Friday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

पालघर में पहले बाढ़, अब सूखा, कई इलाकों में बढ़ी पानी की समस्या

पालघर में पहले बाढ़, अब सूखा, कई इलाकों में बढ़ी पानी की समस्या

पालघर, पालघर जिले के नागरिक व किसान बीते महीने जहां जलभराव व बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर रहे थे, वहीं अब सूखे और पानी की समस्याओं से जूझ रहे हैं। पानी की कमी को लेकर जो स्थिति अप्रैल या मई में हुआ करती थी, वह इस साल नवंबर आने से पहले शुरू हो गई है। हालात ये हैं कि शहरी इलाकों में अभी से पानी की समस्या शुरू हो गई है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में तालाब, कुएं व नदियां सूख जाने से फसलों के लिए भी पानी नहीं मिल पा रहा है। इससे फसलें तैयार होने से पहले बर्बाद हो रही हैं। लोगों के सामने जल संकट देखकर पानी माफिया ने लोगों की मजबूरी का फायदा उठाना शुरू कर दिया है। अभी से टैंकरों व मिलरल वाटर के दामों में बढ़ोतरी शुरू कर दी गई है। जुलाई के बाद से ही बारिश न होने और कड़ी धूप व उमस की वजह से अक्टूबर महीने में ही पालघर जिले में पानी की समस्या बढ़ गई है। शहरी लोगों को अभी से अप्रैल-मई की चिंता सताने लग
नशे में धुत शख्स ने पैदल यात्री पर चढ़ाई कार, मौत

नशे में धुत शख्स ने पैदल यात्री पर चढ़ाई कार, मौत

मुंबई, मुंबई के गोरेगांव वेस्ट में बुधवार को एक पैदल यात्री पर नशे में धुत एक वाहन सवार ने गाड़ी चढ़ा दी, जिसकी वजह से 22 वर्षीय शख्स की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी पहचान राजऋषि गांगुली (25) के रूप में हुई है। यह घटना सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर एसवी रोड के नजदीक पैदल मार्ग में हुई। घटना के वक्त किर्धन भुइया बाटा शोरूम के पास पैदल जा रहे थे, उसी वक्त एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि गांगुली नशे में धुत था, जिसकी वजह से गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका। घटना में घायल भुइया को आनन-फानन में अस्पताल लेकर जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे में भुइया गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे। मृतक के भाई डीस्को ने गांगुली के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बता दें कि भुइया एक केटरिंग कंपनी में काम करते थे। गोरेगांव पुलि
मरीन लाइंस में मिली लाश

मरीन लाइंस में मिली लाश

मुंबई, पिछले पखवाड़े मरीन ड्राइव में मिली लाश की डीएनए रिपोर्ट आ गई है। मुंबई पुलिस का कहना है कि यह लाश एक कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर हर्षद ठक्कर की नहीं है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, हमने हर्षद की मां का ब्लड लिया था और उसे कालीना स्थित फरेंसिक लैब में भेजा था। कालीना में मरीन ड्राइव में मिली लाश के भी फरेंसिक ऐविडेंस भेजे गए थे। लैब की रिपोर्ट में पाया गया कि लाश का डीएनए हर्षद से नहीं मिल रहा। अब पुलिस हर्षद के परिवार के किसी पुरुष का ब्लड लैब भेजने वाली है। हालांकि पुलिस का मानना है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। हर्षद ठक्कर 2 अक्टूबर से लापता हैं। घर छोड़ते वक्त उन्होंने वहां एक नोट भी लिख छोड़ा। इसमें लिखा गया है कि बिजनेस में घाटे से वह बहुत परेशान हैं। उनकी पत्नी दर्शना ने दादर पुलिस स्टेशन में मिसिंग की शिकायत उसी दिन दर्ज की थी। हर्षद ठक्कर 1993 में मुंबई आए थे। पह
कांग्रेस घोषणा पत्र समिति ने सुनी जन-आवाज

