Friday, November 21metrodinanktvnews@gmail.com, metrodinank@gmail.com

देश

डांस बार मामला : सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अश्लीलता की परिभाषा अब बदल गई

डांस बार मामला : सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अश्लीलता की परिभाषा अब बदल गई

नई दिल्ली: मुंबई के डांस बार मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मुंबई में ऐसा लग रहा है कि मोरल पुलिसिंग हो रही है. कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार के कड़े नियमों की वजह से मुंबई में एक भी डांस बार का परिचालन नहीं हो पा रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि समय के साथ अश्लीलता की परिभाषा भी बदल गई है. कोर्ट ने कहा कि पुरानी फिल्मों में चुंबन और प्यार भरे दृश्यों के लिए दो फूलों का मिलना और दो पक्षियों का चहचहाना दिखाया जाता था. इस मामले में अगली सुनवाई 23 अगस्त को होगी. महाराष्ट्र डांस बार मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है. डांस बार मालिकों ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि उनका लाइसेंस रिन्यूवल नहीं हो रहा है. नए लाइसेंस भी नहीं मिल रहे है. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने पूर्व के आदेश में राज्य सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदी को हटा लिया था. लेकिन राज्य सरकार ने नए लाइसेंस व पुरा
DNA, फिंगर प्रिंट की मदद से भारत ने दाऊद के गुर्गे को साबित किया भारतीय

DNA, फिंगर प्रिंट की मदद से भारत ने दाऊद के गुर्गे को साबित किया भारतीय

मुंबई कुख्यात डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी गुर्गे मुन्ना झिंगाड़ा को बैंकॉक की एक अदालत ने भारतीय नागरिक करार दिया है। इससे अब उसके भारत आने का रास्ते साफ हो गया है। पाकिस्तानी अधिकारी थाइलैंड के साथ प्रत्यर्पण संधि के तहत मुन्ना के पाकिस्तान प्रत्यर्पण के लिए काम करते रहे लेकिन भारत ने थाइलैंड के कोर्ट में उसे भारतीय साबित कर दिया और पाक के मंसूबे फेल हो गए। सूत्रों के मुताबिक कोर्ट में पाकिस्तान झिंगाड़ा के पासपोर्ट के आधार पर यह साबित करने की कोशिश करता रहा कि वह पाकिस्तानी नागरिक है। दरअसल, झिंगाड़ा पाकिस्तानी पासपोर्ट पर ही थाइलैंड पहुंचा था। उसमें उसका नाम मोहम्मद सलीम लिखा था। आठ साल तक यह मामला थाई प्रशासन के सामने चलता रहा। यहां तक कि पाकिस्तान की ओर से फर्जी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट भी जमा किया गया। इधर, भारत ने पुख्ता सबूत जुटाकर उसे भारतीय नागरिक साबित कर दिया। एक वरिष्ठ अधिका
पार्सल में बुलेट और खत, मांगी 5 करोड़ की फिरौती, गिरफ्तार

पार्सल में बुलेट और खत, मांगी 5 करोड़ की फिरौती, गिरफ्तार

मुंबई कांदिवली इलाके में रहनेवाले बिजनसमैन को पार्सल में बुलेट के साथ पांच करोड़ रुपये फिरौती मांगने के ढाई महीने बाद पुलिस ने उनके ही एक रिश्‍तेदार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने फिरौती मांगने में सहायता करने के आरोप में एक और शख्स को गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला 27 मई का है। जानकारी के मुताबिक 27 मई को बिजनसमैन के घर पर जब पार्सल पहुंचा तो वह घर पर ही थे। पार्सल में एक बुलेट और एक पत्र था। पत्र पढ़कर बिजनसमैन के होश उड़ गए। इसके बाद विभिन्‍न नंबरों से बिजनसमैन को कई फोन आए और 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई। सीनियर इंस्‍पेक्‍टर नितिन पोंडकुले और इंस्‍पेक्‍टर रवि अदने ने इन फोन कॉल्‍स पर नजर रखी। पुलिस अधिकारियों ने पाया कि ज्‍यादातर फोन कॉल्स स्‍ट्रीट वेंडर्स के नंबरों से किए गए थे। जिन स्‍थानों से कॉल की गई थी जांचकर्ताओं ने वहां के सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच की। मंगलवार सु‍बह
इलाहाबाद शहर की सड़कें-गलियां हुई जानलेवा

