Friday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन पर गिरी दीवार, 4 लोग घायल

मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन पर गिरी दीवार, 4 लोग घायल

मुंबई: मुंबई के कुर्ला रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया. दरअसल, कुर्ला स्टेशन पर एक पुरानी दीवार एकाएक ढह गई. हालांकि इस घटना में किसी के मौत नहीं हुई लेकिन घटना के समय मौके पर मौजूद चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया दिया है, जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. इस घटना का कुर्ला रेल खंडट पर ट्रेनों के आवागमन पर कोई असर नहीं पड़ा है. पुलिस ने घायल लोगों की पहचान 50 वर्षीय विष्णु पाटिल, 30 वर्षीय मोहम्मद सिराज पंतोजी, 29 वर्षीय लक्ष्मण बाबूराव खटल और 59 वर्षीय कासिम खान के रूप में की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस के अनुसार घटना शुक्रवार सुबह 10 बजे की है. रेलवे और निगम की प्रॉपर्टी को बांटने वाली यह दीवार कुर्ला पश्चिम के हरियाणावाला में स्थित है. गौरतलब है कि इससे पहले भी मुंबई में एक
शीना बोरा हत्याकांड मामले में इंद्राणी मुखर्जी की जमानत याचिका खारिज

शीना बोरा हत्याकांड मामले में इंद्राणी मुखर्जी की जमानत याचिका खारिज

मुंबई मुंबई में सीबीआई की एक अदालत ने शीना बोरा हत्याकांड की आरोपी इन्द्राणी मुखर्जी की जमानत याचिका शुक्रवार को खारिज कर दी। इससे पूर्व इंद्राणी मुखर्जी ने खराब स्वास्थ्य और जेल में अपनी जान को खतरा होने का कारण बताते हुए अगस्त महीने में जमानत याचिका दायर की थी। इस याचिका पर शुक्रवार को हुई सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि इंद्राणी मुखर्जी बाहर के मुकाबले जेल में अधिक सुरक्षित रहेंगी। कोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस जे सी जगदले ने यह भी कहा कि खराब स्वास्थ्य के संबंध में उनका दावा भी अदालत में बहुत बढ़ा चढ़ा कर पेश किया गया है। बता दें कि इंद्राणी मुखर्जी की याचिका का विरोध करते हुए सीबीआई ने दलील में कहा था कि इंद्राणी मुखर्जी को सुरक्षित कोठरी में रखा गया है और जेल परिसर में चौबीसों घंटे सुरक्षा कर्मी तैनात रहते हैं। एजेंसी ने दलील दी थी कि मुखर्जी की रिहाई अभियोजन पक्ष के मुकदमे के लिए
विधायक के महिला विरोधी बयान पर फडणवीस की चुप्पी, विपक्ष ने उठाया सवाल

विधायक के महिला विरोधी बयान पर फडणवीस की चुप्पी, विपक्ष ने उठाया सवाल

मुंबई बीजेपी विधायक राम कदम द्वारा की गई महिला विरोधी टिप्पणी पर मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की चुप्पी को लेकर एनसीपी ने शुक्रवार को सवाल उठाया। विधायक ने कहा था कि लड़कों को शादी में मदद करने के लिये वह लड़कियों को अगवा करने में लड़कों की मदद करेंगे। विपक्षी पार्टी ने फडणवीस से पूछा कि क्या विधायक की इस मंशा को सत्तारूढ़ बीजेपी की मौन स्वीकृति मिली हुई है। एनसीपी ने अपने '56 इंच के सीने वालों को 56 सवाल' अभियान के तहत यह सवाल किया। केन्द्र में नरेन्द्र मोदी सरकार को निशाना बनाने के लिये गुरुवार को पार्टी ने यह अभियान शुरू किया था। महाराष्ट्र एनसीपी प्रमुख जयंत पाटिल एवं पार्टी नेता अजित पवार, सुप्रिया सुले, धनंजय मुंडे, नवाब मलिक और अन्य ने इस अभियान के तहत ट्विटर पर सवाल किए। इन नेताओं ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने विधायक राम कदम के इस आपत्तिजनक टिप्पणी पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी ह
पाक सेना प्रमुख बाजवा के बयान पर शिवसेना का वार, ‘पाक से बोली नहीं गोली का हो व्यवहार’

पाक सेना प्रमुख बाजवा के बयान पर शिवसेना का वार, ‘पाक से बोली नहीं गोली का हो व्यवहार’