कांग्रेस घोषणा पत्र समिति ने सुनी जन-आवाज

मुंबई, कांग्रेस ने आगामी चुनावों में अपने घोषणा पत्र को जनता की आवाज बनाने की पहल की है। इसी के तहत ‘जन-आवाज घोषणापत्र’ उप समिति ने पूर्व केंद्रीय मंत्री शैलजा कुमारी की अगुवाई में मंगलवार को मुंबई के नागरिकों की विविध समस्याओं और चुनौतियों के बारे में जनता के नुमाइंदों से मुलाकात की। बांद्रा कुर्ला संकुल स्थिति एमसीए सभागृह में हुए इस परिसंवाद में मुंबई के विविध क्षेत्रों में कार्यरत संस्था, एनजीओ और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। कांग्रेस की तरफ से शैलजा कुमारी, संजय निरुपम, प्रिया दत्त, डॉ. हर्षवर्धन राव, कांग्रेस घोषणापत्र समिति के सदस्य लतिकेश त्रिपाठी और सचिन राव थे। जनता की तरफ से प्रजा फाउंडेशन के संस्थापक निताई मेहता, सुप्रसिद्ध लेखिका सुचेता दलाल, अर्बन डिजाइन रिसर्च इंस्टिट्यूट के प्रमुख ओंकार गुप्ता,धारावी विकास प्राधिकरण के मुकेश गुप्ता, यातायात विश्लेषक अशोक दातार, ऐडवोकेट अ
बिल्डिंग के सातवें फ्लोर में लगी आग, दमकल टीम ने पाया आग पर काबू

बिल्डिंग के सातवें फ्लोर में लगी आग, दमकल टीम ने पाया आग पर काबू

मुंबई, मुंबई के गोरेगांव में एक इमारत के सातवें तल में आग लग गई। इस घटना के बाद आसपास हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं। काफी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड टीम ने आग पर काबू पा लिया है। गोरेगांव ईस्ट स्थित प्राइम फोकस कंपनी की सातवीं मंजिल में बने सर्वर रूप में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलने के बाद सात दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। बता दें कि बिल्डिंग में आग लगने के बाद जब लपटें बाहर दिखाई देने लगीं तो वहां भीड़ जुटने लगी। बिल्डिंग में लगी आग पर काफी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीमों ने काबू पा लिया है। इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। आग किस वजह से लगी, इस बात का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
पीएम मोदी पर एनसीपी नेता शरद पवार का हमला, बोले- गांधी परिवार ने देश के लिए बहुत कुछ कुर्बान किया

पीएम मोदी पर एनसीपी नेता शरद पवार का हमला, बोले- गांधी परिवार ने देश के लिए बहुत कुछ कुर्बान किया

मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा, 'मोदी हमेशा अपनी जनसभाओं में कहते हैं कि एक परिवार ने इस देश पर राज किया है। मैं बताना चाहता हूं कि उसी परिवार ने देश के लिए बहुत कुछ कुर्बान किया है।' उनका यह इशारा कांग्रेस की तरफ था। एनसीपी नेता शरद पवार ने आगे कहा, 'जवाहर लाल नेहरू कई बार जेल गए। सभी लोग इस बात को जानते हैं कि कैसे इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या हुई।' शरद पवार यहीं पर नहीं रुके। उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा, 'आपने विकास के सपने दिखाए। आपके पास यह कहने के लिए कुछ भी नहीं है कि उन सपनों को कितनी हद तक महसूस किया गया है, इसीलिए आप केवल एक परिवार की बात करते हैं। बीजेपी के खिलाफ गठबंधन को बताया जरूरी बता दें कि एनसीपी नेता शरद पवार ने 2019 में बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए गैर-
10 नंबर से फेल नहीं हुई थी रिद्धि, कॉपी दोबारा चेक होने पर सामने आया सच

10 नंबर से फेल नहीं हुई थी रिद्धि, कॉपी दोबारा चेक होने पर सामने आया सच

मुंबई, 10 नंबर कम होने की वजह से फेल होने पर खुदकुशी करने वाली कॉलेज छात्रा रिद्धि परब के मामले में नया मोड़ आ गया है। उसकी कॉपी जब दोबारा जांची गई तो पता चला कि हकीकत में रिद्धि ने इस पेपर में 31 नंबर हासिल किए थे, जो कि पासिंग मार्क्स से 1 नंबर ज्यादा है। बता दें कि रिद्धि ने 10 अगस्त को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। पिता ने यूनिवर्सिटी के सामने इस मुद्दे को उठाते हुए 17 अक्टूबर को वाइस चांसलर सुहास पेडनेकर से मुलाकात की थी। पेशे से ऑटो ड्राइवर रिद्धि के पिता रमेश परब ने बताया, 'मैंने मांग की कि जिन प्रफेसरों ने उसकी कॉपी चेक की, उन्हें इस बात का एहसास दिलाया जाना चाहिए कि उनकी गलती के कितने बुरे नतीजे हो सकते हैं।' छठे सेमेस्टर के रिजल्ट के बाद सूइसाइड रिद्धि, एमपी वालिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स में बीएएफ (बैचलर ऑफ कॉमर्स इन अकाउंटिंग ऐंड फाइनैंस) थर्ड इयर की छात्रा थी। मुंबई यूनिवर्सिटी
मुंबई में बीच सड़क पर युवक की हुई पिटाई, वायरल हुआ वीडियो