इलाहाबाद शहर की सड़कें-गलियां हुई जानलेवा

इलाहाबाद: मंगलवार रात हुई झमाझम बारिश का असर दूसरे दिन बुधवार को शहर की बदहाल सड़कों और गलियों में दिखाई दिया। कई मुहल्लों में सड़कें पूरी एक लेयर से करीब 100-150 मीटर तक धंस गई हैं। गलियां भी जगह-जगह बैठ गई हैं। लिहाजा, पहले से खतरनाक सड़कें और गलियां जानलेवा हो गई हैं। कुंभ मेले के लिए चल रहे बड़े पैमाने पर सड़कों और सीवर लाइन के काम के कारण पूरा शहर खुदा है। मुख्य मार्गो की चौड़ीकरण का काम होने से वह बदहाली का शिकार हैं। सीवर लाइन बिछाने और घरेलू कनेक्शन के कारण गलिया भी गड्ढों में तब्दील हैं। दो दिन पहले गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई, नगर निगम और एडीए की ओर से ओम गायत्री नगर मुहल्ले में शिव चौराहा के समीप करीब डेढ़ सौ मीटर रोड धंस गई। सड़क पर दो-ढाई फीट तक गहरा गड्ढा होने से पानी भी भरा है। पैदल तो लोग आ-जा रहे हैं, लेकिन चार पहिया वाहन नहीं निकल पा रहे हैं। कालिंदीपुरम में भाऊराव देवरस, मीरा
दिल्ली की तलाक पीड़िता से बरेली में सामूहिक दुष्कर्म, फिर देह व्यापार में झोंका

दिल्ली की तलाक पीड़िता से बरेली में सामूहिक दुष्कर्म, फिर देह व्यापार में झोंका

बरेली, दिल्ली की तीन तलाक पीड़िता को कस्बे के एक युवक ने प्रेम के जाल में फंसाकर पहले कई साल दुष्कर्म किया। महिला ने शादी का दबाव बनाया तो दोस्तों के सामने परोस दिया। महानगर के एक होटल में सामूहिक दुष्कर्म किया। वहशियत की हद यहीं नहीं थमी। कथित प्रेमी ने उसे देह व्यापार के एक ठिकाने को सौंप दिया। किसी तरह बचकर भागी पीड़िता मंगलवार को एसएसपी के सामने पहुंची और दरिंदों को सजा की गुहार लगाई। पीड़िता मूल रूप से दिल्ली के बलसुआ क्षेत्र की निवासी है। बहेड़ी निवासी आरोपित का कारोबार के सिलसिले में अक्सर दिल्ली जाना होता था। वहीं पर पीड़िता के पति से संपर्क हुआ था। दो साल पहले महिला के पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। इसी दौरान सहारा देने के बहाने आरोपित ने उसे प्रेम के जाल में फंसाया। दिल्ली में ही उसके साथ रहकर शारीरिक संबंध तक बनाए। मई में बरेली बुलाया, अंजान ठिकानों पर ठहराया : महिला ने निकाह का
मुंबई के चेंबूर में भारत पेट्रोलियम के प्लांट में लगी आग

मुंबई के चेंबूर में भारत पेट्रोलियम के प्लांट में लगी आग

मुंबई, मुंबई के चेंबूर में बुधवार कोे अपरान्ह तीन बजे के करीब भारत पेट्रोलियम के प्लांट में आग लग गई। आग से कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। सामूहिक प्रसाय से आग पर काबू पाया गया। सूत्रों के मुताबिक, अचानक हुए धमाके के बाद आग लग गई। इसके बाद वहां काम कर रहे लोगों को बाहर निकाला गया।
शहीद मेजर कौस्तुभ राणे को इसी साल मिला था प्रमोशन, कैप्टन से बने थे मेजर

शहीद मेजर कौस्तुभ राणे को इसी साल मिला था प्रमोशन, कैप्टन से बने थे मेजर

मुंबई कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हुए मेजर कौस्तुभ राणे की शुरुआती शिक्षा मीरा रोड के होली क्रॉस स्कूल से हुई थी। मेजर राणे की जूनियर कॉलेज की पढ़ाई मीरा रोड के रावल कॉलेज से हुई थी। मेजर राणे ने पुणे से कंप्यूटर ऐप्लिकेशन में ग्रैजुएशन किया था। पड़ोस में रहने वाली दीपाली मिश्रा मेजर राणे के साथ स्कूल में पढ़ी हैं। दीपाली बताती हैं कि कौस्तुभ और वह 25 सालों से दोस्त थे। कौस्तुभ बचपन से ही सेना में जाना चाहता था और अपने देश के प्रति उसमें बचपन से ही जज्बा था। मेजर राणे ने के जूनियर कॉलेज की प्रिंसिपल मर्लिन डिसा ने बताया कि कौस्तुभ बहुत ही शर्मिला लड़का था, वह अपने काम के प्रति कटिबद्ध रहता था। उन्होंने बताया कि आज उन्हें कौस्तुभ जैसा विद्यार्थी की शिक्षिका होने पर गर्व महसूस हो रहा है। कश्मीर में मंगलवार को 29 वर्षीय मेजर कौस्तुभ प्रकाश राणे की शहादत की खबर से मीरा रोड
एक आदमी ने 3 लाख लोगों से किया 500 करोड़ का फ्रॉड

