Friday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

एचएमआईएस का इस्तेमाल न होने पर विभागाध्यक्ष होंगे जिम्मेदार

एचएमआईएस का इस्तेमाल न होने पर विभागाध्यक्ष होंगे जिम्मेदार

मुंबई : बीएमसी के नायर अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टरों से साफ कह दिया है कि उन्हें किसी भी कीमत पर हेल्थ मैनेजमेंट इन्फॉर्मेशन सिस्टम(एचएमआईएस) का इस्तेमाल करना ही है। इस बारे में हाल ही में अस्पताल के डीन रमेश भारमल ने एक सर्कुलर भी जारी किया है। एचएमआईएस को पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर नायर अस्पताल में शुरू किया गया है। लेकिन अभी अस्पताल के सभी विभागों में इसका इस्तेमाल नहीं हो रहा है। इसके कारण करोड़ों रुपये खर्च होने के बाद भी इसका लाभ नहीं मिल रहा है। ऐसे में नायर अस्पताल ने गुरुवार को एक सर्कुलर जारी कर पेट, मनोरोग, कैंसर सहित सभी विभागों के प्रमुखों को रोजाना नियमित रूप से एचएमआईएस का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है। अगर किसी भी विभाग द्वारा ऐसा नहीं किया जाता, तो इसके लिए विभाग प्रमुख को जिम्मेदार ठहराया जाएगा। अस्पताल के डीन रमेश भारमल ने कहा, 'इसके पहले भी हमने दो बार सर्कुलर जारी कर
बलात्कार के मामलों में मृत्युदंड दिया जा सकता है:  केंद्र सरकार

बलात्कार के मामलों में मृत्युदंड दिया जा सकता है: केंद्र सरकार

मुंबई : केंद्र सरकार ने बार-बार बलात्कार करने वालों को मृत्युदंड देने के उसके फैसले को सही बताया है। केंद्र सरकार ने बुधवार को बंबई उच्च न्यायालय को बताया कि 2013 में बलात्कार संबंधी कानूनों में जो बदलाव किए गए, उनका उद्देश्य ऐसे गंभीर अपराधों की रोकथाम करना है। केंद्र सरकार ने यह जानकारी कोर्ट को उस समय दी जब कोर्ट में शक्ति मिल गैंगरेप मामले में तीन दोषियों की याचिका पर सुनवाई चल रही थी। इस याचिका में उन्होंने मृत्यु दंड दिए जाने का विरोध किया है। इन तीनों दोषियों ने ट्रायल कोर्ट द्वारा 2014 में दी गई मौत की सजा की संवैधानिक वैधता को चुनौती दी है। केंद्र सरकार का पक्ष रखते हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने कोर्ट को बताया कि आईपीसी में धारा 376 के तहत जो संशोधन किया गया है, वह काफी विचार-विमर्श के बाद किया गया। यह धारा बलात्कार के मामलों से संबंधित है। उन्होंने कहा कि आपराधिक कानून
एयरफोर्स के अलावा और कोई न ले जैश के ठिकानों पर हमले का श्रेय: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे

एयरफोर्स के अलावा और कोई न ले जैश के ठिकानों पर हमले का श्रेय: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे

मुंबई : शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा कि वायुसेना के अलावा किसी को भी पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविरों पर हवाई हमलों का श्रेय नहीं लेना चाहिए। ठाकरे ने यहां पत्रकारों से कहा कि पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों की तबाही से मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। मैं इस अभियान को अंजाम देने वाले बहादुरों को सलाम करता हूं। उन्होंने कहा, 'किसी को भी (रक्षा बलों को छोड़कर) उनकी (वायुसेना के पायलटों) वीरता का श्रेय नहीं लेना चाहिए और किसी को भी इसमें कोई संदेह नहीं करना चाहिए।' पिछले सप्ताह बीजेपी के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन करने वाले ठाकरे ने यह भी कहा कि उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि शिवसेना आम जनता से जुड़े मुद्दों पर लड़ाई लड़ती रहेगी। बता दें कि हाल ही में शिवसेना ने बीजेपी के साथ मिलकर महाराष्‍ट्र में लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। शिवसेना और बीजेपी के बीच
चुनावी साल में बीजेपी सरकार का घाटे का अंतरिम बजट