मुंबई पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के कश्मीर मुद्दे का जिक्र करने के बाद भारत में विपक्षी दलों ने सरकार से जवाब मांगने शुरू कर दिए हैं। भारतीय जनता पार्टी के साथ मतभेद जाहिर कर चुकी शिवसेना ने भी पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला किया है। पार्टी के नेता संजय राउत ने साफ कहा है कि पाकिस्तान के साथ बोली का नहीं गोली का व्यवहार करना चाहिए। केंद्र सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा है कि जिस तरह से पाकिस्तान सेना प्रमुख ने धमकाया है, पीएम और रक्षा मंत्री से इस बारे में पूछना चाहिए। उन्होंने कहा, 'चुनाव से पहले बीजेपी और पीएम ने कहा था कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को भारत का हिस्सा बनाया जाएगा। हम पीएम से इस बारे में पूछना चाहते हैं।' उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ जो व्यवहार करना चाहिए, वह व्यवहार बोली का नहीं गोली का करना चाहिए। उन्होंने बीजेपी पर हमला किया, 'सरकार
चंद्रकांत पाटील नहीं लडेंगे चुनाव

चंद्रकांत पाटील नहीं लडेंगे चुनाव

मुंबई : फडणवीस सरकार में नंबर दो कहे जाने वाले राजस्व मंत्री व विधान परिषद के सदस्य चंद्रकांत पाटील ने भविष्य में चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की है, लेकिन वे राजनीति से संन्यास नहीं लेंगे। पाटील की घोषणा से भाजपा समेत अन्य दलों में सनसनी फैल गई।
बांग्लादेशी लड़कियों की तस्करी करने वाला गिरफ्तार

बांग्लादेशी लड़कियों की तस्करी करने वाला गिरफ्तार

वसई : पालघर क्राइम ब्रांच की वसई यूनिट ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो पिछले आठ वर्षों में नौकरी दिलाने के नाम पर बांग्लादेश से सैकड़ों लड़कियों को भारत लाकर देह व्यापार के दलदल में झोंक चुका है। उम्र के हिसाब से लड़कियों का सौदा करने वाले इस शख्स पर पालघर, मुंबई व पुणे में कई मामले दर्ज हैं। इससे पूर्व पुलिस उसके 7 साथियों को गिरफ्तार कर चुकी है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पालघर क्राइम ब्रांच के वसई यूनिट के पुलिस निरीक्षक जितेंद्र वनकोटी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद सैदुल मुस्लिम शेख (38) पिछले आठ सालों से फरार चल रहा था। उस पर पालघर में तीन व मुंबई-पुणे में दो-दो मामले पीटा ऐक्ट के तहत दर्ज हैं। वनकोटी ने बताया कि शेख बांग्लादेश का रहने वाला है। वह बांग्लादेश से गरीब नाबालिग लड़कियों व महिलाओं को मुंबई में नौकरी दिलाने के बहाने लाता था और उन्हें दलाल के म
दाऊद की ‘मोती’ कमाई का खुला राज

दाऊद की ‘मोती’ कमाई का खुला राज

मुंबई: ब्रिटिश पुलिस ने पिछले पखवाड़े डी कंपनी के जिस जबीर मोती को गिरफ्तार किया था, उसके बारे में मुंबई पुलिस को पता चला है कि उसकी कमाई दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम से भी ज्यादा है। एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि जबीर मोती ने दाऊद के निर्देश पर पूरी दुनिया में 3,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का निवेश किया है। इस अधिकारी ने कहा, ‘दाऊद को पता है कि उसका भाई अनीस दुनिया की तमाम जांच एजेंसियों के रेडार पर है। इसीलिए अनीस की हर वैध-अवैध कमाई जांच के घेरे में जरूर आएगी। जबीर मोती के साथ ऐसा नहीं था। पिछले पखवाड़े गिरफ्तारी से पहले तक वह गुमनाम प्यादा था। इसीलिए दाऊद ने मोती के मार्फत मिडल ईस्ट, यूके, यूरोप, अफ्रीका और दक्षिण पूर्व एशिया में हजारों करोड़ की प्रॉपर्टी बनाई। मोती ने रियल इस्टेट में सबसे ज्यादा निवेश किया। दाऊद का धंधा गोल्ड स्मगलिंग का रहा है, लेकिन जावेद मोती ने दाऊद के न
SC/ST एेक्ट बदलावों पर रोक नहीं

