भिवंडी के तीनबत्ती में अतिक्रमण तोड़े गए
भिवंडी, भिवंडी के भीड़ भरे ‘तीन बत्ती’ इलाके में मनपा के अतिक्रमण विरोधी अभियान में कई दुकानें, स्टॉल और गोदाम धराशायी कर दिए गए।
मनपा की अतिक्रमण हटाओ टीम ने पुलिस की सहायता से इस परिसर में तानाजी व्यायामशाला से लेकर निजामपुर पुलिस चौकी के आसपास के अतिक्रमण को हटा दिया। मनपा की इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए लोगों ने राहत की सांस ली है।
शहर के प्रमुख बाजार क्षेत्र तीनबत्ती से हाथगाड़ी तथा फुटपाथ पर दुकान लगाकर अतिक्रमण करने के कारण पूरी सड़क जाम हो गई थी। नागरिकों की शिकायतों के बाद मनपा आयुक्त मनोहर हिरे तथा अतिरिक्त आयुक्त अशोक रणखाब ने अतिक्रमण दल के प्रमुख साकिब खरबे तथा प्रभाग समिती 5 के सहायक आयुक्त सोमनाथ सोष्ठे को अवैध दुकानों को हटाने का आदेश दिया था।









