पालघर में पहले बाढ़, अब सूखा, कई इलाकों में बढ़ी पानी की समस्या
पालघर, पालघर जिले के नागरिक व किसान बीते महीने जहां जलभराव व बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहे थे, वहीं अब सूखे और पानी की समस्याओं से जूझ रहे हैं। पानी की कमी को लेकर जो स्थिति अप्रैल या मई में हुआ करती थी, वह इस साल नवंबर आने से पहले शुरू हो गई है। हालात ये हैं कि शहरी इलाकों में अभी से पानी की समस्या शुरू हो गई है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में तालाब, कुएं व नदियां सूख जाने से फसलों के लिए भी पानी नहीं मिल पा रहा है। इससे फसलें तैयार होने से पहले बर्बाद हो रही हैं।
लोगों के सामने जल संकट देखकर पानी माफिया ने लोगों की मजबूरी का फायदा उठाना शुरू कर दिया है। अभी से टैंकरों व मिलरल वाटर के दामों में बढ़ोतरी शुरू कर दी गई है। जुलाई के बाद से ही बारिश न होने और कड़ी धूप व उमस की वजह से अक्टूबर महीने में ही पालघर जिले में पानी की समस्या बढ़ गई है। शहरी लोगों को अभी से अप्रैल-मई की चिंता सताने लग