मुंबई में बीच सड़क पर युवक की हुई पिटाई, वायरल हुआ वीडियो

मुंबई. मीरा रोड के घोड़बंदर इलाके से रोड रेज का एक वीडियो सामने आया है। इसमें कुछ लोग एक शख्स को बीच सड़क पर पीटते हुए नजर आ रहे हैं और वह शख्स हाथ जोड़कर माफी मांगता हुआ नजर आ रहा है। उस शख्स का दोष सिर्फ इतना था कि उसने एक टेम्पो ड्राइवर को एक ओर से जाने के लिए बोला था।जो वीडियो सामने आया है उसे घटनास्थल के सामने की बिल्डिंग पर किसी शख्स ने अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड किया है। हालांकि, यह साफ नहीं हो सका है कि यह वीडियो किस दिन का है। लेकिन काशीमीरा पुलिस ने इस घटना की पुष्टि जरूर की है। फिलहाल काशिमिरा पुलिस इस घटना की सचाई पता लगाने में जुटी है।
सुलझ गई बुराड़ी कांड की पहेली, क्राइम ब्रांच ने कहा- खुदकुशी नहीं हादसा था

सुलझ गई बुराड़ी कांड की पहेली, क्राइम ब्रांच ने कहा- खुदकुशी नहीं हादसा था

लगभग चार महीने पहले दिल्ली के बुराड़ी इलाके के एक घर से एक साथ 11 लाशें निकली थीं. तब से लेकर अब तक एक ही सवाल हरेक के ज़ेहन में कौंध रहा था कि इन 11 मौतों का सच क्य़ा है? ज्यादातर लोग ये मानने के तौयार ही नहीं थे कि एक ही घर के 11 लोग एक साथ यूं भी खुदकुशी कर सकते हैं. इस खौफनाक हादसे के चार महीने बाद अब इसी मामले में दिल्ली पुलिस ने एक बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है. खुलासा ये कि बुराड़ी के उस घर में उस रात जो कुछ भी हुआ वो ना तो कत्ल था और ना ही खुदकुशी, बल्कि वो सिर्फ एक हादसा था. बुराड़ी का वो घर आपको याद होगा. जहां एक ही परिवार के 11 सदस्य फांसी के फंदे पर लटके पाए गए थे, वो भी मुर्दा. वहां से छानबीन में एक रजिस्टर मिला था. जिसमें लिखा था- आखिरी समय पर झटका लगेगा, आसमान हिलेगा, धरती हिलेगी.. लेकिन तुम घबराना मत, मंत्र जाप तेज़ कर देना, मैं तुम्हे बचा लूंगा. जब पानी का रंग बदलेगा तब
इस्लाम कबूलने की बात कह गायब हुआ छात्र, खुफिया एजेंसियों की चिंता बढ़ी, परिवार को शक हनी ट्रैप का हुआ शिकार

इस्लाम कबूलने की बात कह गायब हुआ छात्र, खुफिया एजेंसियों की चिंता बढ़ी, परिवार को शक हनी ट्रैप का हुआ शिकार

मुंबई: मुंबई के मुलुंड से 23 साल के युवक के लापता होने की खबर ने खुफिया एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है. बी कॉम तीसरे साल में पढ़ रहा युवक अचानक से घर छोड़ लापता हो गया और जाने के पहले घर वालों को फोन कर बताया कि हिन्दू धर्म से वो खुश नहीं है और जल्द ही इस्लाम धर्म कबूल करने वाला है. परिवार द्वारा मुलुंड पुलिस में दी गई जानकारी के मुताबिक, जगदीश परिहार 23 अक्टूबर को ये कहकर घर से निकला कि यूनिवर्सिटी जा रहा है लेकिन बाद शाम को फोन कर बताया कि वो अब वापस नहीं आएगा और जल्द ही इस्लाम धर्म कबूल करने वाला है. घर वालों के मुताबिक वह फेसबुक पर किसी लड़की से लंबी चैट करता था. अब शक जताया जा रहा है कि वो किसी हनी ट्रैप का शिकार हुए है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने जब उसका लोकेशन चेक किया तो आखिरी लोकेशन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मिला. हैरानी की बात है कि जाने के लिए जगदीश ने अपना फेसबुक अकाउंट मिटा दिया है.