एक आदमी ने 3 लाख लोगों से किया 500 करोड़ का फ्रॉड

मुंबई वह शख्स आम लोगों को पांच साल में दोगुनी, सात साल में तीन गुनी और 10 साल में चार गुनी रकम करने का दावा करता था। बस इसी झांसे में धीरे-धीरे लोग उससे जुड़ते गए। इस ठगी के जरिए करीब तीन लाख लोग उसकी जाल में फंस गए और जब तक पुलिस को भनक लगती, वह 500 करोड़ रुपये का चूना लगा चुका था। यह मामला है अथर्व फॉर यू इंफ्रा ऐंड ऐग्रो प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किए गए निवेश धोखाधड़ी का, जिसकी जांच महाराष्ट्र आर्थिक अपराध शाखा (ईडब्ल्यूओ) कर रही है। ईडब्ल्यूओ ने पाया है गणेश हजारे की कंपनी ने पोंजी स्कीम के जरिए तीन लाख से ज्यादा लोगों से 500 करोड़ रुपये रुपये की धोखाधड़ी की है। इस मामले में पहली गिरफ्तारी पिछले हफ्ते हुई थी। कुछ निवेशकों ने गणेश हजारे को ठाणे के तलाव पाली में मीटिंग के लिए बुलाया। यहां वह एक प्राइवेट कैब से पहुंचा था। पहले से ही तैयार बैठी पुलिस ने यहां पहुंचते ही गणेश को दबोच लिया और
मराठा आंदोलन के दो साल पूरे होने पर 9 अगस्त को महाराष्ट्र बंद

मराठा आंदोलन के दो साल पूरे होने पर 9 अगस्त को महाराष्ट्र बंद

मुंबई मराठा आंदोलन के दो साल 9 अगस्त को पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर मराठा संगठनों ने 9 अगस्त को महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया है। सकल मराठा लोगों ने लोगों से गुजारिश की है कि जनउपयोगी वस्तुएं लोग 8 अगस्त को ही खरीद लें। आंदोलन में आम आदमी से मदद की अपील है।मराठा आंदोलन से जुड़े संगठनों के पदाधिकारी व समन्वयकों की बैठक आज बुधवार को औरंगाबाद में बुलाई गई हैं। परली और नवी मुंबई को बंद से दूर रखा गया है। इसके पीछे कारण पिछले दिनों हुए हिंसा को बताया जा रहा है। राज्य में सरकारी कर्मचारियों ने तीन दिन के हड़ताल की घोषणा कर रखा है। गुरुवार 9 अगस्त को इनके आंदोलन का अंतिम दिन है और उसी मराठा आंदोलनकारियों ने महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया है। राज्य में पिछले 21 दिनों से हिंसात्मक आंदोलन जारी है। संभाजी ब्रिगेड के प्रवीण गायकवाड ने कहा, 'गुरुवार 9 अगस्त को हमने शांति पूर्वक बंद की अपील की है। आंदोलन
ट्रैफिक पुलिस ने वसूला 119 करोड़ रुपये जुर्माना, 10 गुना ज्यादा चालान काटा

ट्रैफिक पुलिस ने वसूला 119 करोड़ रुपये जुर्माना, 10 गुना ज्यादा चालान काटा

मुंबई मुंबई में तेज रफ्तार गाड़ी चलाने पर ट्रैफिक पुलिस ने इस साल पिछले साल से 10 गुना ज्यादा चालान काटा है। इसके पीछे श्रेय जाता है ई-चालान सिस्टम को जिसकी मदद से अब नियमों का उल्लंघन करने वाले बचकर भाग नहीं पा रहे हैं। यही नहीं 2016 से अब तक ट्रैफिक पुलिस 119 करोड़ जुर्माना भी वसूल चुकी है। हालांकि यह बात दूसरी है कि जुर्माने वसूलने की दर में गिरावट आई है क्योंकि ज्यादातर आर्थिक दंड अभी तक भरा ही नहीं गया है। ट्रैफिक पुलिस ने अक्टूबर 2016 से इस साल जून तक मुंबईकरों से ट्रैफिक नियम उल्लंघन के मामले में 119 करोड़ वसूले किए हैं। यह तथ्य हमारे सहयोगी अखबार मुंबई मिरर को आरटीआई निवेदन के जरिए मिला है। इसमें बताया गया है कि अक्टूबर 2016 में जब से ई-चालान की प्रक्रिया की शुरुआत हुई है, ट्रैफिक मैनेजर अब तक 53 लाख ई टिकट जारी कर चुके हैं जिससे लगभग 172. 44 करोड़ जुर्माने की राशि तय होती है। इस