प्लास्टिक के बैग ही नहीं, रोजमर्रा की ये चीजें भी बनती जा रहीं है आपकी दुश्मन
नई दिल्ली, प्रदूषण से निजात पाने के लिए पूरी दुनिया में प्लास्टिक बैग पर बैन लगाने को लेकर तो खूब मुहिम चल रही हैं, लेकिन हमने इस ओर ध्यान नहीं दिया कि हमारे रोजमर्रा की जरूरत वाले सामान भी हमारे लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं। उदाहरण के तौर पर लंच बॉक्स हो, पानी की बोतल हो, बैग, चश्मा गिलास, खाने-पीने के कप प्लेट या अन्य। हम बेफिक्र होकर धड़ल्ले से रोजाना इनका इस्तेमाल करते हैं लेकिन धीमी रफ्तार से इनसे आने वाले खतरों को हम पहचान नहीं पाते हैं। दरअसल प्लास्टिक हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है। आपको शायद अंदाजा भी नहीं हो, लेकिन इसका हमारे स्वास्थ्य पर घातक असर पड़ रहा है। काफी सामान अलग तरह की प्लास्टिक से बने होते हैं, जिनके बारे में कम ही लोगों को पता होगा। आज हम आपको बताते हैं कितने प्रकार के प्लास्टिक होते हैं और उनका क्या असर होता है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनियाभर में