SC/ST एेक्ट बदलावों पर रोक नहीं

नई दिल्ली: एससी/एसटी ऐक्ट को फिर से सख्त बनाने के संसद के कानून को चुनौती देने वाली याचिका सर्वोच्च न्यायालय ने सुनवाई के लिए स्वीकार कर ली है। इस मामले में केंद्र सरकार को नोटिस जारी करके 6 हफ्ते में जवाब मांगा है। इस संशोधित कानून पर रोक लगाने की मांग की गई, लेकिन सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि दूसरे पक्ष को सुने बिना रोक लगाना सही नहीं है। एससी/एसटी ऐक्ट के विरोध में सवर्णों के आंदोलन के बीच यह घटनाक्रम सामने आया है। गौरतलब है कि सर्वोच्च न्यायालय ने 20 मार्च को इस कानून के तहत तुरंत गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी और जांच के बाद ही गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। लेकिन संसद ने कानून बनाकर पुराने प्रावधानों को बहाल कर दिया था। बदलाव खारिज करने की मांग: वकील परासरन ने कहा कि केंद्र सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को दरकिनार कर दिया और कानून में संशोधन कर पहले जैसी स्थिति बरकरार कर दी। ऐसे में कें
लड़की भगाने का बयान देने वाले बीजेपी विधायक ने अब सोनाली बेंद्रे को दे डाली श्रद्धांजलि

लड़की भगाने का बयान देने वाले बीजेपी विधायक ने अब सोनाली बेंद्रे को दे डाली श्रद्धांजलि

मुंबई. दही हांडी उत्सव के दौरान लड़की भगाने वाले बयान को लेकर विवादों में फंसे घाटकोपर विधानसभा से बीजेपी विधायक राम कदम आज फिर एक बार अपने एक ट्वीट को लेकर चर्चा में हैं। राम कदम ने अपने ट्विटर पर एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे को मृत घोषित कर उन्हें श्रद्धांजलि दे डाली। जिसके बाद वे ट्रोल का शिकार हो रहे हैं। विवाद बढ़ता देख कदम ने अपना ट्वीट तो डिलीट कर दिया लेकिन उसके स्क्रीनशॉट अभी भी ट्विटर पर वायरल हो रहे हैं। बता दें, सोनाली बेंद्रे इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं और अपने कैंसर का इलाज करा रही हैं। राम कदम का ट्वीट: शुक्रवार की दोपहर को बीजेपी विधायक राम कदम के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया। यह ट्वीट मराठी में था जिसका हिन्दी में मतलब होता है,"मराठी और हिंदी सिनेमा में अपने अभिनय से लाखों दिलों को जीतने वाली एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे का इलाज के दौरान आज निधन हो गया है। भगवान उनकी आत्म
2 साल की बेटी का जन्मदिन मनाने घर लौट रहे पिता की सड़क हादसे में मौत

2 साल की बेटी का जन्मदिन मनाने घर लौट रहे पिता की सड़क हादसे में मौत

मुंबई, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बुधवार को एक सड़क हादसे के दौरान ट्रैफिक पुलिस के 30 वर्षीय कॉन्स्टेबल की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक हादसा बुधवार को नवीं मुंबई स्थित तलोजा एमआईडीसी इलाके के पास हुआ। बताया जा रहा है कि घटना में मृत पुलिस कॉन्स्टेबल अतुल घागरे अपनी बेटी का दूसरा जन्मदिन मनाने के लिए अपने घर जाने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही ड्यूटी से लौटते समय हादसे में उनकी मौत हो गई। तलोजा ट्रैफिक यूनिट के अधिकारियों के मुताबिक अतुल घाघरे को मंगलवार-बुधवार की नाइट ड्यूटी के लिए तैनात किया गया था। इसी दौरान उन्हें ट्रैफिक कंट्रोल रूम द्वारा तलोजा पुलिस चौकी से 2 किमी दूर सड़क पर जाम लगे होने की जानकारी मिली। इस सूचना के बाद अतुल ने मौके पर पहुंचकर करीब दो घंटे की मेहनत के बाद ट्रैफिक व्यवस्था को सामान्य कराया और फिर ड्यूटी से वापस लौटने लगे। इसी दौरान सुबह करीब 4.45 बजे खोनी गांव के