उसकी ज़िंदगी में बीवी के कत्ल का मकसद बनकर लौटा पुराना प्यार
जिसकी बुनियाद में कोई भूल या दबाव हो, वह शादी या कोई भी रिश्ता ज़्यादा देर नहीं टिकता. ऐसा ही हुआ विकास और ममता की कहानी में क्योंकि दोनों ने एक भूल को छुपाने के दबाव में शादी तो कर ली लेकिन प्यार उतना गाढ़ा तो था नहीं. फिर हुआ यह कि विकास उस तरफ झुकने लगा जहां उसका दिल बंधा हुआ था और यही बात जब ममता को नागवार गुज़री तो विकास को एक ही रास्ता सूझा और ममता से छुटकारा पाने के लिए वह कातिल बन बैठा.
कहानी पिछले साल 2017 में शुरू हुई जब मुंबई में टैक्सी चलाने वाले विकास को ममता से प्यार हो गया था. दोनों के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग में शारीरिक ज़रूरतें अहम थीं. विकास और ममता अक्सर मिलते और अंतरंग पलों में मगन हो जाते. यह बात विकास ने ममता से छुपाई थी कि उसकी पिछली ज़िंदगी में एक और लड़की थी और ब्रेक अप होने के बावजूद विकास अब भी उसके संपर्क में था. ममता को भी विकास से यह सब पूछने के लिए कभी कोई व








