गिरफ्तार किए गए आरोपी कोडवर्ड का करते थे इस्तेमाल
मुंबई
महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा में जब्त किए गए विस्फोटकों के सिलसिले में गिरफ्तार आरोपी कोडवर्ड का इस्तेमाल करते थे। इसका खुलासा महाराष्ट्र एटीएस ने किया। इसके एक अधिकारी ने बताया कि एक-दूसरे से संवाद करने के लिए सनातन संस्था के सदस्य 'विष्णु' और 'वामन' जैसे कोड नामों का इस्तेमाल करते थे। यही नहीं गिरफ्तार किए गए एक आरोपी ने एटीएस को बताया कि वह 20 अगस्त 2013 को तर्कवादी नरेन्द्र दाभोलकर पर गोलीबारी में सीधे तौर बता दें कि महाराष्ट्र एटीएस ने पालघर और पुणे जिलों में भारी संख्या में बम और हथियार जब्त करने के सिलसिले में 10 अगस्त को तीन लोग वैभव राउत, शरद कालसकर और सुधन्वा गोंधालेकर को गिरफ्तार किया। अधिकारी ने बताया कि कालसकर का कोड नाम 'विष्णु', वैभव राउत का उपनाम 'वामन' और गोनधलेकर को 'पांडेजी' के नाम से बुलाया जाता था।
10 अगस्त को किया था गिरफ्तार
महाराष्ट्र में दह