चुनावी साल में बीजेपी सरकार का घाटे का अंतरिम बजट

मुंबई : चुनावी साल में राज्य की बीजेपी सरकार ने 19,784 करोड़ के राजस्व नुकसान का अंतरिम बजट पेश किया। वित्त मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने साल 2019-20 के अंतरिम बजट में लोकलुभावन योजनों की घोषणा करने की बजाय चल रही योजनाओं पर ध्यान दिया है। खासकर किसान, मजदूर, गरीब, युवक और महिलाओं पर ध्यान दिया है। शहरी मतदाताओं ध्यान खींचने के लिए वर्तमान में चल रही मेट्रो, सड़क, बिजली, मकान, पानी जैसी योजनाओं को पूरा करने के लिए रकम दी है। वित्त मंत्री ने साल 2019-20 वित्त वर्ष के लिए अनुमानित राजस्व वसूली 3 लाख 14 हजार 489 करोड़ रुपये बताया है, जबकि राजस्व खर्च 3 लाख 34 हजार 273 करोड़ रुपये होगा, यानी 19,784 करोड़ के राजस्व नुकसान का यह अंतरिम बजट है। वित्त मंत्री ने कर्ज को भी दायरे में रखने का दावा किया। वर्तमान में राज्य पर 4 लाख 14 हजार 411 करोड़ रुपये का कर्ज है। राजस्व घाटा पूरा करने के लिए सरकार ने
बड़े डॉक्टरों को राहत, मरीजों की आफत

बड़े डॉक्टरों को राहत, मरीजों की आफत

मुंबई : बीएमसी अस्पतालों में बड़े डॉक्टरों की गैर-मौजूदगी कई बार सुनने को मिलती है। दरअसल, इसके पीछे की मुख्य वजह बीएमसी द्वारा बड़े डॉक्टरों को प्राइवेट प्रैक्टिस की छूट मिलना है। हालांकि, महाराष्ट्र सरकार द्वारा किसी भी प्रकार की प्रैक्टिस पर लंबे समय पहले ही रोक लगा दी गई है। जानकारों के अनुसार यहीं से कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाती हैं। बड़े डॉक्टरों को दी जाने वाली यह राहत, गरीब मरीजों के लिए आफत बन जाती है। क्या है नियम बीएमसी द्वारा लेक्चरर पोस्ट के डॉक्टरों को पहले तीन साल के बाद प्राइवेट प्रैक्टिस करने की छूट मिलती थी, जिसे बाद में बढ़ाकर सात साल कर दिया गया। वहीं, असोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर प्राइवेट प्रैक्टिस कर सकते हैं। एक अधिकारी ने बताया कि यदि कोई डॉक्टर सुपर स्पेशिऐलिटी डिग्री के चलते तीन साल में ही असोसिएट प्रोफेसर बना दिया गया तो वह निजी प्रैक्टिस का विकल्प चुन सकता
अज्ञात महिला का शव मिलने से फैली सनसनी, हत्या की आशंका

अज्ञात महिला का शव मिलने से फैली सनसनी, हत्या की आशंका

दिल्ली : दिल्ली के विवेक विहार इलाके में एक 47 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिला है. उस शव के मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है. ये घटना करीब दो बजे की है. विवेक विहार इलाके में एक राहगीर ने सड़क के पास एक महिला को बेसुध हालत में पड़े देखा. उसने फौरन इस बात की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को पास के एक अस्पताल पहुंचाया. लेकिन डाक्टरों ने उस महिला को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अब मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है. स्थानीय पुलिस थानों को भी इस संबंध में जानकारी दे दी गई. जिससे महिला की पहचान की जा सके. पुलिस को जांच के दौरान महिला के चेहरे पर कुछ चोट के निशान भी मिले हैं. इसलिए आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या की गई है. पुलिस गंभीरता से पूरे मामले की जांच कर रही है.
इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर ने गोली मारकर की खुदकुशी

इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर ने गोली मारकर की खुदकुशी

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इंडियन एयरफोर्स (IAF) के एक अफसर ने मंगलवार को खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि इंडियन एयरफोर्स में विंग कमांडर अरविंद सिंहा ने डबल बैरल बंदूक से खुद को गोली मारी है. उन्होंने एयरफोर्स कॉलोनी में मिले सरकारी आवास में खुदकुशी की है. जानकारी के मुताबिक उन्होंने अपने पैर में बंदूक फंसाकर गर्दन में गोली मारी है. अरविंद सिंहा सेंट्रल एयर कमान के पीआरओ थे. बताया जा रहा है कि उन्होंने मंगलवार सुबह करीब 8 बजे प्रयागराज में सेंट्रल एयर कमान के हेडक्वार्टर के सरकारी आवास पर खुद को गोली मारी है. हालांकि खुदकुशी की वजह अभी साफ नहीं है. पुलिस के मुताबिक उनके पास कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. पुलिस को आशंका है कि पारिवारिक वजहों से उन्होंने खुदकुशी की है. बताया जा रहा है कि 44 वर्षीय इंडियन एयरफोर्स के अफसर अरविंद सिंहा बिहार के रहने वाले थे. पुलिस खुदकुशी
बौखलाया पाक, भारतीय सीमा में घुसा पाक F-16, वायुसेना ने पीछा कर मार गिराया

बौखलाया पाक, भारतीय सीमा में घुसा पाक F-16, वायुसेना ने पीछा कर मार गिराया

नई दिल्ली : पुलवामा हमले पर भारत की जवाबी एयर स्ट्राइक कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान में बौखलाहट का माहौल है। आज सुबह पाक का F-16 विमान नौशेरा सेक्टर में घुसा। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में दाखिल F-16 को भारत ने जाते हुए मार गिराया। 3 किमी. की दूरी तक किए गए प्रहार से यह F-16 पाकिस्तानी क्षेत्र लाम वैली में गिरा। अब तक मिली जानकारी के अनुसार विमान से पैराशूट का प्रयोग होते देखा गया है, लेकिन पायलट की स्थिति को लेकर स्पष्ट नहीं है। पहले 2 लड़ाकू विमान के भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश करने और इन्हें भगाने की खबर थी। अब ताजा जानकारी के अनुसार भारत की जवाबी कार्रवाई में पाक का F-16 पर मारक हमला किया गया। इसमें सवार पायलट की स्थिति के बारे में अब तक जानकारी नहीं है। पुलवामा हमले के बाद हुई भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान में इस वक्त बहुत तनाव का माहौल है। पाक विदेश मंत्री
ठाणे मनपा आयुक्त के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी

ठाणे मनपा आयुक्त के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी

ठाणे: मनपा में प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच जारी टकराव रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मनपा आयुक्त संजीव जयसवाल के विभिन्न विकास कामों पर ब्रेक लगाए जाने के आदेश पर भाजपा नगरसेवकों ने कड़ा विरोध किया है। इसके साथ ही उन्होंने सड़क पर उतरने और जरूरत पड़ने पर आयुक्त के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की चेतावनी दी है। भाजपा गुट नेता नारायण पवार और वरिष्ठ नगरसेवक मिलिंद पाटणकर ने यह बात प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही।
दाऊद इब्राहिम के दो गुर्गों के खिलाफ विशेष अदालत नें तय किए आरोप

दाऊद इब्राहिम के दो गुर्गों के खिलाफ विशेष अदालत नें तय किए आरोप

मुंबई : मुंबई में 1993 में हुए सीरियल बम विस्फोट मामले में दाऊद इब्राहिम के दो गुर्गों के खिलाफ विशेष अदालत ने सोमवार को आरोप तय किए हैं। दोनों आरोपियों यासीन मंसूर मोहम्मद फारूक उर्फ फारूक टकला और अहमद कमल शेख उर्फ लंबू पर आतंकवादी एवं विध्वंसक गतिविधि (निरोधक) अधिनियम (टाडा) के साथ ही भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत हत्या और आपराधिक साजिश रचने के संबंध में आरोप लगाए गए। अभियोजन के मुताबिक दोनों मामले के मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी थे और उन बैठकों में शामिल थे जिनमें विस्फोटों को अंजाम देने की साजिश रची गई। विशेष टाडा अदालत ने मामले की अगली सुनवाई अगले गुरुवार को तय की है। फारूक को पिछले साल मार्च में दुबई में गिरफ्तार करने के बाद प्रत्यर्पित किया गया था जबकि शेख को पिछले साल जून में अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया था। मुंबई में 12 मार्ज 1993 को विभिन्न स्थानों पर 1