वालीव पुलिस का कार्रवाई” 

”अवैध दारू रेती पर वालीव पुलिस का कार्रवाई” 

विनोद तिवारी लाखों का द्रव्य व समाग्री नष्ट,दर्जनों पर मामला दर्ज पालघर/ जिले में पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह जब से पदभार सम्हाले है तब से अवैध धंधों पर शिकंजा अत्यधिक कसा गया है दिन प्रतिदिन कार्यवाई की मुहिम चालू है,कभी पालघर तो कभी वसई,तो कभी विरार।दो दिनों में बहुत बड़ी कार्यवाई वालीव पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हुआ है वालीव क्षेत्र में गावठी हाथभट्टी,अवैध रेती माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई किये जाने का मामला सामने आया है।कार्यवाई के बाद पुलिस ने लगभग 56 लाख रूपये के मुद्देमाल जप्त की है और दर्जनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर के जाँच में जुट गयी है।राष्ट्रीय महामार्ग अवैध धंधो का मुख्य द्वार बन गया है मुंबई-अहमदाबाद महामार्ग मालजी पाड़ा में गावठी दारू तैयार करने वाली हाथभट्टी होने की सूचना वालीव पुलिस को मिला,पुलिस ने सूचना के आधार पर महामार्ग,मालजी पाड़ा,जुचन्द्र,बोबदपाड़ा में छापा मार कर